नोएडा के इस बड़े मॉल में चला ED का डंडा, करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क, जानें पूरा मामला

नोएडा के एक नामी मॉल पर ईडी ने कार्रवाई की है। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत की गई है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड कंपनी की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए ये कार्रवाई की गई है। गुरुवार को नोएडा के फेमस जीआईपी मॉल सहित मनोरंजन और मनोरंजन सेवाएं प्रदान करने वाली एक कंपनी की 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है। इसमें नोएडा के GIP Mall की अनसोल्ड कॉमर्शियल भी शामिल हैं।

कंपनी ने 1500 निवेशकों से जुटाए थे करोड़ों रुपये
प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी पर गुरुग्राम के सेक्टर 29 और 52-A में दुकानों/अन्य जगह के आवंटन के वादे पर लगभग 1,500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपये से अधिक निवेश हासिल करने का आरोप है। हालांकि कंपनी अपने प्रोजेक्ट को तय डेडलाइन के भीतर पूरा करने में नाकाम रही। ईडी ने ये भी कहा कि निवेशकों को हर महीने मिलने वाले रिटर्न का भुगतान भी नहीं किया गया। इसके अलावा कहा कि कुर्क की गई इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियों में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल नोएडा में 3,93,737.28 वर्ग फुट के अनसोल्ड कमर्शियल स्पेस, एडवेंचर आइलैंड लिमिटेड, रोहिणी के नाम पर 45,966 वर्ग फुट का कमर्शियल स्पेस और जयपुर के दौलतपुर गांव तहसील में इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम पर 218 एकड़ जमीन शामिल है।

28 मई को PMLA के तहत जारी हुआ था आदेश
ईडी ने आरोप लगाया कि इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड के डायरेक्टर्स/प्रमोटर्स ने निवेशकों के फंड को अन्य संबंधित संस्थाओं के पास जमा करने और फिर सस्ते मूल्यांकन पर कंपनी को बेचने और निवेशकों की सभी देनदारियों से छुटकारा पाने के पूर्व नियोजित इरादे से 400 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की। रिपोर्ट के मुताबिक, यह आदेश 28 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी किया गया था और अब संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान ईडी को ये भी पता चला कि जिस कंपनी की संपत्तियों के कुर्क किया गया है। उसने निवेशकों से जुटाए गए पैसों को निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया था। गौरतलब है कि नोएडा का GIP Mall खासा फेमस है और हर दिन यहां पर बड़ी संख्या में लोग मॉल में घूमने, शॉपिंग करने, वाटर पार्क और एम्युसमेंट पार्क में एक्टिविटीज करने के लिए पहुंचते हैं। ये नोएडा के सबसे बड़ा मॉल्स में शुमार है और यहां पर तमाम बड़े ब्रांड्स के शोरूम मौजूद हैं। यहां के एडवेंचर स्पॉट में मजे लेने के लिए बाहर से भी लोग पहुंचते हैं।

By Super Admin | May 30, 2024 | 0 Comments

निजी बिल्डर्स की मनमानी, पीड़ित ने लगाए गम्भीर आरोप, अथॉरिटी की आदेश को भी किया दरकिनार, जानें पूरा मामला

नोएडा में एक निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दरअसल सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के सेक्टर 133 में मॉल निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। इसी दौरान निर्माण कार्य में लगी क्रेन अचानक टेढ़ी हो गई। जिससे आस-पास के लोग घबरा गए। डरे-सहमे लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आपको बता दें कि निजी बिल्डर की साइट पर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हादसा हुआ।

हादसे से लोगों में डर का माहौल
वहीं हादसे से डरे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि यहां रात को भी निर्माण कार्य होता है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण और पुलिस से भी पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगा चुका है। मगर प्राधिकरण की टीम आस-पास के इलाके के लोगों को घर खाली करने को कह रहा है।

By Super Admin | May 10, 2024 | 0 Comments

चंद घण्टों की बारिश न झेल सकी सोसाइटी, प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिरने से हुआ ये बड़ा नुकसान, जानें पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 सी गौर सिटी 2 में रेडीकौन वेदांतम सोसाइटी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल नोएडा में देर रात से हो रही भीषण बारिश के कारण E 1 टावर की दीवार का प्लास्टर गिर गया. बारिश के कारण सीलन होने के कारण प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा.

प्लास्टर गिरने से कार और बालकनी हुई क्षतिग्रस्त
प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टावर के फ्लैट नंबर 1904 प्रवीण दत्ता के फ्लैट में आकर गिरा. जिससे फ्लैट की बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही वह भारी भरकम प्लास्टर का एक हिस्सा नीचे खड़ी आशीष मिश्रा की कार के ऊपर गिरा. जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस समय रात होने के कारण नीचे कोई मौजूद नहीं था. वरना किसी की जान भी जा सकती थी. सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि पूरी सोसाइटी का यही हाल है. ऊपर से प्लास्टर झड़ रहा है, बेसमेंट में पानी भरा है, चारों तरफ सीलन हो रही है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1