ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16 सी गौर सिटी 2 में रेडीकौन वेदांतम सोसाइटी में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल नोएडा में देर रात से हो रही भीषण बारिश के कारण E 1 टावर की दीवार का प्लास्टर गिर गया. बारिश के कारण सीलन होने के कारण प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर पड़ा.
प्लास्टर गिरने से कार और बालकनी हुई क्षतिग्रस्त
प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा टावर के फ्लैट नंबर 1904 प्रवीण दत्ता के फ्लैट में आकर गिरा. जिससे फ्लैट की बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही वह भारी भरकम प्लास्टर का एक हिस्सा नीचे खड़ी आशीष मिश्रा की कार के ऊपर गिरा. जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस समय रात होने के कारण नीचे कोई मौजूद नहीं था. वरना किसी की जान भी जा सकती थी. सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि पूरी सोसाइटी का यही हाल है. ऊपर से प्लास्टर झड़ रहा है, बेसमेंट में पानी भरा है, चारों तरफ सीलन हो रही है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है.
Comments 0