टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं। यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। ये मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। तो वहीं टी20 विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा तूफानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से धड़ाधड़ रनों की बरसात हुई। आज का ये मैच रोहित के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि रोहित आज टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के आंकड़े को पार करने वाले हैं। वर्तमान में रोहित ने मौजूदा संस्करण में 248 रन जोड़ने के बाद टी20 विश्व कप में 1,211 रन बनाए हैं। उन्होंने शोपीस इवेंट के प्रत्येक संस्करण में खेलते हुए 12 शानदार अर्धशतक और एक शतक बनाया है। बल्लेबाजी के मील के पत्थर के अलावा, रोहित एमएस धोनी के बाद टी20 विश्व कप जीतने वाला दूसरा भारतीय कप्तान बनने की उम्मीद कर रहे होंगे, जिसकी बराबरी वह पिछले साल के वनडे विश्व कप फाइनल में करने में असफल रहे थे।
क्या रोहित तोड़ पाएंगे कोहली का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों में 248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 41.33 और स्ट्राइक रेट 155.97 है। अगर वह फाइनल में 72 रन बना लेते हैं तो किसी भी टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली ने बांग्लादेश में 2014 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2022 वर्ल्ड कप सीजन में में 296 रन बनाए। 2014 में उनके द्वारा बनाए गए 319 रन 106.33 के एवरेज से आए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक रन हैं।
रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप में सफर
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग मैच में 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में रोहित शर्मा 13 रना बना सके थे। जबकि अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क में हिटमैन 3 रन बनाकर सौरभ नेत्रवलकर का शिकार बन गए। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित 8 रन ही बना सके थे। बांग्लालादेश के खिलाफ रोहित ने 23 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी। रोहित एक समय सबसे तेज तूफानी शतक रिकॉर्ड बनाने के करीब थे। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 39 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ भारत टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बन गया है। भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं, भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता है। 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है। 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 176 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में 176 रन बनाए हैं। भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल 47 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर 76 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नॉर्तजे ने दो-दो विकेट हासिल किए। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हो रहे इस मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका बिना किसी बदलाव के उतरी थी।
दोनों टीमें टी20 विश्व कप में अभी तक रहीं अजेय
दोनों ही टीमों मौजूदा टी20 विश्व कप में अभी तक अजेय रही हैं। दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हराया था, जबकि भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम ने बीते एक दशक से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका है, जो पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। भारत ने 2007 में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन टीम इंडिया को उस दौरान हार का सामना करना पड़ा था।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022