प्रयागराज: पुलिस और जिला प्रशासन ने जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद की 40 से अधिक संपत्तियों के शॉर्टलिस्ट कर लिया है। अब पुलिस ये खंगाल रही है कि क्या इन संपत्तियों को अवैध तरीके से खरीदा गया है। पुलिस राजस्व और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी अतीक के संपत्तियों का विवरण एकत्रित करने में जुट गए हैं। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल के हत्या में उनके परिवार के सदस्यों का नाम सामने आया है। नवंबर साल 2022 में अतीक की अवैध संपत्ति पर एक डोजियर तैयार किया गया था। जिसके बाद प्रयागराज, कौशांबी और लखनऊ में कई संपत्तियों को जब्त किया गया था।
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के गैंग को लेकर बेहद तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि मुख्तार अंसारी गिरोह देश का सबसे खूंखार अपराधी गिरोह है। हाईकोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ ही मुख्तार के गुर्गे रामू मल्लाह की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। आपको बता दें रामू मल्लाह ने हत्या के एक मुकदमे में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये बात कही है।
कौन है रामू मल्लाह?
रामू मल्लाह मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य है। उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट सहित गंभीर धाराओं में गाजीपुर कोतवाली में छह और मऊ के दक्षिण टोला थाने में एफ आई आर दर्ज है। रामू मल्लाह ने मऊ के दक्षिण टोला थाने में दर्ज हत्या के मुकदमे में ही जमानत अर्जी दाखिल की थी। कोर्ट ने मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य होने और क्रिमिनल हिस्ट्री के आधार पर रामू मल्लाह की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है।
पश्चिमी यूपी और दिल्ली NCR का कुख्यात गैंगस्टर माफिया अनिल दुजाना STF के हाथों मारा गया। यूपी एसटीएफ ने अनिल दुजाना को उस वक्त निशाना बनाया, जब वो अपनी कार से जानने वालों से मिलने जा रहा था। जानकारी के मुताबिक अनिल दुजाना ने एसटीएफ की टीम पर 15 राउंड फायरिंग की, जबकि एसटीएफ की तरफ़ से 6 राउंड फ़ायरिंग की गई।
गुर्गों से मिलने जा रहा था दुजाना
एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ ने बताया कि अनिल दुजाना अकेला था, वो अपने गुर्गों से मिलने जा रहा था। जैसे ही इसकी सूचना यूपी एसटीएफ को मिली, पहले से घात लगाकर बैठे एसटीएफ की टीम ने अनिल दुजाना को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देख अनिल दुजाना ने फायरिंग शुरू कर दी।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
STF को इनपुट मिला था कि अनिल दुजाना अपनी स्कॉर्पियो से बागपत से मुज्जफ़रनगर जाने वाला है। इस बीच वो मेरठ के इंटीरियर में भोले की झाल नहर के पास ये आएगा, ये कच्चा रास्ता है। जो गांव के अंदर की तरफ़ से निकलता है। एटीएफ मेरठ की टीम ने पहले से पोज़िशन लेकर उसका इंतज़ार किया।
सुंदर भाटी से कैसे हुई दुश्मनी?
साल 2004 में गैंगस्टर सुंदर भाटी ने नरेश भाटी का मर्डर किया था। तब से नरेश भाटी का भाई रणदीप भाटी और भांजा अमित कसाना उससे बदला लेना चाहते थे। इस काम में इन दोनों का अनिल दुजाना ने साथ दिया था। साल 2011 में साहिबाबाद के भोपुरा गेस्ट हाउस में एक शादी थी। जहां गैंगस्टर सुंदर भाटी भी पहुंचा था। उस वक़्त नरेश भाटी का भाई रणदीप, भांजा अमित और अनिल दुजाना एके-47 लेकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में सुंदर भाटी तो बच गया लेकिन वहां मौजूद 3 अन्य लोग मारे गये। इस तिहरे हत्याकांड में साल 2012 में अनिल दुजाना को गिरफ्तार कर लिया गया।
दुजाना के भाई की हुई थी हत्या
इस हमले से बौखलाए गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग ने अनिल दुजाना के घर हमला कर दिया था, इस हमले में अनिल दुजाना के भाई की हत्या हो गई थी। हत्याकांड के बाद सुंदरभाटी समेत 8 लोगों को नामजद किया गया। हमले के बाद अनिल दुजाना भी बदला लेने की फिराक में था, अनिल दुजाना को मौका मिलते ही उसने सुंदर भाटी के सबसे खास शूटर राहुल की हत्या कर दी। इस रंजिश में अब तक कई हत्याएं हो चुकी हैं।
लखनऊ: संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या मुख्तार गैंग के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले मुन्ना बजरंगी की हत्या हो चुकी है। बुधवार को जीवा की लखनऊ कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को गिरोह के लिए तगड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। इसी तर्ज पर मुन्ना बजरंगी की भी बागपत जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुजफ्फरनगर का रहने वाला था जीवा
जीवा मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था। उसने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मंत्री ब्रह्म दत्त द्विवेदी की हत्या की थी। दावा है कि मुख्तार गिरोह के लिए टेंडर और वसूली को हथियाने का काम जीवा ही देखता था। अभी पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक मुख्तार के गिरोह का जीवा अहम सदस्य माना जाता था। दावा किया जा रहा है कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद गिरोह पहले से दशहत में था।
इन सदस्यों की भी हो चुकी है हत्या
मुन्ना बजरंगी के साले और मुख्तार गिरोह के सदस्य पुष्पजीत सिंह की भी हत्या हो चुकी है। उसकी हत्या 2016 में विकासनगर में गोली मारकर की गई थी। इसी घटना में उसका दोस्त संजय मिश्रा भी मारा गया था। सूत्रों का दावा है कि जब पुष्पजीत सिंह की तेरहवीं थी तो विकासनगर वाले उसके घर पर मुन्ना बजरंगी से मिलने के लिए कई शूटर्स आए हुए थे। पुष्पजीत सिंह के बाद गिरोह की कमान संभाल रहे मो. तारिक की हत्या कर दी गई थी।
हापुड़: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। गंगा एक्सप्रेस-वे के शुरुआती बिन्दु बिजौली गांव से मंत्री नंदी ने निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान मंत्री ने वर्कर्स का काम देख उन्हें प्रोत्हासित भी किया। साथ ही दिसंबर 2024 तक हर हाल में एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बेस कैंप में कार्य की प्रगति को देखा
निरीक्षण के बाद मंत्री नंदी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा की। जिसके बाद मंत्री निर्माण कार्य कर रही कंपनी के बेस कैंप पहुंचे और कार्य की प्रगति को देखा।
मजदूरों का बढ़ाया हौसला
एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी के बेस कैंप पर मंत्री नंदी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जहां उन्होंने दिसंबर 2024 से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री नंदी ने एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों के कार्य की भी प्रसंशा की।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: विसरख थाना पुलिस ने बाइक चोरों के अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 15 बाइक और दो मास्टर चाबी बरामद की है।
मॉल के पास खड़े वाहनों को बनाते थे निशाना
पुलिस ने बताया ये गैंग मॉल के बाहर खड़े वाहनों को अपना निशाना बनाते थे। गैंग के सदस्य रेकी कर बाइकों को मास्टर चाबी की मदद से स्टार्ट कर फरार हो जाते थे। जिसके बाद बाइकों को बेंच देते थे। जिन बाइकों को कटने के लिए या फिर बेंचने में सफल नहीं होते थे, उन्हें ये डूब क्षेत्र में सूनसान जगह पर छिपाकर रखते थे। ये गैंग नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित प्रदेश के दूसरे जिलों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
गैंग का मुखिया अब भी फरार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 15 बाइकें जब्त की गईं हैं। जिसमें से 12 बाइक मुकदमों में ट्रैस हो गई हैं। जबकि तीन वाहन को अब भी ट्रैस किया जा रहा है। इस अंतर्राज्यीय गैंग का मुखिया बिट्टू है, जो कि अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस और स्वाट टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पता चला कि गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के दो सक्रिय सदस्य एक कार में सवार होकर दनकौर की तरफ़ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच पुलिस को संदिग्ध कार दिखी, कार को रोककर चेकिंग ही की जा रही थी कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जबकि भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त किये गये हैं।
कई संगीन धाराओं में मुकदमें हैं दर्ज
पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इन आरोपियों पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं।
ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली@noidapolice @DCPGreaterNoida @dgpup pic.twitter.com/v3VyZi6X3X
— Now Noida (@NowNoida) July 2, 2023
खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर की थी फायरिंग
डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया पकड़े गये आरोपी गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। चेकिंग के दौरान खुद को घिरता देख इन बदमाशों ने स्वाट और ईकोटेक-वन पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। साथ ही मौके से भागने की कोशिश भी की गई। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते बदमाश भागने में कामयाब नहीं हो सके। दो बदमाश गोली लगने से वहीं गिर पड़े। जबकि एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक इनोवा, अवैध हथियार बरामद किए हैं।
Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
इस कड़ी में दिनांक 17 अगस्त को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह निवासी भाभानगर भगवानपुर थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर के विरुद्ध की गयी है।
एमबीबीएस के नाम पर ठगी कर रहा था आरोपी
दीपक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर लोगों से पैसा लिया जाता था।
जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। मुकदमा से संबंधित अचल सम्पत्ति फ्लैट संख्या एफएफ 213 ब्लॉक ए सेक्टर म्यू 2 ग्रेटर नोएडा साइज 40 स्क्वायर मीटर प्रकाश में आया, जिसको नोएडा पुलिस अधिग्रहण किया गया है। इस फ्लैट की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा की कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
Noida: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुताबिक सेक्टर 39 थाना पुलिस ने ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 लाख इंडियन करेंसी और लगभग 8 लाख की फॉरेन करेंसी समेत भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप एलईडी टीवी और अन्य सामान बरामद हुआ है.
एक फ्लैट में बैठकर लगते थे सट्टा
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मुताबिक इस गैंग का मुख्य सरगना गौरव गुप्ता अपने साथी अजीत, सुहेल और नितिन गुप्त की मदद से नोएडा सेक्टर 100 में स्थित लोटस बोलेवार्ड सोसाइटी के फ्लैट में रहकर सटोरियों को जोड़कर सट्टा खिलाने का काम करते थे. पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट मैच और ऐप के माध्यम से रेट में अप-डाउन कर लोगों को सट्टा खिलाते थे. गैंग का मुख्य सरगना गौरव गुप्ता पूर्व में दुबई में भी बैठकर सट्टे का कारोबार संचालित कर चुका है. पकड़े गए आरोपी लगभग 5 साल से दिल्ली एनसीआर में सट्टे का कारोबार चल रहे थे.
4 लाख भारतीय और 8 लाख विदेशी करेंसी बरामद
की एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 लाख भारतीय रुपये और करीब 8 लाख विदेशी मुद्रा मिली है. इसके साथ ही चार लैपटॉप, एलइडी टीवी, 25 मोबाइल, दो कर समेत अन्य डिवाइस और दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के अलग-अलग बैंको के खातों में जमा 11 लाख रुपए भी सीज करा दिया है. पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Greater noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दरअसल बिसरख थाना पुलिस डी मार्ट रोड पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दिल्ली के अल्ताफ राजा गैंग के बदमाश इस रास्ते से गुजरने वाले हैं।
कुछ देर बाद पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गए घायल बदमाशों से पुलिस ने लूट की चार चैन,दो तमंचे,कारतूस और बाइक की बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार एक बदमाश के ऊपर चोरी, डकैती सहित करीब 70 मुकदमे दर्ज हैं गए बदमाशों में से एक बदमाश पर दर्ज हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023