Greater Noida: थाना जेवर क्षेत्र में देर रात एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी मौके। पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल कर रही है।
कन्फेक्शनरी की दुकान पर हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जेवर खुर्जा रोड पर स्थित संजय पाराशर की कन्फेक्शनरी दुकान है। यहां बनारसी सैनी और धीरेंद्र मजदूरी करते थे। सोमवार देर रात 11:00 बजे खाना खाने के बाद बनारसी सैनी और धीरेंद्र जाटव ने शराब पी।
शराब के नशे में हुआ था विवाद
इसके बाद शराब के नशे में दोनों में विवाद हो गया। जिस पर बनारसी सैनी(44) निवासी खुर्जा बुलंदशहर ने औरैया निवासी धीरेंद्र जाटव (32) के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान धीरेंद्र की मौत हो गई।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से ही बनारसी सैनी को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही मृतक धीरेंद्र के परिजनों से तहरीर लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना जेवर पुलिस बनारसी सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
Greater Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। लिविंग रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या उसके प्रेमी और भाई की थी। दोनों ने एक सप्ताह पहले महिला की हत्या कर शव को नॉलेज पार्क क्षेत्र में फेंक दिया था। शव की पहचान उसकी बहन ने की थी।
11 सितंबर से महिला थी लापता
नोएडा एसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मलकपुर गांव में रहने वाली सीमा 11 सितंबर से अपने घर से लापता थी। सीमा की बहन ने 17 सितंबर को उसकी रिपोर्ट सूरजपुर थाने में लिखवाई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस ने शक के आधार सीमा के लिव इन पार्टनर सुधांशु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में सुधांशु ने पूरी दास्तान पुलिस को बता दी।
सुधांशु ने पुलिस को बताया कि सीमा की 11 सितंबर की रात हत्या कर शव को नॉलेज पार्क क्षेत्र में फेंक दिया था। वह सीमा के साथ 2 साल से रिलेशनशिप में रह रहा था, दोनों का एक बच्चा भी हुआ था। लेकिन इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को नहीं दी थी।
शादी तय होने पर भाई के साथ मिलकर रची साजिश
एसीपी ने बताया कि इधर सुधांशु की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी। इस बात का सीमा को पता चलने पर सुधांशु से लड़ाई की। इसके बाद सुधांशु और उसके भाई दीपांशु ने सीमा को मारने की साजिश रची और नॉलेज पर क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी।
बदनामी के डर से उठाया खौफनाक कम
एसीपी ने बताया कि सुधांशु और दीपांशु को डर था कि यदि उसके परिजन और रिश्तेदारों को पता चलेगा कि तो एक महिला के साथ लिविंग में रहता है और बच्चा भी है तो बदनामी होगी। इसी बदनामी के दर से दोनों ने हत्या की साजिश रच डाली।
Greater Noida: इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर गांव में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को ही गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मामूली अनबन में अपनी प्रेमिका के सर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर उसका का सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गया था। इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी ओर उसके चचेरे भाई को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के बाद पैसे और जेवर लेकर हो गया था फरार
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर की देर की रात्रि में थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर में पिंकी (26) की हत्या कर दी गयी थी। 1अक्टूबर को पिंकी की मां ने थाना इकोटेक-3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया था। मृत्तका के परिजनों के बयानों में यह भी बात प्रकाश में आयी कि मृत्तका का एक बैग एवं मोबाइल फोन भी मौके से गायब है। बैग में लगभग 15,000 रुपये एवं सोने, चांदी के कुछ गहने व बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि सामान था।
आरोपी और मृतका में डेढ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना पर पता चला कि कन्नौज निवासी सुमित द्वारा हत्या की गई है। जिसपर पुलिस द्वारा सुमित को संगम विहार से हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पिंकी की हत्या की बात स्वीकार की। सुमित ने पुलिस को बताया कि उसका पिंकी से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम सम्बन्ध था। पहले वह पिंकी के घर में ही किराये पर रहता था। पिंकी के घरवालों की आपत्ति के कारण उसने 6 माह पूर्व पिंकी के घर से कमरा खाली कर हबीबपुर में ही किराये पर कमरा लेकर रहने लगा था। लेकिन पिंकी से मिलना जुलना एवं उसके घर आना-जाना होता रहता था।
ईंट के टुकड़े से चेहरे पर किया था वार
सुमित ने बताया कि शनिवार की रात्रि में वह पिंकी से मिलने उसके घर गया था। वहां पर मेरी और पिंकी की आपस में लडाई हो गयी। जिस पर उसने द्वारा दरवाजे के पास रखी ईंट के टुकड़े से पिंकी के चेहरे पर वार कर दिया । जिससे पिंकी की मृत्यु हो गयी। पिंकी के कमरे में रखे बैग को जिसमें जेवर और पैसे थे, लेकर वह भाग गया था। सुमित ने पुलिस को बताया कि पिंकी का सारा सामान एवं मोबाइल फोन उसके पास है। जिसको वह चलकर बरामद करा सकता है। हत्या करने के बाद उसने अपने चचेरे भाई कौशल के साथ सामान को छिपाकर दोनों लोग दिल्ली चले गये थे।
आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली
सुमित से माल की बरामदगी हेतु टीम रवाना की गयी। सुमित की निशादेही पर मृत्तका का बैग बरामद किया गया। जिसमें से लगभग 02 लाख रूपये के सोने, चाँदी के जेवरात, 11,620 रूपये नकद व मृत्तका का मोबाइल बरामद हुआ। सामान की बरामदगी के बाद जब सुमित को वापस लाया जा रहा था। तभी सुमित ने चौगानपुर चौकी से आगे, सीएनजी पैट्रोल पम्प सर्विस रोड़ पर पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगने लगने के कारण घायल हो गया। इसके बाद सुमित को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
Noida: प्रेमिका की जान लेने की नियत से ब्लेड मारकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो उसने पुलिस की पिस्टल छीन ली और वहां से भागने लगा।
क्या है पूरा मामला
आरोपी ने सोमवार को वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक महिला के साथ आरोपी पिछले 5 साल से रिलेशन में था। लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। सोमवार को एल्डिको यूटोपिया के पास अमर ने महिला को जान से मारने की इरादे से ब्लेड से कई हमले किये। लेकिन किसी तरह से आरोपी के चंगुल से छूटकर महिला ने भागकर अपनी जान बचा ली। हालांकि इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी शिकायत जैसे ही फेस-टू थाना पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई।
24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी
आरोपी को फेस टू थाना पुलिस ने सेक्टर-93 से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है जब आरोपी को पकड़ा गया तो वो पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
Noida : सेक्टर 142 थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को युवक को गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 145 में रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा को कपिल शर्मा नाम के व्यक्ति ने गोली मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पुष्पेंद्र को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने आपरेशन कर पुष्पेंद्र के शरीर से गोली निकाल दी है।
पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज
सेक्टर-142 थाना पुलिस की ओर से बताया गया है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा-307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी और पीड़ित दोनों ही एक दूसरे को पहले से जानते थे और एक साथ काम करते थे।
Greater Noida: शराब के नशे में दोस्त पर चाकू से हमला करने वाले दोनों आरोपियों को जारचा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी संजीव और धर्मेंद्र ने शराब के नशे में सड़क पर जमकर उत्पात मचाया था। दोनों आरोपियों ने मिलकर अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें नवीन नाम का युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नवीन को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज अभी जारी है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दादरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है तीनों ने हेलमेट नहीं लगाया था। अगर हेलमेट पहने होते तो शायद इनकी जान बच सकती थी।
तीनों ने नहीं लगाया था हेलमेट
जानकारी के मुताबिक बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरौला गांव स्थित राम विहार कॉलोनी में पीयूष (18), शिवा (19) और रोहित (17) रहते थे। तीनों इंटरमीडिएट के छात्र थे। यह तीनों दोस्त शुक्रवार की शाम एक साथ बाइक पर सवार होकर दनकौर कोतवाली क्षेत्र के नवादा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह में शामिल होने के बाद देर रात तीनों बाइक से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से होकर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वह कोतवाली दादरी क्षेत्र में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे व जीटी रोड को जोड़ने वाले कट के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार से आए अज्ञात वाहन से बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों दोस्तों ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। इसके बाद तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीछे से आ रहे चौथे दोस्त ने पुलिस और परिजनों को दी सूचना
वहीं, पीछे आ रहे चौथे दोस्त राहुल ने तीनों को सड़क पर पड़ा देखा तो तत्काल परिजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन ने तीनों को गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पीयूष, रोहित और शिवा की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कॉलोनी में छाया मातम
वहीं, शनिवार की शाम तीनों के शव कॉलोनी में पहुंचे तो हर आंख नम थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों युवक अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन अच्छे दोस्त थे। कॉलोनी में उनका एक साथ रहना और खेलना होता था। सड़क हादसे में तीनों की एक साथ मौत होने से कॉलोनी में मातम छाया हुआ है।
Greater noida west: बिसरख थाना क्षेत्र में दोस्त ही दोस्त के दुश्मन बन गए। मामूली विवाद में दोस्तों ने दोस्त की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल दिलाने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, चार दोस्तों में क्रेडिट कार्ड पर मोबाइल दिलाने के बाद किस्त देने को लेकर हुआ था। इसी विवाद में तीन दोस्तों ने सेल्समैन शुभंजय कुमार की रुमाल से गला दबाकर की हत्या कर दी। तीनों ने सेल्समैन की हत्या करने के बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना बिसरख पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया है।
Noida: थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा गैर ईरादतन हत्या करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपे के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ है।
11 दिसंबर को घटना को दिया था अंजाम
जानकारीर के अनुसार, 11 दिंसबर को थाना फेस-2 पर प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गई कि नीतू उर्फ अनिल द्वारा अश्विनी तिवारी के सिर पर पत्थर से वार किया गया। जिससे अश्वनी घायल हो गया, जिसे सीएचसी भंगेल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां से ट्रामा सेन्टर दिल्ली रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने केस दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
विवाद के बाद आरोपी ने अश्वनी के सिर में मारा था पत्थर
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से मंगलवार को अभियुक्त नीतू को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नीतू ने बताया कि मोबाइल की-पैड मृतक अश्वनी का है। मैं और अश्वनी तिवारी साथ में बैठकर एनएसईजेड पार्क के पास शराब पी रहे थे। शराब पीने को लेकर आपस में विवाद हो गया था। जिसके बाद मैंने वहीं पड़े पत्थर से अश्वनी तिवारी के सिर पर वार कर दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। अश्वनी का की पैड वाला मोबाइल वहीं गिर गया था, जिसको मैंने उठाकर अपने पास रख लिया था।
क्या है मामला?
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में कलेक्शन एजेंट अमन ने अपने दोस्त के साथ ही एक साजिश रच डाली. दरअसल मामला यह है कि एजेंट अमन काफी भारी कर्ज में कई सालों से डुबा हुआ था और कर्ज का बोझ इतना भारी हो गया था कि अमन उस बोझ को सहन करने में पूरी तरह असमर्थ था. अमन अपने कर्ज के बोझ को हल्का करने के अपने दोस्तों को हीं गुमराह करने की साजिश रच डाली. पुलिस जब इसकी भनक मिली तो पुलिस ने पुरी गहराई से इसकी जांच की तो कहानी में एक अलग हीं मोड़ आया.
पुलिस ने जांच के बाद क्या कहा?
अमन एजेंट जो लूट की साजिश रच रहा था वो बांगर सीमेंट की एजेंसी के लिए काम करता था. बांगर सीमेंट के एजेंसी के मालिक का नाम सुमित है. जब अमन फर्जी लूट की कहानी गढ़ रहा था तब उसने अपने मालिक सुमित को बताया की मेरे साथ कुछ लोग लूट पाट करने की कोशिश कर रहे हैं. सुमित ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने इसकी पूरी तरह से तहकीकात की और परिणाम
सामने ये आया कि अमन गलत संगतों में पड़ जाने के कारण लगभग दो लाख रूपये के कर्ज में डूब गया था. अमन अपने कर्ज को उतारने के लिए अपने गांव के तीन साथियों के साथ सौरव उर्फ कालीचरण, अनुज और दिपक के साथ मिलकर रूपयों का गबन करने की नियत से एक षड्यंत्र पारित किया. जिसके तहत इन्होंने एक फर्जी झूठी कहानी बनाई और अजात बदमाशों के लूट पाट की घटना पारित हुई. फिर ये ज्ञात हुआ कि तीन जगह से रुपयों का कलेक्शन हुआ था जिसमें एक जगह से एक लाख छियानवें हजार और एक जगह से एक लाख नब्बे हजार छह सौ रूपये थे जिसमें एक लाख नब्बे हजार पांच सौ रूपये इनके पास से बरामद हुए है जिसमें से मात्र एक सौ रुपये खर्च हुए हैं जो कि मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलाने के लिए खर्च किए थे. इनलोगों के पास एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. साथ हीं चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जा रहा है. दरअसल अमन अपने दोस्तों के साथ अपने मालिक को हीं लूटने के फिराक में था.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022