शॉर्ट सर्किट से ड्राइक्लीनर की दुकान में लगी आग, दो लोग झुलसे

नोएडा: सेक्टर 53 के गिझौड़ गांव मेंं ड्राई क्लनीनिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है थाना 24 के सेक्टर 53 स्थित दुकान में शॉट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान आग को बुझाने के चक्कर में दो लोग झुलस गए। आग से झुलसने वालों में एक वर्कर और दुकान का मालिक है। जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

By Super Admin | March 03, 2023 | 0 Comments

जब बीच सड़क धूं धूंकर जलने लगी कार, लेकिन... बच गई जान

नोएडा: सेक्टर 21 में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। घटना थाना सेक्टर 20 के सेक्टर 21 की है। जहां चलती कार धूं धूकर जलने लगी। किसी तरह कार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया है।

By Super Admin | May 24, 2023 | 0 Comments

मार्केट में भीषण आग से हड़कंप, दो दुकानें जलकर राख

नोएडा: फेज-2 के सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में बनी मार्केट में भीषण आग लग गई। आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गई। हादसा सुबह करीब 3 बजे की है। बताया जा रहा है मार्केट के करीब बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर है, जहां अचानक टशॉर्ट सर्किट से पास की दुकानों में आग लग गई।

दुकानों में लगी आग

ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से पास की दुकानों में भी लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में कई दुकानें आ गईं। जिसके चलते दो दुकानें जलकर राख हो गई। इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग लगने से दुकान में रखें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

By Super Admin | June 14, 2023 | 0 Comments

चाइनीज फूड कॉर्नर में भीषण आग, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा: फूड कॉर्नर शॉप में उस वक्त भीषण आग लग गई, जब दुकान में फास्ट फूड बनाया जा रहा था। दुकान में आग लगने से मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है हादसा दुकान में रखे सिलेंडर फटने से हुआ। घटना बिसरख थाना क्षेत्र के एसीई सोसायटी के पास बने ब्रह्मा स्वायर मार्केट का है। गनीमत रही कि किसी तरह के जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका।

By Super Admin | June 15, 2023 | 0 Comments

पंचशील सोसायटी के 26वें फ्लोर पर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

ग्रेटर नोएडा वेस्ट: पंचशील ग्रीन्स-2 सोसायटी के फ्लैट में आग लग गई। आग बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एफ-2 टावर के 26वें फ्लोर पर लगी है। बताया जा रहा है एसी में हुई शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। जिससे फ्लैट में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

https://twitter.com/NowNoida/status/1670429969518845952?s=20

By Super Admin | June 18, 2023 | 0 Comments

प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

नोएडा के होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना है। फेस-2 थाना क्षेत्र के होजरी कॉम्प्लेक्स में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आग देर रात में लगी। आग की लपक इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया और लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही एक्शन में दमकल विभाग

बताया जा रहा है होजरी कॉम्प्लेक्स स्थित फैक्ट्री में प्लास्टिक मोलडिंग का काम चलता है। फैक्ट्री में प्लास्टिक होने के चलते आग ने पूरे एरिया को चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिसके बाद पहले फैक्ट्री में फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और फिर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग

हालांकि अभी तक फैक्ट्री में आग लगने का कारण साफ नहीं हैं, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अभी आग लगने के कारण की जांच चल रही है।

By Super Admin | June 21, 2023 | 0 Comments

शॉर्ट सर्किट से बिजली घर में भीषण आग

ग्रेटर नोएडा: डेल्टा- 3 स्थित बिजली घर में अचानक आग लग गई। आग लगने से बिजली घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है अचानक चिंगारी उठने से एक बिजली घर के एक इलाके में आग लगी। जो देखते ही देखते पूरे बिजली घर को अपने कब्जे में ले लिया।

शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग

बिजली घर में तैनात अधिकारियों ने बताया आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। जैसे ही आग बिजली घर में लगी, तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक बिजली घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

By Super Admin | June 22, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा में आग, जान बचाने बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदे लोग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा में से बड़ी खबर सामने आ रही है। गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। आग लगते ही गैलेक्सी प्लाजा में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ लोग अपनी जान बचाने शीशे की खिड़की से लटक गये। जबकि एक व्यक्ति ऊंचाई से नीचे कूद गया। उसके सिर और रीड की हड्डी में गंभीर चोटें आईं हैं।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। फिलहाल बिल्डिंग में लगी आग बुझाने के काम के साथ रेस्क्यू अभियान भी चलाया जा रहा है।

By Super Admin | July 13, 2023 | 0 Comments

कपड़े की फैक्ट्री में आग, लाखों का सामान जलकर राख

NOIDA FIRE: एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। थाना फेस-वन स्थित सुपर फाइन प्रोसेसर नाम की कंपनी में आग लग गई। आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

शार्ट सर्किट के चलते आग

फेस-1 में सुपर फाइन प्रोसेसर नाम की कंपनी है। जिसमें अचानक आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

By Super Admin | July 26, 2023 | 0 Comments

हुंडई के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Noida: हुंडई कम्पनी के वेयरहाउस में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग भयभीत हो गए. इसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई.

जानकारी के अनुसार, हुंडई कंपनी के वेयरहाउस में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के दौरान वेयर हाउस में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई तब तक वेयरहाउस में रखी एसी और टीवी समेत 88 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.

नोएडा सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. वेयरहाउस के नजदीक में मौजूद ट्रांसफार्मर में संभवतः शार्ट सर्किट हुआ होगा, इसके बाद ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी. फिलहाल इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. समय रहते ही वेयरहाउस में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.

By Super Admin | August 14, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1