इंडिया एक्सपो मार्ट में 3 दिन चलने वाले ट्रेड फेयर का उद्घाटन, देश-विदेश के बायर्स लेंगे हिस्सा

ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिन तक चलने वाले 69वें इंडियन फैशन ज्वैलरी और इंडियन इंटरनेशनल गारमेंट का उद्घाटन हो गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने IIFG और IFJAS फेयर का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

दुनिया भर के एक्जीबिटर लेंगे हिस्सा

तीन दिन तक चलने वाले एक्जिबिशन में दुनिया भर के फैशन और ज्वैलरी फैशन से जुड़े व्यापारी अपना स्टॉल इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाएंगे। इस दौरान लगभग 150 एक्जीबिटर के पहुंचने के उम्मीद है। जो एक्जीबिशन के माध्यम से दुनिया भर में अपने उत्पाद को पहुंचाएंगे।

By Super Admin | June 26, 2023 | 0 Comments

दुनिया भर में बजेगा यूपी का डंका, रोड शो के जरिए इंटरनेशनल ट्रेड शो की पहली झलक

GREATER NOIDA: उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट (INDIA EXPO MART) के संयुक्त प्रयास से अगले महीने यानि 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडिया एक्सपो मार्ट की तरफ से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की पहली झलक रोड शो के जरिए दिखाई गई। इसमें कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमी शामिल हुए।

कार्यक्रम की दी गई जानकारी

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो चलेगा। इस रोड शो में उद्यमियों और व्यापारियों को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बारे में पीपीटी के जरिए जानकारी दी गई। दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रत्येक वर्ष होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को बृहद स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के मकसद से इस ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस रोड शो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा ने ट्रेड शो के बारे में जानकारी साझा की।

नोएडा-ग्रेनो को वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान

इंडिया एक्सपो मार्ट के सीईओ सुदीप सरकार ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में MSME, पर्यटन, स्वास्थ्य, कपड़ा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, स्टार्ट-अप, खिलौना संघ और उत्तर प्रदेश के शिल्प क्लस्टर, हथकरघा आदि से जुड़े लोग शामिल होंगे। नोएडा एंट्रेप्रिन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि यूपी सरकार की इस पहल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के उद्योगों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सकेगी।

कई बड़े उद्यमी भी हुए शामिल

रोड शो के दौरान न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर से आदित्य घिल्डियाल और एनके गुप्ता, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स,  हायर अपलाएंसेज, मिंडा कॉर्पोरेशन, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार,  नोएडा प्राधिकरण,  इनवेस्ट यूपी,  उद्योग बंधु के अधिकारी, व्यापार संघ और चैंबर्स के प्रतिनिधि, उद्यमी, निर्यातक और एक्सपो मार्ट के अधिकारी शामिल हुए।

By Super Admin | July 26, 2023 | 0 Comments

INTERNATION TREADE SHOW: अगले तीन साल में निर्यात के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा यूपी, CM के मिशन को साकार करने की तैयारी तेज

LUCKNOW/NOIDA: CM योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में एक्सपोर्ट के क्षेत्र में यूपी तेजी से अग्रसर है। साल-दर-साल निर्यात में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। अब इसे एक नए लक्ष्य पर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अगले तीन साल में इसे तीन लाख करोड़ पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। ये ऐलान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया है।

प्रदेश में कैसा रहा निर्यात का ग्राफ?

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक है। प्रदेश निर्यात में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार जुटी है। अगर साल 2017-18 की बात करें तो प्रदेश का निर्यात 88 हजार करोड़ रुपये का था। जो 2022-23 में बढ़कर एक लाख 74 हजार करोड़ रुपये हो गया। नंद गोपाल नंदी ने कहा कि निर्यात किसी भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार स्तंब्ध होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्यातकों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए और दूसरे निर्यातकों को प्रमोट भी करना चाहिए।

'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से मिलेगा बढ़ावा'

अब प्रदेश के निर्यात को दोगुना करने का काम तेजी से चल रहा है। इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा। इस साल शो 21 से 25 सितंबर तक प्रस्तावित है। इस मेले में प्रदेश भर के 400 से अधिक बायर्स हिस्सा लेंगे।

सोर्सिंग हब के रूप में यूपी की पहचान

उत्तर प्रदेश सोर्सिंग हब के रूप में नई पहचान बना रहा है। शो में मुख्य रूप से MSME, टूरिज्म, एजुकेशनल, हेल्थ, टेक्सटाइल, स्टार्ट-अप, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं।

By Super Admin | August 02, 2023 | 0 Comments

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां तेज, अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ने की अधिकारियों के साथ बैठक

GREATER NOIDA: इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है। जिसमें देश और दुनिया से बड़े निवेशक, उद्यमी पहुंचने वाले हैं। इस बड़े इवेंट को सीएम योगी आदित्याथ की मंशा के अनुरूप सफल बनाने के लिए तैयारियां भी तेज कर दी गईं हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

हर स्तर पर इवेंट को सफल बनाने के निर्देश

इस बड़े इवेंट को सफल बनाने के प्रयास तेज कर दिए गये हैं। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जिले का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया भर से वीवीआईपी, निवेशक, उद्ममी, एंटरप्रेन्योर्स हिस्सा लेंगे।

'दुनिया भर में जाए अच्छा मैसेज'

इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेहमानों के लिए रहन सहन, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग, खानपान और उनकी सुरक्षा का वशेष रूप से ध्यान रखना है। ताकि ट्रेड शो समाप्त होने के बाद दुनिया भर में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपने-अपने स्तर की तैयारियां समय रहते युद्ध स्तर पर पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में एडिशनल कमिश्नर इंडस्ट्रीज राजकमल यादव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ यीडा कपिल सिंह, ओएसडी यीडा शैलेंद्र कुमार भाटिया, एसीपी ग्रेटर नोएडा अरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

By Super Admin | August 05, 2023 | 0 Comments

GREATER NOIDA: एक साथ ग्रेनो में दो इंटरनेशनल इवेंट, DM बोले 'हैं तैयार हम...'

GREATER NOIDA: गौतमबुद्ध नगर दो बड़े इंवेट का गवाह बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने वाला है। यूपी इंटरनेशनल ट्रे्ड शो 21 सितंबर से तो मोटो जीपी रेस 22 सितंबर से शुरू होगा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर होने वाली मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस के लिए विश्वस्तरीय ट्रैक तैयार हो गया है। यहां पर 22 सितंबर से दुनिया के टॉप बाइक राइडर्स अपना जौहर दिखाने पहुंचेंगे। इस खेल में हिस्सा लेने विदेश से खिलाड़ी पहुंचेंगे। साथ ही दुनिया भर से इस खेल को देखने दर्शन भी ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। इस ट्रेड शो में शामिल होने देश और दुनिया भर के उद्यमी आने वाले हैं। दोनों ही इवेंट ग्लोबल हैं। इस इवेंट को लेकर प्रशासन की तरफ से क्या तैयारियां की गई हैं, इसे लेकर NOW NOIDA की टीम ने ना सिर्फ मौके पर जाकर जायजा लिया, बल्कि जिला कलेक्टर से भी इस इवेंट को लेकर बातचीत की।

कैसी है एक्सपो मार्ट की तैयारी?

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां पर दिन रात काम जारी है। हजारों की संख्या में विदेशी बायर्स और उद्यमी ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। किसी भी तरह की समस्या ना खड़ी है, इसे देखते हुए हर स्तर पर नजर रखी जा रही है।

रूट का डायवर्जन

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वीआईपी वीवीआईपी के अलावा एक्सपो मार्ट में शामिल होने दुनिया भर के बायर्स 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। वहीं मोटो जीपी रेस में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के साथ उसे देखने देश-विदेश के अलग-अलग हिस्से से दर्शक भी पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा में बढ़ते मूवमेंट के चलते रूट को डायवर्ट किया गया है। ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

बाइक रेस के लिए ट्रैक किया जा रहा तैयार

बीआईसी का ट्रैक फॉर्म्युला वन कार रेस के लिए तैयार किया गया था, अब इसे बाइक रेस के लिए तैयार किया जा रहा है। 5.1 किमी. के ट्रैक पर 13 कर्व हैं। इस रेस में हिस्सा लेने 11 टीमों के 22 बाइक राइडर्स यहां पर हवा से बात करेंगे। अब इस ट्रैक को सीधे स्ट्रेच के दो भागों में विभाजित किया गाय है। पहला स्ट्रेच ढलान पर है, जो राइडर्स को अधिकतम रफ्तार बढ़ाने की आजादी देगा। जबकि दूसरा स्ट्रेच उपर की ओर है, ये देर से ब्रेक लगाने और टॉप स्पीड बनाने में मदद करेगा।

By Super Admin | September 13, 2023 | 0 Comments

अगर EV के हैं शौकीन तो ये प्रदर्शनी आपके लिए है, रोजगार के भी मिलेंगे नए अवसर

GREATER NOIDA: इंडिया एक्सपो मार्ट में EV 2023 का आज दूसरा दिन है। पहले दिन बड़ी संख्या में विजिटर और बायर्स प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। इस बार प्रदर्शनी में ना सिर्फ बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है, बल्कि कई ऐसी कंपनियां भी आपको देखने को मिल जाएंगी, जो एक यूनिक आइडिया के साथ स्टार्ट-अप की शुरुआत की हैं। ये कंपनियां पूरी तरह से स्वदेशी हैं। जब NOW NOIDA की टीम एक्जीबिशन में पहुंची, तो कई ऐसी कंपनियों के बारे में जानने का टीम को मौका मिला। कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

21 साल में खड़ी कर दी कंपनी

टीम ने जैसे ही एक्सपो मार्ट में एंट्री में ली, सबसे पहले एक इलेक्ट्रिक साइकिल खड़ी मिली। इसे देखने पर ये नहीं लग रहा था कि ये साइकिल है या फिर मोटरबाइक। इसे जानने में हमारी भी रुचि हुई। हमने इसे लेकर कंपनी निर्माताओं से बात करनी चाही। एक युवा जिसकी उम्र महज 21 साल रही होगी। उसने इस प्रोडक्ट के बारे में बताना शुरू किया। उनसे बात कर ये हमें पता चला कि वहीं उस कंपनी के सीईओ भी हैं। सिद्धार्थ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं, उनके दिमाग में ये आइडिया तब आया जब वो महज 10 साल के उम्र के थे। सिद्धार्थ ने बताया वो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को जल्द बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। जो एक बार चार्ज होने पर 20 से 25 किमी. तक चलेगी। जबकि इसकी टॉप स्पीड़ भी 20 से 25 किमी. ही होगी। मतलब इस इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाने के लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस साइकिल का दाम नहीं तय किया है। लेकिन ऑफ कैमरा सिद्धार्थ ने बताया बाजार में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की 20 से 30 हजार रुपये के बीच होगी।

कमाने के लिए इलेक्ट्रिक पॉड हो सकती है फायदेमंद

NOW NOIDA की टीम जब आगे बढ़ी तो उसे एक ऐसा उत्पाद देखने को मिला, जो ना सिर्फ आपके कमाए पैसों को बचाएगी, बल्कि यहां से आप इनकम भी शुरू कर सकते हैं। अगले पड़ाव पर एक इलेक्ट्रिक पॉड देखने को मिली। ये इलेक्ट्रिक वाहन उन लोगों के लिए है, जो स्व-रोजगार करना चाहते हैं। इस इलेक्ट्रिक पॉड से आप सब्जी, ग्रोसरी के अलावा फ्रोजेन और ठंडे आइटम्स को भी बाजार में बेंच सकते हैं। इनके अलावा ये इलेक्ट्रिक पॉड डिलिवरी ब्वॉय के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर कीमत की बात करें, तो बाजार में कंपनी ने इसे इजी ईएमआई पर उतारा है। इस इलेक्ट्रिक पॉड को आप 7 से 8 हजार रुपये प्रति महीने की EMI पर ले सकते हैं।

14 रुपये में 190 किमी. चलने का दावा

जैसा हमने आपको शुरू में बताया कि EV 2023 में अलग-अलग किस्म की उत्पाद मौजूद थे। लेकिन हमारी नज़र ऐसे प्रोडक्ट पर थी, जो बिल्कुल अलग हो और आपके फायदे की डील हो। इसी कड़ी में हमारी नज़र एक बाइक पर पड़ी। जो दिखने में तो बाजार में पहले से मौजूद एक बाइक की कॉपी लग रही थी। लेकिन जब इस कंपनी के बारे में उसके निर्माता ने दावा करना शुरू किया। तो हमारी रूचि भी होगी। पता चला कि ये रेलेक्टो की रीजन बाइक एक बार चार्ज होने पर 190 किमी. तक चल सकती है। अगर चार्जिंग की बात करें। तो महज तीन घंटे में इस बाइक की बैटरी चार्ज हो जाती है। कंपनी मालिक का दावा है कि बाइक को चार्ज करने में 14 रुपये तक का खर्च आएगा। अगर कीमत की बात करें तो बाइक तीन वेरियंट में है। जो 1 लाख 16 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 90 हजार रुपये तक है।

By Super Admin | September 15, 2023 | 0 Comments

पेपरेक्स-2023 का मंत्री नंद गोपाल नंदी ने किया उद्घाटन, यहां मिलेंगे कागज के आकर्षक और बेहतरीन उत्पाद

Greater Noida: इंडिया एक्सपोमार्ट में कागज के उत्पादों का चार दिवसीय मेला पेपरेक्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। 6 से 9 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। इस मेले में 600 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं। इसमें 20 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने का अनुमान है। उद्घाटन से पहले मंत्री नंदी ने पेपर उद्योग से जुड़े उद्यमियों को सम्मानित किया। पेपरेक्स 2023 का उद्घाटन करते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पेपर उद्योग के बारे में आशावाद व्यक्त करने के साथ स्थायी और पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक व्यापार परिदृश्य में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए अत्याधुनिक, प्रभावी प्रौदयोगिकियों को लागू करने की आवश्यकता है।

उत्पादों को देखकर काफी प्रभावित हुए मंत्री

6-9 दिसंबर 2023 तक इंडिया एक्सपो सेंटर, दिल्ली एनसीआर, भारत में हाइव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दवारा आयोजित पेपरेक्स 2023 में 24 देशों के 600 से अधिक प्रदर्शकों द्वारा हाई-टेक उत्पादों और प्रौदयोगिकियों के प्रदर्शन से भी मंत्री काफी प्रभावित हुआ। वहीं, मुख्य अतिथि जेके पेपर लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हर्ष पति सिंघानिया ने कहा कि पेपरेक्स आरतीय पेपर मिल मालिकों के लिए आमने-सामने बातचीत करने के लिए सबसे अच्छी जगह है। जो अपने व्यापार के क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में नई मिलें स्थापित करने या विदेशों में मौजूदा खिलाड़ियों के साथ सहयोग करने पर विचार कर रहे हैं।"

कागज की खपत 6 से 7 प्रतिशत बढ़ रहा खपत

भारत में कागज की खपत में वार्षिक रुप से 6 से 7 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है और वित्त वर्ष 202627 तक 30 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है, जो शिक्षा और साक्षरता पर जोर देने और संगठित खुदरा मे वृदधि से प्रेरित है। यह प्रदर्शनी थोक सौंदों, संयुक्त उद्यम, वितरण समझौतों, ज्ञान साझा करने, प्रस्ताव और अवसरों को खोजने के लिए अनेक आपूर्तिकर्ताओं की संभावनाएं प्रदान करता है। नए स्रोतों और निर्यात गंतव्यों की पहचान करने के लिए अवसर देता है।

पेपरेक्स उदयोग के खिलाड़ियों को उनकी ख़रीद, उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखलाओं को अपग्रेड करने के साथ-साथ नए ब्रांडों,अद्यतन तकनीक, उन्नत मशीनरी और उपकरण और कच्चे माल तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाने में सहायक है। इस प्रदर्शनी में कागज और बोर्ड निर्माता, कागज व्यापारी, प्रिंटर, प्रकाशक, कनवर्टर और कागज पैकेजिंग कंपनियां, कोरग्रेट्‌ड बॉक्स और संबंधित पैकेजिंग के डिजाइनर, निवेशक और प्रमोटर हिस्सा ले रहे हैं।


गगन साहनी, निदेशक, हाइव इंडिया, ने कहा, "पेपरेक्स 2023 वर्ल्ड ऑफ पेपर 2023 जैसे व्यापार मेलों के साथ सहः-स्थित है; जो कागज, प्रिंटिंग, पैकेजिंग और प्रकाशन उद्योगों पर एक कैद्रित प्रदर्शनी है। टिश्यूएक्स 2023, ऊतक उत्पाद, मशीनरी और प्रौद्योगिकी को कवर करने वाला एक कार्यक्रम है।

पेपरएक्स आयोजन के परियोजना निदेशक ने बताया कि इस मेले में कागज के बेहतरीन और आधुनिक तकनीक से बने उत्पादों को प्रदर्शित किए जाएंगे। मेले में स्टाल सज गए हैं। इन स्टालों पर कागज से बने एक से एक आकर्षक और बेहतरीन उत्पादों को प्रदर्शित किए गए है। जो कि यहां आने वाले लोगों को काफी पसंद आएगा।

By Super Admin | December 06, 2023 | 0 Comments

UP INTERNATIONAL TRADE SHOW: मनोरंजन के लिए देश-विदेश से बुलाए गये ये कलाकार, कार्यक्रम में चार चांद लगाने की तैयारी

Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 17 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। पहले से आखिरी दिन तक कलाकारों के प्रोग्राम को तय कर लिया गया है। किस दिन कौन कलाकार अपनी प्रस्तुति देगा, ये निर्धारित किया जा चुका है। कार्यक्रम को रंगीन बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

दूसरा एडिशन इसलिए होगा खास

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 के दूसरे एडिशन की तैयारी पूरी है। जिला प्रशासन, प्राधिकरण के अधिकारी के अलावा पुलिस की टीम लगातार मीटिंग कर रहे हैं। इस बार ट्रेड शो में 5 लाख एग्जीबिटिर्स, बॉयर्स और वीजिटर के पहुंचने की उम्मीद है। जिले लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश की संस्कृतिक धरोहर को इस बार एक नई ऊँचाई पर ले जाने की तैयारी है। दूसरे संस्करण में संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के अंतर्गत पश्चिमांचल, अवध, रूहेलखंड, पूर्वांचल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में विदेश से भी कलाकार कार्यक्रम में रंगीन बनाने पहुंचेंगे।

कार्यक्रम को ये कलाकार बनाएंगे खास

अगर विदेशी कलाकारों की बात करें तो बोल्विया, रूस, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ब्राजील, वेनेजुएला, इजिप्ट के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। पहले दिन यानि 25 सितंबर को माध्वी मधुकर शाम 4.30 से 5.30 तक प्रस्तुति देंगे। वियतनाम के कलाकार शाम 5 बजकर 45 मिनट से 6 बजकर 45 मिनट तक प्रस्तुति देंगे। कानपुर के अंकित तिवारी शाम 7 बजे से 9 बजे तक शमां बाधेंगे।  यूपी के संगीत को ऊँचाई देने वाले प्रसिद्ध कलाकार अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन के प्रसिद्ध यूफोरिया बैंड ग्रुप के दिलकश प्रदर्शन भी शामिल होंगे। इनके सुर और ताल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे और उत्तर प्रदेश के मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, इस वर्ष अतिथि देश वियतनाम के कलाकार भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को रिझाएंगे। यह वियतनामी संस्कृति की अनोखी झलक उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक रंगों में और भी विविधता जोड़ेगी।

By Super Admin | September 21, 2024 | 0 Comments

LIVE; इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 का किया उद्घाटन

Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का प्रतीक भेंट किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सीएम योगी के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

https://www.youtube.com/embed/_fYOstsKi6I

पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे तक कार्यक्रम में रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एक्सपो मार्ट के आसपास 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। जिनमें 9 डीसीपी, 10 एडीसीपी, 20 एसीपी रैंक अधिकारी भी शामिल हैं। इस दौरा पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद। इस तीन दिवसीय कार्यक्र में 26 देशों के प्रदर्शक और 50 हजार विजिटर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है।

सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी
यूपी ट्रेड शो 2024 के ठीक पहले हो रहे इस आयोजन के कारण वैश्विक पटल पर ब्रांड यूपी का बड़े स्तर पर प्रचार व प्रसार हो सकेगा. सरकार के प्रवक्ता ने बताया है कि सेमीकॉन इंडिया 2024 के अंतर्गत 11 से 13 सितंबर तक तीनों दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर्स अपने स्टॉल्स लगाएंगे. पहले दिन 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी सेमीकॉन इंडिया का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन होगा. भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा. दूसरे दिन क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडमिया वर्कशॉप्स और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे. वहीं अंतिम दिन 13 सितंबर को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आईईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक की जर्नी पर प्रस्तुतीकरण होगा. आईएसए द्वारा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन का इंट्रोडक्शन भी कराया जाएगा।

यूपी सरकार ने बनाया पवेलियन
 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आईटी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग तथा उत्तर प्रदेश शासन के अधीन कार्यरत यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) में प्रतिभाग कर रहे हैं. विभाग की ओर से 145 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में प्रसार वाले पवेलियन की स्थापना व संचालन भी किया जा रहा है, जो प्रदेश की उपस्थिति दर्ज कराने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर व चिप निर्माण के क्षेत्र में सेक्टर फेवरिंग नीतियों का प्रमोशन करेगा। साथ ही, यहां इन्वेस्टर्स के साथ बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे ही दो सेशंस में बुधवार को सीएम योगी भी हिस्सा लेंगे. सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी और सम्मेलन, इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडेक्ट्रॉनिका इंडिया के साथ आयोजित किया जाएगा, जो दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग मेले में से एक हैं. सेमीकॉन इंडिया के अब तक के विभिन्न संस्करणों में 200 से अधिक कंपनियों के 24 हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग ले चुके हैं. अन्य सभी सेमीकॉन एक्सपोजिशन की तरह सेमीकॉन इंडिया भी व्यापक प्रदर्शनियों, सूचनाप्रद कार्यक्रमों और अद्वितीय नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा. इसमें विभिन्न देशी और विदेशी कंपनियों का आगमन होगा, जो यहां लोकल लीडर्स और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को देखेंगे।

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1