Noida: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसके लिए वह नियम कानून को भी ताक पर रख देते हैं। वीडियो बनाने और जश्न मनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जिसके आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो नोएडा नोएडा एलिवेटिड रोड का सामने आया है। जहां एक और युवती बीच सड़क फायरक्रैक जलाते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
नियमों की उड़ाई धज्जियां, पुलिस लड़की और लड़के को कर रही तलाश
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एलिवेटीड रोड का है। वीडियो में दिख रहा है कि नियमों को ताक पर रखकर बीच रोड पर एक कार खड़ी है और गाना बज रहा है। कार के सामने एक युवक और युवती डांस कर रहे हैं। युवती के हाथ में फायरक्रैक है जो वह जलाकर हाथ में लिए हुए है और डांस कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नॉएडा पुलिस लड़का और लड़की तलाश कर रही है।
Ghaziabad: लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे को देखते हुए और इस पर लगाम लगाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। एलिवेटेड रोड पर वाहनों की गति को देखते हुए उन वाहनों पर रोक लगाई जा रही है, जिनकी गति धीमी है। इसी के तहत एलिवेटेड रोड पर ई-रिक्शा ट्रैक्टर ट्रॉली साइकिल और ऑटो का प्रवेश वर्जित करने का नियम लागू किया है। इसको कड़ाई से पालन करवाने के लिए वहां पर पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जा रही है। इस तरह के वाहनों का प्रवेश पहले से ही जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित है।
नहीं माने तो 20 हजार रुपये तक का चालान
एलिवेटेड रोड पर अगर जबरन ऑटो, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर-ट्रॉली और साइकिल ने प्रवेश किया तो उन्हें अब भारी जुर्माना भी भरना पड़ेगा। बुधवार यानि आज से ये नियम एलिवेटेड रोड पर लागू कर दिया गया है। इसके लिए एलिवेटेड रोड पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं, यदि नियम का उल्लंघन किया गया तो संबंधित के खिलाफ 20 हजार रुपये तक का चालान हो सकता है।
Noida: आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग सारी हदें पार कर रहे हैं। रील्स बनाने के लिए युवा निमय कानून ताक पर रखकर जान जोखिम में भी डालने से नहीं डरते। यहां तक कि सार्वजनिक स्थानों पर फूहड़ता करने से नहीं बाज आ रहे है। होली के दिन जहां दो युवतियों ने स्कूटी पर अश्लीलता करते हुए वीडिया बनाया। वहीं, दो दिन बाद मंगलवार को रईसजादों ने हाईवे पर चलती कार से स्टंट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
31 हजार रुपये का चालान काटा
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर रईसजादों का स्टंट करने का वीडियो वायरल का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो लग्जरी ऑडी कार से रईसजादों स्टंटबाजी कर रहे हैं। रईसजादे एलिवेटेड रोड पर सनरूफ से बाहर निकलकर रील्स बना रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रईसजादों का 31000 रुपये का चालान काटा है।
Noida: नोएडा एलिवेटेड रोड से सफर करने वाले लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक परेशानी उठानी पड़ेगी। दरअसल, सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाला एलिवेटेड रोड बंद कर दिया गया है। नोएडा एलिवेटेड रोड पर मरमत होने के चलते 45 दिनों तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी।
मरम्मत के चलते लाखों लोगों को होगी परेशानी
एलिवेटेड रोड बंद होने से रोजाना आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम का सामना करना पड़ेगा। नोएडा ट्रेफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कई जगह एलिवेटेड रोड के आस पास रूट डायवर्जन किया है। बता दें कि 2018 में लगभग 480 करोड़ रुपए की लागत से नोएडा एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हुआ था। अब नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत के लिए 90 दिन मांगे हैं। लगभग 16 करोड़ रूपए की लागत से नोएडा एलिवेटेड रोड की मरम्मत की जाएगी।
Noida: नोएडा वासियों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है। नोएडा एलिवेटेड रोड पर पुरानी सड़क उखाड़ कर नई बिछाने का काम आज रविवार से शुरू कर दिया है। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जिसके चलते ये रोड़ सेक्टर-18 से लेकर एनटीपीसी लूप तक आज से बंद हो जाएगी। ऐसे में आने वाले दिनों तक लोगों को अपने रास्तों में बदलाव करना होगा।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
वहीं, इस दौरान डीसीपी का कहना है कि सेक्टर-18 से सेक्टर-60 तक जाने वाली सड़क का मरम्मत का काम पहले शुरू होगा। लेकिन इससे भी पहले सेक्टर-18 अंडरपास से लेकर एनटीपीसी लूप तक की सड़क का काम किया जाएगा। ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए उस सड़क को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन नीचे जो ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा वह एनटीपीसी लूप से ऊपर चढ़कर आगे उतर सकेगा।
Noida: एलिवेटेड रोड पर हो रहे मरम्मत कार्य के कारण करीब डेढ़ महीनों तक लाखों वाहन चालकों को तक जाम का संकट का सामना करना पड़ेगा। नोएडा प्राधिकरण एलिवेटेड रोड पर कई चरणों में मरम्मत करेगा। इसलिए ट्रैफिक पुलिस इस रोड से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब पांच लाख वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दे रही है।
कैरिज्वे का मरम्मत जारी
बता दें कि कालिंदी कुंज, डीएनडी, ग्रेटर नोएडा से नोएडा एक्सप्रेसवे और फिल्म सिटी से होकर गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और सेक्टर-62 की ओर जाने के लिए करीब साढ़े पांच किमी नोएडा एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया गया था। जिस पर सेक्टर-18 से 60 की ओर जाने वाले कैरिज्वे का मरम्मत किया जा रहा है। सेक्टर-18 से 60 के बीच निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दूसरी तरफ सेक्टर-60 से 18 के बीच रोड को बंद कर मरम्मत कार्य शुरू होगा।
रूट डायवर्ट के कारण इन जगहों पर लग रहा घंटों जाम
मरम्मत कार्य की वजह से दिल्ली, ग्रेटर नोएडा और नोएडा से ग्रेनो वेस्ट व गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को एलिवेटेड रोड के नीचे वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है। इसलिए इस रोड व्यस्त समय में जाम जैसी स्थिति रोज बन रही हैं। वहीं, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे और फिल्म सिटी से एलिवेटेड होकर सफर करने वाले वाहन चालकों को सेक्टर-18 से पर्थला गोलचक्कर तक जाम में फंसना पड़ रहा है। इसके अलावा सेक्टर-37, होशियारपुर, शशि चौक, एनटीपीसी, स्टेडियम चौराहा, डीएम चौराहा, सेक्टर-12-22, खोड़ा तिराहा आदि स्थानों पर व्यस्त समय में करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
नोएडा डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर जल्द मरम्मत का काम पूरा करने के लिए कहा गया है। प्राधिकरण से भी आश्वासन मिला है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा वासियों के लिए राहतभरी खबर आई है। शुक्रवार (17 मई) से नोएडा का एलिवेटेड रोड आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा एलिवेटेड रोड खुला रहेगा, जिससे आना-जाना आसान होगा। नोएडा एलिवेटेड रोड पर लगातार चल रहे काम की वजह से लंबा जाम लगा रहता था, जिससे अब यहां से गुजरने वाले मुसाफिरों को राहत मिलेगी।
एलिवेटेड रोड पर चल रहा था रिसर्फेसिंग का काम
आपको बता दें, जानकारी के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर नोएडा अथॉरिटी ने 7 अप्रैल से रिसर्फेसिंग का काम शुरू किया था। अथॉरिटी को 90 दिन का समय ट्रैफिक पुलिस ने दिया था। इस प्रोजेक्ट को अथॉरिटी के सिविल विभाग की टीम ने काफी गंभीरता से लिया और सिर्फ 40 दिन में एलिवेटेड रोड की पुरानी सड़क उखाड़ कर नई परत बिछा दी।
जारी रहेगा दूसरी परत का काम
इस रोड के लिए डीजीएम से लेकर जूनियर इंजीनियर ने हर दिन साइट पर निरीक्षण किया था। डीसीपी ट्रैफिक नोएडा अनिल यादव ने बताया कि रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नोएडा अथॉरिटी दूसरी परत बिछाने का काम करवाती रहेगी। लेकिन सुबह 6 बजे से रात को 11 बजे तक नोएडा एलिवेटेड रोड को वाहनों का आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
Noida: नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर एक स्कूटी सवार महिला का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास कार की टक्कर स्कूटी से हुई, जिससे युवती स्कूटी से उछलकर सपोर्टिंग पिलर में जा गिरी और फंस गई। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवती को बाहर निकाला है।
नोएडा एलिवेटेड रोड पर युवती का एक्सीडेंट
नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 25 के सामने एलिवेटिड रोड पर शनिवार को एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। एलिवेटेड रोड पर निठारी के पास ये एक्सीडेंट हुआ है। इसमें स्कूटी सवार युवती की टक्कर कार से हो गई। जिससे पीड़िता उछलकर पीयर कैप (एलिवेटेड रोड की सपोर्टिंग पिलर) पर गिर गई और फंस गई।
दो युवकों ने बचाई जान
युवती के एक्सीडेंट के समय स्कूटी के पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने एक्सीडेंट होने पर मदद की। युवती को बचाने के लिए बाइक सवार दोनों युवक पिलर पर कूद गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में युवती की बचाते हुए, इसके बाद तीनों लोग 35 फीट ऊंचे पिलर पर फंस गए।
पुलिस को दी गई घटना की सूचना
एक्सीडेंट की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंचा। सूचना मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। करीब 35 फीट ऊंचे पिलर पर से लोगों को बचाने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद ली गई। जिसके बाद तीनों को सकुशल नीचे उतार लिया गया है।
युवती हुई बुरी तरह घायल
बताया जा रहा है कि इस एक्सीडेंट में युवती को काफी चोट आई है। हादसे में पीड़िता के पैर में चोट लगी है। साथ ही कई जगह खरोच भी आई है। युवती इस भीषण घटनाक्रम से काफी डर गई है। एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि
युवती की पहचान किरण के रूप में हुई है और वो नोएडा से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
वायरल हो रहा वीडियो
घटनाक्रम के बाद पुलिस के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल और लोगों की भीड़ मौके पर मौजूद रही। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो भी बनाए। जोकि काफी वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से ऊंचाई पर फंसे लोगों को नीचे सकुश उतार लिया गया है। साथ ही उन्हे मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया है।
Noida: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें सिविल विभाग की समीक्षा के दौरान प्राधिकरण के सीईओ को काम के लक्ष्य से अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशनों के बीच स्काईवॉक के निर्माण का काम सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और अक्टूबर से इसका उपयोग किया जा सकेगा।
चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना का काम जल्द शुरू होगा
डीएससी रोड पर भंगेल एलिवेटेड और सेक्टर-151ए के गोल्फ कोर्स के काम की भी समीक्षा की गई। काम की धीमी गति पाए जाने पर सेतु निगम के एमडी को पत्र लिखेगा। इसके साथ ही गोल्फ कोर्स के लिए जमीन अधिग्रहण में देरी पर भूलेख विभाग को पत्र लिखने बात कही गई। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि चिल्ला एलिवेटेड रोड की परियोजना में पांच लोगों ने बिड डाली है। जिनके दस्तावेजों का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही काम शुरू होगा।
अतिक्रमण हटाने और विकास कार्यों पर जोर
वहीं, सीईओ ने वर्क सर्किल को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा अतिक्रमण हटाते हुए जमीन चिह्नित किया जाए, ताकि प्राधिकरण लैंड बैंक बना सके। इसके अलावा ठेकेदारों के परफॉर्मेंस गारंटी में संशोधन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्क सर्किल-3 और 8 में मार्केट का नवीनीकरण, फूड जोन, वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा। बारिश से पहले नालों की सफाई, निठारी का निरीक्षण करते हुए विकास, तालाबों के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण एवं नये तालाबों के निर्माण के संबंध में विस्तृत विवरण सहित एक प्रस्तुतिकरण को कहा गया।
चौराहों और तिराहों पर लगेगी मूर्ति
समीक्षा बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौराहों, तिराहों के अलावा स्थलों के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए मूर्ति की स्थापना की जाएगी. सड़कों के दोनों ओर सौंदर्यीकरण कराने की लक्ष्य दिया गया। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। वहीं, बैठक के बाद सीईओ ने डीएससी रोड पर बॉटेनिकल गार्डेन के सामने फुटपाथ के काम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फुटपाथ में लगाई जा रही टाईलों को एक लेवल में लगाने का निर्देश दिया । कंक्रीट के कार्य को अलग-अलग पैच में न करते हुए पूरे एक साथ करने के निर्देश दिए।
Noida: नोएडा सेक्टर 62 में स्थित एलिवेटेड रोड पर सुबह-सुबह हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे नोएडा एलिवेटेड रोड पर भीषड़ जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और जाम को कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
सेक्टर 18 की तरफ जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 20 थाना के सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की तरफ जा रही एपीजे स्कूल की बस अचानक एलिवेटेड रोड पर अनियंत्रित होकर होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। ड्राइवर ने बस से कूदकर कर अपनी जान बचाई। हालांकि बस में बच्च नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो जाता। बस के डिवाइडर चढ़ने से एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। सैकड़ो वाहन चालक जाम में फंस गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया जा सका।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024