संभलकर! इस नस्ल के कुत्ते बेहद ख़तरनाक, नोएडा के बाद मेरठ से आई डरावनी तस्वीर

पिटलबुल नस्ल के कुत्ते कितने खतरनाक हो सकते हैं, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इस प्रजाति का डॉग किसी भी जानवर या इंसान पर जानलेवा हमला कर सकता है। नोएडा के बाद पिटबुल डॉग नस्ल के कुत्ते ने एक नौ साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है सैनिक विहार के बी ब्लॉक में बीते 6 अक्टूबर को इब्राहिम नाम के 9 साल के बच्चे पर हमला बोल दिया। कुत्ते के हमले से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज

मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में कुत्तों के हमले की घटना लगातार बढ़ रही है। मेरठ में बच्चे पर हुए पिटबुल डॉग के हमले की शिकायत परिजनों ने थाने में की। जिसके बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं कुत्ते के लगातार बढ़ रहे हमले की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम में भी की। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नगर निगम की टीम ने पिटबुल को अपने कब्जे में लेकर शंकर नगर फेस-टू में स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेज दिया।

नोएडा में भी पिटबुल डॉग का हमला

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 में पिटबुल डॉग के हमले की खबर सामने आई। यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट डॉग कुत्ते पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है इस पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग कुत्ते पर उस वक्त हमला बोला था, जब उसका मालिक उसे कहीं घुमाने ले जा रहा था। इसी दौरान पिटबुल नस्ल के इस कुत्ते ने मालिक से खुद को छुड़ाकर स्ट्रीट डॉग को अपना निशाना बनाया। जिसका अब वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

कुत्तों से ये कैसा प्यार? मालिक के सामने महिला को पालतू कुत्ते ने नोंचा, नहीं की कोई मदद

Noida: दिल्ली एनसीआर में कुत्तों के हमले की घटना थमने का नाम नही ले रही है। आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना आपके संज्ञान में जरूर आती होगी। लेकिन इस बार कुत्ते के हमले की घटना जो सामने आई है, उसे सुन आप जरूर चौंक जाएंगे। पालतू कुत्ते के हमले की घटना नोएडा के सेक्टर-46 में गार्डन ग्लोरी सोसायटी में घटी है। जहां पालतू कुत्ते ने अपने मालिक के सामने ही महिला पर जानलेवा हमला बोल दिया।

क्या है पूरा मामला

नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-46 ग्लोरी सोसायटी में एक महिला डॉक्टर पर पालतू कुत्ते ने उस वक्त हमला बोल दिया, जब वो अपने घर से किसी काम से निकली थी। कुत्ते ने अपने मालिक के सामने ही महिला डॉक्टर को नोंचना शुरू कर दिया और कुत्ते का मालिक ये सब देखता रहा है। आरोप है कि कुत्ते के हमले के बाद उसने पीड़ित महिला डॉक्टर की कोई मदद नहीं की। बल्कि वहां चलता दिखाई दिया। सोसायटी में लगे सीसीटीवी में भी युवक कुत्ते को ले जाते दिखाई दिया।

FIR दर्ज लेकिन नहीं लगा जुर्माना

कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल पीड़ित महिला की शिकायत पर सेक्टर-39 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें डॉग पॉलिसी के मुताबिक अगर पालतू कुत्ता किसी पर हमला करता है तो मालिक पर 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है। साथ ही इलाज के पैसे भी कुत्ते मालिक को भरना होता है। इसके बावजूद कुत्ते के मालिक ने महिला के इलाज का खर्च नहीं उठाया और ना ही प्राधिकरण ने अभी तक कुत्ते के मालिक पर कोई जुर्माना लगाया है।

By Super Admin | November 25, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में पालतू कुत्ते का जानलेवा हमला, मेड के हाथ को चबाया

Greater Noida West: सोसायटी में कुत्तों का हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गैलेक्सी रॉयल सोसायटी का है। जहां फ्लैट में मेड का काम करने वाली एक महिला कर्मचारी पर एक पालतू कुत्‍ते ने जानलेवा हमला कर दिया। महिला बुरी तरह से जख्‍मी हुई है। उसे इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट कराया गया है। महिला के पति ने पूरी घटनाक्रम की गौड़ सिटी चौकी में शिकायत दी है।

महिला के हाथ को पालतू कुत्ते ने चबाया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में मंगलवार शाम 5 बजे जर्मन शेपर्ड कुत्‍ते ने मेड पर अचानक हमला कर दिया। कुत्‍ते ने महिला के हाथ को कई जगहों से नोंचा है। मेड की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कार्रवाई में जुटी पुलिस

बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि कुत्ते के मालिक ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे रेबीज का टीका लगाया गया। साथ ही महिला का उपचार भी अस्पताल में जारी है। वहीं पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Super Admin | January 03, 2024 | 0 Comments

डीएम की अच्छी पहल: कुत्तों से जुड़े विवाद पर लगेगा फुल स्टॉप, जारी की गई गाइडलाइन

लगातार कुत्तों के बढ़ते हमले और सोसायटी में जानवरों से किसी भी तरह का क्रूरता ना हो, इसके देखते हुए जिला प्रशासन ने अब गाइडलाइन जारी कर दी है। सोसायटी और सेक्टरों से आए दिन कुत्तों की हमले की खबर सामने आती रहती है। पशु प्रेमी कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाते हैं। कई बार इसे लेकर निवासियों में आपस में विवाद और मारपीट तक नौबत सामने आ जाती है।

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में आए दिन कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है। इसे लेकर आए दिन विवाद देखने को मिलता है। आवारा कुत्ते सोसायटी परिसर में दिन भर घूमते रहते है। कुत्तों के डर के कारण बच्चे और बुजुर्ग सोसायटी में ही नहीं निकल पाते हैं। लगातार विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस ठोस कदम उठाया। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का पालन करने निर्देश दिए हैं।

डीएम ने जारी की गाइडलाइन

पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर डीएम मनीष कुमार ने बताया कि अब इसके लिए बनाए गये गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। जिससे आए दिन कुत्तों के काटने और विवाद की घटना पर रोक लगाई जा सके। इसके लिए डीएम मनीष कुमार ने एओए और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पदाधिकारियों से इस बारे में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

कहीं भी नहीं करवाए फीडिंग

डीएम मनीष कुमार ने बताया सोसायटी और सेक्टर्स में कुत्तों को फीड़िग करवाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है। ताकि दूसरे लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा पालतू कुत्ते जब सोसायटी या फिर सड़क पर ले जाया जाए तो उनके मुंह पर जाल होना अनिवार्य है।

समय से हो नसबंदी और टीकाकरण

डीएम ने बताया कि कुत्तों की नसबंदी समय से करवाना अनिवार्य है। साथ ही उनके टीकाकरण का भी उचित उपाय समय से किया जाए। इसके अलावा डॉग शेल्टर के निर्माण की भी योजना बनाई गई है। इन जगहों पर कुत्तों का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे। नोएडा में सेक्टर-30, 50, 93 और सेक्टर-135 में शेल्टर बनाए जाएंगे।

जानवरों की प्रति क्रूरता पर भी कार्रवाई

डीएम ने बताया कुत्तों के हमले को रोकने के लिए गाइडलाइन बनाए गये हैं। जिससे आम लोगों को तकलीफ ना हो लेकिन इसी साथ जानवरों के प्रति क्रूर रवैया अपनाने पर भी प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

पंचशील ग्रीन्स में आवारा कुत्तों आतंक, सोसाइटी के लोग डंडा साथ लेकर चलने को मजबूर

Noida: पंचशील ग्रीन्स में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि स्थानीय निवासियों को अपनी सुरक्षा के लिए छड़ी या डंडा लेकर ही बाहर निकलते हैं। आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। बच्चों समेत बड़े लोगों को भी कुत्ते हमला कर घायल कर रहे हैं।


मॉर्निंग वाक करना भी हुआ मुश्किल


सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों पर कुत्ते घात लगा कर हमला करते हैं। जबकि निवासियों द्वारा कोई उकसावे का काम नहीं किया जाता । वर्तमान में सोसायटी के अंदर बहुत कुत्ते हैं । एक वर्ष पहले पिछली A.O.A. द्वारा सभी कुत्तों की नसबंदी करवाई गई थी। लेकिन वर्तमान A.O.A. कुत्तों की समस्या के प्रति बिलकुल उदासीन है, जिसके कारण निवासियों में रोष है।

गार्ड भी बाहरी कुत्तों को आने से नहीं रोकते


आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड बाहरी कुत्तों के सोसायटी के अंदर आने से नहीं रोकते है। जिसके कारण कुत्तों में जंग छिड़ी रहती है। रात भर कुत्तो के भौंकने के कारण सोना भी मुश्किल हो गया है। बाहरी कुत्तों के आने से काफी संख्या में नए पिल्लों का जन्म भी हो गया है। कुत्तों की संख्या बेतहाशा बढ़ी है।

शिकायत पर एओए नहीं देता ध्यान, आंदोलन की चेतावनी


सोसाइटी के लोगों ने कई बार A O.A. से इस संबंध में शिकायत कर चुके हैं लेकिन A O.A. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जिम्मेदारी डाल कर पल्ला झाड़ लेती है। बाहरी कुत्तों के सोसायटी के अंदर आने पर भी A O.A. मौन है । AOA की लापरवाही से हजारों निवासियों पर कुत्ते के काटने का संकट बन गया है। यदि इस समस्या की शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो निवासी जल्द ही A.O.A. और प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।

By Super Admin | April 16, 2024 | 0 Comments

इस सोइटी के लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर किया घायल, मालिक के खिलाफ FIR

Noida: नोएडा की सोसाइटियों में कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर घायल कर रहें है। अब कोतावली एक्सप्रेवे थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड अरिश्ता सोसाइटी की लिफ्ट में साथ जा रहे बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की मां ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली एक्सप्रेसवे में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जांघ पर पंजे से किया हमला

सनवर्ल्ड अरिश्ता सोसाइटी में रहने वाली अन्नपूर्णा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार शाम करीब 5: 45 बजे बेटा अथर्व सिंह ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट से फ्लैट में आ रहा था। इसी वक्त सोसाइटी में रहने वाले अनुज वाही का छोटा बेटा अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट के अंदर आ गया। लिफ्ट के अंदर की अनुज के पालतू कुत्ते ने अथर्व पर हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते ने अथर्व के बाएं पैर की जांघ पर पंजे से मार कर घायल दिया।

कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज


अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि बेटे ने घर पहुंचते उसे इसकी जानकारी दी। इसके बाद बेटे को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार और टीकाकरण किया किया गया। अन्नपूर्णा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

By Super Admin | April 21, 2024 | 0 Comments

पिटबुल ने 8 साल के बच्चे पर किया हमला, पेट और पैर में काटा, मां ने दर्ज कराया केस


Noida: नोएडा विकास प्राधिकरण की डॉग पॉलिसी सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार कुत्तों द्वारा बच्च और वृद्धों पर हमले करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में के सोरखा गांव में पालतू कुत्ते पिटबुल ने एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया। बच्चे की मां ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बच्चे को अस्पताल में कराया गया भर्ती
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि सोरखा गांव में रहने वाली संतोष ने गुरुवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका 8 साल का बेटा सिद्धांत रविवार की रात अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी अभिषेक के पिटबुल डॉग ने उस पर हमला बोल दिया। कुत्ते ने सिद्धांत के पैर और पेट पर हमला किया। कुत्ते के हमले से उसके पैर और पेट पर गहरा घाव हुआ है। बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

कुत्ते के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया
बच्चे सिद्धांत के पिता ने बताया कि इस घटना के बाद उनका बेटा सहमा हुआ है। उन्होंने कुत्ते के मालिक को कई बार कहा गया कि वह कुत्ते के मुंह पर माउथ कवर लगाकर घुमाएं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. विरोध करने पर विवाद करते है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कुत्ते के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

नहीं थम रहे कुत्तों के अटैक के मामले, लिफ्ट में मासूम बच्ची को कुत्ते ने नोच डाला

दिल्ली एनसीआर में लगातार कुत्तों के अटैक की खबरे सामने आती रहती है। हाल में एक और ताजा मामला सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट में मासूम बच्ची को कुत्तें ने नोच डाला है। अगर वहां मौजूद व्यृक्ति बच्ची की मदद नहीं करता, तो मामला और भी बढ़ सकता था। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

नहीं कम हो रहे डॉग अटैक के मामले

नोएडा के सेक्टर-107 में बनी एक नामी हाउसिंग सोसायटी लोटस-300 में कुत्ते ने लिफ्ट के अंदर एक बच्ची को नोच डाला है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया, जोकि काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 7-8 साल की मासूम बच्ची लिफ्ट के अंदर जाती है। लिफ्ट के अंदर पहले से ही कुत्ता मौजूद था। तभी बच्ची लिफ्ट की बटन दबाती है। लिफ्ट के ऊपर जाते ही जब गेट खुलता है, तभी कुत्ता बच्ची को काट लेता है।

हदमें में पहुंचीं बच्ची

लिफ्ट के पास मौजूद एक व्यक्ति ने बच्ची की मदद की। लेकिन बच्ची काफी डर गई और तुंरत ही लिफ्ट का दरवाजा बंद करने लगी। उसी समय कुत्ता दोबारा लिफ्ट में जाने की कोशिश करता है, लेकिन व्यक्ति उसे भगा देता है। इस सब के दौरान बच्ची काफी सहमी नजर आ रही है। लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही डरी-सहमी बच्ची जोर-जोर से रोने लगती है। मासूम बच्ची को कुत्ता दाएं हाथ में काट कर जख्मी कर दिया है।

लोगों में भारी नाराजगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में काफी गुस्सें में है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि इसके पहले भी कई बार कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। लिफ्ट के अंदर मासूम बच्ची को कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद से बुजुर्ग और महिलाएं काफी डरी हुई हैं।

आपको बता दें, इसके पहले भी नोएडा की कई अन्य हाउसिंग सोसायटी में कुत्तों के काटे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। कुत्तों के आतंक से परेशान होकर हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने कई बार नगर निगम और स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है। लेकिन इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है।

By Super Admin | May 08, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक, रेजिडेंट पर मारा झपट्टा, बचने के लिए भागे तो गिरकर टूट गया हाथ

Greater Noida West: हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। यहां सड़कों और गलियों में ही नहीं हाईफाई सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में जहां एक दिन पहले कुत्तों के हमले से किशोर घायल हो गया था। वहीं, इसी सोसाइटी के एम टावर में रहने वाले एक आकर्ष भी कुत्तों के हमले से बचने के चक्कर में गिर गए और हाथ फ्रैक्चर हो गया गया। जिसकी वजह से आकर्ष के हाथ में प्लास्टर लगा है।

कार पार्किंग एरिया में तीन कुत्तों ने किया हमला
आकर्ष ने बताया कि सोमवार को सोसाइटी में कार के पास पार्किंग में 3 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जब मैं कुत्तों से बचने के लिए रिसेप्शन क्षेत्र में वापस जाने के लिए पीछे की ओर चल रहा था तो गिर गया और दाहिने हाथ की कलाई टूट गई।

इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते
घायल होने के बाद आकर्ष ने सोसाइटी के एओए को लेटर लिखा है कि ‘इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते? हम किसका इंतज़ार कर रहे हैं कि कुत्ते हमारे बच्चों, माता-पिता और हमें भी घायल कर दें। आज यह मैं था, अगली बार यह कोई भी हो सकता है। और वैसे,  इससे मुझे एक सप्ताह के अस्थायी प्लास्टर और उसके बाद एक महीने के स्थायी प्लास्टर के साथ असहनीय दर्द और कार्यालय से अवैतनिक छुट्टियों, बिलों का भुगतान करना पड़ा। अगर हम सड़क के कुत्तों से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो गेटेड सोसायटी और सुरक्षा का क्या मतलब है?

By Super Admin | September 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1