सूरजपुर कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन, डीसीपी का घेराव कर उठाई न्याय की मांग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बुधवार को भी अधिवक्तताओं ने हंगामा किया. साथ ही सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान का घेराव किया. इतना ही नहीं बल्कि वकीलों ने बीटा 2 थाने में दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए हैं.

ये है पूरा मामला

दरअसल, जनपद दीवानी और फौजदारी बार संगठन एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के सचिव धीरेंद्र भाटी साकीपुर के मुताबिक, उनके साथी अधिवक्ता मयूर भाटी के पिता के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है. मयूर के साथ बहुत गलत व्यवहार भी किया जा रहा है. जिस कारण वकीलों में काफी रोष है. जिसका अधिवक्ता निंदा करते है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े किए है. उनका कहना है कि जब तक इस मामले में ठीक से जांच नहीं होती है तब तक यह हंगामा ऐसी ही जारी रहेगा.

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी

बता दें कि, वकीलों के हंगामे के चलते यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है, क्योंकि लगातार अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सभी कामकाज ठप कर रहे है. यहीं कारण है कि बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को जमानत नहीं मिल पा रही है और वो अब तक जेल में बंद है.

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

कौन फैला रहा ये अफवाह! BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ मारपीट की खबर झूठी

Greater Noida: बुधवार सुबह से ये खबर सामने आ रही है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया के साथ स्थानीय वकीलों ने गौतमबुद्ध नगर कोर्ट परिसर में धक्का-मुक्की और मारपीट की है। यहां पर वकीलों के बर्ताव के बाद बीजेपी नेता गौरव भाटिया बाहर निकल आए। दरअसल, वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया एक मामले की पैरवी करने के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित ज़िला न्यायालय पहुँचे थे। यहां आज वकीलों ने नो वर्क की घोषणा पहले से कर रखी थी। इसी दौरान जब गौरव भाटिया गौतमबुद्ध नगर कोर्ट पहुंचे तो उनसे मारपीट की बात सामने आई, मामला सामने आने के बाद जिला न्यायालय के वकीलों ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया।

क्या है पूरा मामला

देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया गौतमबुद्ध नगर के जिला कोर्ट एक मामले की पैरवी करने पहुंचे थे। वकीलों की हड़ताल के बावजूद गौरव भाटिया के पैरवी करने का वकीलों ने विरोध किया। जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि गौरव भाटिया से वकीलों ने बैंड उतारने का निवेदन किया था। जिसे लेकर उनसे कुछ कहासुनी हुई है। लेकिन उनसे किसी भी तरह की अभद्रता या फिर मारपीट की बात पूरी तरह से झूठी है।

इसलिए हड़ताल पर हैं वकील

दरअसल, सूरजपुर कोर्ट के एक अधिवक्ता के पिता के खिलाफ सेक्टर-बीटा टू कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता का आरोप है कि उनके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसी को लेकर सूरजपुर जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल का आह्वान किया था। इसे लेकर कोर्ट में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया जा रहा था। इसी बीच वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया एक मामले की पैरवी में यहां पहुंचे थे।

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी पार्टनर काजल झा की जमानत याचिका को जिला न्यायालय ने किया खारिज

ग्रेटर नोएडा स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी पार्टनर काजल झा की जमानत याचिका को सोमावार की जिला न्यायालय ने खारिज कर दी। गैंगस्टर एक्ट के मामले में दोनों ने जिला न्यायालय में ज़मानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन जमानत के लिए पर्याप्त आधार नहीं है, ये कहकर न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज कर दी। इससे पहले भी गैंगरेप के मामले में भी रवि काना की जमानत याचिका ख़ारिज हो चुकी है।

थाईलैंड से किया गया था गिरफ्तार

लंबे समय से फरार चल रहे हैं रवि काना और उनकी महिला मित्र काजल झा को नोएडा पुलिस ने थाईलैंड से किया गिरफ्तार था। रवि काना समेत उसके गैंग के 16 सदस्यों पर थाना बीटा टू पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था।

नोएडा लुक्सर जेल में है बंद

गिरफ्तारी के बाद रवि काना और काजल झा नोएडा की लुक्सर जेल में बंद है। रवि काना के गैंग के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह की 250 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति भी जब्त की है। रवि काना को एक बार और काजल झा को पुलिस दो बार रिमांड पर भी ले चुकी है। थाईलैंड के बैंकाक से गिरफ्तार किए जाने के बाद रवि काना व काजल झा लुक्सर स्थित जिला कारागार में बंद है।

By Super Admin | May 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1