Greater Noida: बुधवार सुबह से ये खबर सामने आ रही है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया के साथ स्थानीय वकीलों ने गौतमबुद्ध नगर कोर्ट परिसर में धक्का-मुक्की और मारपीट की है। यहां पर वकीलों के बर्ताव के बाद बीजेपी नेता गौरव भाटिया बाहर निकल आए। दरअसल, वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया एक मामले की पैरवी करने के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित ज़िला न्यायालय पहुँचे थे। यहां आज वकीलों ने नो वर्क की घोषणा पहले से कर रखी थी। इसी दौरान जब गौरव भाटिया गौतमबुद्ध नगर कोर्ट पहुंचे तो उनसे मारपीट की बात सामने आई, मामला सामने आने के बाद जिला न्यायालय के वकीलों ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया।

क्या है पूरा मामला

देश के प्रसिद्ध अधिवक्ता और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया गौतमबुद्ध नगर के जिला कोर्ट एक मामले की पैरवी करने पहुंचे थे। वकीलों की हड़ताल के बावजूद गौरव भाटिया के पैरवी करने का वकीलों ने विरोध किया। जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने बताया कि गौरव भाटिया से वकीलों ने बैंड उतारने का निवेदन किया था। जिसे लेकर उनसे कुछ कहासुनी हुई है। लेकिन उनसे किसी भी तरह की अभद्रता या फिर मारपीट की बात पूरी तरह से झूठी है।

इसलिए हड़ताल पर हैं वकील

दरअसल, सूरजपुर कोर्ट के एक अधिवक्ता के पिता के खिलाफ सेक्टर-बीटा टू कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता का आरोप है कि उनके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसी को लेकर सूरजपुर जिला कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल का आह्वान किया था। इसे लेकर कोर्ट में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया जा रहा था। इसी बीच वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया एक मामले की पैरवी में यहां पहुंचे थे।