Greater Noida: प्राधिकरण के खिलाफ किसान सभा का धरना 120 वें भी दिन जारी रहा। बुधवार को धरने पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपना समर्थन दिया। उत्तम पटेल के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी वीर सिंह यादव डॉ महेंद्र नागर सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ आकर अपना समर्थन दिया।
अभी जारी रहेगा धरना
धरने को संबोधित करते हुए जोगेंद्री देवी ने कहा कि किसान सभा के 12 सितंबर के डेरा डालो घेरा डालो के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे। किसान सभा के नेता मोहित नागर के पैर में फ्रैक्चर आ गया है। साथ ही प्रशांत भाटी डॉक्टर, रुपेश वर्मा सहित कई लोग घायल हो गए। आंदोलन के मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन गई थी। प्राधिकरण में सुनील फौजी और डॉक्टर रुपेश वर्मा को मीटिंग मिनट बनवानी थी परंतु संबंधित अफसर की अनुपलब्धता के कारण के मीटिंग मिनट नहीं बन पाई, लिहाजा धरना अभी जारी रहेगा।
बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा
जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरना ऐतिहासिक है। धरने के मुद्दों पर प्राधिकरण ने सहमति जाहिर की है। मीटिंग मिनट समय सीमा के साथ जारी होनी है। जिला एक्शन कमेटी में रखकर अनुमोदन कराकर किसानों की बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंदर भाटी ने कहा कि पार्टी सदन से सड़क तक धरने के साथ है।
नए कानून को लागू करने की लड़ाई जारी रहेगी
जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून को लागू करने की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे। धरने का संचालन अजय पाल भाटी ने किया। धरने को विशेष भाटी, बुद्ध पाल यादव, गवरी मुखिया सुरेश यादव, राजीव नागर, सुशील निरंकार, प्रधान पप्पू प्रधान, तेजपाल रावल, निशांत रावल, सचिन भाटी, अभय भाटी, नागर बाबा, संतराम राम सिंह नागर, नरेश नागर, विजयपाल नागर, शेर सिंह पहलवान, डॉक्टर जगदीश शेखर, प्रजापति ओमवीर नागर संबोधित किया।
Noida: नोएडा प्राधिकरण पर कई दिनों से धरने पर बैठे किसान आज प्राधिकरण कार्यालय की तालाबंदी करेंगे। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में 81 गावों के किसान प्राधिकरण पर पहुंचेंगे।
22 दिन से चल रहा है किसानों का धरना
बता दें कि भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में पिछले 22 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। नए साल पर सुखबीर खलीफा ने किसानों से कहा था कि नोएडा जैसे चकाचौंध वाले शहर में किसानों की किशनियत तभी जिंदा रह सकती है जब हम सब एकता, अखंडता के साथ एक साथ चलें । वहीं, लगभग 2:30 बजे धरने पर नवनियुक्त डीआईजी हरिश्चंद्र की प्राधिकरण के दोनों एसीईओ एडिशनल डीसीपी ,एसीपी साहब, सीएलए साहब रविंद्र प्रसाद गुप्ता किसानों को मनाने समझाने पहुंचे।
किसान 1997 से 10%प्लॉट व आबादी निस्तरण पर अड़े
किसानों ने पहले से ही 2 तारीख का प्राधिकरण पर तालाबंदी का आह्वान किया हुआ है, इस पर सभी किसान व अध्यक्ष सुखवीर ने कहा, 450 मीटर से हजार मी आबादी निस्तारण, 1997 से सभी किसानों को 10% प्लॉट और 5 परसेंट के प्लाटों में कमर्शियल गतिविधि का सकारात्मक निस्तारण और मूल पांच परसेंट प्लॉट का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक आंदोन जरी रहेगा।
प्राधिकरण के एसीईओ की किसानों ने नहीं मानी बात
इस पर प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि आपका मूल पांच परसेंट के प्लॉट जो अतिक्रमण की वजह से भूलेख विभाग में लंबित हैं, उसे पर सकारात्मक रुख है और जो भी मुद्दे आपके शासन स्तर पर लंबित हैं, उसके लिए हम जल्द ही आईडीसी मनोज सिंह से आपकी वार्ता कराएंगे। इस पर किसानों ने कहा कि जब तक चेयरमैन से मिलने की समय सीमा व मूल 5% प्लॉट का निस्तारण निश्चित समय में नहीं हो जाता, किसानों की प्राधिकरण पर तालाबंदी की मुहिम और धरना यथापूर्वक चलता रहेगा।
गाजियाबाद: हरिद्वार से पदयात्रा शुरू करके गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर जा रहे यति सन्यासियों को गाजियाबाद में UP बॉर्डर पर मंगलवार दोपहर में रोक दिया गया है। रोकने के विरोध में यति सन्यासियों का समूह सड़क पर ही धरना देने बैढ़ गया। धरने स्थल पर उत्तर प्रदेश और दिल्ली राज्य की पुलिस मौके पर मौजूद है।
जेड प्लस सुरक्षा के लिये शुरू की पदयात्रा:
आपको बता दें कि गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर है। इसके पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज हैं। वे श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर भी हैं। यति सन्यासी जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर 25 दिसम्बर को हर की पौड़ी हरिद्वार से पदयात्रा शुरू की थी। ये यात्रा सोमवार को गाजियाबाद पहुंची। मंगलवार सुबह सन्यासी गृह मंत्री अमित शाह के आवास के लिए प्रस्थान किया लेकिन यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने इस यात्रा को रोक दिया है। दोनों राज्यों का पुलिस बल यति संन्यासियों को समझाने में जुटा हुआ है।
यति महराज को मिलती रहती हैं धमकियां:
छोटे नरसिंहानंद गिरि ने बताया कि हमारे गुरुजी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज के सिर पर तमाम इस्लामिक देशों की तरफ से इनाम रखा हुआ है। आगे कहा कि 57 देशों के जिहादी उन्हें मारना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि महामंडलेश्वर की जान को खतरा है। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दे।
लाखों हिन्दू अपने प्राण न्यौछावर के लिए हैं तैयार:
पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे यति रामस्वरूपानंद महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार हमारे गुरु को अनाथ ना समझे। लाखो हिन्दू युवा उनके लिये अपने प्राण न्यौछावर करने के लिये तैयार हैं। हम सभी यति सन्यासी अपने गुरु के सम्मान के लिये मर मिट सकते हैं। केंद्र सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले।
Noida: प्राधिकरण कार्यालय के बाहर कई दिनों से धरने पर बैठे किसानो का धरना आज 22वें दिन भी यथा पूर्वक जारी रहा। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। जिसको देखते हुए हजारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा व बुजुर्ग प्राधिकरण पर पहुंचे। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। किंतु किसान सबको धता बताते हुए अपने धरना स्थल पर पहुंचे।
प्रशासन के फूले हाथ-पैर:
किसान सभा को आज समर्थन देने अखिल भारतीय किसान सभा व जय जवान जय किसान के अध्यक्ष व साथी उपस्थित रहे। मातृशक्ति बुजुर्ग युवाओं को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत ही सभा के मध्य में पहुंचकर किसानों को मनाने की कोशिश की। किंतु अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा जी ने मंच के माध्यम से अधिकारियों को आग्रह कर दिया कि अब किसानों को बरगलाने बहकने का समय नहीं है, समय है किसानों की समस्याओं का समाधान करने का।
10 तारीख तक दिया गया समय:
प्रशासन ने किसानों को अवगत कराया कि आपकी जो मांगे हैं 10% उसके लिए हम आपकी वार्ता आईआईडीसी महोदय से 10 तारीख के भीतर कर देंगे। साथ ही आबादी निस्तारण व मूल 5% प्लॉट की समस्या का समाधान करने के लिए हम अपनी नियमावली अतिक्रमण शब्द को भी 10 जनवरी तक हटा देगें। इस पर खलीफा जी ने सब सम्मति से आह्वान किया कि 10 तारीख के अंदर आप यह समाधान कीजिए वर्ना ये धरना यथापूर्वक जारी रहेगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को दिन निकलते ही किसान एकत्रित हो गए। किसान जिला अधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान उत्तर प्रदेश सरकार पर आक्रोशित हैं। उन्होंने ने कहा कि सरकार किसानों से किए हुए वादा पूरा नही कर रही है। भारी संख्या में किसान जिला अधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानो की ये है मांग:
किसान सरकार द्वारा किये गए वादों को पूरा न करने को लेकर आक्रोशित हैं. किसानों की मांग है कि सरकार अपने किए हुए वादे पूरा करें। किसान नेता ने बताया कि हम सभी किसान मुफ्त सिंचाई, गन्ना भुगतान के साथ-साथ एमएसपी की गांरटी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने कहा था कि हम गन्ना का समर्थन मूल्य बढाएगें लेकिन इन्होंने नही बढाया और सरकार ने बोला था कि हम किसानों की आय दोगुना कर देगें लेकिन किसानों की आय को और नीचे पंहुचा दिया। उन्होंने आगे कहा कि सरकार कोई भी आ जाए हमारी मांग किसानों के हक में ही रहेगी।
मांग पूरी नही हुई तो करते रहेगें आन्दोलन:
किसान नेता ने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो ऐसे आन्दोलन चलता रहेगा। किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा किसान यूनियन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी। यदि आन्दोलन में किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा।
Noida: नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी पर पिछले 18 दिनों से किसान कड़ाके की ठंड़ में धरने पर बैठे हुए हैं। सेक्टर-24 में स्थित एनटीपीसी मुख्यालय पर संपूर्ण तालाबंदी को लेकर किसान इकट्ठा हो गए हैं। बता दें प्रदर्शन करने वाले किसानों मे महिलाओं की तादात अधिक है। इस दौरान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि आज एनटीपीसी मुख्यालय पर तालाबंदी की जाएगी और अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई तो दिल्ली स्थित सीएमडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
इस बार होगी आर-पार की लड़ाई:
बता दें एनटीपीसी में तालाबंदी करने से पहले किसानों को पुलिस ने रोक लिया है। पुलिस ने एनटीपीसी के चारों तरफ जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी है। किसान एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई है। किसानों की भीड़ को देखते हुए यातायात डाइवर्ट कर दिया गया है। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यह जनांदोलन है। जिस दिन आवाज देंगे प्राधिकरण पर किसानों का हुजूम दिखाई देगा। किसानों ने एकजुट होकर एनटीपीसी मुख्यालय पर ताला लगाएंगे। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, एनटीपीसी में ताला जड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई होगी।
Greater Noida: सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा पर हमले के विरोध में हजारों मजदूर किसानों जुलूस निकालकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। हजारों किसानों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस सूरजपुर पर जबरदस्त नारेबाजी की। बता दें गुरूवार को मानीताऊ कंपनी पर मजदूर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे तभी कंपनी के गुंडो ने हमला किया था जिसमें मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा घायल हो गए थे। हमले की वीडियो वायरल भी हुआ था जिसमें हमलावरों ने हाथ में डंडे, लाठी, लात, घुसों से गंगेश्वर दत्त शर्मा को हमलावर पीटते हुए दिख रहे है।
हजारों की संख्या शामिल हुए मजदूर किसान:
बता दें हमले वाले दिन ही पुलिस को हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखकर दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि वहां मौजूद पुलिस के दरोगा और पुलिसकर्मी जो हमलावरों की मदद कर रहे थे। उनके सस्पेंशन और जांच की मांग की गई थी परंतु प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने से किसानों और मजदूरों में आक्रोश फैल गया। जिसके परिणाम में आज हजारों की संख्या में अखिल भारतीय किसान सभा अन्य मजदूर संगठन आज प्रदर्शन में शामिल हुए।
पुलिस प्रशासन ने दिया आश्वासन:
जानकारी के मुताबिक मानीताऊ कंपनी से हजारों की संख्या में जुलूस शुरू होकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कमिश्नर ऑफिस सूरजपुर पहुंचा. वहां पर एडीसीपी कठेरिया ने प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचकर समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिक जांच पूरी कर सस्पेंशन की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित के बयान दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध धाराओं में वृद्धि की जाएगी और धाराओं में वृद्धि के आधार पर आगे गुंडा एक्ट अथवा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जो भी उचित होगा उसको अमल में लाया जाएगा जिससे कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले गुंडागर्दी करने वाले और उनके साथ- सांठ गांठ करने वाले आगे से ऐसी हरकत ना करें।
"ये हमला अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले हर व्यक्ति के ऊपर है" :
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला गंगेश्वर दत्त शर्मा पर नहीं है। हर उस व्यक्ति के ऊपर है जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है। इसलिए किसान सभा पूरी तरह इस हमले की निंदा करती है और हमले के दोषी लोगों को सजा दिलाये। आगे सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने एक दिन का समय मांगा है हमें उनकी कार्रवाई करने का इंतजार करना चाहिए यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन को और बड़े रूप में किया जाएगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों का पिछले 21 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी है। किसान ठंड में बाहर डटे हुए हैं। आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर किसान आज धरने पर बड़ी महांचायत करने जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बड़ी माहपंचायत दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी। जिसमें 160 गांव के किसान शामिल होने पहुंचे हैं।
किसानों की मांगे नहीं मान रहा प्रशासन
किसान नेता मोहित नागर ने बताया कि आज की महापंचायत में किसान बड़ा फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 18 फरवरी को हाई पावर कमेटी नहीं बनी, जिसका प्रशासन की ओर से पिछले दिनों आश्वासन दिया था। इसके साथ ही बढ़ा हुआ मुआवजा, दस पर्सेंट का प्लॉट, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार आदि मुख्य मांगों पर प्राधिकरण समेत प्रशासन कोई सुधि नहीं ले रहा है।
बड़ी संख्या में प्राधिकरण पहुंचे किसान
बता दें कि महापंचायत के बाद किसान दिल्ली कूच का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा किसान नेता भी धरना स्थल पर मौजूद हैं।
नोएडा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. पिछले करीब 90 दिनों से चल रहा किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. CM योगी के निर्देश के बाद अब नोएडा में किसानों की समस्या के समाधान के लिए हाई पावर कमेटी बना दी गई है. जो अब किसानों की समस्या का हर समाधान करने करेगी. जिला प्रशासन के अनुरोध पर किसान नेता सुखबीर सिंह खलीफा के नेतृत्व में चल रहा प्रदर्शन खत्म हो गया है. बता दें प्रशासन ने तीन महीने का समय मांगा है ताकी किसानों की समस्या का निस्तारण किया जा सके.
हाई पावर कमेटी करेगी समस्या का समाधान
रिपोर्ट्स के मुताबिक कमेटी किसानों की समस्याको लेकर रणनीति बना रही है. जिसकी पहली बैठक 27 फरवरी तक हो सकती है. बैठक में NTPC से जुड़े मुद्दों को किसानों की ओर से रखा जाएगा. इसके बाद नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की सुनवाई होगी. इससे पहले समिति नोएडा व ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण आ सकती है. जहां किसानों की मांगों और अधिकारियों से वार्ता होगी.
डीएम ने दिया समाधान का आश्वासन
आपको बता दें पिछले लगभग 90 दिनों से नोएडा प्राधिकरण और NTPC भवन के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. जो अब खत्म हो गयाहै.डीएम मनीष कुमार वर्मा किसानों को संबोधित करते हुए आश्वासन दियाहै कि जल्द उनकी हर समस्या को सुना जाएगा. साथ ही दादरी एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को 6 पर्सेंट के 302 प्लॉट जारी किए जाएंगे. वहीं 150 युवाओं को तुरंत रोजगार दिया जाएगा. बता दें किसानों के बीच किसान नेता सुखबीर खलीफा, डीसीपी विद्या सागर मिश्रा, एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र, एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में धरना प्रदर्शन खत्म हुआ है
आज भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर ट्रैक्टर श्रृंखला यात्रा निकाली गई। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के खेड़ा भईपुर शिव मंदिर मेहंदीपुर गांव से ट्रैक्टर विशाल ट्रैक्टर श्रृंखला यात्रा फरेदा कट यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची जहां पर पुलिस द्वारा बैरिकेट लगाकर किसानों को दिल्ली जाने से रोका दिया गया। जिसके बाद किसान फरेदा कट टोल पर ही धरना देकर बैठ गए।
पुलिस और किसानों के बीच हुई तनातनी
जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम जेवर अभय प्रताप, एडीसीपी अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों ने किसानों को समझने की कोशिश की। वहीं काफी बहस और तनातनी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट एवं किसानों पर लगे हुए मुकदमे जब तक वापस नहीं होंगे, किसानों के धरने होते रहेंगे धरने पर गौतम बुद्ध नगर के अधिकारी से वार्ता हुई जिसमें जेवर एयरपोर्ट के गांव का विस्थापन नीति में बदलाव एवं भूमिका सर्किल रेट बढ़ाया जाए जो पिछले काफी समय से नहीं बढ़ा है
धरने पर मौजूद रहे किसान
इस मौके पर रॉबिन नागर राजें प्रधान राजीव मलिक, अनित कसाना, गुलफाम, भगत सिंह, प्रधान योगेश पंडित, खेड़ली सुनील प्रधान, धर्मपाल स्वामी, महेश खटाना, योगेश भाटी, विनोद पंडित, अनुज प्रधान, संदीप, एडवोकेट अमित डेढा, लाल यादव, सोनू बैसला, ललित चौहान, राजू चौहान, कोशिंदर खटाना, सुंदर खटाना, सोबी गुर्जर, खली, योगेश शर्मा, गुलफाम, हसरत, प्रधान महेश झबरू, जित्ते गुर्जर, विक्रांत, शाकीर, नरेंद्र नागर, अरविंद बिसरख आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024