सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

अमरोहा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अमरोहा नगर कोतवाली के रेलवे स्टेशन पर एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसका शव स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनी सीमेंटेड कुर्सी पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ समेत सिविल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार सिपाही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। मृतक सिपाही तैय्यब अमरोहा के जोया कस्बे का रहने वाला था और बागपत जिले में तैनात था। हालांकि मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

By Super Admin | May 03, 2024 | 0 Comments

एक्स गर्लफ्रेंड कर रही थी ब्लैकमेल, कांस्टेबल ने सरकारी पिस्टल से अपने आपको उड़ाया

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक सिपाही ने अपने सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि ब्लैकमेल से परेशान होकर सिपाही ने आत्मघाती कदम उठाया है।


खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा गार्ड में तैनात पम्मी 2018 बैच के सिपाही द्वारा सरकारी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक चन्द यादव के अनुसार, घटना के सम्बन्ध में सिपाही द्वारा घटना से पूर्व बनाया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें बताया गया है कि उसके गांव की रहने वाली एक महिला से उसका करीब 2 वर्ष पूर्व सम्बन्ध था । महिला के पुरुष व एक महिला मित्र द्वारा सिपाही को झूठे मुकदमें फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके साथ ही अन्य चीजों को लेकर धमकी दी जा रही थी । इन सभी से आहत होकर कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली गई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा तत्काल ही केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

By Super Admin | July 17, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो के थाने में कांस्टेबल ने सरकारी रायफल से खुद को उड़ाया, गृह क्लेश से परेशान होकर उठाया आत्मघाती कदम

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का एक सिपाही गृह क्लेश से इतना परेशान हो गया था कि उसने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रबूपुरा थाने में बैठे-बैठे खुद को मार ली गोली
नोएडा पुलिस कमिश्नर मीडिया सेल के मुताबिक, शनिवार देर शाम को पारिवारिक समस्याओं से परेशान होकर थाना रबूपुरा में तैनात कांस्टेबल अंकुर राठी ने अपने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही थाना प्रभारी और सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा अंकुर खून से लथपथ पड़ा था। तत्काल थाना प्रभारी रबूपुरा और सहकर्मियों द्वारा घायल अवस्था में सिपाही को निकटतम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही परिजनों को सूचित किया गया।

इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत
अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही अंकुर राठी की मौत हो गई। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आत्महत्या करने के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सिपाही अंकुर राठी वर्तमान में रबूपुरा थाने में तैनात था। थाने में सिपाही ने अपने सरकारी असलहा से खुद को गोली मार ली।  थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।  सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सिपाही को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस अन्य अग्रिम आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

मार्च में ललितपुर के कांस्टेबल ने ग्रेटर नोएडा में की थी आत्महत्या
बता दें कि 27 मार्च 2024 को भी थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी में उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मूलरूप से जालौन का रहने वाला सिपाही कुलदीप मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी के फ्लैट में रहने वाले महिला मित्र से मिलने आया था। महिला मित्र से विवाद के बाद खुद को गोली मार ली थी। महिला ने बताया था कि ललितपुर में तैनात कांस्टेबल कुलदीप उसके परिचित थे। कुलदीप ललितपुर से आकर रात्रि में उसके फ्लैट मेफेयर सोसायटी पर रुके थे। सुबह फ्लैट का कमरा बंद कर अपने सरकारी पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

By Super Admin | September 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1