Ghaziabad: गाजियाबाद में एक सिपाही ने अपने सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि ब्लैकमेल से परेशान होकर सिपाही ने आत्मघाती कदम उठाया है।


खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा गार्ड में तैनात पम्मी 2018 बैच के सिपाही द्वारा सरकारी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक चन्द यादव के अनुसार, घटना के सम्बन्ध में सिपाही द्वारा घटना से पूर्व बनाया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें बताया गया है कि उसके गांव की रहने वाली एक महिला से उसका करीब 2 वर्ष पूर्व सम्बन्ध था । महिला के पुरुष व एक महिला मित्र द्वारा सिपाही को झूठे मुकदमें फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके साथ ही अन्य चीजों को लेकर धमकी दी जा रही थी । इन सभी से आहत होकर कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली गई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा तत्काल ही केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।