आधार कार्ड नहीं अब आ गया है ब्लू आधार कार्ड, जानें अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड की तरह ही ब्लू आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण आई-डी प्रूफ होता है। जो कि 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए जारी किया जाता है। ब्लू आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है, इसका रंग नीला होता है। यह नियमित आधार कार्ड से अलग होता है।

बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं


आपको बता दें आमतौर पर जो सफेद रंग का आधार कार्ड जारी किया जाता है, उसमें बायोमेट्रिक का जरूरत होती है। वहीं, ब्लू आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। इसमें बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होती है।

ब्लू आधार कार्ड क्यों है जरूरी?


यह कार्ड सरकारी सहायता कार्यक्रमों को सुरक्षित करने में मदद करता है। साथ ही ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति के प्रावधान में भी मदद करता है। वहीं कई स्कूलों ने प्रवेश प्रक्रिया के दौरान नीला आधार कार्ड प्रस्तुत करना भी अनिवार्य कर दिया है।

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं अप्लाई


नीला आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और वहां सभी डीटेल्स भर दें। इसके बाद अपॉइंटमेंट पर क्लिक करके तारीख बुक करें। अब तय तारीख पर आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता में से किसी एक का आधार नंबर केंद्र में जाकर जमा करना होगा।

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1