मनचले कैब ड्राइवर की शर्मनाक करतूत: अकेले सफर कर रही महिला डॉक्टर से चलती कार में छेड़छाड़, ऐसे बचाई अपनी जान, आरोपी गिरफ्तार

Noida: सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में कैब ड्राइवर की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां कैब में महिला डॉक्टर को अकेले पाकर ड्राइवर ने छेड़खानी शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक महिला डॉक्टर ने कहीं जाने के लिए कैब बुक किया। रास्ते में महिला को अकेले देख कैब ड्राइवर की नियत बिगड़ गई। उसने महिला डॉक्टर से छेड़खानी शुरू करी दी।

ऐसे बचाई जान

महिला ड्राइवर का आरोप है कि कैब ड्राइवर ने चलती कार में उससे बदतमीजी करनी शुरू कर दी। यहां तक उसने रूट में भी बदलाव कर दिया था। चलती कार से महिला डॉक्टर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments

रात में OLA-uber से सफर करने वाले सावधान!... गैंग के निशाने पर महिलाएं

Noida: अगर देर रात ओल और उबर से सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। इन दिनों सड़कों पर गैंग बनाकर महिलाओं से पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा है। नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने एक ऐसे ही कुख्यात गैंग का खुलासा किया है। जो कार का नंबर प्लेट बदलकर यात्रियों से पैसे ऐंठ लेते हैं।

ऐसे हुआ खुलासा

थाना सेक्टर-58 पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने खोड़ा तिराहे के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक कार को जब्त किया और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ड्राइवर के पास से एक फर्जी नंबर प्लेट के अलावा दो असली नंबर प्लेट कमर्शियल वाहन और दो असली नंबर प्लेट निजी वाहन की बरामद की गई।

जानिए अपराध का तरीका

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने कार में जानबूझकर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वो रात में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओला और उबर के जरिए यात्रियों की बुकिंग लेता था। उसके बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यात्री को अपने कार में बैठा लेता था। दूर लेकर आरोपी कार की बुकिंग को कैंसिल कर देता था। आरोपी के निशाने पर ज्यादातर महिला यात्री होती थी। सूनसान जगह पर ले जाने के बाद ये आरोपी बुकिंग को कैंसिल करता था, ताकि उसके पास दूसरे वाहन का ऑप्शन भी ना हो। मजबूरी में यात्रियों से ये आरोपी अधिक रकम की डिमांड करता था। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि महिला यात्री मजबूरी में उसे डबल रकम देती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Super Admin | January 08, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में हिट एंड रन का मामला, कैब चालक ने पति-पत्नी को मारी टक्कर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां एक अज्ञात कैब चालक ने सुबह की सैर कर रहे दंपति को टक्कर मार दी। आरोपी चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सीएनजी पंप के पास मंगलवार सुबह सुपरटेक इको विलेज 2 निवासी संदीप रैना और उनकी पत्नी सोनिका रैना सुबह-सुबह सैर करने निकले थे। कि तभी अचानक पीछे से बेलगाम अज्ञात कैब चालक में उनको टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि चालक टक्कर मारने के बाद फिर से घायल पड़ी महिला के ऊपर से गाड़ी चलाता हुआ भाग गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बिसरख पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर अज्ञात चालक की तलाश शुरू कर दी है।

By Super Admin | April 30, 2024 | 0 Comments

लखनऊ में ओला, उबर, रैपिडो कैब के रुके पहिए, ड्राइवरों रेट बढ़ाने के लिए शुरू किया प्रदर्शन

Lucknow: अगर आप ऑनलाइन कैब की सुविधा लेकर राजधानी में कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि ऑनलाइन कैब एसोसिशन ने एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। जिसको लेकर ओला, उबर, रैपिडो के ड्राइवर लखनऊ में सेवाएं नहीं देंगे। विभिन्न मांगों को लेकर ड्राइवर हड़ताल पर हैं। ऐसे में घर से निकलने से पहले अपने गंतव्य तक जाने का जुगाड़ कर लें।

 20 रुपये प्रति किमी रेट तय करने की मांग
 ऑनलाइन कैब कंपनियों से किलोमीटर तय रेट बढ़ाने को मांग,  ड्राइवर इंश्योरेंस , ड्राइवर के हेल्पलाइन नंबर समेत कई मांगों को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ऑनलाइन कैब ड्राइवर का आरोप है कि कंपनियां रेट बढ़ाने की बजाए घटा दिया है, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ रहा है और उनके जीवन यापन में दिक्कतें हो रही हैं। ऑनलाइन कैब ड्राइवर 20 रुपये प्रति किलोमीटर रेट करने की मांग कर रहे हैं। लखनऊ के वृंदावन सेक्टर 16 हजार से अधिक कैब ड्राइवर इकट्ठा होकर कर प्रदर्शन रहे हैं।

 

By Super Admin | August 16, 2024 | 0 Comments

कैब ड्राइवर से मारपीट के बाद वसूली मामले में ट्रेनी इंस्पेक्टर बर्खास्त, डीसीपी और थाना प्रभारी हटाए गए

Greater Noida: कैब चालक से मारपीट और पैसे छीनने के मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की बड़ी कार्रवाई की है। बिसरख थाने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार करने के साथ ही बर्खास्तकर दिया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और चौकी प्रभारी रमेश चंद्र व सब इंस्पेक्टर मोहित को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।बता दें कि दरोगा अमित मिश्रा ने दो दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर रात को महिला को छोड़ने आई कैब चालक से मारपीट कर 7 हजार रुपए छीन लिए थे। इस मामले को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो दिन तक छुपाए रखा था।

ट्रेनी इंस्पेक्टर अमित मिश्रा गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के अनुसार, थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार कैब चालक से पैसे लेने की घटना के सम्बन्ध में एसीपी-2 बिसरख द्वारा वादी से सम्पर्क कर प्राथमिक जांच में तथ्य सही पाये जाने पर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके उसके साथी अभिनव और आशीष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो व हुंडई सीज की गई है। इसके साथ ही अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उसके अन्य दोनों साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

दो दिन तक घटना छिपाने पर डीसीपी सुनिति और 3 इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई
घटना का संज्ञान होने के बावजूद 2 दिन तक कार्रवाई न करने और घटना को छुपाने पर डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा सुनिति को पद हटा दिया गया है। इनकी जगह पर शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसएचओ बिसरख,  चौकी प्रभारी गौर सिटी-1 इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र और इंस्पेक्टर मोहित को निलम्बित किया गया है। ट्रेनी अमित मिश्रा को उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8(2)(b) के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त किया गया है।

By Super Admin | August 08, 2024 | 0 Comments

कौन है नोएडा का वो कैब ड्राइवर जिसने कर दी पुलिसकर्मियों की बत्ती गुल, वर्दी का रौब दिखाने पर बताई भारत के संविधान की ताकत !

जहां एक ओर सरकार पुलिस प्रशासन के जनता की सेवा में तत्पर में रहने का दावा करते हैं. वहीं पुलिस प्रशासन है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पहले लुटेरे जनता को लूटते थे अब पुलिस भी इस धंधे में उतर आई है. दरअसल नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने पुलिस महकमे की नींदें उड़ा कर रख दी है. इन दिनों नोएडा में पुलिसकर्मियों पर एक कैब चालक ने ऐसा आरोप लगाया है, जिसने पुलिस विभाग की न सिर्फ नींदें उड़ा दीं, बल्कि उन्हें शर्मसार भी कर दिया. पहले तो पुलिसवालों ने इस केस को दबाने की भी कोशिश की गई, लेकिन फिर जब मामला सामने आ गया तो पुलिस विभाग को सख्त एक्शन लेना ही पड़ा.

क्या था पूरा मामला?
बता दें कि पूरा मामला दो अगस्त की रात का है. बागपत के बड़ौत निवासी कैब ड्राइवर राकेश तोमर रात करीब एक बजे दिल्ली के पंचशील विहार से एक महिला सवारी को छोड़ने 11 एवेन्यू स्थित गौड़ सिटी आए थे. तभी दो गाड़ियों में सवार होकर करीब पांच लोग उनकी कार के पास आए. इन लोगों ने कैब ड्राइवर को उसकी कार से नीचे उतारा और इस दौरान सभी ने उसके साथ अभद्रता की. एक युवक ने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी. तभी उन लोगों ने उसे और महिला सवारी को अपनी गाड़ी में जबरन बैठा लिया और एक सुनसान जगह पर ले गए. यहां उसके साथ मारपीट की गई और सात हजार रुपए उससे ले लिए. जब उसने कहा कि उसके पास खर्चे के पैसे नहीं हैं तो 500 रुपए वापस कर सभी लोग मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित कैब ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस पहुंची, लेकिन ड्राइवर ने इस बात का आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उस पर समझौते का दबाव बनाया. पीड़ित ड्राइवर की मानें तो तब जाकर उसे पता चला कि आरोपियों में से जिस युवक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, वह खुद गौड़ सिटी में तैनात एक दारोगा है.

लूट में शामिल आरोपी पुलिसकर्मी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर निकला
कैब ड्राइवर से लूट में शामिल आरोपी पुलिसकर्मी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर था. जब उसने पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत की तो चौकी प्रभारी ने उस आरोपी ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को बुलाकर उसकी पहचान कराई. इसके बाद उसने सात हजार रुपए वापस करने और समझौता करने का प्रेशर भी बनाया, लेकिन पीड़ित ने समझौता नहीं किया और उसने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से कर दी. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच ACP बिसरख को सौंप दी.

ACP बिसरख ने की मामले की जांच

ACP बिसरख ने जांच के दौरान पीड़ित से संपर्क किया. जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और इसके बाद थाना बिसरख में ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने ट्रेनी दारोगा अमित मिश्रा और उसके दो साथियों अभिनव और आशीष को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई दोनों गाड़ियों को भी कब्जे में ले लिया और आरोपी ट्रेनी दारोगा को सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया. इसके साथ ही उन दो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई, जिन्होंने कैब ड्राइवर पर समझौते का दबाव बनाया था. इसी के साथ थाना प्रभारी बिसरख, चौकी प्रभारी गौड़ सिटी, एक सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र और मोहित को भी सस्पेंड कर दिया गया.

By Super Admin | August 08, 2024 | 0 Comments

कैब चालकों को सताने वालों को पुलिस ने दबोचा, किया ऐसा हाल पहुंच गए सलाखों के पीछे, पढ़ें इस रिपोर्ट में

दिल्ली में गुरुवार को ऑटो और कैब चालकों की हड़ताल चल रही है. ये हड़ताल दो दिन चलने वाली है. वहीं ऑटो और कैब चालकों की हड़ताल के दौरान उन्हें परेशान करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने हड़ताल के नाम पर थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ओला और उबर टैक्सी को रोककर चालकों को परेशान किया है.

तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गोपाल पुत्र वेद प्रकाश निवासी सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 25 साल, सूरज पुत्र राजू प्रसाद निवासी नयाबांस, सेक्टर-16, नोएडा और सुमित पुत्र दाउदयाल दुबे निवासी माधवनगर, थाना भोगांव, जिला मैनपुरी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है. हिरासत में लिए गए युवकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है. फिलहाल कानून व्यवस्था सामान्य रूप से चल रही है.

By Super Admin | August 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1