Lucknow: अगर आप ऑनलाइन कैब की सुविधा लेकर राजधानी में कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि ऑनलाइन कैब एसोसिशन ने एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। जिसको लेकर ओला, उबर, रैपिडो के ड्राइवर लखनऊ में सेवाएं नहीं देंगे। विभिन्न मांगों को लेकर ड्राइवर हड़ताल पर हैं। ऐसे में घर से निकलने से पहले अपने गंतव्य तक जाने का जुगाड़ कर लें।
20 रुपये प्रति किमी रेट तय करने की मांग
ऑनलाइन कैब कंपनियों से किलोमीटर तय रेट बढ़ाने को मांग, ड्राइवर इंश्योरेंस , ड्राइवर के हेल्पलाइन नंबर समेत कई मांगों को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ऑनलाइन कैब ड्राइवर का आरोप है कि कंपनियां रेट बढ़ाने की बजाए घटा दिया है, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ रहा है और उनके जीवन यापन में दिक्कतें हो रही हैं। ऑनलाइन कैब ड्राइवर 20 रुपये प्रति किलोमीटर रेट करने की मांग कर रहे हैं। लखनऊ के वृंदावन सेक्टर 16 हजार से अधिक कैब ड्राइवर इकट्ठा होकर कर प्रदर्शन रहे हैं।
Comments 0