कलयुगी पत्नी: मोबाइल देखने से मना करने पर पति की आंख में घोंप दी कैंची


Bagpat: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को मोबाइल चलाने से मना करने पर भारी पड़ गया।कलयुगी पत्नी ने आगबबूला होकर पति की आंख में कैंची घोंप दी,जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पीड़ित पति ने थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि पत्नी मोबाइल चला रही थी, उसने पत्नी को रोका तो गुस्से से झल्ला उठी और घर में रखी कैंची उठाकर उसकी आंख में घोंप दी। कैंची लगने से पीड़ित पति की आंख में चोट आई है, जिसका वह उपचार करा रहा है।

तीन साल पहले हुई थी शादी

बता दें कि बड़ौत निवासी 28 वर्षीय अंकित की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव की एक युवती से हुई थी।शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन पिछले डेढ़ साल से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच कहासुनी-मारपीट होती रहती हैं। आज भी ऐसा ही हुआ। जब अंकित ने अपनी पत्नी को मोबाइल चलाने से रोका तो वह आगबबूला गई और कमरे के अंदर चली गई। थोड़ी देर बाद ही वह कैंची लेकर आई और चारपाई पर बैठे पति अंकित की आंख में कैंची घोंप दी। जिससे अंकित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। शोर सुनकर युवक की भाभी और भतीजे दौड़े। इसके बाद अंकित को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। उपचार के बाद अंकित ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामला दर्जकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस कर रही जांच पड़ताल

घटना पर बड़ौत सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल चलाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने पति की आंख में कैंची मार दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले में जांच पड़ताल करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | December 29, 2023 | 0 Comments

’प्रथम चाट युद्ध’ की तीसरी वर्षगांठ आज, सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीकों से लोग ले रहे मजे

22 फरवरी आपको आज की तारीख तो याद ही होगी। क्या कह रहे हैं आपको आज की तारीख नहीं याद। आप भी सोच रहे होंगे भला आज की तारीख हम क्यों याद रखें। अरे आप भूल गए आज ही के दिन तो हमें आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चचा मिले थे। याद आया कुछ! जी हां आज ही के दिन तीन साल पहले बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के मेन बाजार में एक चाट दुकानदार ने दूसरे चाट दुकानदार के ग्राहक को अपने पास बुला लिया था। जिसको लेकर दर्जन भर दुकानदारों के बीच ऐसी जंग छिड़ी कि लोग आजतक उसे याद करते हैं। खासकर, आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चचा को जिनके Memes अभी भी ट्रेंड करते रहते हैं।

क्या था पूरा मामला?

22 फरवरी 2021 को बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में दो चाट की दुकानें थीं और दोनों चाट दुकानदारों के बीच ग्राहकों को बुलाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को बीच सड़क गिरा-गिराकर पीटा था। मामले में पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया में लिया था. हालांकि, बाद में सभी को जमानत मिल गई थी। लेकिन इसके बाद से हरेंद्र सिंह रातों रात फेमस हो गए थे। जिनकी आज भी खूब चर्चा होती है। लोग उन्हें आइंस्टीन हेयर स्टाइल वाले चचा के नाम से बुलाते हैं। उनकी दुकान पर लोगों की भीड़ लगने लगी। उनके इंटरव्यू छपने लगे।

सेल्फी और इंटरव्यू से परेशान होकर चचा ने बदला लुक

बागपत के चाट वाले चाचा के नाम से मशहूर हुए हरेंद्र सिंह ने इन सबसे तंग आकर अपना लुक ही चेंज कर दिया। हरेंद्र सिंह ने अपने लंबे बालों को कटवा लिया। वहीं जब उनसे लुक चेंज करने का कारण पूछा गया तो हरेंद्र बोले ’कि बालों के कारण वह सेलिब्रिटी की तरह प्रसिद्ध हो गए थे और लड़के-लड़कियां उनके साथ सेल्फी लेते थे, इससे दुकान चलाने में दिक्कत होती थी। ग्राहक हैंडल करने में परेशानी हो रही थी,  इसी वजह से अपने बाल कटवा दिए।  

सोशल मीडिया पर 'चाट युद्ध' को याद कर लोग ले रहे मजे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर 'चाट युद्ध' का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- "मानव जाति के इतिहास की पौराणिक लड़ाई। बागपत की लड़ाई के तीसरी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं."

एक अन्य यूजर ने लिखा- ’आज बागपत के प्रसिद्ध चाट युद्ध की तीसरी वर्षगांठ है। आइंस्टीन लुक वाले चाचा के मूव्स का मुकाबला नहीं।’  

एक और यूजर ने लिखा- ’आज हम उपमहाद्वीप के इतिहास में लड़ी गई सबसे निर्णायक लड़ाई की सालगिरह मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। वह लड़ाई जिसने भारत को अपना घर कहने वाले अरबों लोगों के लिए सांस्कृतिक परिवेश को परिभाषित किया। देवियो और सज्जनों, बागपत की लड़ाई।’

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

बागपत में युवक ने तालाब में कूद कर दी जान, 3 दिन पहले हुई थी शादी

Baghpat: बागपत के थाना चांदनी नगर क्षेत्र के गुण गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी. कहा जा रहा है कि अभी तीन दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

3 दिन पहले हुई थी युवक की शादी

जानकारी के मुताबिक, जनपद बागपत की थाना चांदनी नगर क्षेत्र के गुण गांव का मामला है, जहां एक युवक ने तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली. लोगों का कहना है कि युवक बाइक लेकर आया और बाइक को खड़ा किया. इसके बाद वो अचानक से तालाब में कूद गया. जिसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. युवक को काफी बचाने की कोशिश की गई. लेकिन बचा नहीं सके.

युवक की मौत से मचा हड़कंप

वहीं, आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान थाना चांदनी नगर इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है. बता दें कि, युवक की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद अचानक से युवक ने आत्महत्या कर ली, जो कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

बागपत में गरजे सीएम योगी, बोले- 'वोट गलत पड़ा तो आतंकवाद हावी होगा'

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि गरीबी हटाओ, 65 साल में ये लोग गरीबी नहीं हटा पाए और आज दादी का नारा पोता तोते की तरह रट रहा है।

बागपत में सीएम योगी

दरअसल, यूपी के बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर राजनीतिक पार्टी के सभी नेता अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के समर्थन में मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र की दो बातें बताते हुए कहा कि पहला तो कांग्रेस देश में तालिबानी शासन लाना चाहती है। कांग्रेस की साजिश है कि डॉ. आंबेडकर के संविधान को समाप्त कर शरिया कानून लागू किया जाए।

कांग्रेस पर साधा निशान

सीएम ने कहा कि दूसरा कांग्रेस आज हर जगह कह रही है कि गरीबी हटाओ, लेकिन सोचने वाली बात ये है कि 65 साल में ये लोग क्यों गरीबी नहीं हटा पाए? आज स्थिति ये है कि दादी का नारा पोता तोते की तरह रट रहा है। सच्चाई ये है कि कांग्रेस गरीबी नहीं मिटाएगी, बल्कि बहन-बेटियों की संपत्ति हड़पेगी।

सपा ने परिवार को बनाया प्रत्याशी

वहीं, सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा अपने संबोधन में कहती है कि अगर सत्ता में आए तो बड़ा बदलाव होगा, लेकिन लोकसभा चुनाव में टिकट भी अपने ही परिवार के सदस्यों को देती है। सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपना वोट सोच समझकर दें, क्योंकि एक गलत वोट पड़ा तो आतंकवाद हावी होगा।

By Super Admin | April 23, 2024 | 0 Comments

यूपी के इस जिले में मन्नत पूरी होने पर मां-बाप ने 9 महीने के बेटे को मंदिर में दिया दान

बागपत जिले के किशनपुर बराल गांव से बच्चे को दान देने का मामला सामने आया है। मन्नत पूरी होने पर माता-पिता ने अपनी खुशी से अपने 9 महीने के बच्चे को मंदिर में दान कर दिया है। मंदिर में दान करने के बाद माता-पिता काफी खुश हैं और अपने आप को भाग्यशाली बता रहे हैं।

बागपत के किशनपुर बराल गाँव निवासी माता-पिता ने अपने 9 महीने के बच्चे को बाबा महावीर गिरि मंदिर में दान कर दिया है। बच्चे की माँ ने बताया कि उन्होंने मन्नत मांगी थी की दो बच्चे होने पर वह एक बच्चे को मंदिर में दान कर देंगे। मन्नत पूरी होने के बाद उन्होंने ये फैसला लिया और बच्चे को मंदिर में दान देने के बाद बच्चे के माता पिता भी काफ़ी खुश दिखाई दे रहे है।

दो साल की उम्र तक माता-पिता के रहेगा पास
वहीं मंदिर के पुजारी ने नामकरण के बाद बच्चे को माता-पिता को पालन-पोषण के लिए दे दिया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दो साल की उम्र तक दूधपान के लिए माता-पिता के पास रहेगा। इसके बाद बच्चे को मंदिर में लाया जाएगा। यह बच्चा हमारा वारिश बनेगा। बाद में बच्चे को गद्दी की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

देशद्रोही; बार्बर ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल होने पर पहुंच गया हवालात

Bagpat: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत एक मुस्लिम युवक द्वारा देश विरोधी गतिविधियां करने का मामला सामने आया है। तेड़ा गांव के सैलून संचालक अबरार ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए अबरार के खिलाफ सिंघावली अहीर पुलिस ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर आरोपी अबररार को जेल भेज दिया। वहीं, इस मामले में गांव में तनाव की स्थिति बन गई,  जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है। हिंदू संगठनों के लोग विरोध जता रहे हैं।

दो दिन पहले वीडियो हुआ था वायरल
अमीनगर सराय क्षेत्र के तेड़ा गांव के सैलून संचालक अबरार की दो दिन पहले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिसमें सैलून संचालक अबरार पाकिस्तान जिंदाबाद कहता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खुफिया विभाग अलर्ट हो गया और तेड़ा गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। सिंघावली अहीर पुलिस ने सैलून संचालक अबरार से पूछताछ की। पुलिस की जांच में घटना सही मिली। उधर, पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने के मामले में हिंदू संगठनों ने हंगामा कर आक्रोश जताया। मामला तूल पकड़ते देख पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गई और जांच शुरू कर दी।

देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के साथ एजेंसिया कुंडली खंगाल रही
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि जांच के बाद एसआई प्रवीण शर्मा की तहरीर पर तेड़ा गांव के अबरार के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस मामले में अब खुफिया एजेंसिया भी अबरार की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में अबरार पाकिस्तान जिंदाबाद बोल रहा है। एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद बुलवाकर वीडियो बना रहा है। जो पुलिस की जांच में बच गया। पुलिस ने इस मामले में केवल एक को आरोपी बनाया है।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

UP में कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए हुआ हवन, कराया गया 13 ब्राह्मणों को भोज

उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बड़ौत नगर में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसे धार्मिक विधि-विधान से दफनाया गया। उसके बाद बरकटा भी किया गया। कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए हवन के उपरांत तेरहवीं का भोज खिलाया गया।

13 साल की वफादारी

बड़ौत नगर की शाहमल एनक्लेव कालोनी के रहने वाले राजीव बालियान के परिवार ने अपने पालतू कुत्ते का नाम बुजो रखा, जोकि 13 साल से परिवार का हिस्सा था। जिसके बाद परिवार ने उसकी आत्मा शांति के लिए वह सब कुछ किया। जो किसी व्यक्ति की मौत के बाद किया जाता है। बुजो की मौत के बाद उसे दफनाते हुए परिवार के सदस्यों के आंसू नहीं रूक रहे थे। उसके बाद बरकटा हुआ। पांच दिन के बाद शुक्रवार को त्रयोदशी संस्कार किया गया। दोपहर बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए मंत्रोच्चार के साथ हवन कराया गया। हवन में बुजो की तस्वीर याद के रूप में रखी थी। हवन में परिवार, रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोग शामिल हुए। प्रसाद में हलवा बादाम, मेवा डालकर तैयार किया गया था।

13 ब्राह्मणों को कराया भोज

तेरहवीं के भोज में सबसे पहले 13 ब्राह्मणों को भोज कराया गया। जिसके बाद उन्हें जग, सुंदर कांड की पुस्तक, बिस्कुट, नमकीन और पापे के साथ धन दान किया। सामूहिक भोज में पूरी कालोनी के लोगों के अलावा दूसरी जगह से आये काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस तरह बुजो को विदाई दे गई। राजीव बालियान बताते है की मोती के जन्म के बाद से उसे अपने बेटे की तरह पाला। वह सभी के साथ बैठकर खाना खाता था। दंपत्ति के साथ बुजो बैड पर सोता था। परिवार का हर सदस्य बुजो को जान से भी ज्यादा चाहता था। बुजो को थोड़ा उदास देखते ही दंपत्ति उसे डॉक्टर के पास लेकर दोड़ पड़ते थे। बुजो के पसंद का खाना ही परिवार में पकाया जाता था।

By Super Admin | May 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1