पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी पर आने से पहले शो में पार्टिसिपेट कर रहे कंटेस्टेंट को कुछ रूल्स के लिए एग्री करना होता है, जिसमें एक रुल ये भी होता है कि किसी प्रकार की फिजिकल फाइट नहीं करेगें। लेकिन हर सीजन कुछ न कुछ ऐसा जरुर होता है। बिग बॉस ओटीटी के नए प्रोमों में हमने देखा कि पायल जोकि घर से बाहर जा चुकी हैं, वो आकर ये खुलासा करती हैं कि विशाल को कृतिका अच्छी लगती हैं, जिसपर अरमान मलिक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अब अरमान मलिक को घर से बाहर निकालने की बात कही जा रही है।
‘मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं’
हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में शो की पूर्व कंटेस्टेंट और अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक आई थीं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने शो में आकर विशाल पांडे के कमेंट पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो शादीशुदा कृतिका मलिक को पसंद करते हैं और उन्हें इस बात पर गिल्ट है। जब पायल मलिक ने शो में इस बात का खुलासा करते हुए नाराजगी जताई तो हर कोई हैरान था।
विशाल ने दी अपनी सफाई
इसके बाद विशाल पांडे ने होस्ट अनिल कपूर के सामने कहा था कि उन्होंने अलग तरीके से कहा था, लेकिन उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। लेकिन होस्ट अनिल कपूर ने उन्हें इस मुद्दे पर फटकार लगाई।
प्रोमो में अरमान ने मारा थप्पड़
जियो सिनेमा ने इसका प्रोमो जारी किया। जिसमें झगड़े की शुरुआत अरमान मलिक और विशाल की बहस से हुई थी, हालांकि बाद में दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। जिसके बाद विशाल के विवादित कमेंट के बाद अरमान मलिक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया है। फिजिकल वायलेंस के बाद लोग अरमान मलिक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक टास्क के बाद विशाल पांडे ने कृतिका मलिक को पसंद करने की बात कबूली। उन्होंने उनके साथ बैठे लवकेश कटारिया से कहा था कि उन्हें एक बात का गिल्ट है। जब लवकेश ने उनसे पूरी बात पूछी तो उन्होंने कान में फुसफुसाते हुए कहा कि मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं। लवकेश ने विशाल की बात सुनकर उन्हें तुरंत टोक दिया था। इसके बाद वीकेंड का वार एपिसोड में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने उस मुद्दे पर आवाज उठाई थी।
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में अरमान मलिक के बाद अब साई केतन राव ने हाथ उठाने की कोशिश की। अगर जुबानी जंग में आपा खो रहे साई केतन राव को अरमान मलिक नहीं रोकते, तो वो यूट्यूबर लव कटारिया पर हाथ उठाने ही वाले थे। जिसके बाद एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल है। जिसे इशारों-इशारों में साई का धमकी देना कहा जा रहा है।
एल्विश ने दी साई केतन को धमकी?
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में अरमान मलिक ने विशाल पांडे पर हाथ उठाया था, जिसके बाद अब साई केतन राव जुबानी जंग में आपा खोने के बाद यूट्यूबर लव कटारिया पर हाथ उठाने ही वाले थे, लेकिन घरवालों ने किसी तरह से उन्हें रोका। अब इस पर 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव ने अपना रिएक्शन दिया है। एल्विश यादव ने यूट्यूब पर 'साई केतन की बदमोशी' नाम से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे अब तक अच्छे-खासे व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में वो दोस्तों लक्ष्य और अर्चित से लवकेश व साई केतन राव की लड़ाई पर बात करते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, 'मैं कहता हूं लड़ जा भाई, डंक मार दे।'
इसके बाद एल्विश बोलते हैं कि वो मजाक कर रहे थे। फिर वो कहते हैं कि साई ने लड़ाई शुरू की और लवकेश कटारिया को बुरा-भला कहा। इसके बाद लवकेश ने रिएक्ट किया। दोनों ने ही महिलाओं से जुड़े आपत्तिजनक शब्द कहे। एल्विश ने ये भी कहा कि उनके सीजन में हिंसा की सख्त इजाजत नहीं थी, लेकिन इस सीजन में अरमान मलिक को बेघर ना करके मेकर्स ने एक गलत मिसाल कायम की है और इसीलिए साई भी हिंसा करने लगे।
अपने ब्लॉग के आखिरी में एल्विश बोलते हैं कि समाज हो या फिर बिग बॉस, कहीं भी लड़ाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अभी तक साई को धमकी नहीं दी है। बाहर तो किसी के बस की ना है जो ऐसे करते कटारिया के आगे मेरे होते हुए, पकड़ लेंगे वहीं उसको।' फिर वो मजाक में बोलते हैं कि उन्होंने धमकी नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने धमकी दी है। आपको बता दें, इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख को मिलाकर कुल 12 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। अब तक पांच लोग इस शो से एविक्ट हो चुके हैं, जिनमें नीरज गोयत, पौलमी दास, मुनीषा खटवानी, पायल मलिक और चंद्रिका दीक्षित शामिल हैं।
कंट्रोवर्सी शो की पहचान रखने वाला 'बिग बॉस' शो का ओटीटी सीजन-3 में अब तक दो-तीन नॉमिनेशन्स हो चुके हैं। नीरज, पायल मलिक और मुनिषा बिग बॉस के घर को छोड़कर जा चुकी हैं। लेकिन इस हफ्ते मजा आने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते मिड वीक एविक्शन का कोई प्लान नहीं है। इस बार नॉमिनेट 5 लोग हुए थे, लेकिन घर से कोई नहीं जाएगा और इसका सारा श्रेय जाता है लवकेश कटारिया को, क्योंकि उन्होंने कुर्बानी देकर घरवालों को बचा लिया है।
क्या है मामला?
बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 में इस समय घर से बेघर होने वालों की लिस्ट में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी नॉमिनेट थे। लेकिन लवकेश कटारिया ने सभी को सुरक्षित करने के लिए घर का राशन दान कर दिया। इसके बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि इस बार कोई मिड-वीक एविक्शन नहीं होगा, मतलब जो जाएगा, अब वीकेंड का वार पर जाएगा। हफ्ते के बीच में नहीं।
जानिए गॉपिस, किसने किया किसको नॉमिनेट?
बिग बॉस के टास्क के बताया जा रहा है कि लव कटारिया ने सना सुल्तान और चंद्रिका को नाम लिया था। सना मकबूल ने दीपक चौरसिया और सना सुल्तान, सना सुल्तान ने सना मकबूल और लवकेश कटारिया, साई केतन ने विशाल पांडे और शिवानी कुमारी, नैजी ने लव और शिवानी, विशाल ने कृतिका और चंद्रिका, शिवानी ने भी कृतिका और चंद्रिका का नाम लिया।
कौन जा सकता है घर से बाहर?
तीन लोग तो बिग बॉस के घर से बेघर हो गए, लेकिन अब किसका नंबर है, तो दीपक चौरसिया ने सना मकबूर और लवकेश कटारिया, अरमान मलिक ने विशाल और शिवानी, कृतिका ने विशाल और शिवानी, रणवीर ने लव और विशाल, चंद्रिका ने लव और विशाल को बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया। जिसके बाद सबसे ज्यादा वोट लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, अरमान मलिक और शिवानी कुमारी को मिले। अब ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चंद्रिका बेघर हो सकती हैं क्योंकि उनका गेम शो में दिखाई नहीं दे रहा है।
बिग-बॉस ओटीटी सीजन 3 के फिनाले की घड़ी नजदीक आ रही है। ग्रैड फिनाले 4 अगस्त होना तय है। लेकिन अब अरमान मलिक और लवकेश कटारिया भी घर से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद फिनाले के लिए घर में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं। इन पांच में विनर कौन होगा, इसकी चर्चा तेज है। साथ ही सभी की जुबान पर विनर के तौर पर अब एक ही नाम है।
अरमान और कटारिया हुए बाहर
बिग-बॉस ओटीटी सीजन-3 में सभी को चौंकाते हुए लवकेश कटारिया और अरमान मलिक बाहर हो चुके हैं। विशाल पांडे के साथ थप्पड़ कांड करने के बाद अरमान मलिक पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट थे। लेकिन अभी जानकारी के मुताबिक, दोनों कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता वोटिंग को लेकर नहीं बल्कि घर में टास्क न पूरा करने के चलते किया गया है।
घर में बचे ये 5 कंटेस्टेंट
बिग-बॉस ओटीटी सीजन-3 के फिनाले के लिए अब बिग-बॉस के घर में रणवीर शौरी, सना मकबूल, कृतिका मलिक, साई केतन राव और रैपर नैजी बचे हैं। घर के अंदर सना मकबूल और रैपर नैजी एक पक्ष में और रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव दूसरे पक्ष में हैं।
कौन होगा विनर?
इन पांचों कंटेस्टेंस में सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर शौरी, सना मकबूल और सना मकबूल की हो रही है। वहीं विनर की बात करें, तो सना मकबूल, रैपर नैजी और रणवीर शौरी में से एक विनक के तौर पर नजर आ सकता है, ऐसा माना जा रहा है।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 हर एपिसोड के साथ रोमांचक होता जा रहा है। लेकिन शो से बाहर जा चुकी अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक अब ट्रोलिंग से परेशान हो चुकी हैं और उन्होंने तलाक लेने का निश्चय कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब वो बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं, इसलिए तलाक लेकर रहेंगी।
बिग बॉस ओटीटी-3 में अरमान मलिका ने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ एंट्री की। उस समय उनकी कहानी सुन सभी ने पायल से सहानुभूति जाहिर की, लेकिन जैसे ही वो शो से बाहर गईं, उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। ट्रोलिंग से परेशान होकर पायल ने शुक्रवार को यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गये एक व्लॉग में पायल मलिक ने ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया है। पायल ने कहा कि मैं इस ड्रामा और नफरत से तंग आ चुकी हूं। जब तक यह मेरे बारे में था, तब तक ठीक था, लेकिन अब ये मेरे बच्चों के बारे में है। यह बहुत चौंकाने वाला और घिनौना है। मैंने इसी कारण से अरमान से अलग होने का फैसला किया है। वह कृतिका के साथ रह सकता है और मैं बच्चों की देखभाल करूंगी।
पायल मलिक ने कहा कि मुझे पता है कि गोलू जैद के बिना नहीं रहेगी, इसलिए शायद वह उसे अपने पास रख ले और मैं अपने तीन बच्चों के साथ चली जाऊंगी। लोग उसकी एक से ज्यादा शादी से खुश नहीं हैं और अब वे नफरत बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह मुझे बहुत परेशान कर रहा है। या तो हम तीनों अलग हो जायें, या हममें से दो अलग हो जायें या मैं चली जाऊं। यही हो सकता है।
पायल मलिक ने कहा कि अरमान और कृतिका को नहीं पता कि बाहर क्या हो रहा है। उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इतनी नफरत और गालियां नहीं खाई हैं। उन्होंने कहा कि तलाक लेने का उनका फैसला पक्का है। वह अपने बच्चों को इस स्थिति में नहीं डाल सकती हैं। आपको बता दें, अरमान मलिक ने 2011 में पायल से शादी की और उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम चिरायु मलिक है। छह साल बाद 2018 में अरमान ने अपनी पहली शादी को कानूनी तौर पर खत्म किए बिना पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली। अरमान ने 4 दिसंबर 2022 को कृतिका और पायल दोनों की प्रेग्नेंसी का ऐलान करके तहलका मचा दिया। अरमान अब चार बच्चों के पिता हैं।
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में हो रही कंट्रोवर्सी से दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है। अब ‘वीकेंड का वॉर’ में और भी मजा आने वाला है। विशाल पांडे को थप्पड़ मारने का जवाब उनके पिता आकर देंगे, तो शिवानी कुमारी को भाषा का ‘असल ज्ञान’ भोजपुर स्टार रवि किशन समझाएंगे। साथ ही डबल एलिमिनेशन की भी खबर आई है। कुल मिलाकर इस ‘वीकेंड का वॉर’ में दर्शकों को खूब सारा मनोरंजन मिलने वाला है।
विशाल के पिता के आगे अरमान की बोलती बंद !
बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 के प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक प्रोमों में विशाल पांडे के पिता कहते हैं कि 'आज तक हमने हमारे बच्चे को कभी छुआ तक नहीं है और ये हक हमने किसी को नहीं दिया है कि कोई और आकर हमारे बेटे को थप्पड़ मारे। अगर उसका कैरेक्टर देखना है तो उसकी फैमिली, उसके फ्रेंड्स से पूछिए बाहर आकर।' जिसपर अरमान मलिक सफाई देने लगते हैं कि लव कटारिया ने कंफर्म किया, इसके बाद ही ये सारी चीज हुई...। लेकिन अरमान अपनी पूरी बात रख पाते इससे पहले ही विशाल के पिता ने उन्हें बीच में ही रोक दिया और कहा, 'मुझे तो आपसे कुछ बात नहीं करनी है।' आगे क्या होगा, ये देखने के लिए फैंस खूब एक्साइटेड हैं।
रवि किशन शिवानी को दिखाएंगे उनकी असलियत!
बिग बॉस सीजन-3 में शिवानी कुमारी सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। लेकिन इस बार भोजपुरी स्टार रवि किशन उन्हें आईना दिखाने वाले हैं। प्रोमो में भोजपुरी स्टार रवि किशन स्टेज पर आए और शिवानी कुमारी से सीधे कहा, 'तुम छेड़ती हो। ये गलत बात है।' इसके बाद शिवानी रो पड़ीं और अपनी मम्मी की कसम खाकर कहने लगीं कि वो ऐसे ही बात करती हैं। इस पर रवि किशन ने आगे कहा कि कोई भी भाषा कोई भी संस्कृति ये नहीं सिखाती है कि किसी को अपमानित करके आगे बढ़ो। अब आगे क्या होगा, इसके लिए शिवानी कुमारी के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
वैसे खास बात ये है कि इस वीकेंड का वार में एलिमिनेशन होगा। बताया जा रहा है कि 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित बेघर हो सकती हैं। साथ ही कहा तो ये भी जा रहा है कि इस हफ्ते डबल एविक्शन भी हो सकता है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024