ग्रेटर नोएडा: महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और अलग-अलग सोसायटी में विशेष कार्यशाला का आयोजन करवाया जा रहा है। थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित एल्डिको ग्रीन सोसायटी पीआई-1 जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने आत्मसुरक्षा और साइबर सुरक्षा के संबंध में महिलाओं को जागरूक किया। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति कक्ष का भी उद्घाटन किया।
मिशन शक्ति कक्ष में सुनी जाएगी महिलाओं की समस्याएं
मिशन शक्ति कक्ष में महिला सुरक्षा इकाई की टीम और बीट अधिकारी बैठ कर महिलाओं की समस्याओं को सुना करेंगे। साथ ही उनकी समस्याओं का निस्तारण भी करेंगे। उनके द्वारा सोसाइटी की महिलाओं को निर्भीकता के साथ मिशन शक्ति कक्ष में बैठने वाले अधिकारी को भी अपनी समस्या बताने का आग्रह किया गया।
'हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रणी'
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रीति यादव ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और बढ़-चढ़कर जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं से हर हालत में गलत का विरोध करने की बात कही। साथ ही भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत वो नजदीकी पुलिस स्टेशन या फिर महिला हेल्प डेस्क पर करें। प्रीति यादव ने महिलाओं को वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन-181 और डायल-112 के बारे में बताया।
यूपी में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार नए-नए कार्यक्रम की शुरुआत करती रहती है। इसी कड़ी में नोएडा में महिलाओं सशक्त बनाने के लिए नए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शक्ति दीदी बैच कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
427 महिला कर्मियों की तैनाती
इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शक्ति दीदी का बैच लगाकर इस अभियान से जोड़ा गया है। जो अपने क्षेत्र में हो रही महिलाओं की समस्याओं को बीट कर्मचारियों तक पहुंचाएंगी। अलग-अलग क्षेत्रों में इसके लिए 427 महिला बीट कर्मियों की भी तैनाती की गई है।
‘शक्ति दीदी बनेंगी मजबूत कड़ी’
कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-108 स्थित आयुक्त कार्यालय परिसर में बने ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि शक्ति दीदी महिला बीट अधिकारी और महिलाओं के बीच मजबूत कड़ी साबित होंगी। साथ ही समाज की उन महिलाओं की आवाज बनेंगी, जो अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती।
NOIDA: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हॉजरी कॉम्पलेक्स सेक्टर-84 में महिलाओं को आत्मसुरक्षा, साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
‘गलत का करें विरोध’
महिलाओं को संबोधित करते हुए अपर पुलिस आयुक्त प्रीति यादव ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। कई जगहों पर असमाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं पर छींटकशी की जाती हैं। इस तरह की घटनाओं को नजर अंदाज नहीं, बल्कि उसका खुलकर विरोध करना चाहिए।
‘महिलाओं के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क’
प्रीति यादव ने कहा कि जिले के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनी हुई है। जहां पर महिला पुलिस द्वारा गोपनियता को बनाए रखते हुए समस्याओं को सुना जाता है। वहां जाकर महिलाएं किसी भी तरह की समस्या को बता सकती हैं। साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए बनाए गये हेल्प लाइन के बारे में भी जानकारी दी।
साइबर फ्राड से बचें महिलाएं
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साइबर हेल्पलाइन 1930 और साइबर अपराध से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुये बताया गया की लोगों को इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सतर्क रहना चाहिए। अनजान फोन कॉल और वीडियो कॉल नहीं उठाने चाहिए। लालच में आकर किसी के साथ अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।
Noida: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया.
स्कूल में जाकर किया संवाद
मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, थाना फेस-1, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हरौला व ऐस्टर पब्लिक स्कूल में जाकर पुलिस टीम ने शिक्षकों, छात्राओ व आस-पास की महिलाओं के साथ संवाद किया गया. टीम ने उपस्थित सभी लोगों को महिला सशक्तिकरण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, महिलाओं संबंधी अपराधो के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
हेल्पलाइन की दी जानकारी
इसके साथ ही स्कूल के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मिशन शक्ति व मिशन मोड की जानकारी दी गई. सभी को मिशन शक्ति पम्पलेट वितरित करते हुए महिला हेल्प लाईन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर-1076, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा -112, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 व फायर सर्विस के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उपस्थित सभी लोगों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.
Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार थाना सेक्टर 58 क्षेत्रान्तर्गत जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में महिलाओं में आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और महिलाओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी और प्रोत्साहित किया.
महिलाएं आगे आकर करें शिकायत
प्रीति यादव ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा रही है. कभी-कभी महिलाओं को कार्यस्थल या रास्ते में छींटाकशी या अन्य कठिनाई का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में महिलाओं को चुप नहीं रहना चाहिए बल्कि आगे आकर ऐसे व्यक्तियों की शिकायत तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर देनी चाहिए ताकि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा सके. प्रीति यादव ने कहा कि जनपद के प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनी हुई है, जहां पर हर समय महिला पुलिसकर्मी द्वारा गोपनीयता बनाए रखते समस्याओं को सुना जाता है. यदि आपको को कोई भी व्यक्ति रास्ते में, कार्यस्थल पर, फोन पर या अन्य किसी माध्यम से परेशान करने की कोशिश करता है तो इसके संबंध में तुरंत महिला हेल्प डेस्क पर सूचना दीजिए.
साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए
पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने इसके साथ महिला सुरक्षा चक्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में बताया. इसके साथ साइबर हेल्पलाइन 1930 व साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी. प्रीति यादव ने उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि अनजान फोन कॉल व वीडियो कॉल नहीं उठाने चाहिए. लालच में आकर किसी के साथ अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए. क्योंकि वीडियो लाइक करने के बहाने पैसे देने का लालच देकर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है.
यातायात पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा यातायात नियमों से अवगत कराते हुये सड़क दुर्घटनाओं से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है जानकारी देकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान थाना सेक्टर 58 प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के तथा इंस्टिट्यूट के पदाधिकारी मौजूद रहें.
मीडिया सेल
Noida: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तरह एक और मामला सामने आया है. अब बांग्लादेशी महिला एक साल के बच्चे के साथ पति की तलाश में नोएडा आई है. बांग्लादेश से आई महिला सोनिया अख्तर का कहना है कि नोएडा के रहने वाले सौरभकांत तिवारी ने 3 साल पहले उससे निकाह किया था. कुछ दिन साथ रहने के बाद वह भारत चला आया. महिला का आरोप है कि इसके बाद सौरभ वापस नहीं लौटा. महिला ने नोएडा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोनिया अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पति की तलाश में भारत आने की बात कह रही है. पुलिस की गाड़ी में बैठी बांग्लादेशी महिला के आसपास महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं. वहीं, महिला ने सोमवार को महिला थाने में शिकायत भी दी है. जिसकी जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं.
3 साल पहले निकाह करने का लगाया आरोप
शिकायत में बांग्लादेशी महिला ने बताया कि सौरभकांत तिवारी नामक एक व्यक्ति ने बांग्लादेश में 14 अप्रैल 2021 को उसके साथ निकाह किया था. सौरभकांत उसे छोड़कर भारत वापस आ गया. निकाह के बाद उसका और सौरभ का एक बेटा भी हुआ है. सोनिया अख्तर का आरोप है कि सौरभ पहले से शादीशुदा था और उसने इस बात को उससे छिपाया था. उसने बताया कि सौरभकांत बांग्लादेश में जनवरी 2017 से दिसंबर 2021 तक ढाका में एक कंपनी में नौकरी करता था. महिला ने पुलिस को अपना और बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं.
एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं जांच
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट के मीडिया सेल का कहना है कि सौरभकांत तिवारी ने महिला के साथ शादी बांग्लादेश में की है. घटना स्थल बांग्लादेश का है. हालांकि इस प्रकरण की जांच एसीपी महिला सुरक्षा को दी गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सौरभ कहां का रहने वाला है, इसकी भी पूरी जानकारी महिला को नहीं है. जांच के दौरान सभी जानकारी सामने आने की बात कही जा रही है.
Noida: योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जाने के लिए यूपी रोडवेज सेवा फ्री में उपलब्ध कराने की घोषणा की है। भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन पर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम को निर्देश दिया है। जिसके अनुसार महिलाओं को निगम की बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक टिकट नहीं लगेगा।
टिकट मिलेगा लेकिन पैसे नहीं देने होंगे
नोएडा के सेक्टर 35 स्थित परिवहन निगम के एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। टिकट मशीन में तीन तरह के विकल्प रखे गए हैं। इसमें टिकट भुगतान के लिए नकद और यूपीआई का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा तीसरा विकल्प महिलाओं के लिए टिकट का होगा। इसमें मशीन से टिकट तो मिलेगा लेकिन भुगतान राशि शून्य होगी।
रोडवेज बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी
एआरएम नरेश पाल सिंह ने बताया कि मोरना स्थित नोएडा डिपो में 180 बस हैं। सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बस हैं। डिपो से लखनऊ, प्रयागराज,आजमगढ़,एटा, कासगंज,बदायूं,बरेली, मेरठ,आगरा, मथुरा,कोटद्वार,हरिद्वार, बिजनौर,नजीबाबाद समेत तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं। जिसमे पचास हजार लोग यात्रा करते हैं, जिसमें लगभग एक तिहाई संख्या महिलाओं की रहती है। रक्षाबंधन पर मंगलवार से रोडवेज बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। एआरएम ने बताया कि नोएडा डिपो से एसी बसों की सुविधा नहीं है। अन्य डिपो की एसी बस नोएडा होकर निकलती हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की साधारण ही नहीं एसी बसों में भी निशुल्क सफर की सुविधा महिलाओं को मिलेगी। हर साल प्रदेश सरकार की ओर से बहनों को यह सौगात दी जाती है।
Greater noida: थाना बादलपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई।
बाइक पर आए बदमाशों ने चलाई गोली
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत बृज बिहारी कॉलोनी छपरौला में 30 वर्षीय महिला अपने पति विनोद से विवाद के बाद मौसम नामक युवक के साथ रह रही थी। सोमवार को दो भाई सवार बदमाश महिला के घर पहुंचे और गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से कर रही बदमाशों की तलाश
परिजनों ने घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची बादलपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम बुलाकर सबूत एकत्रित किए पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हमलावर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
Noida: सेक्टर 39 मे लगे मेले में झूले से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी बहू और एक बच्चे को गंभीर को उसे चोट लगी है।
नोएडा एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर सोम बाजार में परंपरागत रूप से मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में लगे झूले से उतरते समय दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि एक बच्चे को भी चोट आई है।
घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उषा(55) की मृत्यु हो गई जबकि उनकी बहू शालू का इलाज चल रहा है जिनकी हालत स्थिर है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मेला आयोजक और झूला संचालक को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida: बादलपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले घर में घुसकर हुई महिला की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही महिला की सास और दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपी महिला ने बेटे द्वारा अपनी मर्जी से शादीशुदा महिला से शादी करने और उसकी केयर ने करने से नाराज होकर अपने ही बेटे की बहू की एक लाख रुपये की सुपारी दी थी।
बदमाशों ने महिला को तीन गोली मारी थी
डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीति ने बताया कि 5 सितंबर को बदमाश घर में घुसकर सोनी नाम की महिला की तीन गोली मारकर हत्या कर बाइक से फरार हो गए थे। इस मामले में मृतका के पति की तहरीर पर पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज कर केस के खुलासे के लिए कई टीम गठित की गई थी। शुक्रवार को को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो सचिन और उमेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला की हत्या उसी की सास ने एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। इस मामले में पुलिस ने हथियार बरामद करने के लिए सचिन को उसके बताए हुए स्थान पर ले गई. जहां आरोपी सचिन ने सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल निकाल कर भागने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने बचते बचते जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली सचिन के पैर में लगी और घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। वहीं आरोपी महिला सास और आरोपी उमेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022