Noida: देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी द गौड़ ग्रुप ने बहुप्रतीक्षित यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायन्स फ्रैंचाइज़ के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह साझेदारी क्षेत्र में खेल एवं सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई है.
दिल्ली-एनसीआर के इस ग्रुप के लिए खेल नया क्षेत्र नहीं है, वे पहले से खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की बुनियादी सुविधाओं के विकास में सहयोग प्रदान करते रहे हैं। उनके इन्हीं प्रयासों में शानदार गौर सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण भी शामिल है। 18 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस कॉम्प्लेक्स को गौड़ सिटी के निवासियों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। गोरखपुर टीम यूपी टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में से एक है, उनके अलावा लीग में नोएडा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और मेरठ टीमें भी शामिल होंगी।
20 अगस्त 2023 को आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेस सम्मेलन में इस उल्लेखनीय विकास की घोषणा की गई. यूपी टी20 लीग 30 अगस्त 2023 को अपने पहले सीज़न के लिए तैयार है, जिसकी फाइनल एवं क्लोज़िंग सेरेमनी 16 सितम्बर 2023 को होगी। यह लीग यूपी के प्रतिभाशाली युवाओं को लीग में हिस्सा लेकर क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका प्रदान करेगी।
मनोज ने रवि किशन का जताया आभार
चेयरमैन एवं एमडी मनोज गौड़ ने इसके लिए सांसद रवि किशन के प्रति आभार व्यक्त किया. मनोज गौड़ ने कहा ‘‘यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायन्स का अधिग्रहण गौर्स ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से हमें क्रिकेट प्रेमियों के साथ जुड़ने और समुदाय के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा। हम एक ऐसी टीम का निर्माण करना चाहते हैं जो रुदहाड़ेगा गोरखपुर और टीम के एंथम ‘जीत के जाएंगे’ के जोश के साथ गोरखपुर की भावना को दर्शाती है। हम निर्भीकता और बहादुरी के साथ खेलने और हर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।
टीम की जर्सी और एंथम गीत जारी
गोरखपुर लायन्स टीम की जर्सी, लोगो और एंथम ‘जीत के जाएंगे’ तथा 20 सदस्य के स्क्वैड का अनावरण गुरूवार 24 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी स्थित होटल में हुआ। टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। रोस्टर में जाने माने खिलाड़ी ध्रुव चंद जुरेल और मोहसीन खान शामिल हैं जो पहले से आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफोमेन्स दे चुके हैं।
गोरखपुर लायन्स के 20 खिलाड़ियों के में ये शामिल
धु्रव चंद जुरेल, मोहसीन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्ध यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनीत कुमार, ऋषभ बंसल, देवांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमन पाण्डेय, अंकित राठी, ऋषभ राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।
Lucknow: यूपी की योगी सरकार ने दो लाख से ज्यादा टैबलेट बांटने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही किस जिले में किस वेंडर को कौन सी कम्पनी के कितने टैबलेट्स की आपूर्ति करनी है इसकी भी सूची जारी कर दी गई है।यूपी की योगी सरकार ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के 209863 अध्यापकों के लिये टेबलेट खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही किस जिले में किस वेंडर को कौन सी कम्पनी के कितने टैबलेट्स की आपूर्ति करनी है इसकी भी सूची जारी कर दी गई है।
एक प्राथमिक विद्यालय में 2 टैबलेट दिए जाएंगे
सरकार की ओर से नामित टेक्निकल पार्टनर यूपी डेस्कों द्वारा इस सम्बन्ध में निविदादाताओं का चयन कर परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए जिलो में टैबलेट उपलब्ध कराये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी सर्कुलर में कहा है कि 99744 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के उपयोगार्थ 02-02 टैबलेट और 10,375 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए 1-1 टेबलेट मुहैय्या कराये जा रहे है।
प्रधानाध्यापक या इंचार्ज के पास रहेगा टैबलेट
जिन विद्यालयों में दो टेबलेट दिए जा रहे हैं, उन विद्यालयों में एक टैबलेट प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज प्रधानाध्यापक को और दूसरा वरिष्ठतम अध्यापक को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी प्रकार से जिन विद्यालयों में एक टेबलेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं, उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक या इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पास रहेगा। सर्कुलर में कहा गया है कि टेबलेट वितरण सम्बन्धी रिकार्ड जिले स्तर पर बीएसए कार्यलय में और विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में तथा विद्यालय स्तर पर सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की स्टॉक पंजिका में दर्ज किया जायेगा।
LUCKNOW: इजरायल-फलीस्तीन विवाद पर भारत में दो फाड़ देखने को मिल रहा है। अब यूपी सरकार इसे लेकर सख्त नजर आ रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले के पुलिस कप्तान को निर्देशित करते हुए कहा कि वो अपने जिले में धर्म गुरुओं से तत्काल संवाद करें। सीएम ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार के विचारों के खिलाफ कोई भी गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्मादी बयान जारी करने पर होगी कार्रवाई
सीएम योगी ने साफ कहा कि प्रदेश में कही भी कोई उन्मादी बयान ना जारी करे। सोशल मीडिया हो या धर्मस्थल कहीं से भी विवादित बयान जारी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं।
Noida: मासूम से छेड़खानी के मामले में जांच अधिकारी की कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है। पीड़ित परिवार अपनी शिकायत लेकर डीसीपी से मिलने पहुंचा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़ित परिजनों ने आईओ पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया। हालांकि डीसीपी ने मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जांच अधिकारी नहीं कर रहे मदद-पीड़ित परिजन
मासूम से छेड़खानी का मामला सेक्टर-113 थाना क्षेत्र का है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि चार लोग उसके घर में जबरन घुस आए और मासूम से छेड़खानी करने लगे। मासूम के शोर मचाने पर चारों आरोपी मौके से फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिससे पीड़ित परिवार नाराज है।
'धमकी दे रहे हैं आरोपी'
अब पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी उनके पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। जांच अधिकारी की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार ने डीसीपी से अपनी शिकायत की है। हालांकि अब आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार को उम्मीद जगी है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहरवासियों की समस्याओं को जल्दी से जल्दी समाधान करने के लिए एक बड़ी पहल की है। सफाई कर्मियों की हड़ताल से सीख लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने क्विक रेसपोंस टीम ( क्यूआरटी ) बनाने का फैसला किया है। हड़ताल या किसी अन्य विपरीत परिस्थितियों में यह टीम साफ-सफाई व्यवस्था को संभालेगी । खाली समय में उन जगहों की सफाई करेगी, जो वर्तमान समय में अछूते रह गए हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा के प्रमुख बाजारों व सार्वजनिक जगहों पर रात में भी सफाई (नाइट स्वीपिंग) कराने का निर्णय लिया है।
सफाईकर्मियों के हड़ताल से लिया सबक
बता दें कि ठेकेदारों के अधीन सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ा है। कई दौर की वार्ता और अधिकांश मांगें मानने के बावजूद सफाईकर्मी हड़ताल की जिद पर अडे़ हैं। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर कॉन्ट्रैक्टरों ने अस्थाई सफाई कर्मियों की तैनाती कर सफाई व्यवस्था को संभाल लिया है। फिर भी भविष्य में इस तरह की परिस्थिति सामने आने पर सफाई व्यवस्था पर असर न पडे़, इसके लिए सीईओ ने क्विक रेसपोंस टीम का गठन करने का निर्णय लिया है।
कॉन्ट्रैक्टर के अधीन 300 सफाई कर्मियों की होगी क्यूआरटी
इस टीम में कॉन्ट्रैक्टरों के अधीन 300 सफाईकर्मी होंगे। ये स्वास्थ्य निरीक्षकों की निगरानी में सफाई व्यवस्था की कमान संभालेंगे। खाली समय में ये स फाईकर्मी उन जगहों की सफाई करेंगे जो किसी कारणवश मौजूदा मैनुअल स्वीपिंग व्यवस्था से अछूते रह गए हैं। प्राधिकरण ने एक और अहम फैसला लिया है, अब ग्रेटर नोएडा के बाजारों व प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की रात में भी सफाई कराई जाएगी, जहां पर पब्लिक का आवागमन अधिक होता है। खासकर जगत फार्म, रामपुर मार्केट, तुगलपुर जैसे जगहों को इनमें शामिल किया गया है।
सार्वजनिक जगहों पर कूड़े के ढेर की सफाई कर सजाने की तैयारी
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में ऐसे कई जगह हैं जहां पर कूड़े का ढेर लगा रहता है। ये सड़क से आते-जाते दिखते हैं। प्राधिकरण इन जगहों की सफाई कराकर सौंदर्यीकरण कराना चाह रहा है। इनको घूम-टहल के हिसाब से विकसित करना चाह रहा है। यहां बेंच लग जाएंगी। लोग यहां बैठकर गपशप कर सकेंगे। सीईओ ने इन निर्देशों पर शीघ्र अमल करने के निर्देश दिए हैं।
Noida: अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची प्राधिकरण की टीम पर हमला हुआ है। पर्थला गांव में अवैध निर्माण को गिराने गई प्राधिकरण की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। लोगों ने ना सिर्फ वाहनों के शीशे तोड़ा, बल्कि अधिकारियों के साथ भी मारपीट की गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों का आरोप है कि प्राधिकरण टीम ने हनुमान मंदिर को तोड़ दिया है। जिसके चलते ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने प्राधिकरण की टीम पर हमला बोल दिया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।
Noida: नोएडा के माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत लेखाकार ने शिक्षकों की न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) में घोटाला करने का मामला सामने आया है। लेखाकार (अकाउंटेंट) ने दो बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर 547 शिक्षकों और कर्मचारियों के एनपीएस की रकम उनसे बिना पूछे निजी बैंक में ट्रांसफर कर दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सूरजपुर थाने में लेखाकार देवेंद्र कुमार, बैंक कर्मचारी योगिता और रवि कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एनपीएस का पूरा पैसा हड़पना चाहता था कर्मचारी
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने सूरजपुर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनके कार्यालय में देवेंद्र कुमार लेखाकार के पद पर कार्यरत हैं। इसी कार्यालय के अधीन 547 अध्यापक और कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनके सभी अध्यापक और कर्मचारियों का न्यू पेंशन स्कीम के लिए वेतन की 10 और राज्यांश की 14 धनराशि एनएसडीएल मुंबई को हस्तांतरित की जाती है। एनपीएस को निजी बैंकों में भी ट्रांसफर करने का नियम है। लेकिन इसके लिए शिक्षकों की अनुमति मांगी जाती है। लेकिन लेखाकार ने बैंक कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर सभी शिक्षक और कर्मचारियों के एनपीएस की रकम एचडीएफसी बैंक में ट्रांसफर करा ली, जिसकी किसी को जानकारी नहीं दी गई।
लेखाकार ने पासवर्ड का किया गलत इस्तेमाल
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि लेखाकार शिक्षकों के एनपीएस की रकम को हड़पने की योजना बना रहा था, शासन स्तर पर हुई मॉनटिरिंग में वह फंस गया। नई पेंशन स्कीम का पासवर्ड लेखाकार के पास था, जिसका उसने दुरुपयोग किया और पोर्टल पर छेड़खानी कर फर्जीवाड़ा किया।
Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में एक ही कंपनी की बाइक को चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बीटा-टू थाना पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 16 मोटर साइकिल बरामद की गई है। ये गिरोह स्पलेंडर मोटर साइकिल को चुराते थे और उसे बाजार में बेंच देते थे।
कैसे हुआ गिरोह का खुलासा
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया बीटा-टू थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपी पवन और शिवा को गिरफ्तार किया। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये बाइक चोर गिरोह का हिस्सा है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नट मढैय्या इंडेन गैस एजेन्सी गोदाम के पास झाड़ियों से सभी बाइक की बरामदगी की गई। झाड़ी में ही आरोपियों ने चोरी की गई सभी बाइक्स को छिपाकर रखा था। बरामद की गई सभी बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाए गये थे। ताकि किसी को इसके बारे में पता ना चल पाए। ये आरोपी एक खास कंपनी की बाइक को ही अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये स्पलेंडर बाइक को अपना निशाना बनाते थे।
#GreaterNoida की बीटा टू थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है,चोरों की निशानदेही पर चोरी की 16 बाइक बरामद। @noidapolice @CP_Noida @DCPGreaterNoida pic.twitter.com/0x09YAUNIs
— Now Noida (@NowNoida) December 2, 2023
Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोसाइटी के मंदिर में चोरी का प्रयास करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पंचशील ग्रीन-1 सोसाइटी में स्थित मन्दिर के दान पात्र से रविवार को सिक्योरिटी गार्ड द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। सोसाइटी के लोगों द्वारी दी गई लिखित तहरीर पुलिस के केस दर्ज कर लिया था।
थाना बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुुए मंदिर के दान पात्र से चोरी करने का प्रयास करने वाले सिक्योरिटी गार्ड महेन्द्र कुमार यादव पंचशील ग्रीन-1 सोसाइटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। महेन्द्र कुमार मूल रूप से यूपी के जिला भदोही के ग्राम कुढवा का रहने वाला है। जो कि सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में एक कंपनी द्वारा तैनात किया गया था। महेंद्र सोसाइटी में ही रहता भी था।
Noida: दनकौर कस्बे में मिठाई की दुकान से नववर्ष पर डिग्री कॉलेज के शिक्षक समोसा पार्टी कर रहे थे। इस दौरान 20 शिक्षक फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी शिक्षक इलाज के लिए दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उन्हें जिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। कॉलेज के प्राचार्य द्वारा आरोपित मिष्ठान भंडार संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
जहरीले जीव निकलने का आरोप:
जानकारी के मुताबित, कस्बे में स्थित एक दुकान से 40 समोसे समेत अन्य सामान मंगाया गया था। आरोप है कि समोसा खाने के बाद कॉलेज के करीब 20 अध्यापक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि समोसे में जहरीले जीव निकलने के कारण ही सभी लोग बीमार हुए हैं। प्राथमिक उपचार के लिए सभी अध्यापकों को कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें जिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
मामले की जांच शुरू:
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर अर्चना सिंह का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023