Noida: नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ वेंडरों ने सीएम योगी से लेकर पुलिस प्रशासन से शिकायत की है। वेंडरों का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वेंडिंग जोन से सुविधा शुल्क लिया गया है। सुविधा शुल्क लेने के बाद भी 'वेंडिंग ज़ोन प्रमाण पत्र' जारी नहीं किए गए हैं। प्राधिकरण द्वारा सुविधा शुल्क लेने के बावजूद बिजली, पानी, बिजली, टॉयलेट जैसी मूल सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। वेंडरों की मांग है कि नोएडा विकास प्राधिकरण जल्द से जल्द 4,936 वेंडिंग प्रमाण पत्र जारी करे। इसके साथ ही सभी वेंडरों का दोबारा सत्यापन कराया जाए। प्राधिकरण के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर जिले के 32 थानों की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ये हैं वेंडरों की मुख्य मांगे
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024