Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर विवादित बयान देकर एक बार फिर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद ने इस बार मां लक्ष्मी को लेकर तंज कसा है। जिसका जमकर विरोध हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा के लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद के मुहं में बावासीर है।
दिवाली पर सपा नेता ने पत्नी की पूजा की
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक्स पर फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा है कि 'दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।'
स्वामी प्रसाद के मुंह में बावासीर-आचार्य प्रमोद कृष्णम
वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की बहुत जरुरत है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाई जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के दो संकल्प है- पहले हिंदुओं को गाली देना एवं दूसरा अखिलेश यादव की लुटिया डुबाना। यह लोग तुच्छ राजनीति के चलते हिंदू देवी देवताओं को अपमान करते हैं. लाखों करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।'
लोकसभा चुनावों को लेकर इस समय हर पार्टी में उठा-पटक जारी कोई अपनी पार्टी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो रहा है। तो कोई अपने क्षेत्र से टिकट मिलने की आस लगाए बैठा है। इसी दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुछ ऐसे संकेत दिए हैं, जो पार्टी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या और वरुण गांधी की किस्मत बदल सकते हैं। जी हां सूत्रों की मानें तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में पार्टी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और अभी तक भाजपा में रहकर राजनीति करने वाले वरुण गांधी को उम्मीदवार बना सकते हैं।
क्या स्वामी प्रसाद कभी सपा छोड़कर गए थे?- अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को टिकट देने के सवाल पर कहा "कि क्या स्वामी प्रसाद कभी सपा छोड़कर गए थे?" वहीं, जब उनसे पूछा गया "कि आपने स्वामी प्रसाद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया तो वो बोले, हमारी कमेटी विचार कर रही होगी। मुझे इसकी जानकारी नहीं है।" आपको बता दें कि बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश को लेकर नर्म रुख अपनाते हुए कहा था "कि उन्हें अखिलेश से कुछ भी शिकायत नहीं है।"
"सरकार के दबाव में पार्टी छोड़ रहे नेता"
वरुण गांधी को भी टिकट देने को लेकर अखिलेश यादव ने संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर विचार करेंगे। साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा "कि हमारे जो नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वह सरकार के दबाव में ऐसा कर रहे हैं।" जानकारों की मानें तो वरुण गांधी अमेठी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ये सीट गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है। इस सीट से वरुण के पिता संजय गांधी भी चुनाव लड़ चुके हैं।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज कुशीनगर में दौरा किया। कुशीनगर लोकसभा से अपनी चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद मौर्य का ये पहला दौरा है। स्वामी प्रसाद मौर्य जिले की सीमा पर स्थित हाटा विधानसभा की सुकरौली से अपने चुनाव का शंखनाद किया। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने जहां इंडिया गठबंधन को नसीहत दे डाली तो वहीं बीजेपी को लेकर तंज कसा।
"जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया"
कुशीनगर से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले कि कुशीनगर की जनता मुझे अपने प्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है। जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के नेताओं को ईडी, सीबीआई से डरा कर जेल भेज रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इसका जीता जागता उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि देश और संविधान के लिए भाजपा खतरा है। इसकी को देखते हुए मैं भी लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को नसीहत देते हुए स्वामी ने कहा कि गठबंधन ने कुछ सीटों पर ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जैसे लगता है कि वह भाजपा को जिताना चाहती है। स्वामी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जहां पर बसपा प्रत्याशी मजबूत हैं वहां पर उसे जिताएं जहां पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मजूबत हैं वहां उसे जिताएं।
उत्तर प्रदेश में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी- स्वामी
मौर्य ने बीजेपी के 400 पार वाले सवाल को लेकर भी कहा कि ये भाजपा के नेता, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं बोल रहे, ये भाजपा का घमंड बोल रहा है। 400 पार का मतलब है कि यह ईवीएम के दुरुपयोग के बलबूते पर 400 पार बता रहे हैं। लोकतंत्र में कौन कितनी सीट पाएगा यह जनता तय करती है। जो फैसला जनता को करना है यह सरकार कैसे कह सकती है कि हम 400 के पार जा रहे हैं। इसका मतलब है उनको जनता पर विश्वास नहीं है। पहले चरण का चुनाव हो चुका है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। आज जो बातें निकल रही हैं, हार और बौखलाहट के चलते निकल रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024