चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? दिवाली पर स्वामी प्रसाद ने दिया विवादित बयान

Lucknow: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवाली पर विवादित बयान देकर एक बार फिर राजनीति के गलियारों में हलचल मचा दी है। स्वामी प्रसाद ने इस बार मां लक्ष्मी को लेकर तंज कसा है। जिसका जमकर विरोध हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा के लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद के मुहं में बावासीर है।

दिवाली पर सपा नेता ने पत्नी की पूजा की


स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक्स पर फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा है कि 'दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।'

स्वामी प्रसाद के मुंह में बावासीर-आचार्य प्रमोद कृष्णम


वहीं, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने स्वामी प्रसाद मौर्य को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की बहुत जरुरत है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाई जाई जाए। स्वामी प्रसाद मौर्य के दो संकल्प है- पहले हिंदुओं को गाली देना एवं दूसरा अखिलेश यादव की लुटिया डुबाना। यह लोग तुच्छ राजनीति के चलते हिंदू देवी देवताओं को अपमान करते हैं. लाखों करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।'

By Super Admin | November 14, 2023 | 0 Comments

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का 94 साल की उम्र में निधन, 60 साल अधिक था सियासी सफर

Moradabad: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले और संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है। काफी समय से बीमार चल रहे बर्क ने मुरादाबाद के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खां ने बताया कि मंगलवार की सुबह आईसीयू में शफीकुर्रहमान बर्क का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है।

5 बार सांसद और 4 विधायक बने

बता दें कि बर्क हमेशा भाजपा सरकार पर हमलावर रहते थे। बर्क केंद्र और राज्य की सरकार की हर गतिविधियों पर टिप्पणी करने से नहीं चूकते थे। कुछ दिन पहले ही अखिलेश यादव भी बर्क से मिलने आए थे। डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और चार बार सांसद रह चुके थे। डा. शफीकुर्रहमान बर्क 2019 में पांचवीं बार सांसद चुने गए। उम्र और अनुभव में वह मंडल के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे। अपने सियासी तेवरों के कारण उनकी अलग पहचान रही है। बर्क बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रह चुके थे। मुस्लिमों के मुद्दों को उठाने और वंदेमातरम पर अपने बयानों को लेकर सियासत में चर्चित रहे डा. शफीकुर्रहमान बर्क का सियासी सफर 60 वर्ष से ज्यादा का था।

By Super Admin | February 27, 2024 | 0 Comments

कथित बसपा नेता के भाई ने साथियों के साथ घर में घुस कर परिवार पर किया हमला, 7 लोग घायल

Greate Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दबंगो द्वारा घर में घुस कर परिवार पर जमकर मारपीट की और पथराव किया गया। जिससे 7 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, कथित बसपा नेता के भाई द्वारा महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। शिकायत के बावजूद भी पहले तो पुलिस मामले को शांति भंग में कार्रवाई कर रफा दफा करने के प्रयास में जुटी रही। बाद में अधिकारियों की फटकार के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस का कहना है छेड़छाड़ का कोई मामला नहीं है, तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


भतीजे के मारपीट का विरोध किया तो किया हमला

पुलिस अनुसार, गांव निलोनी शाहपुर निवासी रिंकू ने शिकायत की है कि उसका भतीजा विवेक शनिवार शाम गली में खेल रहा था। तभी गांव के ही देव व नीरज ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। शोर सुनकर बचाव के लिए आये पीड़ित के परिवार को देख आरोपियों ने अपने अन्य भाईयों को बुला लिया। इसके बाद पीड़ित के घर मे घुस कर लाठी डंडे, लोहे की रॉड, तमंचा आदि से परिवार पर हमला करते हुए जमकर तांडव मचाया। हमले में रिंकू, नरेन्द्र, गंगाचरन, काजल, विवेक, खजान, रोहन घायल हो गए। आरोप है आरोपी दबंग व आपराधिक प्रवृत्ति के है।

अधिकारियों की फटकार के बाद 9 लोगों पर FIR


बताया जाता है कथित बसपा नेता के दबाव में पहले तो पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी रही और तीन लोगों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लिया। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने व उनकी फटकार के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है और पीड़ित की तहरीर पर नीरज, जोगिंदर, सतेन्द्र, जीतू व इन्द्र पुत्रगण सोहनलाल, आर्यन व देव पुत्र जोगिंदर व सोहनलाल पुत्र भभूती के विरूद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

By Super Admin | April 29, 2024 | 0 Comments

राम मंदिर पर 'नेता जी' के भाई का बड़ा बयान, मचा चारों ओर सियासी तूफान, CM योगी ने गुस्से में कही ये बात !

चुनावों के दौरान मंत्रियों और सभी पार्टी के प्रत्याशियों को काफी सोच-समझकर बयान देने चाहिए। मंत्रियों का एक बयान ही सियासी खेमें में उठा-पटक ले आता है। ऐसा ही कुछ किया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का नक्शा ठीक नहीं है। वह मंदिर बेकार का है। मंदिर ऐसे नहीं बनता है। तीसरे चरण के चुनाव के तहत मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच सैफई में पूरा यादव परिवार जुटा हुआ है। इसी बीच रामगोपाल यादव के बयान ने चुनावी मैदान में माहौल गरमा दिया है। एक बार फिर भाजपा को बैठे-बिठाए समाजवादी पार्टी ने मुद्दा दे दिया है। भाजपा की ओर से समाजवादी पार्टी नेता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई गई है।

सपा और कांग्रेस रामविरोधी-CM


बता दें प्रो. रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा पलटवार किया है। उन्हरोंने कहा कि ये लोग रामभक्त कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले लोग हैं। इन लोगों ने लोकभावना को हमेशा आहत किया है। समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती है। ये लोग आतंकवाद के समर्थक हैं। रामगोपाल यादव का बयान हिंदू विरोधी है। उन्होंने रामभक्त हिंदू समाज का अपमान किया है। रामगोपाल के बयान से समाजवादी पार्टी की मंशा सामने आ गई है। विपक्ष में राम को नकारने वाले लोग भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस रामविरोधी हैं। रामगोपाल यादव का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है।

बीजेपी की ओर से सपा पर तीखे वार


बीजेपी की ओर से समाजवादी पार्टी पर राम मंदिर के मुद्दे को लेकर जोरदार हमला जारी है। पीएम मोदी से लेकर राज्य के तमाम सीनियर नेताओं ने राम मंदिर निर्माण के मसले को जोरदार तरीके से उठाया है। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से राम मंदिर निर्माण का मामला उठाते रहे हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण के बाद भी विपक्षी नेताओं के नहीं आने का मामला उठाया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक समाजवादी पार्टी को कारसेवकों पर गोलीकांड का आरोपी करार दिया जाता रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी नेताओं के नहीं आने को तुष्टीकरण बताया जा रहा है। बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के राम मंदिर दर्शन का मुद्दा सामने आया था। लेकिन, दोनों नेता नहीं आ पाए हैं। इस बीच रामगोपाल के बयान ने विवाद गहरा दिया है।

देश की जनता बीजेपी से परेशान- रामगोपाल


प्रो. रामगोपाल यादव ने तंज कसते हुए कहा कि सीएम योगी कह रहे हैं, यह चुनाव राम भक्तों और राम विद्रोहियों के बीच का है। रामगोपाल ने कहा है कि जब किसी के ऊपर सत्ता का नशा चढ़ता है तो वह आएं, बाएं, साएं की बातें करने लगता है। यही कुछ हमारे प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी हाल है। उन्होंने कहा कि देश की जनता बीजेपी से परेशान हो चुकी है। अब बदलाव चाहती है। सभी चरणों में इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है। अबकी बार भाजपा को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।

By Super Admin | May 07, 2024 | 0 Comments

पूर्व सपा नेता ने खोले पार्टी के राज, बोले- पूर्वांचल से करूंगा सपा की तेरहवीं

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और आखिरी चरण का शोर अपनी चरम सीमा पर है। ऐसे में सियासी माहौल में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। दरअसल सातवें चरण के मतदान में कुछ ही दिन बचे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी को बलिया में बड़ा झटका लगा है। वहां के बड़े जमीनी नेता नारद राय ने पार्टी छोड़ दी है। जिसके बाद आज समाजवादी पार्टी के नेता नारद राय और राम इकबाल सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। नारद राय ने बलिया में अमित शाह की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। आपको बता दें कि नारद राय ने सोमवार रात को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का फोटो भी सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर डाला था। इसमें कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प, समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा। अंत में उन्होंने लिखा था जय जय श्री राम।

"पूर्वांचल से समाजवादी पार्टी की तेरहवीं करूँगा"
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने बाद नारद राय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव में तीन दिन रह गया है। समय कम है लेकिन मैं संकल्प लिया हूँ कि इसी तीन दिन में मैं पूर्वांचल से समाजवादी पार्टी की तेरहवीं करूँगा। समाजवादी पार्टी के और नेता आपके संपर्क में है आपके साथ आने वाले है इस सवाल पर नारद राय ने कहा पूरी पार्टी हमारे संपर्क में है सभी आएंगे।

अखिलेश से नाराज थे नारद राय
नारद राय बलिया में समाजवादी पार्टी का बड़ा नाम थे लेकिन दो दिन पहले एक जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने उनका नाम नहीं लिया था। इससे वो नाराज हो गए थे और समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। समाजवादी पार्टी छोड़ने से पहले नारद राय ने एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने स्व. मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए लिखा था कि ‘स्व. नेता जी का सेवक रहा हूं, नेता जी ने कहा था यदि अपने लोगों के सम्मान पर आंच आये तो किसी से भी बग़ावत कर जाना लेकिन झुकना मत! नेता जी आपका दिया गुरु मंत्र अंतिम सांस तक याद रखूंगा और अपने लोगों के लिए सदैव लड़ूँगा! जय बाग़ी बलिया, जय राजनारायण, जय जनेश्वर, जय मुलायम। हालांकि वो अखिलेश यादव से बहुत नाराज थे। अखिलेश को लेकर उन्होंने कई टिप्पणी की हैं। बता दें कि नारद राय करीब 40 सालों से सपा से जुड़े हुए थे।

By Super Admin | May 29, 2024 | 0 Comments

डूंगरपुर बस्ती केस में सपा नेता आजम खान को 10 साल की सजा, लगा लाखों का जुर्माना

सपा नेता आजम खान डूंगरपुर बस्ती केस में 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के मामले का दोषी पाया है और 10 साल की सजा के साथ ही 14 लाख का जुर्माना भी लगाया है। इसी के साथ ही आजम खान के करीबी ठेकेदार बरकत अली को भी 7 साल की सजा मिली है।

डूंगरपुर केस का फैसला, आजम को 10 साल की सजा

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को आज फिर से सजा का ऐलान हो गया है। रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान के खिलाफ डूंगरपुर केस में फैसला सुनाया है। सीतापुर की जेल में बंद आजम खान की जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गई।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को डूंगरपुर बस्ती खाली कराने के एक और मामले में बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आजम को डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के मामले में दोषी पाया है। डूंगरपुर केस में आजम को 10 साल की जेल के साथ ही 14 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही उनके करीबी ठेकेदार बरकत अली को भी 7 साल की सजा मिली है।

क्या है डूंगरपुर बस्ती केस मामला?


समाजवादी पार्टी सरकार में 2016 में डूंगरपुर बस्ती में रह रहे लोगों के मकान तोड़कर आसरा आवास बनाया था। लेकिन साल 2019 में बेघर 12 लोगों ने गंज कोतवाली में अलग-अलग केस दर्ज कराए। जिसमें आरोप लगाया गया था कि सपा सरकार में आजम खान के इशारे पर पुलिस और सपाइयों ने उनके घरों को जबरन खाली कराया और साथ ही उनका सामान भी लूट लिया है। मकानों पर ध्वस्त कर दिया था। यहां तक के मामले में आजम खान नामजद नहीं थे।

लेकिन इसके बाद डूंगरपुर केस में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने आजम खान का नाम लिया। 12 केस में से 8 में फैसला सामने आ चुका है। पांच में उन्हें सजा और 3 में वो बरी हुए हैं। एक मामले में उन्हें सात साल की सजा हुई थी। इस मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। हालांकि, एक दूसरे मामले में सजा मिलने की वजह से वो रिहा नहीं हो पाए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आजम खान पर 84 केस अभी विचाराधीन हैं।

By Super Admin | May 30, 2024 | 0 Comments

Agra में सपा नेता संग हुआ ऐसा 'कांड', अखिलेश भी रह गए सन्न, पति पर लगे Porn Video बनाने से लेकर ये आरोप !

आगरा में सपा से मेयर का चुनाव लड़ चुकी जूही प्रकाश इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल जूही प्रकाश ने पिछले दिनों अपने पति का सिर फोड़ दिया था. जिसके बाद जूही के पति ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. वहीं अब इस केस में एक नया मोड सामने आया है. जूही ने अपने पति के ऐसे वीडियो वायरल किए हैं जिनमें वह अन्य महिलाओं के साथ सेक्स करता नजर आ रहा है. जूही प्रकाश ने 3 अलग-अलग महिलाओं के वीडियो वायरल किए हैं. इसके अलावा योगेंद्र के कई लड़कियों के साथ अंतरंग फोटो भी सामने आए हैं. बता दें कि साल 2023 में जूही प्रकाश ने सपा से मेयर का चुनाव लड़ा था. जिसमें जूही प्रकाश को हार का सामना करना पड़ा था.

आखिर क्या है पूरा मामला?
जूही प्रकाश ने बताया कि योगेंद्र ने जूही पर कांच की बोतल से सिर में मारने और पीठ में घुसेड़ने का आरोप लगाया है. जबकि योगेंद्र ने उस दिन अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी थी. वहीं योगेंद्र उस दिन अपने लैपटॉप को लॉक नहीं कर पाया था. जब जूही ने लैपटॉप खोला, तो उसमें कई लड़कियों के साथ उसके सेक्स वीडियो थे. जिन्हें उसने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद जब वह घर आया तो उसके साथ विवाद हुआ.उसके दो दोस्त शिवम और संजय भी आ गए थे. मारपीट में वह नीचे गिर गया और टेबिल पर रखा फ्लॉवर पॉट योगेंद्र के ऊपर गिर गया. जिससे योगेंद्र की पीठ में चोट लग गई थी.

पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई के जूही ने लगाए आरोप
जूही ने बताया कि उन्होंने एसीपी हरीपर्वत आदित्य और डीसीपी सिटी सूरज राय से अपनी गुहार लगाई है. जूही का आरोप है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करके उस पर केस दर्ज किए हैं. इस मामले को राजनैतिक मोड़ देकर जूही के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई हो रही है. मामले की जांच की जा रही है. जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

अयोध्या में किशोरी के साथ सपा नेता और उसके नौकर ने किया था गैंगरेप, अब योगी सरकार ने लिया एक्शन

 

Ayodhya: अयोध्या में अति पिछड़ा वर्ग की नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में योगी सरकार ने एक्शन लिया है। मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. सपा नेता की बेकरी पर प्रशासन की टीम ने छापा मारकर उसे सील कर दिया है. इसके साथ ही बुलडोजर से ध्वस्त भी करा दिया है।

एक आरोपी अभी भी फरार
वहीं, मंत्री संजय निषाद ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार वालों से मुलाकात की। पीड़िता की कहानी सुनकर मंत्री फूट-फूटकर रोने लगे। दुष्कर्म पीड़िता की मां ने शुक्रवार को सीएम योगी से मुलाकात की थी। बता दें कि अयोध्या रेप कांड के मुख्य आरोपी मोईद खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। उसकी ही बेकरी में काम करने वाला राजू भी मामले में आरोपी है, जो फरार है. इस मामले में  आरोपी सपा नेता और भदरसा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के साथ बजे जिला अस्पताल में पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे थे.

सुलह न करने पर दी धमकी
सपा नेता ने मामले पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे। बात न बनने के बाद तीनों भड़क उठे और परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे दी। इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन नेताओं पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गैंगरेप कर बनाया था वीडियो
बता दें कि 12 वर्षीय किशोरी ढाई माह पहले दूसरे के खेत में धान लगा कर लौट रही थी. इस दौरान बेकरी में काम करने वाला राजू उसके पास आया और कहा कि बेकरी मालिक मोईद खान बुला रहे हैं. जब वह बेकरी पहुंची  तो मोईद खान ने उसके साथ रेप किया. जब मोईद खान रेप कर रहा था,  तब राजू वीडियो बना रहा था। इसके बाद राजू ने भी किशोरी के साथ रेप किया था. किशोरी को वीडियो दिखाते हुए किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद ब्लैकमेल कर लगातार पीड़िता के साथ दोनों धमकी देकर दुष्कर्म करते रहे.

By Super Admin | August 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1