घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव की बताई जा रही है, जहां से खबर आ रही है कि गुरुवार शाम को एक तीन वर्षीय बच्ची खेत में रोती बिलखती मिली. हादसे से स्तब्ध बच्ची कुछ भी कह पाने की हालत में नहीं थी. स्थानीय लोगों ने पता किया तो बात सामने आई कि बच्ची पास के ही गांव की रहने वाली है. बच्ची को रोते बिलखते देख लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
Greater Noida: गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के चामुंडा मंदिर के मोड पर एक खेत में बच्ची गंभीर हालत में मिली। बच्ची फूलों के खेत में एक रोते बिलखते हुए पड़ी थी। पास जाकर एक शख्स ने जब बच्ची को चुप करा कर आस-पास उसके परिवार जनों को तलाशने की कोशिश की तो राहगीर को समझ आया कि बच्ची के निजी अंगों से खून बह रहा था. इस बात की जानकारी राहगीर ने आस-पास से गुजर रहे अन्य लोगों को दी और देखते ही देखते वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका
दुष्कर्म की आशंका जताते हुए पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। बच्ची की पहचान पास के कस्बा निवासी मजदूर व्यक्ति की बेटी के रूप में हुई है. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बच्ची को इलाज और मेडिकल चेकअप के लिए पास के अस्पताल में सुरक्षा बंदोबस्त के साथ भेजा गया है.
जांच में जुटी पुलिस
मासूम का मामला सामने आते ही पुलिस भी एक्शन भी दिखी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राहुल गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर कुछ गलत करने की आशंका जताई है। अभी तक पुलिस सूत्रों से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरेपी की दिशादेही पर पुलिस घटना स्थल से कपड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया जब आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया गया तो पुलिस की गन छीनकर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर पर गोली लगी है।
पुलिस ने आरोपी राहुल गौतम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और साथ ही साथ कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Noida: युवती से गैंगरेप मामले फरार सरिया माफिया रवि काना पर नोएडा पुलिस ने इनाम घोषित किया है। सेक्टर-39 पुलिस रवि काना और उसके पर साथी महकी नागर पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया है। ये दोनों आरोपी केस दर्ज होने के बाद से फरार हैं। पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद रवि काना और उसके साथी पर इनाम घोषित किया गया है।
120 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
गौरतलब है कि युवती से गैंगरेप मामला सामने आने के बाद रवि काना और उसके गैंग पर कई और केस दर्ज हो गए हैं। जिसके बाद से पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक रवि काना की पत्नी समेत गैंग के सद्स्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, 120 करोड़ से अधिक की संपत्ति भी कुर्क कर चुकी है। इसके बावजूद रवि काना अभी तक पुलिस से दूर है।
नौकरी दिलाने के बहाने रवि के पास युवती को ले गए थे गुर्गे
बता दें कि पुलिस को दी शिकायत में गौतमबुद्ध नगर निवासी युवती ने बताया था कि उसे नौकरी की तलाश थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई। नौकरी लगवाने का झांसा देकर राजकुमार ने उसे सभी शैक्षिक दस्तावेज के साथ बरौला गांव में बुलाया। वहां राजकुमार और उसका साथी महेमी मिले। दोनों ने कहा, रवि हमारे बॉस हैं। हम आपको उनसे मिलवा देंगे और वह आपकी नौकरी लगवा देंगे। 19 जून को राजकुमार और महेमी युवती को कार से गार्डन गैलेरिया मॉल में ले गए। दोनों ने गाड़ी पार्किंग में लगा दी। वहां पर तीन और लड़के आए। तीनों का परिचय रवि, आजाद और विकास के रूप में करवाया गया। सभी के हाथों में हथियार थे।
रवि ने गाड़ी में युवती से किया रेप
आरोप है कि रवि ने गाड़ी में युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान वीडियो भी बना लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि वह बहुत दबंग और पैसे वाले हैं। अगर यह बात किसी को बताई तो घटना का वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने युवती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी तो वह सहम गई। इसके बाद भी जब आरोपियों ने पीड़िता को ब्लैकमेल और परेशान करना बंद नहीं किया तो 30 दिसंबर को उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।
अयोध्या में किशोरी से गैंगरेप मामले मामले में सपा पर भाजपा के साथ बसपा ने भी मोर्चा खोल दिया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा आरोपियों के साथ खड़ी है। वहीं, भाजपा के नेता रविवार को पीड़ित के घर पहुंचे।
समाजवादी पार्टी ने भाजपा को घेरा
लगातार सत्ता पक्ष के निशाने पर चल रही समाजवादी पार्टी ने रविवार को सफाई दी है। सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री समेत सभी वरिष्ठ नेताओं ने दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने व निर्दोषों पर कार्रवाई न करने समेत अन्य मांगें भी उठाई। इसके साथ ही बीएचयू में पिछले हुए दुष्कर्म के आरोपियों की सीएम और दूसरे भाजपा नेताओं के साथ फोटो दिखाकर सवाल खड़े किए।
योगी सरकार में यादव और मुसलमान ही अपराधी
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जघन्य अपराध करने वालों को फांसी की सजा हो, लेकिन इसके पहले निष्पक्ष जांच हो। सजा व कार्रवाई के नाम पर बिना जांच के निर्दोषों को न फंसाया जाए। भाजपा सरकार में यादव और मुसलमान ही अपराधी की परिभाषा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या के खाकी अखाड़ा में सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले व उसमें संलिप्त लोगों के घर पर अब तक बुलडोजर नहीं चला।
अपराधी की कोई जाति नहीं होती
बच्ची का परिवार अब तक न्याय से वंचित है। सनबीम स्कूल में छात्रा ने आत्महत्या किया तो प्रबंधक के यादव होने के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया। निष्पक्ष जांच हुई तो वह बरी हुए। गोमतीनगर में 20-25 लोग आरोपी थे, लेकिन मुख्यमंत्री को सिर्फ यादव, मुसलमान का नाम ही याद रहा। अपराधी की कोई जाति नहीं होती, इसलिए उसे जाति से नहीं जोड़ना चाहिए।
ग्रेटर नोएडा में कोलकाता कांड को लेकर डॉक्टरों में काफी आक्रोश है. इस घटना के विरोध में डॉक्टरों कैंडल मार्च निकाला. ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डॉक्टरों ने मार्च निकाला है. डॉक्टरों की मांग है कि पीड़ित को न्याय और हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए. डॉक्टरों का ये मार्च दादरी में रेलवे रोड से लेकर मुख्य तिराहे तक निकाला गया.
बलात्कार हुआ है सजा मिले, मौत मिले, बात खतम- डॉक्टर
डॉक्टर दुर्वेश रावल ने कहा कि लोग कहते हैं कि लड़कियों को छोटे कपड़ नहीं पहनने चाहिए. डॉक्टर ने गाउन पहना था, ओटी ड्रेस पहनी थी या एप्रेन पहना था जो भी पहना था. बलात्कार तो फिर भी हुआ ना. क्यूं कहते हैं लोग लड़कियों को छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए. लड़कियों को रात में नहीं निकलना चाहिए. दिन में बलात्कार हुआ अब उसकी क्या गलती है. लड़कियां कहीं भी सेफ नहीं है. चाहें वो डॉक्टर हों, नॉर्मल लड़की हो या कोई भी हो. इसलिए ऐसे लोगों को कोई हक नहीं बनता लड़कियों पर उंगली उठाने का जो आज इस जगह नहीं खड़े हुए हैं. क्यों होगी जांच, बलात्कार हुआ है सजा मिले, मौत मिले, बात खतम. कोई सीबीआई जांच नहीं कुछ नहीं होना चाहिए.
ऐसे बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए- डॉक्टर
डॉक्टर प्रमित तोंगड़ ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे देश में कहीं भी किसी भी अस्पताल में डॉक्टरों को पूरी सेफ्टी मिले. जैसा आज कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुआ है. ऐसा आगे कभी ना हो. सरकार इसके खिलाफ ऐसे कड़े से कड़े कदम उठाए कि हर डॉक्टर चाहें वो मेल हो या फीमेल सबको सेफ्टी मिले. साथ ही ऐसे बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए. वहीं डॉक्टर रविंद्र नागर का कहना है कि बलात्कारियों को फांसी दो. कोलकाता में जो घटना घटित हुई है उसके कारण डॉक्टर आज सेफ नहीं हैं. जो लोगों की सेफ्टी करते हैं वो खुद आज सेफ नहीं हैं.
यूपी के कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव द्वारा नाबालिग लड़की से रेप प्रयास मामले में पुलिस ने पीड़िता की बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया है. जब नवाब सिंह यादव ने घटना को अंजाम दे रहा था तो बुआ कमरे के बाहर मौजूद थी। पीड़िता के आवाज लगाने पर भी उसने मदद नहीं की थी। बुआ ने पुलिस पूछताछ बड़ा खुलासा किया है. पुलिस को बताया कि 5-6 साल से नवाब सिंह यादव को जानती थी और नवाब सिंह के साथ शारीरिक संबंध थे। घटना के बाद जब पीड़िता का मेडिकल हो रहा था तब नवाब सिंह यादव के भाई ने पैसों का लालच देकर मेडिकल नहीं कराने और अन्य लोगों के नाम लेने की बात कही थी।
12 अगस्त की रात को पीड़िता ने दी थी पुलिस को जानकारी
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि बताया 12 अगस्त को रात में एक कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि लड़की का टॉप उतार दिया गया है और कुछ गलत करने की कोशिश की गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि लड़की के शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था। मौके से नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस दौरान पीड़िता की बुआ नाबालिग को लेकर मेडिकल जांच के लिए भी गई थी। अगले दिन जब लड़की के माता-पिता आए तो उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी घटना हो बुआ ने उन्हें जानकारी नहीं दी। इसके बाद बुआ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो फरार हो गई थी
जब बुआ को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वह फरार हो गई। इसके बाद बुआ की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई थीं. दिल्ली एनसीआर इलाके में उसकी तलाश की जा रही थी. जिसे कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह नवाब सिंह यादव को पिछले 5-6 साल से जानती है. वह पीड़िता को लेकर नवाब सिंह के कॉलेज पहुंची, जहां घटना हुई.''
बुआ ने पुलिस को किया था गुमराह
पीड़िता की बुआ ने दावा किया था कि नवाब सिंह को फंसाया जा रहा है. सपा के कुछ नेताओं का हाथ बताया था. कहा था कि पीड़िता ने बहकावे में आकर नवाब सिंह पर आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपनी भतीजी के साथ नवाब सिंह की मां के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके कॉलेज गई थी। पीड़िता के साथ जब रेप की पुष्टि हो गई और बुआ को गवाही देने जाना था तो वह फरार हो गई थी।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज नाबालिग रेप कांड को लेकर सोमवार को एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कन्नौज रेप कांड के आरोपी नवाब सिंह यादव पर रेप की पुष्टि हुई है। दरअसल, पीड़िता की शिकायत के बाद नवाब सिंह यादव के डीएनए सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच के बाद डीएनए जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे साफ हुआ कि नाबालिग से रेप के मामले में नवाब सिंह यादव दोषी है।
कोर्ट के आदेश के बाद कराई गई थी DNA जांच
कन्नौज नाबालिग रेप कांड में कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी की डीएनए जांच कराई गई थी। अब कन्नौज पुलिस को आरोपी नवाब सिंह यादव की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में आरोपी का डीएनए पीड़िता से मैच कर गया। जिससे साफ हुआ कि नाबालिग के साथ नवाब सिंह यादव ने रेप किया।
क्या है मामला?
सपा नेता नवाब सिंह यादव पर आरोप लगाया गया था कि 11 अगस्त की रात में आरोपी ने नाबालिग से रेप किया। मामले में रात को ही पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी, जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची किशोरी के साथ सपा नेता ने रेप को अंजाम दिया। पुलिस ने 11 अगस्त की रात नवाब सिंह को उनके चौधरी चंदन महाविद्यालय से गिरफ्तार किया था।
आरोपी नेता कौन है?
नवाब सिंह यादव उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के कटरी के अंडगापुर गांव का रहने वाला हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जब साल 1999 में पहली बार अपना चुनाव कन्नौज से जड़ा था, तब से नवाब का जुड़ाव अखिलेश यादव का करीबी कहा जाने लगा। साल 2007 में जब मायावती सीएम बनीं थी, तब नवाब के खिलाफ कई केस दर्ज हुए थे। लेकिन फिर जब साल 2012 में अखिलेश यादव ने सीएम बने, तब तो आरोपी नवाब बेपरवाह हो गया। साल 2022 में नवाब यूपी चुनाव लड़ना चाहता था। लेकिन अखिलेश यादव ने उसे टिकट नहीं दिया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022