Noida: महिलाओं के खिलाफ अपराध और सख्त कार्रवाई करने के सीएम योगी के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन मूड में नजर आ रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने रविवार को काम में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एक चौकी प्रभारी को तत्काल तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। जबकि दूसरे पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया है।
दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई थी शिकायत, जांच में मिले दोषी
नोएडा पुलिस कमिश्रेट के मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार महिला संबंधी अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने के आरोप में एनएसईजेड चौकी प्रभारी रणधीर सिंह को पुलिस कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं, विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर अट्टा चौकी प्रभारी कृष्ण वीर सिंह को लाइन हाजिर किया है। बताया जाता है कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत की गई थी। शिकायत पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दोनों के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए थे। अब जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Noida: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर महीने को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर यातायात माह का शुभारंभ हो गया। इसको पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात महा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक
नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता माह को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आज से जिले में यातायात माह शुभारंभ हुआ है । एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर और बच्चों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि इस यातायात जागरूकता रैली में मध्यम और दोपहिया वाहनों का करीब 100 वाहनों का काफिला पूरे शहर से गुजरेगा। इनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा और यातायात नियमों से जुड़े मैसेज को प्रसारित किया जाएगा।
स्कूल और कॉलेज में छात्रों को किया जाएगा जागरूक
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है ।इस दौरान स्कूल, कॉलेज में जाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। जिससे कि बच्चे अपने परिवार वालों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें । यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने पर सड़क हादसों में कमी आएगी और इसके लिए लोगों को सभी नियमों का पालन करना होगा।
बीमारी से अधिक सड़क हादसे में होती है लोगों की मौत
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात जागरूकता माह के दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उनसे जड़ी हुई संगठन में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कैब, टैक्सी, ऑटो इन यूनियन से जुड़े लोगों को भी साथ जोड़ा जाएगा और इन लोगों के साथ मिलकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतनी मौत किसी बीमारी से नहीं होती है, जितनी सड़क हादसों की वजह से होती हैं। इसलिए हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
Noida : गौतमबुद्धनगर में बढ़ती आबादी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट प्लानिंग कर रहा है। इसी के तहत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट तथा ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 15 नए थाने खोलने की योजना बनाई है।
सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित होगा
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह अभेद बनाया जाएगा। इसके लिए तीनों पुलिस जोन में नए थाने खोले जाएंगे। नोएडा के सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित किया जाएगा। यह थाना 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर पुलिसिंग करेगा। इस थाना क्षेत्र में 50 हजार तक की आबादी शामिल की जाएगी। इस थाने में सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर तथा गेझा तिलपताबाद को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना यमुना स्पोर्टस सिटी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल लगभग 108 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या लगभग 1,00,000 होगी।
ग्रेटर नोएडा में यहां खुलेगा थाना
थाना यमुना स्पोर्टस सिटी में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम जगनपुर, अट्टा गुजरान, नौरंगपुर, ग्राम रोनीजा व कादलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में थाना निलोनी मिर्जापुर भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 105 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 1,00,000 होगी। थाना निलोनी मिर्जापुर में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम उस्मानपुर, रीलखा, ग्राम अच्छेपुर व रामपुर बांगर को स्थापित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना दयानतपुर में भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 77000 है। थाना दयानतपुर में थाना जेवर और थाना रबूपरा के ग्राम बनवारीपुर, रोही, रामनेर व ग्राम कानपुर को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना मेडिकल डिवाइस पार्क भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 78 हजार रखी जाएगी। थाना मेडिकल डिवाइस पार्क में थाना रबूपुरा के ग्राम तनाजा उर्फ चकबीरमपुर, बीरमपुर एवं आकलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।
नोएडा में दो महिला थाने खुलेंगे
पुलिस श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दो महिला थाने भी स्थापित किए जाएंगे। सेंट्रल जोन नोएडा में महिला थाना सेंट्रल नोएडा स्थापित किया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 460 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 31 लाख होगी। इस महिला थाने के अंतर्गत सेंट्रल जोन नोएडा के सभी थाने शामिल किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भी महिला थाना स्थापित किया जाएगा। इसका कुल क्षेत्रफल 637 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 15 लाख रहेगी। इस महिला थाने के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा जोन के सभी थाने शामिल होंगे।
नोएडा सेंट्रल जोन में ये थाने खुलेंगे
इसी कड़ी में सेंट्रल जोन नोएडा में थाना जुनपत स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 60 वर्गकिलोमीटर एवं जनसंख्या 2 लाख होगी। थाना जुनपत में थाना सूरजपुर के चौकी तिलपता एवं चौकी जनुपत के सभी क्षेत्र शामिल होंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना चेरी काउंटी भी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 15.24 किलोमीटर तथा जनसंख्या 3 लाख 50 हजार होगी। इस नए थाने में ग्राम इटेडा, ग्राम मिल्क लच्छी, चिपियाना बुजुर्ग, रोजा याकूबपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।
थाना गौर सिटी का भी स्थापित किया जाएगा
सेंट्रल जोन नोएडा में थाना गौर सिटी भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 8.71 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना गौर सिटी में ग्राम हैबतपुर, चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, ग्राम युसूफपुर चक शाहबेरी आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना ऐच्छर स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 1250 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 से 4 लाख होगी। थाना ऐच्छर में थाना बीटा-2 से क्षेत्र सामायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना अजायबपुर स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 2430 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना अजायबपुर में थाना दादरी से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना जहांगीरपुर भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 1210 हेक्टेयर और जनसंख्या डेढ से दो लाख होगी। थाना जहांगीरपुर में थाना जेवर से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दो नए थाने
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहीं पर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं एयरपोर्ट के पास ही पुलिस लाइन एयरपोर्ट व ट्रैफिक पुलिस लाइन एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। गौतम बुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा में जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात को नोएडा डीसीपी हरिश्चंद्र के निर्देश पर फेज वन थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को रोककर चालकों पूछताछ की। पुलिस ने आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म और जाति सूचक शब्द लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारी भरकम चालान कटने के साथ गाड़ी को भी जब्त किया जा सकता है, ऐसे में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से बचें।
Greater Noida: लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई न करने पर दो अधिकारियों को हटा दिया है। जानाकारी के मुताबिक एसीपी सुशील गंगाप्रसाद और कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शकर पांडे को सुखपाल हत्याकांड में लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई है।
दो दिन पहले सुखपाल की बदमाशों ने कर दी थी हत्या
बता दें कि दो दिन पहले ही कसाना थाना क्षेत्र में सुखपाल की दिन दहाड़े बदमाशो ने गोली मारकर कर हत्या दी थी। पुलिस अभी तक फरार बदमाशों को पकड़ नहीं पाई है। वहीं, कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार वालों ने जमकर हंगामा भी किया था। इसके पहले ही सुखपाल के परिजनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस कमिश्नर और डीसीपी की रिपोर्ट के आधार पर एसीपी सुशील गंगाप्रसाद व थाना प्रभारी को हटाया गया है। परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अगर पुलिस पुलिस कर दे ती सुखपाल आज जिंदा होते।
Noida: पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी का अपराधियों पर लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गैंगस्टर राजू पंडित उर्फ राजेंद्र की लगभग एक करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है। बादलपुर थाना पुलिस ने गजियाबाद में जाकर गैंगेस्टर की की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है।
गाजियाबाद में फ्लैट को किया सील
बता दें कि धूममानिकपुर निवासी राजू पंडित उर्फ राजेंद्र पर ग्रेटर नोएडा में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर राजू पण्डित उर्फ राजेंद्र ने अवैध रूप से कमाई से गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसायटी क्षेत्रफल 130.53 वर्ग मीटर का फ्लैट खरीदा था। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,04,56,220 रुपये है। गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए राजू पंडित की ये संपत्ति कुर्क की गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि अपराधियों व माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Lok Sabha Election: गौतमबुद्ध नगर में कल यानी 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसी के चलते पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थल-फूल मंडी में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी चुनाव में गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए हैं।
दरअसल, गौतबुद्ध नगर में कल मतदान किया जाएगा। पुलिस विभाग को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। ऐसे में चुनावी तैयारियों से संबंधित सभी कामकाज का पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आज गुरुवार को टीम के साथ जायजा लिया। वहीं , मौके पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया को संपन्ना कराया जाए।
इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने असामाजिक तत्वों द्वारा चुनाव के समय शान्ति व्यवस्था और जातिगत/साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी दिए हैं।
बता दें, उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कल वोटिंग की जाएगी। इसमें गौतमबुद्ध नगर भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीबन 2 हजार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, ताकि किसी तरह कोई घटना ना घट सके।
Greater Noida: बीटा 2 थाना क्षेत्र से व्यापारी के बेटे के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी ने लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से बीटा टू थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से व्यापारी के 15 वर्षीय बेटे कुणाल की हत्या हुई थी।
बलुंदशहर में मिला था शव
उल्लेखनीय है कि व्यापारी कृष्ण शर्मा के बेटे 15 वर्षीय कुणाल का बुलंदशहर में रविवार को शव नहर में मिला है। कुणाल का 5 दिन पहले कार सवार बदमाशों ने एचछर मार्केट में होटल से बुलाकर अपहरण कर लिया था। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम का गठन किया था। साथ ही सीसीटीवी देखकर कहा था कि यह अपहरण नहीं है। कृष्ण कुमार का आरोप है किपुलिस की हीला-हवाली करने के कारण उसके बेटे की जान गई है।
वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस नहीं लगा पाई सुराग
बता दें थाना बीटा-2 क्षेत्र में शिवा होटल के संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से मार्केट गया था। जबकि उसका 15 वर्षीय कुणाल बेटा ढाबे पर बैठा था। दोपहर बाद स्कोडा कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए और बेटे को पास में बुलाया। आरोप है कि कार के पास जाते ही कार सवारों ने उनके बेटे को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में एक युवती भी दिखाई दे रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लेडी डॉन का इसमें हाथ है।
Nodia: सेक्टर 49 थाना क्षेत्र स्थित बरौला गांव में करीब 5 महीने पहले ई रिक्शा चालक की चाकूओं से गोदकर हत्या के बाद उसके शव को रस्सी से बाइक में बांधकर घसीटने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है।
बाइक से शव बांध कर गांव में कई किलोमीटर तक घसीटा था
गौरतलब है कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र में 20 जनवरी को बरौला गांव निवासी ई रिक्शा चालक मेहंदी हसन की गांव के ही अनुज और नितिन ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को बाइक में बांधकर सड़क पर डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा था। दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद पुलिस चौकी पर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की बात कही थी।
20 गवाहों के बयान पुलिस ने किए दर्ज
अब पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट तैयार करने के बाद कोर्ट में दाखिल कर एनएसए की कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में 20 से अधिक गवाहों के बयान लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। पुलिस की जांच में पता चला था की पुरानी रंजिश में आरोपियों ने मेहंदी हसन की निर्मम तरीके से हत्या की थी और अमानवीयता की हदें पार करते हुए बाइक में बांधकर शव को घसीटते हुए पूरे गांव में घुमाया था।
Noida: नोएडा में अपनी खून पसीने की कमाई से फ्लैट खरीदने वाले दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इसी कड़ी में सुपरटेक लिमिटेड की आठ आवासीय परियोजनाएं नॉर्थ आई, इकोसिटी, रोमानो, केप टाउन, इकोविलेज 1, इकोविलेज 3, स्पोर्ट्स विलेज, अपकंट्री के घर खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
15000 से अधिक लोगों को अभी भी नहीं मिला फ्लैट
प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर को बताया वह फ्लैट खरीदार सुपरटेक लिमिटेड और वाईजी एस्टेट के धोखाधड़ी के शिकार हैं। 2010 में सुपरटेक द्वारा शुरू की गई कई आवासीय परियोजनाएं अभी भी अधूरी हैं। आईआरपी हितेश गोयल की रिपोर्ट के अनुसार सुपरटेक लिमिटेड की आवासीय परियोजना में 15000 से अधिक घर खरीदार अभी भी अपने घर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ये घर खरीदार अपने घर की लगभग पूरी रकम चुकाने के बाद भी असहाय, बेघर हैं। जिनको घर मिल गए हैं वो आंशिक रूप से निर्मित सोसायटी में अव्यवस्था का शिकार हैं। अधूरे घर, बढ़ा हुआ पानी और बिजली शुल्क, अस्वच्छता, अतिक्रमण, सोसायटी में रख-रखाव को एओए को सौंपना आदि सस्याओं को प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष रखा।
पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश
घर खरीदार की प्रार्थना पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। एफआईआर में आरके अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, जीएल खेड़ा व सुपरटेक लिमिटेड के अन्य निदेशक और नितीश अरोड़ा और वाईजी एस्टेट के अन्य निदेशक शामिल हैं। पुलिस आयुक्त ने घर खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अगर भविष्य में घर खरीदार को कोई शिकायत है तो वे त्वरित कार्रवाई के लिए डीसीपी क्राइम से संपर्क कर सकते हैं।
सीएम योगी से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
बता दें कि 22 अगस्त को पुलिस मुख्यालय में ईओडब्ल्यू के विशेष आयुक्त शरद अग्रवाल से मुलाकात के बाद घर खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल की ओर से बिल्डर की गैरकानूनी गतिविधि के खिलाफ होम बायर के अधिकारों की रक्षा लिए यह दूसरा प्रमुख प्रयास है। घर खरीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि "हम घर खरीदारों की चिंता को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की योजना बना रहे हैं। गुलशन कुमार, चेतन कपूर, महेंद्र कुमार महिंद्रा, अचिन मजूमदार और समन्वय राउत्रे घर खरीदारों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024