फ्लैट में घुसकर साथियों के साथ मिलकर एलएलबी छात्रा से की छेड़छाड़ और मारपीट, मुख्य आरोपी गिरफ्तार


Greater Noida: सेक्टर-142 कोतवाली पुलिस क्षेत्र के पारस टियरा सोसाइटी के फ्लैट में घुसकर एलएलबी की छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट के मुख्य आरोपी तनवीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सेक्टर 142 थाना पुलिस ने पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि बुधवार को कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी।


पीड़िता के भाई-बहन से भी की थी मारपीट


सेक्टर 142 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 29 अक्तूबर को छात्रा के फ्लैट में आयोजित कार्यक्रम में सहपाठी तनवीर अहमद पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात पर बहस हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद अगले दिन आरोपी अपने दोस्तों के साथ छात्रा के फ्लैट पर पहुंचा। छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के साथ मारपीट की। वहीं, विरोध करने पर उसने छात्रा की बहन और भाई से भी मारपीट की थी। इस दौरान सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपियों की जमकर पिटाई भी की थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

सभी आरोपियों को मिली जमानत


कोतवाली प्रभारी ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मुख्य आरोपी तनवीर अहमद फरार हो गया था। जिसे बुधवार को कर लिया गया। हालांकि कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।

By Super Admin | November 02, 2023 | 0 Comments

एओए प्रेसिडेंट के कारनामों का कच्चा चिट्ठा, लिफ्ट हादसे के गवाह को ऐसे किया जा रहा परेशान

Noida: तीन अगस्त साल 2023 को नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी में एक लिफ्ट हादसा हुआ था। इस लिफ्ट हादसे में बुजुर्ग की जान चली गई थी। हादसे के बाद लगातार इसे एक नया एंगल देने की कोशिश की जा रही है। लिफ्ट हादसे के एक गवाह हैं निशित तिवारी। निशित लखनऊ के रहने वाले हैं, पारस टियेरा में वो अपने परिवार के साथ रेंट पर रहते हैं और निशित लिफ्ट हादसे के गवाह भी हैं। जो उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी की वजह भी बन रही है। निशित और उनकी पत्नी प्राची ओजा का आरोप है कि एओए की तरफ से लगातार उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। साथ ही एओए प्रेसिडेंट उन्हें फ्लैट खाली करने के लिए अलग-अलग तरीके से दबाव डाल रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

लिफ्ट हादसे के गवाह निशित की पत्नी प्राची ने बताया कि 17 दिसंबर को एओए की तरफ से उनके घर एक नोटिस आया कि 18 दिसंबर को फ्लैट खाली कर दें। जबकि फ्लैट ओनर की तरफ से निशित और उनके परिवार को ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं मिला है। जब प्राची ने फ्लैट खाली करने के लिए एओए से समय की मांग की तो एओए के तरफ से उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिलनी शुरू हो गई। पहले तो निशित के फ्लैट की बिजली काट दी गई। जब इसकी शिकायत निशित ने थाने में की तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। एओए की तरफ से निशित के फ्लैट के मेंटिनेंस बैलेंस को रोजाना के हिसाब से 10 हजार रुपये माइनस किया जाने लगा। अब तक निशित के मेटिनेंस अकाउंट में एक लाख 20 हजार रुपये माइनस हो चुका है। निशित और उनका पूरा परिवार इसलिए परेशानियों से जूझ रहा है क्योंकि उन्होंने लिफ्ट हादसे में गवाही दी है।

जाने लिफ्ट हादसे के बारे में

नोएडा सेक्टर 137 के पारस टिएरा सोसायटी पिछले साल 3 अगस्त को लिफ्ट के तार अचानक टूट जाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। दरअसल इस सोसायटी के टॉवर 24 की लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला किसी काम से लिफ्ट से नीचे उतर रही थी। तभी अचानक लिफ्ट खराब हो गई थी। अचानक से लिफ्ट रुकी और वो 8वें मंजिल से सीधे माइनस 2 में जा गिरी थी। इस हादसे के बाद सोसायटी निवासियों का विरोध भी जमकर देखने को मिला था। निवासियों ने एओए अध्यक्ष रमेश गौतम को घेरकर इस्तीफे की मांग की थी।

एओए अध्यक्ष पर ये भी हैं आरोप

  • नोएडा की सोसाइटी में लिफ्ट टूटने से बुजुर्ग की मौत
  • सोसाइटी के लोगों का आरोप, मेंटेनेंस ठीक नहीं
  • पैसे देने पर भी मेंटेनेंस ठीक से क्यों नहीं करता AOA
  • हादसे से दो महीने पहले बिल्डर से AOA यानी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने हैंडओवर लिया था।

By Super Admin | January 12, 2024 | 0 Comments

पारस टियेरा की AOA के शोषण से बचाव के लिए 1000 लोगों ने मिलकर किया महा हवन

Noida: सेक्टर 137 स्थिति पारस टियेरा सोसाइटी में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (AOA) के खिलाफ लोगों ने महाहवन का आयोजन किया। सोसाइटी के लोगों ने अराजकता, गैरकानूनी क्रियाकलाप और निवासियों के आर्थिक शोषण से बचाव के लिए महा हवन कर आहुति डाली।


जनवरी में समाप्त हो चुका है AOA का कार्यकाल


सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि पारस टियेरा सेक्टर 137 की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन एक वर्ष का कार्यकाल 22 जनवरी 2024 को समाप्त हो चुका है। साथ ही सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट की धारा 25(1) के तहत AOA विवादित भी है, जिसका फैसला SDM सदर कार्यालय में लंबित है।


गैरकानूनी ढंग से मेंटनेंस फीस 32 फीसद बढ़ाया


आरोप है कि कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद भी AOA के सदस्य गैरकानूनी तरीके से चुनाव ना करा कर अवैध रूप से कुर्सी पर काबिज हैं। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर और डेप्युटी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी और चिट्स के कार्यालय में की जा चुकी है। जिसकी कार्यवाही आगामी लोकसभा चुनावों के चलते लंबित है। इस स्तिथि का फायदा उठाते हुए AOA के पदाधिकारियों ने 1 अप्रैल 2024 से नियम विरुद्ध सोसाइटी के मेंटेनेंस फीस में 32% की वृद्धि कर दी है। इसके लिए किसी भी मेंबर से सहमति और अनुमति नहीं ली गई।

AOA के सदस्यों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की


AOA द्वारा सोसाइटी के लोगों के आर्थिक एवं संवैधानिक शोषण से बचाव के लिए सभी सुबह 9:30 बजे सोसाइटी की चारदीवारी के भीतर उद्यान पर शांतिपूर्वक महा हवन किया। हवन के दौरान करीब 1000 निवासियों द्वारा अग्नि कुंड में आहुति डाली। साथ ही प्रार्थना की जाएगी कि पारस टियेरा के वर्तमान बोर्ड सदस्यों को सद्बुद्धि दें और साथ की समस्त विश्व की शांति और खुशहाली हो। इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों ने अग्नि को साक्षी मान के प्रार्थना की कि उन्हें ईश्वर अपने खिलाफ हो रहे शोषण से लड़ने की शक्ति प्रदान करे और पारस टियेरा में खुशहाली बहाल हो।

By Super Admin | April 07, 2024 | 0 Comments

नोएडा की इस सोसाइटी में लिफ्ट हुई फेल, टॉप फ्लोर का छत तोड़ा, तीन युवकों के फंसने से मचा हंगामा

Noida: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी बिल्डिंग में लिफ्ट खराब होने से लोग उसमें फंस कर परेशान हो रहे हैं। अब सेक्टर 137 स्तिथ पारस टीएरा सोसायटी में रविवार देर रात लिफ्ट खराब होने से तीन लोग फंस गए। बताया जा रहा है कि लिफ्ट 25 मंजिल से अचानक नीचे गिर गई। लिफ्ट गिरते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया और लोग एकत्रित हो गए।

सीधा 25वीं मंजिल पर पहुंच गई लिफ्ट
बताया जा रहा है कि लिफ्ट में अचानक आई खराबी के चलते सीधे 25वीं मंजिल पर जा रुकी। घटना के बाद सोसायटी के लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत किया। सोसाइटी के लोगों ने बतायाकि टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई थी। जब तीन युवक लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट फेल हो गई और वह तेजी से ऊपर जाने लगी। लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई और सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी विनीत राणा का कहना है कि तीन युवक लिफ्ट में फंस गए थे। तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
बता दें कि पिछले साल सेक्टर 142 में लिफ्ट गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।

By Super Admin | May 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1