देश में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते पार्टियां लगातार रैलियों के जरिए प्रचार कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जौनपुर जिले में जनसभा को करने के लिए पहुंचे, उस दौरान पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी का गेटअप धारण करके आए, दो बच्चों पर पीएम की नजर गई। मंच से ही पीएम मोदी में कहा कि क्या मोदी और योगी बनकर आए हो, बिल्कुल बढ़िया मेकअप किया है। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भोजपुरी में जौनपुर की जनता का अभिवादन किया और कई मुद्दों पर बात की।
PM मोदी बोले गरीब की बेटी बनेगी डॉक्टर, इंजीनियर, हिंदी में होगी परीक्षा
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि अब डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है तो आप अपने गांव के भाषा में पढ़कर के आएंगे, तो भी डॉक्टर बनेंगे। इंजीनियर बनेंगे। अब गरीब मां का बेटा भी डॉक्टर बनेगा। गरीब मां की बेटी भी डॉक्टर बनेगी। इंजीनियर बनेगी और हिंदी में परीक्षा होगा। यह रास्ता खोल दिया है, लेकिन आप जानते हैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसका भी विरोध करते हैं। आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य नहीं चाहते। भाजपा युवाओं की आकांक्षाओं को समझती है, उनके लिए काम करती है। मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया हमने। सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया। पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कानून मोदी सरकार ने बनाया है। हमारी सरकार है जो हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है।
‘इंडी गठबंधन, बसपा का लक्ष्य है तुष्टिकरण’
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हम एम्स बना रहे हैं। हम लोग का रास्ता है सबको संतुष्टि देना। इंडी गठबंधन, बसपा आदि का लक्ष्य है तुष्टिकरण। उनकी सरकारों में शिक्षकों के साथ अपराध हुआ, कच्चे घर, खुले में शौच आदि अपमान किया। गरीब को कैसे अभाव में जीना पड़ता है। राशन नहीं है, बिजली नहीं है उनके घरों पर जमीन के माफिया कब्जा कर लेते थे। मोदी के संतुष्टिकरण ने यह स्थिति बदल दी। यूपी में सरकार ने जमीन माफियाओं की कमर तोड़ दी। जौनपुर के राशन कार्ड पर ही मुंबई से राशन भेजा जाएगा। मोदी ने महिलाओं को मालिक बनाया।
पीएम ने कहा कि जब तक जिंदा हूं, तब तक इनको ये राजनीति नहीं करने दूंगा। ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं, उससे सावधान रहने की जरूरत है।
जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। बीते दो दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली की। इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान सबसे पहले शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया। फिर आतंकवाद, अलगाववाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र
जम्मू में जनसभा से बात करते हुए पीएम मोदी ने साल 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि
'आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है'।
साथ ही इस मसले पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि काग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं, कांग्रेस आज भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।
जम्मू में वन रैंक वन पेंशन पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वन रैंक वन पेंशन पर बात करते कहा कि 'भाजपा सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद ओआरओपी लागू किया और फौजी परिवारों के हित को हमेशा सर्वोपरि रखा'। कांग्रेस, एनसी और पीडीपी पर जुबानी हमला करते हुए पीएम मोदी बोले कि इन दलों ने संविधान के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में काम किया। उन्होंने कहा कि यहां कई पीढ़ियों से रह रहे कई परिवारों को वोट देने का अधिकार नहीं था और इसके लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी जिम्मेदार हैं।
पीएम मोदी ने बताया क्यों मिल रहा है समर्थन
जम्मू-कश्मीर के एमए स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली के दौरान कहा कि 'ये चुनाव जम्मू-कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए है'। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जम्मू-कश्मीर के लोग इन तीन परिवारों की राजनीति से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा यहां के लोग अब आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा नहीं चाहते। वो अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य और शांति की चाह रखते हैं। यही कारण है कि लोग भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं'।
पीएम मोदी का दावा बनने वाली है भाजपा सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पिछले दो चरणों के भारी मतदान पर बात करते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड भाजपा के पक्ष में है। पीएम मोदी ने दावा किया कि राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली पहली सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जैसा इस चुनाव में आया है। पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। ये मौका मंदिरों की नगरी के लिए महत्वपूर्ण है, और इसे गंवाना नहीं चाहिए।
नरेंद्र मोदी रविवार, 9 जून को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले कते हैं। शाम को 6 बजे पीएम मोदी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिला है। एनडीए की तरफ से बुधवार को सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुनाव चुना गया है, जिसके साथ ही नई सरकार के गठन की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं।
नई सरकार की सूरत बदली-बदली
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी का 400 पास सीटों को सपना रहा, लेकिन इस बार एनडीए ने कुल 293 सीटें जीती हैं, जो 543 सदस्यीय सदन में बहुमत के 272 के आंकड़े से ज्यादा है। इस बार इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को कांटे की टक्कर दी। विपक्षी इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं, जबकि 17 सीटें अन्य के खाते में गई हैं।
इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आ सकती है, क्योंकि चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत से आंकड़े से काफी दूर रह गई है। पॉलिटिक्स के जानकारों का मानना है कि सरकार बनाने में बीजेपी भले ही सफल हो जाए, लेकिन इस बार उसके लिए परिस्थिति बिल्कुल अलग हैं। नरेंद्र मोदी के पिछले दो कार्यकाल में पार्टी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है, इसलिए बीजेपी को अपने सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा। जिसमें नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की भूमिका काफी रहने वाली है।
जेपी नड्डा के घर पर हुई बैठक में लिया गया फैसला
लोकसभा चुनाव में तीसरी बार जीत के बाद गुरुवार को पार्टी की एक बड़ी बैठक भी हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी के सीनियर नेता मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में आगे की रणनीति के बारे में विचार-विमर्श किया गया। जेपी नड्डा के घर पर हुई इस बैठक में मंत्रिपरिषद के गठन में एनडीए के घटक दलों की भागीदारी सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
श्रीलंका के राष्ट्रपति को शपथ समारोह का न्योता
9 जून को होने वाले इस शपथ समारोह के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को न्योता दिया गया है। लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय के मीडिया प्रभाग ने बताया कि मोदी ने उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। इसी के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के साथ ही बांग्लादेश, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के नेताओं को आमंत्रित किया जा सकता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022