Noida: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्स्प्रेस चली है। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात 325 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा तीनों जोन में 209 सब इंसपेक्टरों को समायोजित किया गया है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा जोन के 116 सब इंस्पेक्टर का भी ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर की पूरी लिस्ट यहां देखें.
Noida: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में आबादी के साथ अपराध लगातार बढ़ रहा है। यहां तक कि बच्चों पर भी अत्याचार बढ़ा है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने इस साल जो आंकड़े जारी किए हैं, वह चौंकाने वाले हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल बच्चों के साथ अपराध बढ़ा है। जहां वर्ष 2021 में बच्चों के साथ अपराध के 93 मामले सामने आए थे। 2022 में 145 मामले दर्ज किए गए। इस तरह अपराध में करीब 55 फीसदी की वृद्धि हुई है।
55 फीसद बाल अपराध बढ़ा
एनसीआरबी की तरफ से जारी किए गए आकंड़े के मुताबिक महिला व बच्चों के साथ अपराध में वृद्धि दर्ज की गई है। बच्चों के साथ हुए अपराध में वर्ष 2022 में 2021 की तुलना में 55 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। 2021 में बाल अपराध को लेकर 93 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें 10 बच्चों की हत्या, गुमशुदगी, भागने के 38, शादी के लिए किशोरी को लेकर जाने के नौ मामले शामिल थे। वहीं, 2022 में बाल अपराध के145 मामले सामने आए। इनमें हत्या के चार, गुमशुदगी,भागने के 93 और किशोरी के अपहरण के 28 मामले शामिल हैं।
गुमशुदगी के मामले बढ़ें
बाल हत्या के मामलों में वर्ष 2021 की तुलना में 2022 में कमी आई है। वर्ष 2021 में बाल हत्या के दस मामले सामने आए हैं। वहीं, 2022 में हत्या के चार मामले आए। हालांकि गुमशुदगी जैसे मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
Noid: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्रेट में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सहायक पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। कमिश्नर ने 7 पीपीएस और 1 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलवा किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि ट्रांसफर किए गए अधिकारी नई जगह तैनाती के साथ पूर्व में सौंपे गए कार्य करते रहेंगे।
देखें सूची
Noida: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने शुक्रवार चेकिंग अभियान चलाया।
ट्रैफिक पुलिस ने रजनीगन्धा चौक सेक्टर-16, अट्टा चौक सेक्टर-18, सेक्टर-125, 126 में अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 15 वाहन टो किये गये, 16 वाहन सीज तथा 5511 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी।
वाहन चालकों को किया जागरूक
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर व जेवर टोल प्लाजा पर यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
कार्रवाई का विवरण
Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन के निर्देश और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर 13 थाना प्रभारियों को इधर-उधर से किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए ट्रांसफर हुए हैं। हालांकि थाना प्रभारियों को जिले के ही थानों में ट्रांसफर हुआ है।
1-इंस्पेक्टर अमित कुमार भडाना साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक से थाना फेस-2 से प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-1।
2- थाना फेस-1 प्रभारी इंस्पेक्टर ध्रुवभूषण दुबे का थाना सेक्टर 24 में ट्रांसफर।
3-इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह साइबर हेल्प डेस्क थाना रबूपुरा से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 126 बनाया गया है।
4-इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
5-इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 142 बनाया गया है।
6-इंस्पेक्टर विजय कुमार गौतम पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर में तैनाती की गई है।
7-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-126 से अपराध शाखा में भेजा गया है।
8-इंस्पेक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 24 से आईटीसेल ग्रेटर नोएडा की जिम्मादारी दी गई है।
9-इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डॉयल 112 बनाया गया है।
10-इंस्पेक्टर उमेश चंद्र नेथानी प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर से प्रभारी आईजीआरएस सेल भेजा गया है।
11-सब इंस्पेक्टर सरिता मलिक थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे से प्रभारी मीडिएशन सेल महिला सुरक्षा सेक्टर 108 ट्रांसफर किया गया है।
12- सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे बनाया गया है।
13- सब इंस्पेक्टर विनीत राणा थानाध्यक्ष थाना सेक्टर 142 से सेंट्रल नोएडा जोन भेजा गया है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद, गंगा दशहरा और विश्व योग दिवस को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए, इसलिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। वहीं, जिले में ढाई हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, सभी धर्म गुरुओं के साथ पुलिस अधिकारी मीटिंग कर सौहार्द पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की जा रही है। इसके अलावा अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
अफहवाह फैलाने वालों के लिए बनाई गई स्पेशल टीम
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से जिले में 2500 पुलिसकर्मियों में 568 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी। डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर फुट पेट्रोलिंग की जाएगी। सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं, एक टीम सोशल मीडिया पर होने वाले कमेंट, पोस्ट और वीडियो की निगरानी करेगी। अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए व्यापक तैयारी
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बताया कि रविवार को गंगा दशहरा, सोमवार को बकरीद और 21 जून को विश्व योग दिवस होना है। इस दौरान शांति और व्यवस्था कायम रखने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्ररेट में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए 8 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। एसीपी तृतीय नोएडा शैव्या गोयल को नोएडा सेकेंड भेजा गया है। इसी तरह कमिश्नरेट में तैनात एसीपी ट्विंकल जैन को तृतीय नोएडा व पुलिस लाइन्स के कार्यों का निर्वहन करेंगी। इसीतरह एसीपी द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता को प्रथम सेन्ट्रल नोएडा भेजा गया है। एसीपी प्रथम सेन्ट्रल नोएडा दीक्षा सिंह द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा भेजा गया है।
एसीपी बीएस वीर कुमार तृतीय सेन्ट्रल नोएडा में ट्रांसफर हुआ है। अरविन्द कुमार सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा के कार्यों का निर्वहन करेंगे। एसीपी गौतमबुद्धनगर हेमन्त उपाध्याय को ट्रैफिक में जिम्मेदारी दी गई है। सौम्या सिंह सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ग्रेटर नोएडा के कार्यों का निर्वहन करेंगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024