Noida: गौतमबुद्ध नगर में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद, गंगा दशहरा और विश्व योग दिवस को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए, इसलिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। वहीं, जिले में ढाई हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, सभी धर्म गुरुओं के साथ पुलिस अधिकारी मीटिंग कर सौहार्द पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की जा रही है। इसके अलावा अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।

अफहवाह फैलाने वालों के लिए बनाई गई स्पेशल टीम
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से जिले में 2500 पुलिसकर्मियों में 568 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी। डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर फुट पेट्रोलिंग की जाएगी। सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं, एक टीम सोशल मीडिया पर होने वाले कमेंट, पोस्ट और वीडियो की निगरानी करेगी। अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए व्यापक तैयारी
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बताया कि रविवार को गंगा दशहरा, सोमवार को बकरीद और 21 जून को विश्व योग दिवस होना है। इस दौरान शांति और व्यवस्था कायम रखने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।