Noida: हुंडई कम्पनी के वेयरहाउस में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग भयभीत हो गए. इसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई.
जानकारी के अनुसार, हुंडई कंपनी के वेयरहाउस में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के दौरान वेयर हाउस में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई तब तक वेयरहाउस में रखी एसी और टीवी समेत 88 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
नोएडा सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. वेयरहाउस के नजदीक में मौजूद ट्रांसफार्मर में संभवतः शार्ट सर्किट हुआ होगा, इसके बाद ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी. फिलहाल इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. समय रहते ही वेयरहाउस में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.
Noida: नोएडा शहर में शुक्रवार को एक बिल्डिंग में आग लग गई. थाना फेस-1 इलाके स्थित एक तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पर आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण की जांच विभाग द्वारा की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-9 स्थित मिलेनियम हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लगी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आग से कितना नुकसान पहुंचा है, उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर एक गाड़ी मौके पर गई. मौके की स्थिति देखकर पांच और गाड़ियों को बुलाया गया. प्रथम दृश्य कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हुआ है. आग दूसरी मंजिल पर होने के बावजूद 20 से 25 मिनट में काबू पा लिया गया. धुएं के चलते एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
NOIDA: थाना सेक्टर-24 स्थित ESI हॉस्पिटल में आग लगने से अफ़रा-तफ़री मच गई। आग हॉस्पिटल के OPD ब्लॉक में लगी, हालाँकि ग़नीमत रही कि इसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की सूचना के बाद मौक़े पर तत्काल पहुँची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर क़ाबू पा लिया।
Greater Noida: औद्योगिक नगरी में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। लिफ्ट बनाने की फैक्ट्री के बाद अब टेंट के गोदाम में आग लग गई। कड़ी में मशक्कत के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में स्थित खैरपुर गुर्जर गांव के पास एक टेंट का गोदाम था, जो काफी दिनों से मन था। इस गोदाम में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी। सूचना पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में रखें टेंट के समान जलकर राख हो गए। नोएडा CFO प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक आग लगने का सही कारण नहीं पता चल सका है।
Noida: सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी के 12वें फ्लोर पर भीषण आग लग गई। आग लगने से फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दोपहर करीब एक बजे सोसायटी के 12वें फ्लोर पर आग लगी।
स्थानीय लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश
घटना सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी की है। बताया जा रहा है फ्लैट में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। आग लगते ही सोसायटी के लोग दरवाजा तोड़कर आग बुझाते नजर आए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। लेकिन फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम दो फायर वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।
Noida: सेक्टर-121 एफनजी रोड पर भीषण आग की खबर है। आग की चपेट में आने से कई झुग्गियां और दुकानें जलकर राख हो गई। आग लगने से आस-पास भी हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है काबाड़ियों की दुकानें भी आग की चपेट में आ गई हैं। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में जनहानि की भी सूचना नहीं है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में गर्मी बढ़ने के साथ आग लगने की घटना भी बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, खासकर वाहनों में आग लगने की घटना बढ़ी है। अगर बात करने पिछले 24 घंटे की तो गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आग लगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास का है। जहां एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
कल भी आग की दो घटनाएं आईं थी सामने
शनिवार को गौतमबुद्ध नगर में आग की दो घटनाएं सामने आईं थी। पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में सामने आई थी। जब चलती कार अचानक आग का गोला बन गई थी। यहां स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान जैसे तैसे ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की दूसरी घटना यथार्थ हॉस्पिटल के पास हुई। यहां पर लगी आग की लपटों को दूर से भी देखा जा सकता था।
Noida: सेक्टर-12 के एक्स ब्लॉक में एक रेस्टोरेंट व ढाबे में आग लग गई। आग लगने के बाद लपटें व धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था। जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग की टीम जांच कर रही है।
3 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
जानकारी के मताबिक, सेक्टर-12 के एक्स ब्लॉक में दुकान नंबर 16 में जायका किंग रेस्टोरेंट और दुकान नंबर 17 में कड़क सिंह ढाबा चलता है। रविवार शाम करीब पांच बजे गैस रिसाव के कारण रेस्टोरेंट और ढाबे में आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। 3 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि पहले आग जायका किंग रेस्टोरेंट में लगी थी। सीएफओ का कहना है कि गैस रिसाव होने से आग लगी है और इसकी जांच की जा रही हे।
नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के टावर नंबर 28 के एक फ्लैट में आग लगने की खबर सामने आई। जहां पर धधकती आग से पूरा आसमान काला पड़ गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फ्लैट में लगी आग
नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटों ने फ्लैट के साथ-साथ आसमान के फ्लैटो को भी काला कर दिया। तो वहीं धुए ने आसमान का रंग बदल। इस मंजर को देख लोगों में काफी अफरा-तफरी नजर आई।
दमकल विभाग और पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक तरफ जहां दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। तो दूसरी तरफ पुलिस ने लोगों को शांत कराया। साथ ही आस पास के फ्लैटो को पूरी तरह से खाली कराया गया। मौजूदा जानकारी के मुताबिक, गनीमत इस बात में रही कि किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आग की चपेट में और भी फ्लैट आ सकते हैं, इसलिए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
AC में ब्लास्ट होने की खबर
लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी के टावर नंबर 28 के फ्लैट में आग लगने का कारण एसी में ब्लास्ट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस पड़ताल कर रही है।
नोएडा सेक्टर 63 में एक निजी कंपनी में अचानक आग लगने से चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने लोगों को शांत कराया और फायर बिग्रेड में आग पर काबू पाया।
आस-पास की कंपनियों का कराया खाली
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सबसे पहले अफरा-तफरी को शांत कराया। साथ ही आनन-फानन में आस-पास की कंपनियों को भी खाली कराया और लोगों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम आग बुझने का पूरा प्रयास कर रही है।
आग लगने का कारण नहीं स्पष्ट
निजी कंपनी में आग किस कारण लगी थी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौजूदा टीम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राहत की खबर ये रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022