Greater Noida: गौतम बुद्ध नगर में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर 21 से 25 तक निजी संस्थान, कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार मोटोजीपी रेस में 82 बाइकर्स शामिल होंगे. इस रेस में 41 देश से बाइकर्स और दर्शक आएंगे.
प्रतिदिन 1 लाख दर्शक पहुंचने की उम्मीद
रोजाना 1 लाख लोग पहुंचने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है.
यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाज आ ही रहेगी बंद
यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एक्सप्रेसवे पर कामर्शियल गाड़ियों की आवाज आई पर रोक रहेगी. जल्द ही गूगल मैप पर नोएडा का रूट प्लान अपडेट किया जाएगा. 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था में 1000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, इसके साथ ही इस दौरान आईटी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम होगा और प्राइवेट कंपनियां, स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में ईद-उल-अजहा यानि बकरीद, गंगा दशहरा और विश्व योग दिवस को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए, इसलिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। वहीं, जिले में ढाई हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, सभी धर्म गुरुओं के साथ पुलिस अधिकारी मीटिंग कर सौहार्द पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की जा रही है। इसके अलावा अराजकता फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
अफहवाह फैलाने वालों के लिए बनाई गई स्पेशल टीम
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज से जिले में 2500 पुलिसकर्मियों में 568 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होंगी। डीसीपी समेत अन्य अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही अलग-अलग जगहों पर फुट पेट्रोलिंग की जाएगी। सादे कपड़े में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। वहीं, एक टीम सोशल मीडिया पर होने वाले कमेंट, पोस्ट और वीडियो की निगरानी करेगी। अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए व्यापक तैयारी
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बताया कि रविवार को गंगा दशहरा, सोमवार को बकरीद और 21 जून को विश्व योग दिवस होना है। इस दौरान शांति और व्यवस्था कायम रखने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।
गुजरात के राजकोट के गेम जोन में 27 लोगों की मौत के बाद नोएडा में भी अलर्ट जारी है। नोएडा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। सोमवार को अग्निशमन, बिजली, जीएसटी और मनोरंजन विभाग की ज्वाइंट टीम ने अभियान चलाया। इसके तहत नोएडा के सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच की जा रही है। गेम जोन प्रबंधन ने भी किसी भी तरह के हादसों से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं सीएफओ प्रदीप चौबे ने अपनी टीम के साथ किड्ज गेमिंग जोन का निरीक्षण किया। साथ ही गेमिंग जोन की फायर सेफ्टी का जायजा लिया।
जिले के सभी नौ गेम जोन किए जाएंगे चेक
गौतमबुद्धनगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एक टीम बनाई गई है। जिसमें अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी विभाग तथा मनोरंजन कर विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस टीम द्वारा अभियान चलाकर नोएडा में स्थापित गेमिंग जोन में सुरक्षा व्यवस्था व फायर सेफ्टी को चेक किया जाएगा। जिले के सभी नौ गेम जोन कई मॉल में स्थायी रूप से संचालित हैं। यहां आग बुझाने के पर्याप्त उपाय हैं। इसके बावजूद राजकोट की घटना के मद्देनजर गेम जोन में आग बुझाने के उपकरण व बंदोबस्त की जांच की जाएगी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही यदि कोई भी कमी या लापरवाही मिलती है तो गेमिंग जोन के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें बंद भी कराया जाएगा।
नोएडा में सावन से पहले पुलिस और प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है. प्रशासन ने जहां एक ओर कांवड़ियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. तो वहीं दूसरी ओर शहरवासियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसका भी विशेष ध्यान रखा है. इसी कड़ी में आज नोएडा एसीपी प्रवीण सिंह ने डीएलएफ मॉल और गार्डन्स गैलेरिया मॉल में सघन जांच की.
संदिग्ध लोगों और वाहनों की हुई चेकिंग
इस दौरान नोएडा एसीपी प्रवीण सिंह के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा. जहां पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग भी की गई. पुलिस बल को अचानक मॉल में देखकर जहां शरारती तत्वों के हाथ पांव फूल गए. तो वहीं लोगों ने पुलिस को अपने बीच पाकर खुद को सुरक्षित महसूस किया. साथ ही पुलिस की इस पहल की काफी सराहना भी की.
नोएडा एसीपी के साथ मासूम ने खिंचाई फोटो
वहीं इस दौरान मॉल में अपने परिवारों के साथ घूमने आए लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ फोटो भी खिंचाई. पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान एक ऐसी फोटो भी सामने आई है. जिसने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान एक छोटी सी बच्ची नोएडा एसीपी प्रवीण सिंह के साथ फोटो खिंचाती हुई नजर आई. इस फोटो में एक और लड़की एसीपी के बगल में खड़ी नजर आई. फोटो में नोएडा एसीपी के फोटो खिंचाने की खुशी मासूम के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024