गार्डन गैलरिया के बार में हंगामा, शराबियों के बीच चले जमकर लात-घूसे, वीडियो वायरल

Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र जीआईपी मॉल स्थित गार्डन गैलरिया में शनिवार की देर रात जमकर बवाल हुआ। मॉल के अंदर शराबियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलरिया के F बार में शनिवार देर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराबियों के बीच नशे में जमकर लात-घूसे और शराब की बोतलें भी चली। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। रविवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को जानकारी हुई। एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि बार में मारपीट मामले में चौकी या थाना सेक्टर-39 पर किसी ने सूचना या शिकायत नहीं दी है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर थाना प्रभारी सेक्टर-39 को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।


बता दें कि गार्डन गैलरिया में बीते दिनों बिहार के रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स को बाउंसर द्वारा पीट-पीटकर अधमारा किया गया था। बाद में इलाज के दौरान प्रदीप की अस्पताल में मौत हो गई थी।

By Super Admin | September 03, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन का चुनाव आज,  मतदान जारी 

Greater Noida:  गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन का चुनाव आज सुबह से जारी है। सुबह 9:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा, फिलहाल सामान्य गति से मतदान हो रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक 652 वकील मतदान कर चुके हैं और अभी मतदान लगातार चल रहा है।

गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के चुनाव का गणित

गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन में आठ पदों के लिए चुनाव हो रहा है, इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव सांस्कृतिक, सचिव प्रशासनिक, सचिव पुस्तकालय और कोषाध्यक्ष है। गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन चुनाव 2023 -24 में कुल 2114 वकील मतदान करेंगे। आपको बता दें कि आज शाम तक मतगणना के बाद नोएडा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव समेत सभी पदाधिकारीयो की हार जीत का फैसला हो जाएगा। गौरतलब है कि नोएडा बार एसोसिएशन का चुनाव सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ है दोपहर में लगभग 1:30 बजे भोजन अवकाश होगा उसके बाद शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और शाम 5:00 बजे मतगणना की जाएगी।

By Super Admin | December 22, 2023 | 0 Comments

गैलेरिया मॉल में खाकी की रंगबाजी, नशे में धुत में दो सिपाहियों ने सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग कर मचाई दहशत

Noida: विवादों में रहने वाला नोएडा का नामचीन गार्डन गैलेरिया मॉल एक बार फिर सुर्खियों में है। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-38-A में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल बने बार के अंदर शराब के नशे में धुत्त दो सिपाहियों ने सरकारी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दहशत मचा दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में दोनों को छोड़ दिया गया।

गाजियाबाद में तैनात हैं दोनों सिपाही

जानकारी के मुताबिक, बार में शराब पीते समय गाजियाबाद जिले में तैनात धीरज और मुकुल में कहासुनी हुई थी, इसके बाद दोनों सिपाहियों ने फायरिंग की। जिससे बार और मॉल में दहशत फैल गई। बार और मॉल में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। बताया जा रहा है कि गॉर्डन गैलेरिया मॉल में बीतें दिनों भी नशे की हालत में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट थी । आबकारी विभाग द्वारा कई बार मॉल के बारों में छापेमारी भी कर की जा चुकी है।

सिपाहियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को को गार्डन गलेरिआ में एक बार के बाहर 2:15 मिनट पर गोली चलने की सूचना मिली थी। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में तैनात दो कांस्टेबल धीरज और मुकुल यादव द्वारा बार से बाहर सरकारी पिस्टल से लापरवाहीपूर्वक अचानक एक राउंड फायर हो गया है। सूचना मिलने के बाद FIR दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सम्बंधित जनपद को विभागीय कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

By Super Admin | July 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1