राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2024 का सिटी एवं सेंटर वाइज रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद जल्द ही काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।
एनटीए की वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी 2024 का सिटी वाइज एवं सेंटर वाइज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनटीए को पुनः रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया था। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जारी किये गए हैं।नतीजे जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिस पर क्लिक करके आप आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं।
नीट यूजी 2024 की परीक्षा का रिजल्ट सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोबारा जारी कर दिया गया है। 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से रिजल्ट घोषित किया गया। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ और neet.ntaonline.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
SC के आदेश पर दोबारा जारी हुआ रिजल्ट
नीट परीक्षा लीक को लेकर विवाद के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था। जिसके बाद अब सभी अभ्यर्थियों के नतीजे दोबारा जारी किए गए हैं। 5 मई को हुई नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट इससे पहले 4 जून को जारी किया गया था। जिसमें कुल 67 टॉपर्स घोषित किए गए थे, जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक होने का आरोप लगाया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज, 20 जुलाई को एनटीए ने सिटी और सेंटर वाइज नीट यूजी का रिजल्ट घोषित किया। एग्जाम में शामिल सभी 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। अब इसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट नीट मामले में अगली सुनवाई करेगा।
कैसे करें रिजल्ट चेक?
नीट यूजी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आईआईटी दिल्ली की रिपोर्ट पर भी संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारे समक्ष प्रस्तुत सामग्री और आंकड़ों के आधार पर प्रश्नपत्र के व्यवस्थित लीक होने का कोई संकेत नहीं है, जिससे परीक्षा की शुचिता में व्यवधान उत्पन्न होने का संकेत मिले। इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि जो तथ्य उसके सामने उपलब्ध है। उसके मद्देनजर दोबारा परीक्षा कराना न्यायोचित नहीं होगा। SC ने नीट की दोबारा परीक्षा कराने से इंकार किया। कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के सीनियर वकील संजय हेगड़े ने अपनी दलील में कहा है कि ये साफ है कि 4 मई को स्टूडेंट्स को पेपर मिल चुका था। उन्होंने पेपर के सही जवाब याद किए और फिर भी फेल हो गए। पेपर लीक के लिए लंबी टाइमलाइन जरूरी है, कम समय में ये हो ही नहीं सकता।
EET UG की सुनवाई के दौरान वकील पर क्यों भड़के CJI डीवाई चंद्रचूड़?
सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ मंगलवार को NEET-UG मामले की सुनवाई कर रही थी। इसी दौरान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और वरिष्ठ अधिवक्ता मैथ्यूज नेदुम्परा के बीच तल्ख बहसबाजी हुई। मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ता मैथ्यूज नेदुम्परा को फटकार भी लगाई। दरअसल, नेदुम्परा कथिर तौर पर अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा को बीच में रोक रहे थे। उस वक्त हुड्डा पीठ को संबोधित कर रहे थे और वह एक याचिकाकर्ता की तरफ से अपना पक्ष रख रहे थे।मुख्य न्यायाधीश ने वरिष्ठ अधिवक्ता मैथ्यूज नेदुम्परा से अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा की दलीलें पूरी होने तक इंतजार करने को कहा। मगर वह नहीं रुके और बीच में टोकना जारी रखा। मैथ्यूज ने कहा कि वह सर्वोच्च अदालत के समक्ष सभी वकीलों में सबसे वरिष्ठ हैं।
4 लाख बच्चों का दोबारा रिजल्ट होगा जारी
कोर्ट के इस फैसले से 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के रिजल्ट प्रभावित होंगे. इसमें NEET परीक्षा में 720/720 के साथ टॉप करने वाले वे 44 अभ्यर्थी भी शामिल हैं. चूंकि कोर्ट ने उन्हें दिए गए ग्रेस मार्क खत्म करने का फैसला किया है. कोर्ट ने आगे कहा, इस बात में कोई शक नहीं है कि हजारीबाग और पटना में पेपर लीक हुआ और इसका फायदा 155 छात्रों को मिला. कोर्ट ने कहा, रीनीट के परिणाम गंभीर हो सकते हैं. यह 24 लाख छात्रों और मेडिकल पढ़ाई पर असर डालेगा.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022