Gaziabad: शहर में गणपति मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होते होते बच गया। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी और घसीटते हुए ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर और उसके साथियों की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक मुरादनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात श्रद्धालु गणपति मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे। इसी दौरान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। वही बाइक चला रहे युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि ट्रैक्टर चालक ने बाइक को दूर तक घसीटते हुए आगे ले गया। यह देखकर गणपति विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं ने ट्रैक्टर ड्राइवर और ट्रैक्टर पर बैठे अन्य लोगों को उतार कर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची मुरादनगर पुलिस ने मामले को शांत कराया। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन करने आए लोग डीजे पर डांस कर रहे हैं। इसी बीच एक ट्रैक्टर बाइक को आगे घसीटते हुए मौके पर पहुंचता है। इसके बाद डांस कर रहे श्रद्धालुओं ने तुरंत ट्रैक्टर पर बैठे ड्राइवर सहित अन्य लोगों को नीचे उतार लेते हैं और जमकर पिटाई शुरू कर देते हैं।
Ghaziabad: गाजियाबाद में एक सिपाही ने अपने सरकारी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि ब्लैकमेल से परेशान होकर सिपाही ने आत्मघाती कदम उठाया है।
खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगर पालिका कार्यालय में स्थित ईवीएम की सुरक्षा गार्ड में तैनात पम्मी 2018 बैच के सिपाही द्वारा सरकारी रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक चन्द यादव के अनुसार, घटना के सम्बन्ध में सिपाही द्वारा घटना से पूर्व बनाया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें बताया गया है कि उसके गांव की रहने वाली एक महिला से उसका करीब 2 वर्ष पूर्व सम्बन्ध था । महिला के पुरुष व एक महिला मित्र द्वारा सिपाही को झूठे मुकदमें फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसके साथ ही अन्य चीजों को लेकर धमकी दी जा रही थी । इन सभी से आहत होकर कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली गई। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा तत्काल ही केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024