मुरादाबाद पर महाकन्फ्यूजन…आखिर कौन है सपा का असली उम्मीदवार, रुचि वीरा या एसटी हसन?

Moradabad: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो गया है. लेकिन अब तक समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. जी हां मुरादाबाद सीट को लेकर लगातार असमंजस बना है. पहले पार्टी ने रुचि वीरा को नामांकन करने को कहा था. लेकिन फिर अचानक से उन्होंने कल दोपहर में ही एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया और फिर नामांकन दाखिल कराया. लेकिन अचानक से रुचि वीरा कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल कर दिया.

रुचि वीरा ने किया नामांकन

जानकारी के मुताबिक, रुचि वीरा ने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर सिंबल लेटर के साथ नामांकन दाखिल किया है. आज सुबह उनका टिकट काट दिया गया था और एसटी हसन को लड़ाने की बात कही गई थी. लेकिन रुचि वीरा ने गेम पलट दिया. वह अचानक से कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल कर दिया. जकि कल एसटी हसन भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

यह है पूरा मामला

दरअसल, कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी रुचि वीरा को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है. एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान की नाराजगी है. जिसके चलते हसन के समर्थकों का रुचि वीरा और आजम दोनों पर गुस्सा फूट पड़ा. समर्थकों का कहना है कि आजम को रामपुर की राजनीति पर ध्यान देना चाहिए ना कि मुरादाबाद की.

सपा ने साधी चुप्पी

वहीं, इस मामले में समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी खामोशी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन है सपा का असली प्रत्याशी और रुचि वीरा को सिंबल कैसे मिला. इन सभी सवालों पर अब तक सपा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

By Super Admin | March 27, 2024 | 0 Comments

गृहमंत्री ने मुरादाबाद से पश्चिमी यूपी को साधा, कल नोएडा मेंं करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

Noida: गौतमबुद्ध नगर से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को नोएडा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेगे। गृहमंत्री अमित शाह की शनिवार को सेक्टर-33ए में शिवालिक पार्क नोएडा हाट के पास चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे। वहीं, शुक्रवार मुरादाबाद में गृहंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।

नोएडा भाजपा कार्यालय में बैठक कर बनाई रणनीति


गृहमंत्री के नोएडा दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। वहीं, सांसद महेश शर्मा भी सभा में बड़ी संख्या में लोगों को आने की अपील कर रहे हैं। जनसभा की तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार को तिलपता स्थित जिला कार्यालय में भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई और रणनीति तैयार बनाई गई।

पश्चिम वालों की है बड़ी जिम्मेदारी


मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुरादाबाद के लोग 5 साल बहुत परेशान रहे हैं। पंडाल में भीड़ देखकर कहता हूं कि मुरादाबाद के प्रत्याशी की जीत पक्की है. इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है। इस बार ना तो 73 ना 65 इस, बार यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा जीत रही है। पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव है, जो पश्चिम वाले करेंगे. वही पूरा देश करेगा, इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना है।

प्रधानमंत्री ने पूरे किए सारे वादे


अमित शाह ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 11 नम्बर से 5 नम्बर पर ले आये। तीसरी बार बना दो तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा। दो बार प्रधानमंत्री बनाया मोदी ने सारे वादे पूरे किए। जबकि राहुल बाबा बार बार पूछते थे, राम मंदिर कब बनाओगे। देखो राम मंदिर भी बन गया और भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा भी हो गयी। सपा, बसपा और कांग्रेस मजाक बनाते थे। यह राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में नहीं गए, क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी।

By Super Admin | April 12, 2024 | 0 Comments

मुरादाबाद में कल किया जाएगा मतदान, पोलिंग पार्टी हुई रवाना

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में लोकसभा की आठ सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। वोटिंग को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की आठ सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 80 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कल कैद होगा। इसी के चलते स्थानीय पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बालों की तैनाती की गई है।

वहीं, मुरादाबाद में पहले चरण में मतदान किया जाएगा। इसको लेकर शहर के बुद्धि विहार से सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है। मुरादाबाद लोकसभा में 1728 पोलिंग बूथ, 205 क्रिटिकल बूथ बनाए गए है। जबकि मतदान को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए 138 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात तैनात किए गए है। इतना ही नहीं बल्कि सुरक्षा के लिहाजे से जिले भर में डीएम और एसएसपी निरीक्षण कर रहे हैं।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान किया जाएगा। इस दौरान सबसे ज्यादा रामपुर, सहारनपुर और मुरादाबाद सीट पर सभी की निगाहें टिकीं हुई हैं।

By Super Admin | April 18, 2024 | 0 Comments

मुरादाबाद में लाखों का चल रहा अवैध पशु बाजार, MDA के आदेश की उड़ी धज्जियां, देखें वायरल वीडियो

मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके के रामपुर दौराहे से अवैध पुश बाजार का मामला वायरल वीडियो के जरिए संज्ञान में आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुरादाबाद में अवैध पशु बाज़ार लगाकर लाखों की अवैध वसूली की जा रही है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

लगाई जा रही अवैध पशु मंडी

एमडीए के कमर्शियल रोड व रामपुर दौराहे पर अवैध बकरा मंडी लगाई जा रही है। रामपुर रोड पर एकता विहार कॉलोनी के अंदर व आसपास लगने वाले बाजार में ठेका न होने के बावजूद कुछ लोगों द्वारा की अवैध वसूली की जा रही है।

30-40 लाख का अवैध वसूली का खेला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अवैध जानवरों के बाज़ार से 30 लाख से 40 लाख अवैध वसूली की संभावना जताई जा रही है। बाजार स्वामी मेहरा द्वारा अपनी जगह में बाजार ना लगवाकर सड़क व एमडीए कॉलोनी के अंदर अवैध बकरा मंडी लगवाई जा रही है। इस घटना से एमडीए ( मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा कॉलोनी के अंदर जानवरों का अवैध बाज़ार रोके जाने के आदेश की धज्जियां उडाई जा रही है।

By Super Admin | June 13, 2024 | 0 Comments

मुरादाबाद में बीजेपी नेता की अंतिम नमाज पढ़ाने से किया इनकार, DM ने पड़ताल के लिए गठित की टीम

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कुन्दरकी नगर में एक चौका देने वाला मामला संज्ञान में आया है। जहां एक युवक ने मस्जिद के इमाम और कमेटी के लोगों पर उसके पिता की मौत के बाद जनाजे की नमाज न पढ़ाने का आरोप लगाया है। युवक ने आरोप में कहा है कि उसके पिता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे, इसलिए मस्जिद के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता होने की वजह से उनके जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई है।

हार्ट अटैक से हुई मौत

कुन्दरकी नगर के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले दिलनवाज का आरोप है, उसके पिता अलीदाद खान पुराने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे। वो पार्टी की मीटिंग को भी अटेंड करते थे। हफ्ते भर पहले उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। मौत के बाद उनका जनाजा मस्जिद में ले जाया गया, जहां पर इमाम और कमेटी मेंबर्स ने जनाजे की नमाज पढ़ाने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें सीएम योगी ने अयोध्या गैंगरेप पीड़िता की मां से की मुलाकात, कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा

मौलाना ने मामले पर क्या कहा?

युवक ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से रिश्तेदारी से बुलाकर किसी इमाम से नमाज पढाई गई। अलीदाद के पुत्र दिलनवाज़ का कहना है कि मस्जिद के कमेटी के लोग दबंग प्रवत्ति के हैं और वो लगातार उसे धमकी भी दे रहे हैं। जिसके चलते उसने एक लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी है। लेकिन युवक इस पूरे मामले में कार्यवाई की मांग कर रहा है। तो वहीं, दूसरे पक्ष यानी कि मस्जिद के इमाम मौलाना राशिद का कहना है कि मस्जिद में नमाज़ पढ़ाई गई है।

नमाज़ पढ़ाने का पहला अधिकार परिवार का

जानकारी के मुताबिक, नमाज़ पढ़ाने का सबसे पहला अधिकार परिवार के इंसान को होता है। हमने इनके जनाजे की नमाज़ नही पड़ी है, क्योंकि ये पैग़बरे इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करते थे। इसमें राजनीति से संबंधित कोई मामला नहीं है ये धार्मिक मामला है। इस मामले को राजनीति से जोड़कर तूल दिया जा रहा है। जिलाधिकारी अनुज सिंह का कहना है, एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। इस पूरे मामले में टीम गठित कर दी गई है। सत्यता की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | August 02, 2024 | 0 Comments

बुर्का पहनकर गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था युवक, लेकिन मर्दानी चाल ने पहुंचा दिया हवालात

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के ग्राम पीपलसाना में सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि एक बुर्कानशी बहुत तेजी से कस्बे की तरफ तरफ़ जा रही है।राहगीर शक होने पर बुर्खानशी के पीछे-पीछे चलने लगे। कुछ लोगों को बुर्खानशी की मर्दानी चाल देखकर शक भी होने लगा। बीच बाज़ार में रोका और जब उससे पूछताछ की तो वह अपनी नकाब हटाने में आनाकानी करने लगी।  धीरे-धीरे कस्बे में भीड़ जमा हो गई। फिर लोगों को एहसास हो गया की बुर्खानशी कोई महिला नहीं बल्कि कोई मर्द ही है। इसके बाद लोगों ने जबरदस्ती नकाब उठा दिया तो एक मर्द का चेहरा निकला।

बुर्का हटाने पर निकला मर्द
मौके पर लोगों ने पहले उसे बच्चा चोर कहा और फिर बाद में उससे आधार कार्ड मांगा। लेकिन बुर्के के अंदर से निकले मर्द ने आधार कार्ड होने से मना कर दिया।  इस दौरान कुछ लोग बुर्खे पहने पकड़े गए मर्द की पिटाई भी करना चाहते थे। लेकिन कुछ समझदार लोगों ने कहा कि मारपीट ना कर सीधे पुलिस को बुलाकर सौंप दो।  इसी दौरान कुछ लड़कों ने जब उस बुर्के पहने युवक को खींच कर साइड में करना चाहा तो किसी को एहसास हुआ कि उसकी बेल्ट में कोई हथियार लगा हुआ है।

पिस्टल जैसा मिला लाइटर
भीड़ में से किसी ने उसकी बेल्ट में से हथियार को निकाला तो पहले तो लगा कि वो कोई विदेशी पिस्टल है। लेकिन बाद में पता चला कि वह सिगरेट जलाने वाला मॉडिफाई गैस लाइटर है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरखे में निकले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम चांद उर्फ भूरा बताया है। चांद के मुताबिक़ वो डीलारी थाना इलाक़े के अकबरपुर ग्राम में रहता है। वह अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्खा पहनकर पीपलसान आया था ताकि किसी को शक न हो  और वो पकड़ा न जाए।

By Super Admin | September 02, 2024 | 0 Comments

भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बना इस सीट पर उपचुनाव, सीएम योगी आज जीत का मंत्र देने पहुंचेंगे

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन सपा और भाजपा की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा नेताओं ने अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज  मुरादाबाद के दौरे पर पहुंच रहे हैं।

बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम
सीएम योगी मुरादाबाद के आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में बेरोजगारों को नियुक्तिपत्र देने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं, पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जीत का मंत्र भी देंगे। बता दें कि भाजपा नेता रामवीर सिंह और दिनेश सिंह कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेता कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसी प्रकार अन्य नेता अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं। बता दें कि सपा विधायक जियाउर रहमान इस सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक थे, जो लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए हैं। जिसकी वजह से यह सीट खाली है और यहां उपचुनाव है।

जियाउर रहमान वर्क के सांसद बनने से सीट खाली
गौरतलब है कि कुंदरकी सीट संभल लोकसभा में आती है। यहां से सपा के जियाउर रहमान वर्क विधायक थे। 60 फीसदी मुस्लिम बाहुल्य वाली इस सीट पर जीत भाजपा के लिए कड़ी चुनौती है। क्यों कि कुंदरकी सीट पर 2007 का चुनाव छोड़ दें तो 2002 से समाजवादी पार्टी का कब्जा है। यहां मुस्लिम दलित वोटर निर्णायक भू्मिका में हैं।

By Super Admin | September 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1