उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के ग्राम पीपलसाना में सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि एक बुर्कानशी बहुत तेजी से कस्बे की तरफ तरफ़ जा रही है।राहगीर शक होने पर बुर्खानशी के पीछे-पीछे चलने लगे। कुछ लोगों को बुर्खानशी की मर्दानी चाल देखकर शक भी होने लगा। बीच बाज़ार में रोका और जब उससे पूछताछ की तो वह अपनी नकाब हटाने में आनाकानी करने लगी। धीरे-धीरे कस्बे में भीड़ जमा हो गई। फिर लोगों को एहसास हो गया की बुर्खानशी कोई महिला नहीं बल्कि कोई मर्द ही है। इसके बाद लोगों ने जबरदस्ती नकाब उठा दिया तो एक मर्द का चेहरा निकला।
बुर्का हटाने पर निकला मर्द
मौके पर लोगों ने पहले उसे बच्चा चोर कहा और फिर बाद में उससे आधार कार्ड मांगा। लेकिन बुर्के के अंदर से निकले मर्द ने आधार कार्ड होने से मना कर दिया। इस दौरान कुछ लोग बुर्खे पहने पकड़े गए मर्द की पिटाई भी करना चाहते थे। लेकिन कुछ समझदार लोगों ने कहा कि मारपीट ना कर सीधे पुलिस को बुलाकर सौंप दो। इसी दौरान कुछ लड़कों ने जब उस बुर्के पहने युवक को खींच कर साइड में करना चाहा तो किसी को एहसास हुआ कि उसकी बेल्ट में कोई हथियार लगा हुआ है।
पिस्टल जैसा मिला लाइटर
भीड़ में से किसी ने उसकी बेल्ट में से हथियार को निकाला तो पहले तो लगा कि वो कोई विदेशी पिस्टल है। लेकिन बाद में पता चला कि वह सिगरेट जलाने वाला मॉडिफाई गैस लाइटर है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरखे में निकले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम चांद उर्फ भूरा बताया है। चांद के मुताबिक़ वो डीलारी थाना इलाक़े के अकबरपुर ग्राम में रहता है। वह अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्खा पहनकर पीपलसान आया था ताकि किसी को शक न हो और वो पकड़ा न जाए।
Comments 0