एक फरवरी को आम बजट पास होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कर्मचारियों को बजट से काफी उम्मीदें है। अगर सरकार बजट में कर्मचारियों के तीन मांगों को मान लेती है तो उनकी सैलरी में जोरदार बढ़ोतरी होगी। ये मांगें डीए में बढ़ोतरी और डीए का भुगतान के अलावा फिटमेंट फैक्टर में इजाफा शामिल है। कर्मचारियों को उम्मदी है कि सरकार इन तीन चीजों को बजट में शामिल करेगी।
18 महीने के बकाया डीए का भुगतान
अगर कर्मचारियों की बात करें तो उनकी पहली मांग 18 महीने के बचे डीए की भुगतान की है। जिसकी मांग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे है। कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 18 महीने के लिए केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 18 महीने के लिए होल्ड कर दिया था।
डीए में इजाफें की उम्मीद
सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में इजाफा करती है। अनुमान है कि सरकार कर्मचारियों के डीए मेंं 3 से 5 फीसदी का इजाफा कर सकती है।
ग्रेटर नोएडा: बाइक बनाने वाली कंपनी यामहा की बस पलटने से कई कर्मचारी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब शिफ्ट ख़त्म होने के बाद कर्मचारियों से भरी बस उन्हें छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ़्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए।
तेज रफ्तार के चलते हादसा
बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस की रफ्तार तेज थी। अनियंत्रित होने के चलते बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 38 कर्मचारी सवार थे। ये हादसा ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुरजपुर पनवेल रोड पर हुआ।
स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू
हादसा इतना भयंकर था कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल कर्मचारियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यूपी में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार नए-नए कार्यक्रम की शुरुआत करती रहती है। इसी कड़ी में नोएडा में महिलाओं सशक्त बनाने के लिए नए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने शक्ति दीदी बैच कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
427 महिला कर्मियों की तैनाती
इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को शक्ति दीदी का बैच लगाकर इस अभियान से जोड़ा गया है। जो अपने क्षेत्र में हो रही महिलाओं की समस्याओं को बीट कर्मचारियों तक पहुंचाएंगी। अलग-अलग क्षेत्रों में इसके लिए 427 महिला बीट कर्मियों की भी तैनाती की गई है।
‘शक्ति दीदी बनेंगी मजबूत कड़ी’
कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-108 स्थित आयुक्त कार्यालय परिसर में बने ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि शक्ति दीदी महिला बीट अधिकारी और महिलाओं के बीच मजबूत कड़ी साबित होंगी। साथ ही समाज की उन महिलाओं की आवाज बनेंगी, जो अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती।
यमुना सिटी: जेवर के 9 हजार किसानों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टर से प्रभावित 9 हजार किसानों को कल से उत्तर प्रदेश सरकार मुआवजा देने जा रही है। करीब 3900 करोड़ रुपये किसानों को दिया जाएगा। इसके बदले करीब 11सौ हेक्टेयर जमीन प्रदेश सरकार को मिलेगी। किसानों को मुआवजे की रकम सीधा उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी, जो कि 3398 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से अदा की जाएगी। किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है।
9 हजार किसानों को मुआवजा
दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। दूसरे चरण के मुआवजे की रकम के लिए करीब 9 हजार किसान हैं। जिन्हें कल से मुआवजा दिया जाएगा
इन फाइलों को रखें तैयार
मुआवजे की रकम के लिए किसानों को अपना सीसी फॉर्म, हिस्सा प्रमाण पत्र, मालिकाना हक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, बंधक पत्र, बैंक खाता और बैंक की पासबुक जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसके लिए टीम किसानों की मदद करेगी।
नोएडा: सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक की उस वक्त जान बचा ली, जब वो बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड करने जा रहा था। मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी का है। जहां एक युवक 10वें फ्लोर से लटकता दिखा। ये युवक बाथरूम की खिड़की से लटका था, जब सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर उस युवक पर पड़ी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भागकर उस युवक की जान बचाई।
नोएडा में बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से लटका युवक, जान देने की थी कोशिश @noidapolice @dcpnoida pic.twitter.com/bmrn0BTlVU
— Now Noida (@NowNoida) July 16, 2023
नशे की हालत में था युवक
बताया जा रहा है सुसाइड की कोशिश करने से पहले युवक नशे में धुत हो चुका था। जब उसको सुरक्षाकर्मियों ने बचाया तो पूरी तरह से नशे में बाथरूम की खिड़की से बाहर लटका हुआ था। फिलहाल युवक को बचाने वाले सुरक्षाकर्मियों को सोसायटी के लोगों ने सम्मानित किया। ।
GREATER NOIDA: एशियाई जूनियर एंड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप weightlifting का आगाज हो चुका है। गुरुवार को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग ओर एशियाई वेटलिफ्टिंग के अध्यक्ष समेत वेटलिफ्टिंग से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।
18 देश के 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 18 देश के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रतियोगिता 5 अगस्त तक चलेगी। एशियाई वेटलिफ्टिंग गेम भारत में पहली बार आयोजित हो रही है।
‘दुनिया की भारत पर नजर’
खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन का ये बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि अच्छे और बड़े प्रतियोगिता का भारत में आयोजन हो। एशियन चैंपियनशिप का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी बात है। इंटरनेशनल फेडरेशन और एशियाई फेडरेशन के अध्यक्षों ने भारत की सुविधाओं वर्ल्ड क्लास और चैंपियनशिप के लायक बताया है।
Noida: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया.
स्कूल में जाकर किया संवाद
मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, थाना फेस-1, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हरौला व ऐस्टर पब्लिक स्कूल में जाकर पुलिस टीम ने शिक्षकों, छात्राओ व आस-पास की महिलाओं के साथ संवाद किया गया. टीम ने उपस्थित सभी लोगों को महिला सशक्तिकरण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, महिलाओं संबंधी अपराधो के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
हेल्पलाइन की दी जानकारी
इसके साथ ही स्कूल के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मिशन शक्ति व मिशन मोड की जानकारी दी गई. सभी को मिशन शक्ति पम्पलेट वितरित करते हुए महिला हेल्प लाईन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर-1076, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा -112, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 व फायर सर्विस के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उपस्थित सभी लोगों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.
Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार थाना सेक्टर 58 क्षेत्रान्तर्गत जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में महिलाओं में आत्मसुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और महिलाओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी दी और प्रोत्साहित किया.
महिलाएं आगे आकर करें शिकायत
प्रीति यादव ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा रही है. कभी-कभी महिलाओं को कार्यस्थल या रास्ते में छींटाकशी या अन्य कठिनाई का सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में महिलाओं को चुप नहीं रहना चाहिए बल्कि आगे आकर ऐसे व्यक्तियों की शिकायत तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर देनी चाहिए ताकि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा सके. प्रीति यादव ने कहा कि जनपद के प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनी हुई है, जहां पर हर समय महिला पुलिसकर्मी द्वारा गोपनीयता बनाए रखते समस्याओं को सुना जाता है. यदि आपको को कोई भी व्यक्ति रास्ते में, कार्यस्थल पर, फोन पर या अन्य किसी माध्यम से परेशान करने की कोशिश करता है तो इसके संबंध में तुरंत महिला हेल्प डेस्क पर सूचना दीजिए.
साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए
पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने इसके साथ महिला सुरक्षा चक्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 के बारे में बताया. इसके साथ साइबर हेल्पलाइन 1930 व साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी. प्रीति यादव ने उपस्थित सभी लोगों को जागरूक करते हुये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि अनजान फोन कॉल व वीडियो कॉल नहीं उठाने चाहिए. लालच में आकर किसी के साथ अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए. क्योंकि वीडियो लाइक करने के बहाने पैसे देने का लालच देकर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है.
यातायात पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा यातायात नियमों से अवगत कराते हुये सड़क दुर्घटनाओं से किस प्रकार बचाव किया जा सकता है जानकारी देकर जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान थाना सेक्टर 58 प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के तथा इंस्टिट्यूट के पदाधिकारी मौजूद रहें.
मीडिया सेल
GREATER NOIDA: दादरी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेच रहे दो तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद हुआ है।
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल के अनुसार, थाना दादरी पुलिस ने 19 अगस्त को शातिर गांजा तस्कर मुस्तकीम पुत्र फजलू उर्फ फज्जू निवासी चाँद मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा और समीर पुत्र जरीफ निवासी बाटा शोरूम वाली गली कटहैरा रोड कस्बा को 7 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
दादरी पुलिस टीम ने गांजा तस्करों को रेलवे रोड पेट्रोल पम्प के सामने नाले के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार दोनों आरोपी शातिर किस्म के तस्कर है । जो गांजा तस्करी करके मिले रूपयो से शौक व नशा करते है। इन दोनों के खिलाफ दादरी थाने के अलावा जिले के अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। जो विभिन्न लोगों द्वारा दर्ज कराया गया है
Noida: देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी द गौड़ ग्रुप ने बहुप्रतीक्षित यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायन्स फ्रैंचाइज़ के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह साझेदारी क्षेत्र में खेल एवं सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई है.
दिल्ली-एनसीआर के इस ग्रुप के लिए खेल नया क्षेत्र नहीं है, वे पहले से खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की बुनियादी सुविधाओं के विकास में सहयोग प्रदान करते रहे हैं। उनके इन्हीं प्रयासों में शानदार गौर सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण भी शामिल है। 18 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस कॉम्प्लेक्स को गौड़ सिटी के निवासियों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। गोरखपुर टीम यूपी टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में से एक है, उनके अलावा लीग में नोएडा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और मेरठ टीमें भी शामिल होंगी।
20 अगस्त 2023 को आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेस सम्मेलन में इस उल्लेखनीय विकास की घोषणा की गई. यूपी टी20 लीग 30 अगस्त 2023 को अपने पहले सीज़न के लिए तैयार है, जिसकी फाइनल एवं क्लोज़िंग सेरेमनी 16 सितम्बर 2023 को होगी। यह लीग यूपी के प्रतिभाशाली युवाओं को लीग में हिस्सा लेकर क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका प्रदान करेगी।
मनोज ने रवि किशन का जताया आभार
चेयरमैन एवं एमडी मनोज गौड़ ने इसके लिए सांसद रवि किशन के प्रति आभार व्यक्त किया. मनोज गौड़ ने कहा ‘‘यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायन्स का अधिग्रहण गौर्स ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से हमें क्रिकेट प्रेमियों के साथ जुड़ने और समुदाय के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा। हम एक ऐसी टीम का निर्माण करना चाहते हैं जो रुदहाड़ेगा गोरखपुर और टीम के एंथम ‘जीत के जाएंगे’ के जोश के साथ गोरखपुर की भावना को दर्शाती है। हम निर्भीकता और बहादुरी के साथ खेलने और हर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।
टीम की जर्सी और एंथम गीत जारी
गोरखपुर लायन्स टीम की जर्सी, लोगो और एंथम ‘जीत के जाएंगे’ तथा 20 सदस्य के स्क्वैड का अनावरण गुरूवार 24 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी स्थित होटल में हुआ। टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। रोस्टर में जाने माने खिलाड़ी ध्रुव चंद जुरेल और मोहसीन खान शामिल हैं जो पहले से आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफोमेन्स दे चुके हैं।
गोरखपुर लायन्स के 20 खिलाड़ियों के में ये शामिल
धु्रव चंद जुरेल, मोहसीन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्ध यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनीत कुमार, ऋषभ बंसल, देवांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमन पाण्डेय, अंकित राठी, ऋषभ राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023