स्वामी की 'बेटी' को चुनौती देंगे शिवपाल, अखिलेश ने उतारे मैदान में 'योद्धा', भाई का काटा पत्ता

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. हाल ही में दो लिस्ट जारी करने के बाद अब सपा ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें शिवपाल यादव समेत कई दिग्गजों को पार्टी ने मैदान में उतारा है. ये सपा की तीसरी लिस्ट है जिसमें 5 नामों का ऐलान किया गया है. बता दें अब तक सपा की ओर से 32 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है.

बदायूं सीट पर शिवपाल यादव को मिला टिकट


लिस्ट के मुताबिक सपा की तीसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में पार्टी ने बदायूं, कैराना और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। जहां बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है, और शिवपाल यादव को टिकट दिया है जबकि पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा गया था। वहीं कैराना से इकरा हसन, बरेली सीट से प्रवीण सिंह ऐरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत और वाराणसी से सुरेन्द्र सिंह पटेल को टिकट दिया है। अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की अब तक तीन लिस्टें जारी की हैं। जिसमें 80 लोकसभा सीटों में 32 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए गए हैं।

स्वामी की बेटी और शिवपाल के बीच टक्कर


आपको बता दें अभी बदायूं की सीट से पूर्व सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी से सांसद है. इस सीट पर संघमित्रा ने धर्मेंद्र यादव को हराकर कब्जा किया था. लेकिन अब शिवपाल यादव ने संघमित्रा का सीधा मुकाबला होगा.

कांग्रेस को सपा की ओर से 17 सीटों का प्रस्ताव


वहीं बात करें सपा की तीसरी लिस्ट की। तो ये लिस्ट तब सामने आई है, जब पार्टी की तरफ से कांग्रेस को 17 सीटों का ऑफर दिया गया है। मसलन, अखिलेश यादव कथित रूप से इससे ज्यादा सीट कांग्रेस को देने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने पहले सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 80 में 11 सीटों की पेशकश की थी। हालांकि कांग्रेस लगातार कह रही है कि इस मुद्दे पर वे सपा के साथ बातचीत में हैं।

सपा और कांग्रेस के रिश्तों में खटास !


अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, जो लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों का एक समूह भी है। अखिलेश यादव का कांग्रेस के साथ मतभेद चल रहा है। इस बीच कथित रूप से बात यहां तक बिगड़ गई कि उन्होंने बिना विचार किए ही लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस नेताओं ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि इंडिया गठबंधन की लिस्ट भी आएगी। आपको बता दें कि राहुल गांधी यूपी में हैं, लेकिन गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात नहीं की है।

सपा के उम्मीदवारों की लिस्ट


पार्टी की पहली लिस्ट 30 जनवरी को जारी की गई थी, जिसमें डिंपल यादव को मैनपुरी, शफीकुर रहमान बर्क को संभल और रविदास महरोत्रा को लखनऊ लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था। वहीं दूसरी लिस्ट 19 फरवरी को जारी की गई। जिसमें मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर सीट, मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक और हरदोई सीट से उषा वर्मा को टिकट दिया गया।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

क्या इस बार राजेंद्र सोलंकी नोएडा सीट से बसपा की नैया को पार लगा पाएंगे? जानिए क्या है समीकरण

Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दबदबा रखने वाली बहुजन समाज पार्टी ने इस बार पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सोलंकी पर दांव खेला है। हालांकि अभी तक बसपा की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, भाजपा ने डॉ. महेश शर्मा को हैट्रिक लगाने मैदान में पहले ही उतार चुकी है। समाजवादी पार्टी इस सीट पर दो बार उम्मीदवारों की घोषणा की है। फिलहाल अभी सपा से राहुल अवाना मैदान में हैं। आइए जानते हैं कि कभी बसपा के झोली में रही यह सीट आखिर हाथ से फिसलती रही। क्या इस बार भी टक्कर दे पाएगी।


नोएडा सीट पर पहली बार बसपा के सांसद बने थे महेंद्र नागर


बता दें कि परिसीमन के बाद खुर्जा (सुरक्षित) सीट से बदलकर जब 2008 गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट सामान्य हुई तो बसपा के टिकट पर ही यहां से सुरेंद्र सिंह नागर सांसद बने थे। इसके बाद नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के बाहरी वोटरों के कारण इस सीट पर भाजपा का दबदबा कायम होता गया। इसलिए भाजपा ने फिर सांसद डॉ. महेश शर्मा पर भरोसा जताया है।

लगातार दो बार दूसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी


बता दें कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा को 31.08 प्रतिशत मत ही मिले थे। जबकि सुरेंद्र नागर ने 33.24 प्रतिशत मत हासिल कर 15,709 मतों से जीतकर सांसद बने थे। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के महेश शर्मा 50 प्रतिशत वोट पाकर सांसद बने। इसके बाद 2019 में 59.64 प्रतिशत पाकर फिर से महेश शर्मा जीते। इस चुनाव में महेश शर्मा ने बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर को 3,36,922 वोटों से हराया था। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अरविन्द कुमार सिंह सिर्फ 42,077 यानि 3.02 वोट ही मिले थे।

By Super Admin | March 23, 2024 | 0 Comments

मुरादाबाद पर महाकन्फ्यूजन…आखिर कौन है सपा का असली उम्मीदवार, रुचि वीरा या एसटी हसन?

Moradabad: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन का दौर शुरू हो गया है. लेकिन अब तक समाजवादी पार्टी अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. जी हां मुरादाबाद सीट को लेकर लगातार असमंजस बना है. पहले पार्टी ने रुचि वीरा को नामांकन करने को कहा था. लेकिन फिर अचानक से उन्होंने कल दोपहर में ही एसटी हसन को प्रत्याशी घोषित किया और फिर नामांकन दाखिल कराया. लेकिन अचानक से रुचि वीरा कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल कर दिया.

रुचि वीरा ने किया नामांकन

जानकारी के मुताबिक, रुचि वीरा ने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर सिंबल लेटर के साथ नामांकन दाखिल किया है. आज सुबह उनका टिकट काट दिया गया था और एसटी हसन को लड़ाने की बात कही गई थी. लेकिन रुचि वीरा ने गेम पलट दिया. वह अचानक से कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल कर दिया. जकि कल एसटी हसन भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

यह है पूरा मामला

दरअसल, कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी रुचि वीरा को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाने का फैसला कर चुकी है. एसटी हसन का टिकट कटने के पीछे आजम खान की नाराजगी है. जिसके चलते हसन के समर्थकों का रुचि वीरा और आजम दोनों पर गुस्सा फूट पड़ा. समर्थकों का कहना है कि आजम को रामपुर की राजनीति पर ध्यान देना चाहिए ना कि मुरादाबाद की.

सपा ने साधी चुप्पी

वहीं, इस मामले में समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी खामोशी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन है सपा का असली प्रत्याशी और रुचि वीरा को सिंबल कैसे मिला. इन सभी सवालों पर अब तक सपा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

By Super Admin | March 27, 2024 | 0 Comments

अजीबो-गजीब प्रचारः गले में चप्पलों की माला डालकर ये उम्मीदवार मांग रहा वोट

Aligrah: लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग रंग उम्मीदवारों के देखने को मिल रहे हैं। लोकप्रिय होने और मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में ही अलीगढ़ में एक प्रत्याशी ने अजीबो-गरीब ढंग से प्रचार शुरू किया है।

भ्रष्टाचार विरोधी सेना अध्यक्ष लड़ रहे निर्दलीय चुनाव


दरअसल, भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव गौतम अलीगढ़ लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। केशव देव गौतम को बुधवार को चप्पल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम अपने गले में चप्पलों की माला डालकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ बाहर निकले और प्रचार शुरू कर दिया। केशव देव गौतम ने बताया कि उनकी भ्रष्टाचार विरोधी सेना का चुनाव चिन्ह चप्पल है। इसिलए वह गले में चप्पलों की माला पहनकर प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि केशव देव गौतम पिछली बार भी जूतों-चप्पलों की माला डालकर प्रचार कर सुर्खियां बटोरीं थीं।

By Super Admin | April 10, 2024 | 0 Comments

भदोही लोकसभा सीट पर BJP ने किया प्रत्याशी का एलान, जानें किसे मिला टिकट

Lok Sabha Election: भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। पार्टी ने यहां से डॉक्टर विनोद कुमार बिंद पर भरोसा जताया है। साल 2019 में इस सीट पर भाजपा को रमेश चंद ने जीत दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने बीएसपी के उम्मीदवार रंगनाथ मिश्रा को करारी मात दी थी। ऐसे में बीजेपी ने फिर से जीत के लिए नए प्रत्याशि पर दांव लगाया है।

कौन हैं विनोद कुमार

दरअसल, विनोद कुमार बिंद चौंदली के रहने वाले हैं। पेशे से वह एक डॉक्टर हैं। उनका अपना अस्पताल भी है। इतना ही नहीं बल्कि बिंद मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक भी हैं। लेकिन अब भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान पर उतारा है। यहां विनोद की टक्कर टीएमसी के टिकट पर लड़ रहे ललितेशपति त्रिपाठी से होगी।

इन सीटों पर एलान बाकी

बता दें कि, लोकसभा चुनावा को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी तैयारियों में जुटी हुई हैं। अब चुनाव को कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में दल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है। बुधवार को भी बीजेपी ने अपने 9 प्रत्याशियों का एलान किया था, जिसके बाद अब तक यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने 71 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वहीं, कैसरगंज, रायबरेली, देवरिया और फिरोजाबाद सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना अभी बाकी है। बड़ी बात है कि ये पांच सीटें भाजपा ने अपने सहयोगी दलों को दे रखी हैं।

By Super Admin | April 11, 2024 | 0 Comments

बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी के पास करीब 9 करोड़ की संपत्ति, जानिए आय श्रोत और प्रॉपर्टी के बारे में

Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। यहां सेकेंड फेज में 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। अभी तक बसपा उम्मीदवार राजेंद्र सोलंकी सहित 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जबकि नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। बसपा उम्मीदवार ने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्यौरा चुनाव आयोग को दिया है। उन्होंने जो हलफनामा दाखिला किया है, उसमें अपनी कुल संपत्ति संपत्ति 8 करोड़ 90 लाख 55 हजार रुपये दर्शाई है। साथ ही उनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।

सरकार से मिलती है हर महीने 33 हजार रुपये पेंशन

नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के अनुसार, राजेंद्र सोलंकी की उम्र करीब 68 वर्ष हैं और वह मूलरूप से सिविल लाइन थाना कोतवाली बुलंदशहर के रहने वाले हैं। एमए पास राजेंद्र सोलंकी पूर्व में विधायक रह चुके हैं। जिसके एवज में उनको 33 हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती हैं। इसके अलावा एक लाख रुपये प्रति माह किराया भी आता है। राजेंद्र सोलंकी के पास केवल एक कार और करीब 10 लाख रुपये के हैं। जो कि 2023 में खरीदी थी। राजेंद्र सोलंकी के पास कैश 5 लाख हैं। जबकि बुलंदशहर एसबीआई में 4 लाख और नई दिल्ली एसबीआई के खाते में 15 लाख रुपये जमा हैं। जबकि पत्नी के खाते में 50 हजार रुपये हैं। इसके अलावा 1.75 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 44 लाख 55 हजार है, वहीं 4450 वर्ग फीट का सैदुल्ला जैव गांव दिल्ली में घर है, जिसकी कीमत 5 करोड़ है।

पत्नी के पास है 3 करोड़ का घर

वहीं, पत्नी के नाम पर डिफेंस कॉलोनी दिल्ली में 1780 वर्गफीट में बना मकान है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है। बता दें कि राजेंद्र सोलंकी का सामने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नागर और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ.महेश शर्मा से होगा।

By Super Admin | April 03, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर में शुरू हुआ मतदान, बुजुर्ग-दिव्यांग डालेंगे वोट

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। जी हां नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार यानी की आज और मंगलवार यानी की कल पोस्टल बैलेट के जरिए बुजुर्ग अपना मतदान करेंगे। तीनों विधानसभा में 706 बुजुर्ग और 442 दिव्यांगों को वोटिंग की परमिशन मिल गई है। आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी।

बुजुर्ग व दिव्यांग डालेंगे वोट

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर सीट पर पांच विधानसभा है। इनमें से 13 और 14 अप्रैल को खुर्जा, सिंकदराबाद बुलंदशह में वोटिंग करा दी गई है। ऐसे में 15 और 16 अप्रैल को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में बुजुर्ग वोट डालेंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पूरी टीम ने तैयारी कर ली है। साथ ही मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। इसको लेकर भी टीम अलर्ट है।

20 टीमों का गठन

जानकारी के मुताबिक, पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिले में 20 टीमों का गठन किया गया है। जब बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान करेंगे तब इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वहीं, जब सभी लोग वोटिंग कर देंगे, उसके बाद पोस्टल बैलेट को लिफाफे में बंद किया जाएगा और साथ ही मतदानकर्मी को सौंपा जाएगा। मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट को ट्रेजरी के स्ट्रॉन्ग रूम में रख देंगे।

वहीं, अगर पोस्टल बैलेट मतदान के दिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता नहीं मिलते है तो फिर वे मतदान नहीं कर सकेंगे। इसके बाद वह 26 अप्रैल को बूथ पर पहुंचकर वोट डाल सकेंगे। बता दें कि, नोएजा में 4272 बुजुर्ग और 3799 दिव्यांग है। जेवर में 3185 बुजुर्ग और 2265 दिव्यांग है। जबकि दादरी में 4031 बुजुर्ग और 3498 दिव्यांग है।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर के चुनावी मैदान में अब सिर्फ 15 उम्मीदवार बचे, 19 का विकेट गिरा

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। गौतमबुद्ध नगर सीट से चुनाव के रेस में हिस्सा लेने के लिए 34 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। लेकिन चुनाव आयोग ने इनमें से 19 उम्मीदवारों को अनफिट घोषित यानी पर्चा खारिज कर दिया है। जिससे अब मैदान में सिर्फ 15 उम्मीदवार ही बचे हैं। जिन प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं, उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की बात कही है।

कुछ प्रत्याशियों के सामने जांच किए गए नामांकन पत्र


गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस सीट से नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इसके बाद शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। कई प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की जांच कराने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिन्हें बुलाकर उनके सामने जांच की गई। इस दौरान नामांकन पत्रों में कमी पाए जाने पर 19 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए।

यह प्रत्याशी मैदान में बचे

वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा, सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सोलंकी, नेशनल पार्टी के किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, वीरों के वीर इंडिया पार्टी के भीम प्रकाश जिज्ञासु, सुभाषवादी भारतीय समाजवार्दी पार्टी के नारावेदश्वर, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पावर इंडिया पार्टी के रणसिंह डूडी, जयहिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी कु. शालू और निर्दलीय प्रत्याशी पराग कौशिक, महकार सिंह, मौ. मुमताज आलम और शिवम आशुतोष के नामांकन सही पाए गए हैं।

दो उम्मीदवारों ने जानबूझकर पर्चा खारिज करने का लगाया आरोप


वहीं, नामांकन पत्र निरस्त होने से नाराज दो प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उनकी पार्टी के प्रत्याशी यतेंद्र शर्मा का पर्चा जानबूझकर खारिज करने का आरोप लगाया है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील गौतम का आरोप है, कि वह अपने साथ दस प्रस्तावकों को लेकर गए थे। लेकिन रिर्टनिंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उनका पर्चा जानबूझकर निरस्त किया गया है।

By Super Admin | April 06, 2024 | 0 Comments

बुजुर्ग से लेकर दिव्यांग बने नजीर, यहां नजर आई आदर्श मतदान की तस्वीर

Lok Sabha Election: गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी है, जिसे लेकरपुलिस विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। यहां तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा वरिष्ठ/बुर्जुग/दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना सके।

दरअसल,पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक सभी मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता, निष्पक्षता के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए भयमुक्त वातावरण में शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जाए। साथ ही साथ मतदेय स्थलों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल द्वारा वरिष्ठ/बुर्जुग/दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें मतदान करने में कोई दिक्कत ना हो सके।

वहीं, पुलिस अधिकारियों द्वारा तीनों जोन में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बूथों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का कड़ाई से अनुपालन कराने के संबंध में निर्देशित किया गया है। बता दें, गौतबुद्ध नगर में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। यहां लोग बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं।

By Super Admin | April 26, 2024 | 0 Comments

LokSabha Election: सपा उम्मीदवार इकरा हसन का बड़ा आरोप, कहा- 'मुस्लिम महिलाओं को किया जा रहा परेशान'

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। जहां एक तरफ लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं तो दूसरी ओर आरोप - प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच कैरान सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी इकरा हसन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं को परेशान किया जा रहा। मुस्लिम महिलाओं के बुर्के से चहरा देख रहे हैं। सुबह से ईवीएम मशीनें खराब हैं।

"लोकल मुद्दों पर नहीं हुआ काम''

सपा उम्मीदवार इकरा हसन ने कहा कि इस बार हमारा मुख्य मुद्दा भाजपा की डबल इंजन सरकार की कुशासन है। ये सरकार जब से सत्ता में आई है तब से बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। आज स्थिति ऐसी है कि पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार होकर इधर उधर भटक रहे हैं। गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो रहा है।

EVM में गड़बड़ी का लगाया आरोप

इकरा हसन ने कहा कि 'सुबह से हमें कई जगहों से शिकायत मिल रही है कि, ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है। मैने चुनाव आयोग से शिकायत की है। साथ ही मांग की है कि जहां ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हुई है, वहीं मतदाताओं को अतिरिक्त समय दिया जाए।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत है और गेहूं की कटाई चल रही है। किसान खेतों में हैं। जिसकी वजह से अभी अच्छी वोटिंग नहीं हुई है। उम्मीद है कि एक-दो बजे तक वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी हो। बता दें कि,उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है, जिनमें बिजनौर, कैराना, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर शामिल हैं।

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1