Aligrah: लोकसभा चुनाव के दौरान अलग-अलग रंग उम्मीदवारों के देखने को मिल रहे हैं। लोकप्रिय होने और मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में ही अलीगढ़ में एक प्रत्याशी ने अजीबो-गरीब ढंग से प्रचार शुरू किया है।

भ्रष्टाचार विरोधी सेना अध्यक्ष लड़ रहे निर्दलीय चुनाव


दरअसल, भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव गौतम अलीगढ़ लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। केशव देव गौतम को बुधवार को चप्पल चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी केशव देव गौतम अपने गले में चप्पलों की माला डालकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अपने समर्थकों के साथ बाहर निकले और प्रचार शुरू कर दिया। केशव देव गौतम ने बताया कि उनकी भ्रष्टाचार विरोधी सेना का चुनाव चिन्ह चप्पल है। इसिलए वह गले में चप्पलों की माला पहनकर प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि केशव देव गौतम पिछली बार भी जूतों-चप्पलों की माला डालकर प्रचार कर सुर्खियां बटोरीं थीं।