लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पंजाब की 6 और ओडिशा की 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सनी देओल का पत्ता काट दिया है और उनकी जगह दिनेश सिंह 'बब्बू' को टिकट देकर भरोसा जताया है। जबकि अमृतसर सीट से तरणजीत सिंह संधू पर बीजेपी ने भरोसा जताया है। वहीं पार्टी ने पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि परनीत कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.
फरीदकोट सीट से हंसराज हंस को चुनावी मैदान में उतारा
हंसराज हंस मौजूदा समय में उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। बीजेपी ने फरीदकोट सीट से हंसराज हंस पर विश्वास जताया है। वहीं लुधियाना से बीजेपी ने रवनीत सिंह बिट्टू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू पर दांव लगाया है. साथ ही बीजेपी ने ओडिशा की तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. जिसमें जाजपुर सीट पर रबिंद्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक सीट से भर्तृहरि महताब को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
आप और कांग्रेस के बागियों पर जताया भरोसा
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से बागी हुए सुशील कुमार रिंकू और कांग्रेस के बागी रवनीत सिंह बिट्टू और परनीत कौर को टिकट दिया है. बता दें कि पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू ने हाल ही में कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थामा था. आपको बता दें कि रवनीत बिट्टू लुधियाना से वर्तमान में सांसद हैं. उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. बिट्टू ने 4 दिन पहले ही यानी 26 मार्च को बीजेपी ज्वॉइन की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था 'कि जब भी मैंने पंजाब के किसी मुद्दे उठाए तो प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इसे हमेशा सकारात्मक रूप से लिया. हम पंजाब को आगे ले जाना चाहते हैं. जब देश फायदा हो हो रहा है तो पंजाब क्यों पीछे रहे?'
बीजेपी ने परनीत कौर को पटियाला से टिकट दिया
जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने भी हाल ही में आम आदमी पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था. दरअसल आम आदमी पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इसमें पार्टी ने रिंकू को दोबारा जालंधर से टिकट देने का ऐलान किया था, लेकिन रिंकू ने AAP छोड़ने का फैसला किया और बीजेपी ज्वॉइन कर ली.जहां पार्टी ने लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू पर दांव खेला है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने परनीत कौर को पटियाला से टिकट दिया है. परनीत ने भी इसी महीने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की थी. इस दौरान परनीत कौर ने कहा था "कि अब समय आ गया है कि हम उससे जुड़ें, जो हमारे बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने में सक्षम हैं. उनकी नीतियों और कार्यों को देखते हुए मैंने ऐसा फैसला किया है."
Comments 0