पीएम मोदी आज बुलंदशहर से करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज, देंगे अरबों की सौगात

Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव 2024 की पहले जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अरबों की परियोजनाओं को देश के लिए समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को एसपीजी के हवाले किया गया है।

जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर के साथ एनएसजी कमांडो के दो हेलिकॉप्टर भी जनसभा पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। जनसभा स्थल पर 100 सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें जनसभा स्थल पर मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री की फ्लीट के साथ एक-एक टीम स्वास्थ्य विभाग की रहेगी। हेलीपैड पर 30 भाजपा पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।


मंच पर सीएम के ये नेता भी रहेंगे मौजूद

जनसभा के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के साथ जिला अध्यक्ष विकास चौहान, सांसद डॉक्टर भोला सिंह, सांसद गौतम बुधनगर डॉक्टर महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्रनगर समेत कुल 27 पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि 2014 में लोकसभा की पहली जनसभा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलंदशहर से ही शुरुआत की थी।

पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण


1.मथुरा सीवेज स्कीम 460.45 करोड़
2-मुरादाबाद सीवेज(रामगंगा) 330.05
3.सीवेज सिस्टम 676 करोड़

राष्ट्र के लिए समर्पित प्रोजेक्ट्स


1.डबल लाइन इलेक्ट्रिफाइड न्यू खुर्जा न्यू रेवाड़ी(डीएफसीसी) 10141 करोड़
2.मथुरा पलवल फोर लेन 669 करोड़
3.चिपियाना बुजुर्ग दादरी 4 लेन 164 करोड़
4-चार लेन अलीगढ़ कानपुर सेक्शन 2348 करोड़
5-एनएच 709 ए मेरठ करनाल बार्डर वाया शामली का मरम्मतीकरण 799 करोड़।
6.चार लेन शामली मुजफ्फरनगर सेक्शन 1870 करोड़
7-इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप 1714 करोड़
8-मेरठ कमिश्नरी के प्रोजेक्ट 1264.20 करोड़

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी


Noida:
लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने उत्तरप्रदेश के लिए अपने वॉर रूम का गठन कर दिया है। इस 6 सदस्य वॉर रूम के चेयरमैन विधायक वीरेंद्र चौधरी हैं। इसके साथ ही नोएडा के अनिल यादव समेत लोगों को सदस्य बना गया है। कांग्रेस के इस कदम से अब साफ दिखने लगा है कि कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव के लिए कमर कस ली है।

वॉर रूम का बनाया गया सदस्य


कांग्रेस प्रवक्ता अनिल यादव ने बताया कि इस वॉर रूम का काम प्रदेश स्तर पर लोकसभा चुनाव का संचालन करना होता है। इसके साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों को लोकसभा स्तर तक पहुंचाने में भी इसकी अहम भूमिका होगी। अनिल यादव ने इस ज़िम्मेदारी पर ख़ुशी जताते हुए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया है।

विश्वासपात्र लोगों को मिलती है यह जिम्मेदारी


बता दें कि वॉर रूम में संगठन के विश्वासपात्र और दिग्गज नेताओं को ज़िम्मेदारी दी जाती है। जिसके चलते नोएडा के अनिल यादव को कम उम्र में यह ज़िम्मेदारी मिलने को पार्टी का बड़ा संकेत माना जा रहा है । अनिल यादव की पत्नी पंखुड़ी पाठक नोएडा से विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं ।

By Super Admin | January 27, 2024 | 0 Comments

गांव चलो अभियान को सफल बनाने को लेकर दनकौर भाजपा मंडल ने बनाई रणनीति

Greater Noida: भारतीय जनता पार्टी मंडल दनकौर की बैठक विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल में गुरुवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा ने की और संचालन राजेंद्र योगी ने किया। मुख्य अतिथि जिला राहुल पंडित रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गांव चलो अभियान को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई।

कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के लेकर भरा जोश

जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आज देश में 500 साल का सपना पूरा हुआ है। रामलाल अपने गर्भगृह में विराजमान हुए हैं। सभी कार्यकर्ता गांव जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने में लग जाएं। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी, अमित नागर, हरीश शर्मा, पंकज कौशिक, सोनू वर्मा, बालेश्वर, संजय शर्मा, अजीत चौहान, अमित नागर, आदेश शर्मा, योगेश शर्मा, अतुल मित्तल, नानक चंद शर्मा, वेदपाल कौशिक, अनिल गोयल मौजूद रहे।

By Super Admin | February 02, 2024 | 0 Comments

नोएडा में BJP का टिकट नहीं आसां, सांसद महेश शर्मा के टक्कर में 2 नाम

2024 ELECTION : लोकसभा चुनाव से पहले गौतम बुद्ध नगर में सियासी हलचल तेज हो गई है । कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। आगामी चुनाव में किस सीट से किस प्रत्याशी को टिकट मिल सकता है इस पर गहमागहमी है । इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर जिले से भाजपा सांसद महेश शर्मा के टिकट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है । राजनैतिक गलियारों में ऐसी अटकलें हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर जिले से मौजूदा सांसद महेश शर्मा को झटका लग सकता है । सांसद महेश शर्मा की जगह पर जिन नामों की चर्चा है उसमें दो नाम बताए जा रहे हैं । इनमें एक नाम है BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का । और दूसरे हैं IAS अधिकारी और नोएडा के कभी DM रहे बीएन सिंह ।

नोएडा में गोपाल कृष्ण के पोस्टर क्या कहते हैं ?

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के पोस्टर बैनर गौतम बुद्ध नगर जिले की तमाम सड़कों पर लगे हैं । बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल नोएडा में जनसंपर्क में रहते हैं । नोएडा की समस्याओं के समाधान के लिए गोपाल कृष्ण की कोशिशें भी खूब चर्चा बटोर चुकी हैं । गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने 30 जनवरी 2024 को गुमशुदा युवक वैभव सिंघल के परिजनों और कस्बा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के साथ अंबेडकर स्थल पर धरने में शामिल हुए थे। उन्होंने धरना दे रहे वैभव के परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। गोपाल कृष्ण तब से चर्चा में बने हुए हैं ।

क्यों कहे जा रहे बीएन सिंह दावेदार ?

IAS अधिकारी बृजेश नारायण सिंह को भी गौतमबुद्ध नगर से भाजपा का टिकट मिलने की संभावना जताई जाती रही है । BN सिंह जोर-शोर से खुलकर चुनावी मैदान में देखे जा चुके हैं । लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने 2 महीने की छुट्टी लेकर नोएडा
में अच्छा खासा वक्त बिताया है। बीते महीने बीएन सिंह ने सिकंदराबाद विधानसभा में 24 गांवों के यादवों के साथ जनसभा की थी। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था। बीएन सिंह का ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने भी स्वागत कर समर्थन दिखाया था ।
24 गांवों के यादवों ने सिकंदराबाद विधानसभा के आढा गांव में ये पंचायत की थी। जिसमें भाजपा से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से पार्टी के प्रबल दावेदार बीएन सिंह को बुलाकर जोरदार स्वागत किया। पंचायत में दिया गया बीएन सिंह का बयान भी सुर्खियां
बना था । तब बीएन सिंह ने समाज की सेवा करने के लिए सब कुछ छोड़कर लोगों के बीच में रहने की बात कही थी । साथ ही उन्होंने जोर देकर ये कहा था कि आप जैसे लोगों के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए है। आधी रात में भी याद करोगे तो दौड़ा आउंगा ।

महिला उम्मीदवार की अटकलें

वहीं गौतमबुद्धनगर सीट पर महिला प्रत्याशी की भी चर्चा हो चुकी है । जिनमें बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया की दावेदारी सबसे मजबूत मानी गई । पेशे से डॉक्टर अंतुल तेवतिया वेस्ट यूपी का जाना पहचाना जाट चेहरा हैं और निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थीं। हलांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की दावेदारी को कम नहीं आकां जा सकता । क्योंकि वो दो बार से नोएडा के सांसद हैं । शहर में उनकी छवि मिलनसार लीडर की है । मगर जब तक पार्टी की तरफ से नाम फाइनल नहीं हो रहे
तब तक अटकलों का बाजार गर्म बने रहेगा ।

By Super Admin | February 15, 2024 | 0 Comments

हमारे सपने और संकल्प भी विराट होंगे, पीएम मोदी बोले- 2047 में विकसित भारत बनाना है

New delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'हमें सभी वोटरों तक पहुंचना है। हर वर्ग, हर परंपरा तक पहुंचना है। हमें सबका विश्वास हासिल करना है। और यह सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी भाजपा को ही मिलेंगी। 'भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा दिन है। आज पार्टी के शीर्ष नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

अगले 100 दिन में हमें जुट जाना है

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'अगले 100 दिन में हमें जुट जाना है। सभी वोटरों तक पहुंचना है। हर वर्ग, हर परंपरा तक पहुंचना है। हमें सबका विश्वास हासिल करना है। यह सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी भाजपा को ही मिलेंगी।

भाजपा कार्यकर्ता समाज के लिए कर रहे काम

प्रधानमंत्री ने कहा, 'कल मुझे पदाधिकारियों के साथ बैठने का अवसर मिला। मैं नड्डा जी को और उनकी पूरी टीम को और आप सबको बधाई देता हूं। जब मैं एक साल के काम की रिपोर्टिंग सुन रहा था, तब मैं इतना प्रभावित हुआ कि भाजपा के कार्यकर्ता सत्ता में रहने के बावजूद समाज के लिए इतना कार्य करते हैं। ये दो दिन में जो चर्चा हुई, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हुई हैं।'

By Super Admin | February 19, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव 2024ः सपा ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का ऑफर, क्या डील होगी पक्की?

Lucknow: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी ने से सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने अब तक 27 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, इंडिया गठबंधन में शीट शेयरिंग में मामला फंसा है।

शीट शेयरिंग फाइनल होने पर राहुल के साथ दिखेंगे अखिलेश

सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस के लिए लोकसभा सीटों का ऑफर बढ़ा दिया है। अब अखिलेश यादव की ओर से कांग्रेस को 17 सीटों का प्रस्ताव दिया गया है। सपा का कहना है कि यह हमारी ओर से आखिरी ऑफर है। यदि कांग्रेस इस पर राजी हो जाती है तो अखिलेश यादव राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, 'हमने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीट की अंतिम पेशकश की है। इस पेशकश पर कांग्रेस की स्वीकृति के आधार पर रायबरेली में न्याय यात्रा में अखिलेश यादव का शामिल होना निर्भर करेगा।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

मायावती की दो टूक: बसपा के साथ गठबंधन को लेकर फैलाई जा रही अफवाह, अकेले लड़ने का फैसला अटल

Lucknow: बसपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बसपा के किसी भी दल से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए-दिन गठबंधन संबंधी अफवाह फैलाई जा रही है। इससे साबित होता है कि बसपा के बिना कुछ पार्टियों की सही से दाल गलने वाली नहीं है।

अपने लोगों का हित ही सर्वोपरि

बसपा के लिए अपने लोगों का हित ही सर्वोपरि है। लिहाजा सर्वसमाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनजर बसपा का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों से सावधान रहने के लिए आगाह भी किया है।

बता दें कि कांग्रेस ने बसपा के साथ गठबंधन की संभावनाएं पर नए सिरे से बात करने की बात कही थी। यूपी कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि इंडिया गठबंधन के साथ बीएसपी भी आ जाए। हालांकि मायावती पहले ही अकेले चुनाव लड़ने की बात कह चुकी थीं।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव से पहले 'भानु' की चेतावनी, मांग नहीं माने तो प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी

Noida: किसान आंदोलन का मुद्दा देश भर में गर्म है। एक तरफ पंजाब के किसान दिल्ली कूच करने के लिए सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। तो दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर में भी किसान अब दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं। 23 फरवरी को गौतमबुद्ध नगर के किसान भी दिल्ली कूच करने का ऐलान कर चुके है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन 'भानु' ने भी बीजेपी को चेतावनी दी है। भाकियू भानु ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपना समर्थन दिया था। लेकिन अब भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो वो बीजेपी के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारेंगे।

"बीजेपी ने किया वादा खिलाफी"

भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने किसानों के साथ वादा खिलाफी का काम किया है। धर्मेंद्र चौधरी के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी। इसके अलावा किसान संगठन की मांग को भी मानने की बात बीजेपी ने कही थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। इसलिए अब किसान संगठन भानु ने अपने प्रत्याशियों को लोकसभा में उतारने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि अभी भी अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 4 से 5 राज्यों में संगठन अपने प्रत्याशियों को बीजेपी के खिलाफ उतारेगा। इसके लिए भानु ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

"मीटिंग के बाद भी नहीं बन पाई बात''

धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप कई बार अपनी मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगें मानने तो तैयार नहीं है। भानु के राष्ट्रीय महासचिव के मुताबिक जब बीजेपी उनकी मांग नहीं मानेगी तो सरकार में उनके लोग बैठेंगे और किसानों की सभी समस्याओं को तत्काल हल निकलेगा।

"200 पर बीजेपी को रोकेंगे''

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ये बीजेपी सरकार को किसानों की आखिरी चेतावनी है। अगर उनकी मांगें सरकार नहीं मानती तो 5 राज्यों में बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा बीजेपी दावा करती है कि वो 400 सीटें लोकसभा चुनाव में जीतेंगे लेकिन किसानों की मांग अगर पूरी नहीं हुई तो वो बीजेपी को 200 के अंदर रोक देंगे।

इस नाम से चुनाव लड़ने की है तैयारी

भानु के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि उनकी पार्टी का नाम 'किसान क्रांति दल' उनके संगठन का नाम है। उन्होंने बताया कि ये किसानों के लिए ही पार्टी बनाई गई है। हालांकि चुनाव चिन्ह पर अभी भानु संगठन को आपत्ति है। दरअसल, भानु को कढ़ाई चुनाव चिन्ह के रूप में दिया गया है। जबकि भानु की मांग है कि उन्हें कलम चुनव चिन्ह के रूप में दिया जाए। उन्होंने कहा कि वो अब पेन के जरिए किसानों की ताकत दिखाना चाहते हैं।

इन राज्यों में चुनाव लड़ने की है तैयारी

किसान संगठन भानु के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि वो 5 राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर कुछ दिन पहले ही भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन ने मीटिंग की थी, उसके बाद कोर कमेटी ने राजनीतिक दल बनाने का फैसला लिया था। चुनाव की तैयारी में भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप भी मैदान में उतर चुके हैं। आखिरी चेतावनी देते हुए भानु के राष्ट्रीय महासचिव देते हुए कहा कि अगर किसानों की मांग पूरी होती है तो मोदी ही देश के पीएम बनेंगे, नहीं तो भानु पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरेगी।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने बनाई रणनीति, कार्यकर्ताओं में जीत के लिए भरा जोश

Noida: भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुधनगर की एक बैठक गुरुवार को भाजपा कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर हुई। जिसमें लाभार्थी संपर्क अभियान, शक्ति वंदन अभियान, नमो एप, विश्वकर्मा योजना, बूथ सशक्तिकरण आदि पर समीक्षा की गई।

सरकार की योजनाओं की जानकारी सभी तक पहुंचाएं

बैठक में मुख्य वक्ता लोकसभा चुनाव प्रभारी अनिल शिशोदिया अध्यक्षता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने अध्यक्षता और संचालन ज़िलामहामंत्री योगेश चौधरी ने किया। लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व ज़िला अध्यक्ष बुलन्दशहर अनिल शिशोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव 2024 के लिये बूथ समिति की बैठक, पन्ना प्रमुख के साथ घर घर पार्टी की रीति नीति सरकार की उपलब्धियों गिनवाएं। इसके साथ ही भगवान राम का मंदिर, धारा 370 को हटाना, ग़रीब मजदूर के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताएं।

अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार

ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार जन जन की यही पुकार, इसके लिये हम सबको मिलकर संगठन के कार्य करते हुए गौतमबुधनगर लोकसभा सीट को ऐतिहासिक वोटो के साथ जितना है। इस अवसर पर मुख्यरूप से ज़िला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, दीपक भारद्वाज, योगेश चौधरी, मनोज गर्ग, ज़िला उपाध्यक्ष सेवानंद शर्मा, पवन नागर, पवन रावल, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, ज़िला मंत्री सत्यपाल शर्मा, विकास चौधरी, रिंकु भाटी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राज नागर, सचिन शर्मा पंकज, रावल मण्डल प्रभारी विजय रावल आदि उपस्थित रहे।

By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

प्रधानमंत्री की प्रेरणा व प्रयास से संयुक्त अरब अमीरात में बना पहला हिंदू मंदिरः सीएम योगी

Varansi: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्षों के प्रभु श्रीरामलला के वनवास के कालखंड को समाप्त कर अयोध्या धाम में अपनी दूरदर्शिता, वचनबद्धता और कर कमलों से प्रभु को विराजमान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आए हैं। अयोध्या धाम के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व प्रयास से संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर बना है। गत सप्ताह ही उसका लोकार्पण कर पीएम काशी में पधारे हैं। काशी मंदिरों का ही शहर है। अब काशी की आभा वैश्विक मंच पर सांस्कृतिक रूप से बुलंद हो रही है। अबूधाबी में बना मंदिर भी इसका नया उदाहरण है। पीएम का दुनिया की सबसे प्राचीन सांस्कृतिक नगरी काशी में ऐसे समय में आगमन हो रहा है, इसलिए सबसे प्राचीन सांस्कृतिक नगरी में काशीवासियों की तरफ से पीएम का जोरदार अभिनंदन करता हूं।

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। सीएम ने शुक्रवार को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित सांसद खेलकूद, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि काशी सर्व विद्या की राजधानी होगी।

जब दुनिया सोती है तो पीएम जगकर सड़कों पर आपके हित में कार्य करते हैं


सीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए काशी नए कलेवर के रूप में दुनिया के सामने आई है। कल रात्रि 11 बजे भी लोकप्रिय सांसद के रूप में सड़क पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रहकर प्रधानमंत्री को आप सभी ने विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए देखा होगा। रात्रि 11 बजे जब दुनिया सोती है, तब प्रधानमंत्री जी जगकर आपके हित में कार्य कर रहे थे। यह बताता है कि राजनेता कैसे जनमानस का विश्वास अर्जित कर सकता है। प्रधानमंत्री ने विकास के साथ काशी को नया रूप और हर तबके को मंच भी दिया है। पहली बार देश के जनप्रतिनिधियों के सामने सांसद खेलकूद, सांसद सांस्कृतिक, संस्कृत वेद व फोटोग्राफी की भी प्रतियोगिता के माध्यम से उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत किया।

वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान कर रहे पीएम


सीएम योगी ने कहा कि यह प्रेरणादायी अवसर है। अमूमन जनप्रतिनिधि का मतलब विकास के लिए प्रयास करना होता है, लेकिन प्रधानमंत्री का नियमित रूप से सांसद के रूप में काशी से जुड़ाव है। वे काशीवासियों के हितों के लिए कार्य करते हुए यहां की पुरातन आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा प्रदान कर रहे हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज के अलग-अलग तबके के लोगों को जोड़कर कार्यक्रमों को नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सभागार में श्रद्धेय मालवीय जी की विरासत को याद किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, काशी विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु', रवींद्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे

By Super Admin | February 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1