अपहरण की सूचना के बाद एक्शन में नोएडा पुलिस, बच्चे को करवाया रिहा, आरोपी गिरफ़्तार

नोएडा: बच्चे के अपहरण की सूचना के बाद फेस-2 पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर अपहृत 6 साल के बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ताओं से रिहा करवा लिया। साथ ही आरोपी को भी बॉटेनिकल गार्डन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मोबाइल और फिरौती की रकम 30 हजार रुपये जब्त कर ली गई। आरोपी की पहचान वरुण सिंह के रूप में हुई है, जो हरदोई जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

घर से खेलते हुए गायब हुआ था बच्चा

दरअसल, पीड़ित परिजनों द्वारा थाने में सूचना दी गई कि उनका बच्चा घर के पास से खेलते वक्त अचानक गायब हो गया। पीड़ित परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तलाशी शुरू की। सबसे पहले आस-पास के सभी CCTV को खंगाला गया। हालांकि वहां से पुलिस को कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस को पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनके फोन पर बच्चे के लिए तीस हजार की फिरौती की कॉल आई है। जिसके आधार पर सर्विलांस की मदद ली गई और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

By Super Admin | June 26, 2023 | 0 Comments

किशोर ने लड़कियों को पीछे छोड़ते हुए लंबे बालों का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इंजीनियर सोसाइटी में रहने वाले 15 साल के सिदकदीप का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। सिदकदीप ने लिविंग मेल टीनएजर में सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड बनाया है । सिकदीप के बालों की लंबाई 4 फीट 9.5 इंच, यानी 146 सेंटीमीटर लंबाई है। सिदकदीप सिंह चहल के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 2024 में शामिल किया गया है।


बालों को धोने और सुखाने में लगता है एक घंटा


सिदकदीप ने बताया कि वह सिख धर्म का पालन करते हैं और अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण उन्होंने कभी भी अपने बाल नहीं कटवाए हैं। सप्ताह में दो बार अपने बोल धोते हैं । उनके बाल को धोने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है और सूखने में आधा घंटा लगता है. बालों को ब्रश करने में लगभग 15 मिनट का समय लगता है. इसके बाद पगड़ी बांधने में भी काफी समय लग जाता है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर बाल धोने से लेकर ब्रश करने तक में उन्हें एक घंटे से अधिक का समय लग जाता है।


परिवार के सहयोग से बना पाया रिकॉर्ड


सिदकदीप सिंह ने बताया कि उनके बालों की देखरेख बालों को धोने सूखने और ब्रश करने में उनकी मां पूरा साथ देती हैं । उन्होंने कहा कि आज अगर उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने का मौका मिला है तो यह केवल उसके परिवार की ही देन है, अगर परिवार साथ नहीं देता तो यह उबलब्धि कभी नहीं मिल पाती।


पहले दोस्त चिढ़ाया करते थे


सिदकदीप ने बताया कि पहले उनके दोस्त उनके लंबे बालों के कारण उन्हें चिढ़ाया करते थे. जब मैं अपने बालों को खोलकर सुखाया करता था तो लड़की की तरफ लगने की बात भी बोला करते थे। लेकिन वह सभी लोग मजाक में बोला करते थे। उन्होंने बताया कि अब सभी दोस्तों ने मुझे शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंन कहा कि मैंने सुना था कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम आता है और वह सपना पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर मैं अपना रिकॉर्ड खुद ही तोडूंगा।



By Super Admin | September 20, 2023 | 0 Comments

नाबालिग की मजबूरी का फायदा उठाने वाले धरे गये, तीन गिरफ्तार

नाबालिक को शादी करने के लिए बहला फुलाकर ले जा रहे एक महिला समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नाबालिक को गुरुग्राम से आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में गाड़ी में सीएनजी भरने के दौरान पीड़ित आने बाथरूम के बाहर भाग कर पुलिस के पास पहुंचकर आप बीती बताई। इकोटेक थर्ड पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला समेत तीनों को गिरफ्तार का जेल दिया।

नाबालिग की मजबूरी का फायदा उठा रहे थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि पीड़िता गुरुग्राम की रहने वाली है और उसके माता-पिता नहीं है। एक भाई है जिसने दूसरी शादी कर रखी है पीड़िता की भाभी के परिचित आगरा के रहने वाले लोग गुरुग्राम पहुंचे और नाबालिक पीड़िता को अपने साथ फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे। जैसे तैसे आरोपियों के चंगुल से छूटकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक महिला समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको जेल भेज दिया। साथ ही नाबालिक को मेडिकल के लिए भेज दिया है और उसके बयान करने की पुलिस तैयारी कर रही है।

By Super Admin | November 28, 2023 | 0 Comments

नानी ने नाती का अपहरण 2 लाख रुपये में बेचा था, 8 महीने बाद पुलिस ने किया सकुशल बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 10 मई 2023 को अपहरण किए गए मासूम बच्चे को बरामद कर खुलासा कर दिया है। बिसरख थाना पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं बल्कि उसकी नानी ने ही किया था। जिसे बाद में 2 लाख रुपये में बेच दिया था। 8 माह बाद बच्चे को पाकर मां के आंखों से आंसू छलक पड़े और पुलिस की जमकर तारीफ की।

टीका लगवाने के बहाने बच्चे का कर लिया था अपहरण


एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि शाहबेरी निवासी शिवांगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने इस्लामुद्दीन से प्रेम विवाह किया था। गर्भवती होने के दौरान देखभाल के लिए उसकी मां बबीता अप्रैल में आई थी। एडीसीपी ने बताया कि शिवांगी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद भी बबीता अपने बेटी के घर रुकी हुई थी। इसी बीच 10 मई को इस्लामुद्दीन काम पर गया था और शिवांगी दवा लेने गई थी। इस दौरान बबीता (नानी) बच्चे को टीका लगवाने के बहाने अगवा कर फरार हो गई।

पुलिस ने 30 नवंबर को नानी को कर लिया था गिरफ्तार


एडीसीपी ने बताया कि 30 नवंबर को बबीता को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। बबीता से मिली जानकारी के बाद पुलिस मासूम की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। बबीता ने केवल अपनी सहेली जमुना का नाम बताया था, डॉक्टर व अमरवीर का नाम वह नहीं जानती थी। जमुना भी किराये का घर छोड़कर चली गई थी। सर्विलांस आदि की मदद से बिसरख कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार की टीम ने मंगलवार को हापुड़ की लज्जा कालोनी से मुरादपुर गांव के जमुना उर्फ शिवानी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद दीपक त्यागी और फिर अमरवीर को गिरफ्तार किया गया। अमरवीर के घर पर मासूम पुलिस को मिला।

7 बेटियों के पिता ने खरीदा था बच्चा


आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अमरवीर खेतीबाड़ी करता है और उसकी सात बेटियां हैं। अमरवीर डॉ. दीपक के पास इलाज के लिए आता था। उसने बेटा गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी। जमुना, हापुड़ में एक अस्पताल में नर्स थी। जमुना भी दीपक के संपर्क में थी। जमुना और बबीता की काफी दिन से पहचान है। बबीता ने ही जमुना के साथ मिलकर बेटी के मासूम बच्चे को अगवा कर बेचने की साजिश रची। बबीता व जमुना ने डॉ. दीपक त्यागी से एक लाख रुपये लेकर बच्चा दे दिया। इसके बाद दीपक ने अमरवीर से दो लाख रुपये लेकर बच्चा बेच दिया।

By Super Admin | January 17, 2024 | 0 Comments

खेल-खेल में, या फिर खेल के लिए बच्चे ने ले ली पपी की जान?...

Greater Noida West: गौर सिटी के 14th एवेन्यू से एक विचलित कर देने वाली खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि सोसायटी में एक बच्चे ने एंट्री गेट के सामने बने मिनी लॉन में एक पपी (कुत्ते का बच्चा) को पकड़ कर ग्रॉउंड फ्लोर से नीचे बेसमेंट में फेक दिया.

क्या है पूरा मामला

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे सोसायटी के ही किसी शख्स ने अपने गैलरी से रिकार्ड किया है। इस वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि बच्चा पपी को मिनी लॉन में से पकड़ कर लाता है और ग्राउंड़ फ्लोर की ग्रील पर चढ़कर देखते ही देखते पपी को बेसमेंट पार्किंग लॉट में झोक देता है।

खेल-खेल में ली कुत्ते की जान

बताया जा रहा है बच्चा बार-बार कुत्ते के बच्चे को उठाकर रेलिंग की तरफ ला रहा था, इस घटना को जब वहां मौजूद लोगों ने देखा और उन्हें लगा कि बच्चा कुछ गलत कर सकता है तो उन्होंने बच्चे के इस कारनामे का वीडियो बना लिया। जब तक कोई बच्चे को ऐसे करने से मना कर पाता तब तक बच्चे ने पपी को उठाकर नीचे लॉबी में फेंक दिया। जिसमें पपी की मौत हो गई।

पपी की दर्दनाक मौत से सभी लोग आहत हैं, कई लोग अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर ऐसे बच्चों के गार्जियन को ट्रोल कर रहे हैं। लोग अपनी-अपनी तरह से बच्चे की इस करतूत की आलोचना कर रहे हैं. यह घटना गौतमबुध्द नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के – गौर सिटी के 14th एवेन्यू की बताई जा रही है। फिलहाल नाउ नोएडा ऐसे किसी भी वीडियो की अपनी तरफ से पुष्टि नहीं करता है।

By Super Admin | February 03, 2024 | 0 Comments

साली से मजाक करने पर जीजा ने की थी चौकीदार की हत्या, पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चौकीदार की हत्या खुलासा 2कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त खून से सना डंडा, जैकेट और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है।

खून से सना डंडा बरामद


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीटा 2 थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीदार कृष्णा की हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक पास में रहने वाली महिला से हंसी मजाक करता था। जो महिला के जीजा को अच्छा नहीं लगता था। आरोपी ने अपनी साली से नाजायज संबंध होने के शक में कृष्णा को को डंडे से मारकर हत्या कर दी थी औऱ मौके से फरार हो गया था।

सिर पर मिले थे चोट के निशान


गौतमबुद्ध नगर कमिश्नेरट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 में सेक्टर 36 स्थित एक कंस्ट्रशन कम्पनी में चौकीदार का काम करने वाले कृष्णा मृत अवस्था में मिला था। जिसके सिर पर चोट का निशान पाए गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर घटना स्थल को सुरक्षित करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। इसके बाद पचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

कर्जदारों से बचने के लिए खुद पर किया चाकू से हमला, अपहरण की रची झूठी कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Greater Noida: कर्ज से बचने के लिए सुरजपुर थाना के एक युवक ने पुलिस को गुमराह किया और झूठी सूचना दी। जांच पड़ताल में खुलासा हुआ तो पुलिस ने गलत सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की इस साजिश में पत्नी भी शामिल थी।

भाई ने डायल 112 पर दी सूचना


नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के अनुसार, दादरी क्षेत्र के म्यू सेक्टर -2 निवासी नितिन राघव गुरुवार को डायल 112 पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी गयी कि उनका भाई विकास राघव (28) नौकरी के लिए सैक्टर 142 के लिए जा रहा था। इसी दौरान अल्फा -1 मैट्रो एटीएम पर पैसे निकालने के बाद कुछ लोगो ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। यह बात विकास ने मुझे फोन कर बताई। इसके बाद विकास का फोन लगातार बंद आ रहा है।

फोन के लोकेशन से पता चला


सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विकास की आखिरी लोकेशन जैतपुर चौकी क्षेत्र जुनपत थाना क्षेत्र सूरजुपर के पास होना पायी गयी। इसके बाद थाना सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम की मदद से विकास को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद विकास से गहनता से पूछताछ की गयी तो यह पता चला कि उसके ऊपर काफी लोगों का 8 लाख रुपये कर्ज है। इस कर्जे की मांग से बचने के लिए विकास ने चाकू मारकर लूट होने एवं अपहरण होने की कहानी झूठी कहानी गढ़ी।

पत्नी ने भी पुलिस को किया गुमराह


विकास की पत्नी से भी पूछताछ की गयी तो उसने घटनाक्रम से अनभिज्ञता जतायी। लेकिन बाद में सघन पूछताछ में स्वीकार किया कि विकास पर काफी कर्जा है, उसने कर्जा देने से बचने के लिए यह कहानी रची थी। जिसके बारे में उसे जानकारी थी, लेकिन पति विकास के दबाव के कारण चुप रही।

By Super Admin | April 05, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में ढाबा संचालक के नाबालिग बेटे का कार सवारों ने किया अपहरण, सीसीटीवी में वारदात कैद

Greater Noida: थाना बीटा-2 क्षेत्र ऐच्छर इलाके में ढाबा संचालक के नाबालिग बेटे का बुधवार देर शाम कार सवारों ने अपहरण कर लिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपियों के एक साथ युवती भी दिखाई दे रही है। पुलिस का दावा है कि ढाबा संचालक का बेटा अपनी मर्जी से कार में बैठकर गया है।

आरोपियों ने धक्का देकर कार में बैठाने का आरोप


थाना बीटा-2 क्षेत्र में शिवा ढाबा के संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से मार्केट गया था। जबकि उसका 15 वर्षीय बेटा ढाबे पर बैठा था। दोपहर बाद स्कोडा कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए और बेटे को पास में बुलाया। आरोप है कि कार के पास जाते ही कार सवारों ने उनके बेटे को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस ने अपहरण से किया इंकार


सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में बताई गई गाड़ी की तलाश शुरू कर दी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की। पुलिस का दावा है के ढाबा संचालक का बेटा अपनी मर्जी से चला गया है। थाना बीटा-2 के प्रभारी का कहना है कि जिस सीसीटीवी में घटना के कैद होने की बात कही जा रही है हमने उसकी जांच की है। प्रथम दृष्टया देखने से यह लग रहा है कि किशोर खुद गाड़ी में बैठकर जा रहा है। मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।

By Super Admin | May 02, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो से किडनैप व्यापारी के बेटे का बुलंदशहर में मिला शव, खाकी की लापरवाही आई सामने

Greater Noida: बीटा टू थाना क्षेत्र से 4 दिन पहले दिनदहाड़े किडनैप हुए ढाबा संचालक के बेटे का शव बुलंदशहर में मिला है। जबकि पुलिस अपहरण नहीं होने की बात कह रही थी। ऐसे में खाकी की लापरवाही से एक बच्चे की जान चल गई। बताया जा रहा है अपहरण और हत्या के पीछे लेडी डॉन का हाथ है। फिलहाल पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

सीसीटीवी फुटेज के बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं खोज पाई

बता दें कि व्यापारी कृष्ण शर्मा के बेटे 15 वर्षीय कुणाल का बुलंदशहर में शव नहर में मिला है। कुणाल का चार दिन पहले कार सवार बदमाशों ने एचछर मार्किट में ढाबे से बुलाकर अपहरण कर लिया था। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम का गठन किया था। साथ ही सीसीटीवी देखकर कहा था कि यह अपहरण नहीं है। कृष्ण शर्मा का आरोप है कि चार दिन तक पुलिस की हीला-हवाली करने के कारण उसके बेटे की जान गई है। बटे का शव मिलने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बुधवार को हुआ था अपहरण


बता दें थाना बीटा-2 क्षेत्र में शिवा ढाबा के संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से मार्केट गया था। जबकि उसका 15 वर्षीय बेटा ढाबे पर बैठा था। दोपहर बाद स्कोडा कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए और बेटे को पास में बुलाया। आरोप है कि कार के पास जाते ही कार सवारों ने उनके बेटे को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में एक युवती भी दिखाई दे रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लेडी डॉन का इसमें हाथ है।

By Super Admin | May 05, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो में अपहरण और हत्या का मामला: पिता ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप, बोले- शिकायत के बाद भी नहीं हुई समय पर सुनवाई

Greater Noida: बीटा टू थाना क्षेत्र से 4 दिन पहले दिनदहाड़े किडनैप हुए होटल संचालक के बेटे का शव बुलंदशहर में मिला है। जिसके बाद मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया। मृतक किशोर के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके बेटे का अपहरण होटल के सामने से हुआ था। इस बात की सूचना जब पुलिस को दी गई, तो पुलिस ने इस मामले में कोई त्वरित एक्शन नहीं लिया। यहां तक कि पुलिस ने अपहरण की बात मानने तक से इनकार कर दिया था। जब गांव और परिवार के लोगों ने दबाव बनाया गया तो उनके परिवार के लोगों को ही पुलिस पकड़ ले गई।

"परिवार के लोगों को ही पकड़ ले गई थी पुलिस"

मृतक किशोर के बेटे के पिता कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि दबाव के बाद जब पुलिस ने इस मामले की सुनवाई की तो उनके परिवार के लोगों को ही हिरासत में लेकर टॉर्चर किया गया था। कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के चलते उनके बेटे का मर्डर हुआ है। मीडिया से बात करते हुए किशन कुमार ने कुछ लोगों के नाम भी लिए और उन पर हत्या की आशंका जताई है।

मृतक किशोर के गांव की गीता भाटी ने सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि जब सही आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई थी तो उन पर समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई। फिलहाल व्यापारी के बेटे की हत्या के बाद पूरे गांव में पुलिस के प्रति आक्रोश है। बता दें कि व्यापारी कृष्ण शर्मा के बेटे 15 वर्षीय कुणाल का बुलंदशहर में शव नहर में मिला है। कुणाल का चार दिन पहले कार सवार बदमाशों ने एचछर मार्केट में होटल से बुलाकर अपहरण कर लिया था। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीम का गठन किया था। साथ ही सीसीटीवी देखकर कहा था कि यह अपहरण नहीं है। कृष्ण कुमार का आरोप है कि चार दिन तक पुलिस की हीला-हवाली करने के कारण उसके बेटे की जान गई है। बटे का शव मिलने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक मई को हुआ था अपहरण

बता दें थाना बीटा-2 क्षेत्र में शिवा होटल के संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बुधवार को दोपहर में वह किसी काम से मार्केट गया था। जबकि उसका 15 वर्षीय बेटा ढाबे पर बैठा था। दोपहर बाद स्कोडा कार में सवार कुछ लोग ढाबे पर आए और बेटे को पास में बुलाया। आरोप है कि कार के पास जाते ही कार सवारों ने उनके बेटे को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में एक युवती भी दिखाई दे रही थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लेडी डॉन का इसमें हाथ है।

By Super Admin | May 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1