Greater Noida: अखिल भारतीय किसान सभा आज जेवर टोल पर प्रदर्शन करेगी। जिसमें हजारों किसान हिस्सा लेंगे। किसानों की मांग है कि नोटिफाई गांव के सभी किसानों की गाड़ियां यमुना एक्सप्रेस वे पर परिचय पत्र दिखाने पर फ्री में निकालनी चाहिए।
किसानों के साथ अन्याय नहीं करेंगे बर्दाश्त
किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि जिन किसानों ने अपने पुरखों की जमीन सड़कों में दी है, उनसे भी टोल वसूली होती है। यह सरासर अन्याय है, जिसे किसान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे टोल फ्री किया जाएगा। किसान सभा के युवा नेता प्रशांत भाटी ने कहा कि जीरो पॉइंट से सैकड़ो किसान जेवर टोल के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी सिलसिले में किसान सभा ने कई गांवों में प्रचार किया। इसके साथ ही नुक्कड़ सभाएं कर लोगों का आह्वान किया।
Greater Noida: स्थानीय लोगों से टोल लेने के विरोध में किसानों ने जेवर टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। किसानों के विरोध को देखते हुए टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।
"किसानों को परेशान करते हैं टोल कर्मी''
किसान नेता मोहित नागर का आरोप है कि जिनकी जमीन पर शहर बसा है, उनसे भी टोल कर्मी टोल रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है। एक किसान का आरोप है कि आए दिन टोल को लेकर प्लाजा पर विवाद होता है। किसानों से जबरन टोल वसूला जा रहा है। किसानों से टोल वसूलने के विरोध में भारतीय किसान सभा का जेवर यमुना टोल पर विरोध देखने को मिला।
किसानों की जिला प्रशासन की चेतावनी
टोल प्लाजा पर टोल वसूले जाने के विरोध किसानों ने जेवर टोल प्लाजा पर हल्ला बोला। इस दौरान किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द जिला प्रशासन इस मसले का समाधान नहीं निकलाता तो किसान नेता बड़ी स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के विस्तार को लेकर दादरी तहसील के रेलवे रोड जगेश कुमार के निवास पर मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल नागर की और संचालन दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास ने किया।
कपिल खारी जिलाध्यक्ष नियुक्त
जिला अध्यक्ष अनिल नागर ने संगठन का विस्तार करते हुए कपिल खारी खैरपुर को जिला उपाध्यक्ष, गीता नागर को ग्रेटर नोएडा महानगर महिला अध्यक्ष, जयंती प्रसाद को दादरी तहसील वरिष्ठ संरक्षक मनोगत किया गया। इसी तरह सुंदरलाल शर्मा को दादरी मीडिया प्रभारी, जगेश कुमार और शादाब को सदस्य बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को फूलमाला टोपी पहनकर मनोनीत पत्र देकर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
27 फरवरी को जेवर टोल प्लाजा पर होगी महापंचायत
किसान नेता राजकुमार रूपवास ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता के आदेश अनुसार संगठन का विस्तार करते हुए लोगों को सदस्यता ग्रहण करवा रहे हैं। आगामी 27 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन की एक महापंचायत जेवर टोल प्लाजा पर 11:00 बजे होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष महापंचायत को संबोधित करेंगे।
महापंचायत में इन मांगों को उठाया जाएगा
रूपावास ने बताया कि टोल रोड के दोनों तरफ सर्विस रोड, स्थानीय किसानों आईडी के आधार पर टोल फ्री, जिन किसानों की जमीन अधिकरण की है उनके बच्चों को रोजगार, जो 64 परसेंट मुवजा बाकी है वह तुरंत वितरित किया जाए, पत्रकार बंधुओ, दो पहिया वाहनों, भूतपूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानी परिवार और दिव्यांगों का टोल फ्री और टोल रोड पर स्ट्रीट लाइट एवं शौचालय आदि की सुविधा की मांग को लेकर महापंचायत होगी। संगठन विस्तार के दौरान जगेश कुमार किसान नेता राजकुमार रूपबास अनिल नागर गीता नागर जयंती प्रसाद कपिल खारी अमित मुखिया युवराज सिंह सुंदरलाल शर्मा योगेश कुमार छोटू कुमार शादाब शाहनवाज जितेंद्र अनिल कुमार आदि लोग मौजूद थे।
ग्रेटर नोएडा: टोल को लेकर आये दिन झगड़ा, मारपीट करना और टोल कर्मियों की पिटाई करना अब आम सी बात हो गई है, क्योंकि ऐसी घटनाएं आये दिन देखने को मिल ही जाती हैं. ऐसा ही कुछ जेवर टोल प्लाजा क्रॉस करते ही 2 किलोमीटर की दूरी पर बने रैंप टोल प्लाजा पर हुआ. रैंप टोल प्लाजा जेवर कस्बे और गांव को जोड़ता है. जहां 12 फरवरी को एक ब्रेजा कार में सवार चार युवकों ने टोल के पैसे नहीं देने को लेकर कर्मचारियों से विवाद किया था. मारपीट के बाद टोल कर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की थी. आपको बता दें कि आगरा से नोएडा जाने वाले एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की तरफ बढ़ते हुए जेवर टोल प्लाजा क्रॉस करते ही 2 किलोमीटर की दूरी पर रैंप टोल प्लाजा बना हुआ है जहां पर विवाद हुआ था.
फास्टटैग में पैसे ना होने पर विवाद
रैंप टोल प्लाजा जेवर कस्बे और गांव को जोड़ता है. जहां 12 फरवरी की शाम को करीब 4:30 बजे पर एक सफेद ब्रेजा कार आई. गाड़ी के शीशे के आगे लगे फास्ट टैग में पैसे न होने के कारण बैरियर नहीं खुला. इस कारण वहां पर खड़े टोल कर्मी ने कैश में पैसे लेने की बात कही लेकिन गाड़ी में सवार चारों युवकों ने पैसे देने से मना कर दिया और चारों युवक सुरक्षाकर्मियों से गाली गलौज करने लगे. देखते ही देखते एक युवक आया और सुरक्षाकर्मी से भिड़ गया और फिर आपस में जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इतना ही नहीं ब्रेजा गाड़ी चालक ने वहां पर खड़े सुरक्षाकर्मियों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की. ये घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
तीन दिल्ली और एक ग्रेटर नोएडा का है युवक
जेवर टोल प्लाजा के मैनेजर जेके शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चारों युवकों की पहचान कर गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कार में सवार तीन युवक दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे, जबकि एक युवक ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है. चारों के खिलाफ मारपीट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024