Noida: कुत्तों के हमले की घटना अब आम हो चुकी है। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी या फिर सेक्टर से कुत्तों के हमले की सूचना आती रहती है। गाज़ियाबाद में कुत्तों के हमले एक नाबालिग की जान चली गई थी, इसके बावजूद अधिकारी इसे लेकर संज्ञान लेते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-51 स्थित जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।
प्राधिकरण के नियमों का भी नहीं हो रहा पालन
जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और आवारा कुत्तों की समस्या को उनके सामने रखा। निवासियों ने बताया कि 100 से ज्यादा आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। आए दिन ये कुत्ते किसी ना किसी पर हमला भी बोल देते हैं। जिसके चलते लोग डरे हुए हैं।
'सोसायटी में बच्चे खेलने भी नहीं निकलते'
प्राधिकरण में अपनी समस्या को लेकर AOA अध्यक्ष और सोसायटी निवासी पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आवारा कुत्तों का खौफ इतना है कि बच्चे सोसायटी में भी खेलने नहीं निकलते। कुछ दिन पहले इसी सोसायटी में रहने वाले एक रिटायर्ड IAS अधिकारी को भी आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था।
गाज़ियाबाद की घटना से भी नहीं ले रहे सबक
पिछले महीने गाज़ियाबाद में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिक को अपना निशाना बनाया था। जिसकी बाद में मौत भी हो गई थी। आवारा कुत्तों की समस्या अब गंभीर होती जा रही है। बावजूद इसके अभी तक इससे कैसे निजात पाया जाए, इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
Noida: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट में लोगों के फंसने का सिलसिला लगातार जारी है। अब सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी में एक महिला अपनी बच्ची और सास के साथ फंस गई। करीब तीनों पंद्रह मिनट तक लिफ्ट में ही फंसे रहे। इस दौरान बच्ची और बुजुर्ग महिला काफी परेशानी हो गई। वहीं महिला द्वारा अलार्म बजाने और शोर मचाने के बाद गार्ड मौके पर पहुंचा और तीनों को बाहर निकाला। घटना 3 अक्टूबर की बताई जा रही है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
इमरजेंसी बटन दबाने के बाद भी तुरंत कोई नहीं पहुंचा
सोसाइटी एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि विष्णु त्यागी की पत्नी नेहा उनकी बेटी और सासु मां सोसाइटी के एन-10 टावर में रहती है। 3 अक्टूबर को तीनों किसी काम से लिफ्ट से नीचे जा रहे थे। करीब दो से तीन मिनट बाद लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट टावर के 15 और 16 वीं मंजिल के बीच में फंस गई। काफी आवाज और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई नहीं आया। बार बार इमरजेंसी बटन भी दबाया गया।
20 मिनट बाद गार्ड ने तीनों लोगों को निकाला, बुजुर्ग महिला को लगी चोट
करीब 15 से 20 मिनट बाद बिल्डिंग का गार्ड आया और उसने लिफ्ट का गेट खोला। लिफ्ट 15 और 16वें फ्लोर के बीच फंसी थी ऐसे में काफी गेप होने की वजह से कोई भी ऊपर नहीं आ पा रहा था। गार्ड ने कुर्सी मंगवाई और इसके बाद एक-एक करके तीनों को बाहर निकाला गया। लिफ्ट में नेहा त्यागी की सांस 74 साल की है। जिनको कुर्सी से ऊपर आने के दौरान उनके घुटने में चोट भी लगी है। योगेश सिंह ने बताया कि कई बार वे प्राधिकरण और बिल्डर से सोसाइटी की लिफ्ट को लेकर शिकायत कर चुके है। लेकिन अब तक इस समस्या से निजात नहीं मिला है।
Noida: साइबर ठगी के मामले इस डिजिटल युग में तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए रोज नए -नए तरीके अपना रहे हैं, जिसमें पढ़े लिखे व्यक्ति भी फंस जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा मामला में सामने आया है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्टर-36 स्थित साइबर क्राइम थाने पर मंगलवार को केस दर्ज कराया है। साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से दस लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
घर बैठे पार्ट टाईम जॉब कर लाखों कमाने का दिया झांसा
जेपी अमन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर नीतिश कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया था। जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी। नीतीश ने बताया कि जब मैसेज करने वालों से बात की तो टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ दिया। इसके बाद आरोपियों ने कुछ ई कॉमर्स वेवसाइट के ऑनलाइन पेज को अच्छा रेटिंग और रिव्यू करने का टास्क दिया था, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया।
पहले निवेश किया फिर धोखा दिया
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि इस दौरान उनको कुछ फायदा हुआ। इसके बाद जालसाजों ने दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा और उनका एक अकाउंट बना दिया गया। इसके जरिए उन्होंने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया। शुरुआती दौर में काफी फायदा हुआ लेकिन जब उनकी रकम लाखों में पहुंच गई तो उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया। इसके बाद फिर से अकाउंट को खोलने का झांसा देकर कई बार में 10 लाख 45 हजार रुपए ले लिए। जब उन्होंने रुपए मांगे तो टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
Noida: नवरात्रि में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मां दुर्गा की स्थापना हुई है, जहां स्थानीय लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने जेपी अमन सोसाइटी में आयोजित अमन दुर्गा पूजा समिति में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया और साथ ही सभी सोसाइटी के नागरिकों को शुभकामनाएं दी। ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत की। इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि माँ का आशीर्वाद यूं ही हम सब पर बना रहे। आज मैं जो कुछ भी हूं, आप की वजह से हूं।
हर दिन अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन
बता दें कि अमन दुर्गा पूजा समिति पिछले पांच सालो से इस पूजा का आयोजन करती आ रही है। रिटायर्ड मेजर लक्ष्मण तिवारी, सुरिंदर नाथ सिन्हा, रतन भट्ट, सुधा जोशी, योगेंदर सिंह, भारत परमार, हेमंत परमार, एडवोकेट ब्रिजेश, नवीन जोशी, वसंत, पंकज, अनिरुद्ध तिवारी, प्रभु मिश्रा, नवीन कुमार, चित्रांश, प्रमोद, शिवकुमार, सत्यप्रकाश, सुमित बहुगुणा की टीम ने इस पूजा का आयोजन किया है। जिसमें मंच का संचालन जसप्रीत कौर बहुगुणा और अविनेश तिवारी ने किया। 3 अक्टूबर से शुरू हुए इस भव्य आयोजन में अमन सोसाइटी के लोगो का उत्साह देखते ही बनता है। हर दिन अलग अलग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जो रामनवमी तक चलेगा। सेंट्रल पार्क में हो रहे इस दुर्गा पूजा में सुबह-शाम की आरती के साथ-साथ कीर्तन और फिर कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है।
10 अक्टूबर को मां की प्रतिमा मंदिर में होगी स्थापित
इस नवरात्रि में माँ दुर्गा की संगेमरमर की भव्य प्रतिमा भी दुर्गा समिति द्वारा मंदिर में स्थापित की जा रही है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 10 अक्टूबर को की जाएगी। इस बार दुर्गा पूजा में अमन के निवासियों रात होने का बस इंतज़ार करते है। ताकि इस कार्यक्रम का आनंद ले सके। मेले में बच्चों से लेकर सभी बड़े लोगों के लिया कुछ न कुछ ज़रूर है। इसके साथ ही खाने की अलग अलग व्यंजन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
गुलशन बेलिना सोसायटी में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
वहीं, ग्रेटर नोएडा गुलशन बेलिना सोसायटी में शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भव्य आयोजन किया गया है। सोसायटी की कल्चरल कमिटी और सभी निवासियों के सहयोग से प्रतिदिन भजन संध्या आयोजित की जा रही है, जिसमें लोग बड़ी संख्या में भाग लेकर भक्ति भाव से ओतप्रोत हो रहे हैं। हर शाम माता की आरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें सोसायटी के सभी वर्ग के लोग मिलकर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। प्रसाद वितरण में भी श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी जा रही है।
11 अक्टूबर को डांडिया नाइट का आयोजन
आगामी 11 अक्टूबर को माँ का भंडारा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नृत्य और भक्ति का संगम होगा। वहीं, 12 अक्टूबर को माँ दुर्गा की विदाई एवं सिंदूर खेला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी महिलाएं माँ को विदा कर अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करेंगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023