Noida: नवरात्रि में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मां दुर्गा की स्थापना हुई है, जहां स्थानीय लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसी कड़ी में गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने जेपी अमन सोसाइटी में आयोजित अमन दुर्गा पूजा समिति में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया और साथ ही सभी सोसाइटी के नागरिकों को शुभकामनाएं दी। ग्रेटर नोएडा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत की। इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि माँ का आशीर्वाद यूं ही हम सब पर बना रहे। आज मैं जो कुछ भी हूं, आप की वजह से हूं।
हर दिन अलग-अलग प्रोग्राम का आयोजन
बता दें कि अमन दुर्गा पूजा समिति पिछले पांच सालो से इस पूजा का आयोजन करती आ रही है। रिटायर्ड मेजर लक्ष्मण तिवारी, सुरिंदर नाथ सिन्हा, रतन भट्ट, सुधा जोशी, योगेंदर सिंह, भारत परमार, हेमंत परमार, एडवोकेट ब्रिजेश, नवीन जोशी, वसंत, पंकज, अनिरुद्ध तिवारी, प्रभु मिश्रा, नवीन कुमार, चित्रांश, प्रमोद, शिवकुमार, सत्यप्रकाश, सुमित बहुगुणा की टीम ने इस पूजा का आयोजन किया है। जिसमें मंच का संचालन जसप्रीत कौर बहुगुणा और अविनेश तिवारी ने किया। 3 अक्टूबर से शुरू हुए इस भव्य आयोजन में अमन सोसाइटी के लोगो का उत्साह देखते ही बनता है। हर दिन अलग अलग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जो रामनवमी तक चलेगा। सेंट्रल पार्क में हो रहे इस दुर्गा पूजा में सुबह-शाम की आरती के साथ-साथ कीर्तन और फिर कल्चर प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है।
10 अक्टूबर को मां की प्रतिमा मंदिर में होगी स्थापित
इस नवरात्रि में माँ दुर्गा की संगेमरमर की भव्य प्रतिमा भी दुर्गा समिति द्वारा मंदिर में स्थापित की जा रही है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 10 अक्टूबर को की जाएगी। इस बार दुर्गा पूजा में अमन के निवासियों रात होने का बस इंतज़ार करते है। ताकि इस कार्यक्रम का आनंद ले सके। मेले में बच्चों से लेकर सभी बड़े लोगों के लिया कुछ न कुछ ज़रूर है। इसके साथ ही खाने की अलग अलग व्यंजन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
गुलशन बेलिना सोसायटी में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
वहीं, ग्रेटर नोएडा गुलशन बेलिना सोसायटी में शारदीय नवरात्रि और दुर्गा पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी भव्य आयोजन किया गया है। सोसायटी की कल्चरल कमिटी और सभी निवासियों के सहयोग से प्रतिदिन भजन संध्या आयोजित की जा रही है, जिसमें लोग बड़ी संख्या में भाग लेकर भक्ति भाव से ओतप्रोत हो रहे हैं। हर शाम माता की आरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें सोसायटी के सभी वर्ग के लोग मिलकर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। प्रसाद वितरण में भी श्रद्धालुओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी जा रही है।
11 अक्टूबर को डांडिया नाइट का आयोजन
आगामी 11 अक्टूबर को माँ का भंडारा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नृत्य और भक्ति का संगम होगा। वहीं, 12 अक्टूबर को माँ दुर्गा की विदाई एवं सिंदूर खेला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी महिलाएं माँ को विदा कर अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करेंगी।
Comments 0