Greater Noida West: सांसद महेश वर्मा शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से रूबरू हुए और और सीधा संवाद किया। इस दौरान सांसद अपने ही जाल में फंस गए। स्थानीय लोगों ने एक से बढ़कर एक समस्याएं गिना दीं। सांसद ने सबसे पहले ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-16 B सोसायटी में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। इसके बाद लोगों से संवाद किया।
बिल्डरों पर लगाया मनमानी का आरोप
इसके बाद सांसद वेदांत सोसाइटी में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना और संवाद किया। इस दौरान सोसाइटी के रहिवासियों ने बिल्डर मनमानी करने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि बिल्डर ने तो बड़े-बड़े सपने दिखाकर फ्लैट बेंच दिए लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। बिल्डर ने फ्लैट बेचने वाले को अधर में लटका दिया है। इस बात को सांसद ने भी स्वीकार किया।
सोसाइटी के लोगों ने गिनाई समस्याएं तो दंग रह गए सांसद
वहीं, सीधा संवाद में लोगों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट आज समस्याओं का अंबार बन चुका है। यहां जितनी तेजी से लोगों की आबादी बढ़ी है, उतनी ही तेजी से समस्या बढ़ रही है। जिसका अब निदान होता तो कम से कम नहीं दिख रहा है। लोगों ने कहा कि यहां ऊंची-ऊंची इमारते हैं, जिनमें लाखों लोग रह रहे हैं। लेकिन इन सोसायटियों की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है।
अधिकतर फ्लैटों की नहीं हुई रजिस्ट्री
बता दें कि रेडिकॉन वेदांतम सोसाइटी में पार्किंग और जर्जर हालत ही बड़ी परेशानी नहीं है। जीवन भर की पूंजी लगा चुके लोग को बिल्डर की लपरवाही के चलते अभी तक इस सोसायटी के ज्यादातर बॉयर्स के फ्लैट की रजिस्ट्री तक नहीं शुरू हुई है। इस मामले में भी सांसद महेश शर्मा ने संज्ञान लिया। बता दें कि इससे पहले तो सोसायटी निवासियों ने अथॉरिटी के अलावा कई जन प्रतिनिधियों के सामने भी अपनी समस्या रखा थी। जिसका अभी तक निदान नहीं हुआ। हालांकि सांसद महेश शर्मा के आश्वासन के बाद लोगों की उम्मीद जगी है। उन्होंने सोसायटी की समस्या के साथ मेन मार्केट को जोड़ने वाली टूटी सड़क को सुधरवाने का भी आश्वासन दिया।
इन सोसाइटियों में भी सांसद ने किया संवाद
सांसद महेश वर्मा ने इसके अलावा पटेल नियो टाउन, निराला स्टेट, गैलेक्सी नॉर्थ एवन्यू फर्स्ट, सेक्टर 3 डुप्लेक्स और फर्स्ट गौर सिटी में पहुंचकर लोगों सीधा संवाद किया। इस दौरान इन सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने अपनी समस्याएं गिनाईं। वहीं, सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान दादरी विधायक भी मौजूद रहे।
Greater Noida West: बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान सेक्टर-16 B स्थित अजनारा होम्स के निवासी सांसद महेश शर्मा से मिलने पहुंचे। उन्होंने सांसद के सामने अपनी समस्याओं को रखा। सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
OC और CC जारी करने में देरी
अजनारा होम्स सोसायटी में बिल्डर की लापरवाही के अलावा एक और मुद्दा लोगों के लिए मुश्किल का सबब है। सोसायटी के एन और ओ टावरों में सीसी यानि कम्लीट सर्टिफिकेट और ओसी (अधिभोग प्रमाणपत्र) जारी करने में देरी से संबंधित चल रहे मुद्दों को लेकर लोगों ने सांसद के सामने अपने समस्या को रखा। जिस पर सांसद महेश शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या को हल किया जाएगा।
'जल्द शुरू होगी रजिस्ट्री'
सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्या को सुनकर अपनी प्रतिबद्धता को आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस मसले को मुख्यमंत्री के सामने उठाने की भी बात कही। सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रजिस्ट्रियां खोली जाएंगी।
'जल्द ही दिखेंगे सकारात्मक परिणाम'
सांसद महेश शर्मा से मिलने के बाद लोग भी आश्वासत नजर आए। लोगों को एक बार फिर से भरोसा जगा है कि उनकी परेशानियों को जल्द समाधान निकलेगा। सांसद महेश शर्मा से मिलने अजनारा होम्स सोसायटी के कई लोग पहुंचे थे। जिसमें गणेश दीक्षित, अतुल दीक्षित, नीरज गुप्ता, अभिषेक और प्रदीप बसंल शामिल थे।
Noida: पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद गौतम डॉक्टर महेश शर्मा का 'मेरा सांसद मेरा गांव' अभियान के तहत भाजपा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा अखिलेश नागर के आवास पर स्वागत किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि दत्त शर्मा ने गांव की मुख्य समस्याओं को सांसद के सामने विस्तार से रखा। जिसमें किसानों का 64 परसेंट मुआवजा स्थानीय युवाओं को नौकरी दनकौर बाईपास सड़क निर्माण विभिन्न समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।
स्थानीय युवाओं को 40% नौकरी दी जाएगी
सांसद महेश शर्मा ने सभी ग्राम वासियों से कहा कि किसानों का 64 परसेंट मुआवजा जल्द ही वितरित होने लगेगा, जो बोर्ड बैठक में पास हो गया है। दनकौर बाईपास की समस्या का भी जल्द ही समाधान किया जाएगा। स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। स्थानीय युवाओं को 40% नौकरी दे जाएगी।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी मंडल, मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा नगर, पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह, महामंत्री अमित नागर, संदीप जैन, अतुल मित्तल, पूर्ण पहलवान, मास्टर स्वराज सिंह, हरेंद्र शर्मा, पंकज कौशिक, यशपाल सिंह, सोनू वर्मा, नवीन पंडित, हरिओम पहलवान, सिंगा पंडित, बंटी शिवम शर्मा, ओमकार भाटी समेत युवा मौजूद रहे।
Noida: लोकसभा चुनाव का नोटिफिकेश अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है और मतदाताओं को लुभाना शुरू कर दिया है। इसके साथ बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जहां सबसे पहले उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर यूपी की सियासत में हलचल मचा दी थी, वहीं अब भाजपा ने एक साथ 51 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। गौतम बुद्ध नगर से एक फिर डॉ.महेश शर्मा पर भरोसा जताया है। लेकिन इस बार गौतम बुद्ध नगर में महेश शर्मा की जीत थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है। क्योंकि कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसको लेकर किसान और स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से नाराज हैं।
किसानों की मांग पर चुप्पी पड़ सकती है भारी
गौतमबुद्ध नगर जिले में बड़ी संख्या में किसान सरकार और प्रशासन से नाराज हैं। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा, नोएडा और यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं। किसानों को मुआवजा, रोजगार, प्लॉट जैसे कई मुद्दे हैं, जो कई बार आश्वासन के बाद भी नहीं पूरे हुए हैं। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है। किसान पहले से ही इसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में भुगतने की धमकी दे चुके हैं। वहीं, सबसे अधिक किसान यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नाराज हैं, क्योंकि इन्होंने कभी समर्थन नहीं दिया। किसानों के विरोध प्रदर्शन में विधायक और सांसद कभी नजर नहीं आए और न ही कोई आश्वासन दिया। जिससे यह मुद्दा भाजपा उम्मीदवार के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।
ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो मुद्दा बन सकता है गले की हड्डी
इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में काफी दिनों से मेट्रो चलाई जाने की मांग लोग कर रहे हैं। एक साल से अधिक समय से स्थानीय लोग हर सप्ताह प्रदर्शन कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो शुरू करने की मांग उठाते हैं। क्योंकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में धीरे-धीरे आबादी बढ़ रही है और आवागमन की सुविधा न होने से लोगों में रोष है। जबकि सरकार या स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मांग को लेकर अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। ऐसे में मतदान के समय भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग अपना रोष जाहिर कर सकते हैं।
समय पर फ्लैट रजिस्ट्री और पजेशन न मिलना बड़ा मुद्दा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में लगातार सोसाइटियां बस रही हैं और लगातार ऊंची इमारतें भी बन रही हैं। जिनके लाखों खरीदार हैं। लाखों लोगों को बिल्डरों ने फ्लैट तो बेच दिए हैं लेकिन इन्हें रजिस्ट्रे से लेकर पजेशन मिलने में बड़ी दिक्कत हो रही है। लगातार मांग करने के बाद सरकार ने यह मुद्दा सुलझाने की कोशिश की है और बिल्डरों को सहूलियत दी है। जिसकी वजह से अब कुछ लोगों के फ्लैट के रजिस्ट्री होने लगे हैं। लेकिन अभी भी बहुत बड़ा तबका है, जो रजिस्ट्री के लिए धक्के खा रहा है। ऐसे में ये लोग भी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज हैं। इस मुद्दे पर सत्तारूढ भाजपा को थोड़ा बहुत नुकसान हो सकता है। क्योंकि पूरी जीवन की कमाई लगाने वाले दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हुए हैं।
Greater Noida West ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की मुराद पूरी हो गई है। ग्रेटर नोएडा का पहला फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। एक मूर्ति गोलचक्कर पर बने एफओबी को आज 3 बजे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। सांसद महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार उद्घाटन करेंगे।
539 लाख में बना एफओबी
बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम और लगातार हो रहे हादसे के कारण यहां के लोग काफी दिनों से फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद योगी सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद प्राधिकरण ने एक मूर्ति गोल चक्कर के पास 539 लाख की लागत एफओबी तैयार किया है। यह शहर का पहला एफओबी है। बताया जाता है कि यहां पर काफी सड़क हादसे हो चुके हैं और इनमें कुछ लोगों की मौत भी हुई।
काफी समय से लोग कर रहे थे मांग
आपको बता दें कि एक मूर्ति गोलचक्कर के पास फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। फुटओवर ब्रिज बनने से पहले कई लोगों की इस स्थान पर काफी सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बाद फैसला लिया गया कि बहुत जल्द फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा और डेढ़ महीने तक लगातार काम चलने के बाद शहर का पहला एफओबी बनकर तैयार हो गया है।
प्राधिकरण को हर महीने होगा 9 लाख रुपए का फायदा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलावा कैलाश अस्पताल के सामने, जगत फार्म के सामने, निराला स्टेट के सामने और सुपरटेक इकोविलेज के सामने भी फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि सभी फुटओवर ब्रिज बनने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को करीब 9 लाख रुपए का फायदा हर महीने होगा।
Greater Noida: क्षेत्रीय विकास के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जन आंदोलन सामाजिक संगठन ने मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रेटर नोएडा वेस्ट 130 मीटर रोड से होते हुए बादलपुर, दुजाना, महावड़ और कल्दा गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के निर्माण की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने की गुहार लगाई गई है।
हाईवे तक सड़क बनाने की मांग
दादरी और आसपास के गांवों के निवासियों ने पिछले 16 वर्षों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे तक सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की है। सामाजिक संगठन, किसान संगठन और जन आंदोलन संगठन ने इस मांग को अनेकों बार विभिन्न मंचों पर उठाया है, लेकिन आज तक यह मुद्दा अधूरा ही रहा है। जन आंदोलन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने कहा, यह सड़क मार्ग न केवल हमारे गांवों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र का विकास भी होगा। हम पिछले 16 सालों से इस मांग को उठा रहे हैं, और अब समय आ गया है कि इसे पूरा किया जाए।
सड़क बनने से होगा चहुंमुखी विकास
किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज नागर ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया कि सरकार ने 130 मीटर रोड से "गांव अच्छेता" तक 60 मीटर सड़क निर्माण की अधिसूचना जारी की है, लेकिन यह अधूरी है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि यह सड़क मार्ग गांव कल्दा तक विस्तार किया जाए, जो ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे से जोड़ता है। काल्दा गांव में पहले से ही भूमि अधिग्रहण हो चुका है, जिससे इस मार्ग का निर्माण संभावित है। प्रधान सुशील नागर ने कहा कि अगर यह मार्ग बन जाता है, तो यह दादरी क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।
सांसद ने क्षेत्रवासियों का दिया भरोसा
ज्ञापन लेने के बाद डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि वे इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा, "यह मार्ग हमारे क्षेत्र के लिए चहुंमुखी विकास साबित होगा। अगर यह मार्ग बनता है तो मेरा सांसद क्षेत्र एक नई चमक प्राप्त करेगा और दादरी का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा। मैं इस सड़क के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।" इस मांग को सरकार और अथोरिटी के समक्ष मजबूती से रखेंगे और इस परियोजना को प्राथमिकता देंगे।
अपने अधिकारों के लिए लड़ने को तैयार
भाजपा जिला अध्यक्ष (युवा) राज नागर ने कहा कि, हम इस सड़क के निर्माण के बिना क्षेत्र के विकास की कल्पना नहीं कर सकते। यह सड़क न केवल हमारे गांवों को जोड़ने का साधन है, बल्कि यह हमारे बच्चों के भविष्य और हमारी आजीविका के लिए भी आवश्यक है। सामाजिक कार्यकर्ता आलोक नागर ने कहा कि क्षेत्र के लोग अपने अधिकारों और विकास के लिए संगठित होकर लड़ने के लिए तैयार हैं। अब देखना यह है कि सरकार और सांसद महेश शर्मा इस मांग को कितनी जल्दी और प्रभावी ढंग से पूरा कर पाते हैं।
सामाजिक और राजनीतिक संगठनों विकास कार्य को अनिवार्य बताया
ज्ञापन सौंपने के दौरान, जन आंदोलन संगठन के साथ-साथ क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में इस मांग का समर्थन किया और इसे क्षेत्र के विकास के लिए अनिवार्य बताया। ज्ञापन सौंपने में ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन, वरिष्ठ समाजसेवी और किसान नेता मास्टर मनोज नागर, सुशील प्रधान किसान नेता, विनोद अधाना, मा.विनोद नागर चैयरमैन आफिसर्स इण्टर नैशनल विधालय, अशोक भाटी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन,राज नागर युवा जिला अध्यक्ष, आलोक नागर संस्थापक सदस्य करप्शन फ्री इंडिया, रमेश बंसल, अजय भाटी, परमेंद्र चैची एडवोकेट, संजीव चैची एडवोकेट, सोमेश ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान युवा सेवा संगठन, यशपाल नागर, रवि बीडीसी राजेंद्र मौजूद रहे।
Noida: सांसद और लोकसभा की हाउसिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया। इसके साथ ही केंद्रीय विद्युत,आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिष्टाचार से मुलाकात की।
दादरी किसानों की समस्याओं को भी रखा
सांसद ने खट्टर से मुलाकात के दौरान अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को रखा। महेश शर्मा ने एनटीपीसी दादरी के किसानों की समस्या, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो के विस्तार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। शर्मा ने खट्टर को बताया कि इस क्षेत्र में मेट्रो का विस्तार न केवल यातायात की समस्या को हल करेगा बल्कि विकास को भी गति मिलेगी। मंत्री खट्टर ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। मनोहर लाल खट्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन मुद्दों पर तुरंत ध्यान दें और कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
केंद्रीय मंत्री का जताया आभार
इसके बाद सांसद शर्मा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का हार्दिक अभिनंदन किया और उनके सकारात्मक रवैये के लिए धन्यवाद दिया। यह मुलाकात गौतमबुद्ध नगर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
नोएडा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे तक लंबे समय से लंबित हाईवे परियोजना को जल्द पूरा करने की मांग की है। इस परियोजना के तहत 130 मीटर रोड से वाया बादलपुर होकर गांव कल्दा तक का मार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल रोड से जुड़ना है, जिससे जीटी रोड पार के गांवों को भी बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा।
साल 2008-09 में शुरु हुआ था काम, लेकिन अब तक नहीं हो सका पूरा
डॉ. महेश शर्मा ने अपने लेटर में इस बात का उल्लेख किया कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम, साल 2008-09 में ही पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी सड़क निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है। इसकी वजह से स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें, इस परियोजना के मामले को प्रकाश में लाने वाले ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन सामाजिक संगठन, अन्य राजनीतिक संगठनों और किसान संगठनों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया था।
परियोजना के पूरा होने से आर्थिक विकास को मिलेगा प्रोत्साहन
लेटर के माध्यम से उन्होंने आगे बताया कि इस सड़क परियोजना के पूरा होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आस-पास के गांवों के लोगों को यातायात की सुगमता मिलेगी और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने पत्र में विभागीय स्तर पर इस परियोजना पर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी. को भी इस पत्र की प्रतिलिपि भेजी है, ताकि इस मुद्दे पर त्वरित और समुचित कार्रवाई हो सके। इस परियोजना का महत्व न केवल स्थानीय निवासियों के लिए, बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर के लिए भी है। यह क्षेत्र विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में अच्छी सड़क सुविधाओं का होना अत्यंत आवश्यक है।
लोगों को उम्मीद कि जल्द होगा समाधान
आखिर में पत्र में उन्होंने लोगों की उम्मीद के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा कि जनता को उम्मीद है कि सांसद महेश शर्मा और अन्य संबंधित अधिकारियों की इस पहल से जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना पर काम शुरू होगा, जिससे स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान होगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
Noida: नोएडा स्टेडियम में गुरुवार को विधिवधान से रामलीला का मुख्य अतिथि सांसद महेश शर्मा ने शुभारंभ किया। सांसद महेश शर्मा ने भगवान हनुमान की आरती विधि विधान से पूजा अर्चना की। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति ने सांसद महेश शर्मा का ज़ोरदार स्वागत किया। रामलीला सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगी। वहीं, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा स्टेडियम में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया जायजा लिया। उन्होंने कहा शहर में रामलीला मंचन को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
39 सालों से निरंतर हो रहा रामलीला का मंचन
बता दें कि पिछले 39 वर्षो से निरंतर नोएडा शहर में प्राधिकरण एवं प्रशासन की सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजयादशमी महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड नोएडा स्टेडियम सैक्टर 21ए नोएडा में ह रहा है। इस बार रामलीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर तक आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष दिल्ली एवं मुंबई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा। 12 अक्टूबर को रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और अगले दिन दिनांक 13 अक्टूबर को को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया के साथ इस वर्ष लीला का विश्राम होगा।
6 अक्टूबर को निकलेगी राम बारात
वहीं, भव्य राम बारात बैड बाजे, रथ, ढोल नगाड़े एवं सुंदर झांकियों के साथ 6 अक्टूबर को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19, नोएडा से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर विभिन्न सेक्टर होते हुए रामलीला मैदान में रात्रि 8 बजे पहुंचेगी। मंच की सुंदरता एवं भव्यता पूर्व से भी इस बार और अच्छी से दर्शायी गई जिसमें 3डी एफेक्ट दिया गया है।
इस बार 100 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन
मंच एवं पूरे ग्राउंड पर बहुत ही सुंदर लाइट की व्यवस्था एवं आने वाले सभी भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। इस रावण 100 फीट, कुंभकरण 90 फीट, मेघनाथ के 80 फीट पुतला दहन किया जाएगा। रंग बिरंगे अंदाज में पगड़ी पहने बिजली की लाइट से जगमगाते हुए तथा सुंदर आतिषबाजी के साथ दहन किया जायेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सेवक, संस्था के सदस्य/ पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगें। पूरे आयोजन के दौरान खाने- पीने का फूड स्टाल, झूला, सर्कस, फायर क्रैकर शो का भी आयोजन किया जायेगा। रामलीला मंचन देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में आते हैं और विजय दशमी (दशहरा) के दिन वीआईपी अतिथियों, अधिकारी, प्रमुख व्यक्ति सहित समारोह में लाखों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे।
Noida: गौतमबुद्ध नगर से तीसरी बार भारी वोटों से जीतने वाले सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को अहम जिम्मेदारी मिली है। सांसद को लोकसभा की हाउसिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार को संसद का विशेष सत्र समाप्त होने के दौरान इस समिति का गठन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया है। इस समिति में लोकसभा के 12 सदस्यों को नामित किया गया है। बता दें कि यह समिति लोकसभा सदस्यों के लिए आवासीय सुविधाओं और उनसे संबंधित मुद्दों पर काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य सांसदों को उचित और सुविधाजनक आवास प्रदान करना है, जिससे वे अपने संसदीय कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से कर सकें।
इस बार 8.57 हजार वोटों से जीते थे
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर महेश शर्मा वर्ष 2014 और 2019 से लगातार सांसद हैं और तीसरी बार भी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने 8 लाख 57 हजार 829 वोट हासिल कर गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर को 5 लाख 59 हजार 472 वोटों से हराया था। इससे पहले वह नोएडा के विधायक भी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि डॉ. महेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं। राजस्थान के अलवर जिले में नीमराना के पास मनेठी गांव में डॉ. महेश शर्मा का 30 सितंबर 1959 को जन्म हुआ था। महेश शर्मा की शुरुआती पढ़ाई गांव में ही हुई। इसके बाद वह दिल्ली चले आए। यहां उन्होंने ग्रेजुएशन किया। फिर नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से वर्ष 2012 में उन्होंने मानद उपाधि ली। डॉ. महेश शर्मा एक चिकित्सक हैं और कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के मालिक हैं।
समिति में शामिल 12 सदस्यों के नाम
डॉ. महेश शर्मा - अध्यक्ष
कल्याण बनर्जी - सदस्य
सुधीर गुप्ता - सदस्य
कृपानाथ मल्लाह - सदस्य
दग्गुबती पुरंदेश्वरी - सदस्य
सुखजिंदर सिंह रंधावा - सदस्य
मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी - सदस्य
अपराजिता सारंगी - सदस्य
कोडिकुन्नील सुरेश - सदस्य
डॉ. टी सुमाथी अलिएस थामीजहाची थांगापण्डिअण - सदस्य
अक्षय यादव - सदस्य
दिनेश चंद्र यादव - सदस्य
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024