IND Vs ENG: क्या है वो वजह जिसके चलते दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा गया रिजर्व डे?

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच के लिए तैयार है। इस मैच में बारिश के पूरे आसार हैं। लेकिन मौसम के हालात को देखते हुए भी तय कार्यक्रम में रिजर्व डे नहीं रखा गया। हालांकि टीम इंडिया के लिए राहत की खबर ये है कि आईसीसी के नियम के मुताबिक, सुपर-8 की टॉपर टीम, इन परिस्थितियों में फाइनल में प्रवेश कर जाती है। इसलिए अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

पहले सेमीफाइनल के लिए है रिजर्व डे

टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है, जबकि गुयाना में दिन के खेल के दौरान बारिश होगी, ऐसा बताया गया है। वहीं, दूसरी तरफ पहले सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे न होने का दोषी कौन?

टी-20 विश्वकप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। ये मैच गुयाना में खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल पर बारिश का गंभीर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसके पीछे की वजह दोनों मैचों का समय है, जहां त्रिनिदाद में दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच दिन-रात का खेल है, जोकि स्थानीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा, और गुयाना में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल दिन में खेला जाएगा, जोकि स्थानीय समयानुसार 28 जून को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।  28 जून उन दोनों टीमों के लिए यात्रा का दिन है जो फाइनल में पहुंचेंगी, जो 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। इसलिए अगर पहले मैच में बारिश होती है, तो 27 जून को रिजर्व दिन तक चलेगा। लेकिन अगर भारत बनाम इंग्लैंड मैच बारिश होती है, तो ऐसा संभव नहीं है। हालांकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए लगभग चार अतिरिक्त घंटे आवंटित किए गए हैं। 

By Super Admin | June 26, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024: बीते एक साल में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को पहुंचाया 3 बार फाइनल में

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार फाइनल का सफर तय कर रही है।

टी-20 विश्वकप फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से अपनी दिग्गज टीम का छवि को बरकरार रखते हुए फाइनल में पहुंच गई है। अब आखिरी जंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। जिसे जीतकर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में दूसरी बार चैंपियन बन सकती है।

बीते साल वन-डे विश्वकप का फाइनल

भारतीय टीम ने बीते साल 19 नवंबर को आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला था, भले ही टीम इंडिया फाइनल में हार गई हो। लेकिन टीम ने अजेय रथ पर सवार होकर फाइनल तक का सफर तय किया था।

टेस्ट चैंपियनशिप 2023

इसी के साथ ही साल 2023 में ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि वहां पर टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार मिली थी। ऐसे में जब टीम इंडिया लगातार फाइनल में रोहित की कप्तानी में पहुंची है। तो उनके नाम लगातार तीन आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तानों के साथ दर्ज हो गया है। रोहित के अलावा एमएस धोनी और केन विलियमसन ही तीन अलग-अलग आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचा चुके हैं। हालांकि रोहित अबतक आईसीसी का कोई खिताब टीम इंडिया को नहीं जिता सके हैं।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024 Prize Money: सिर्फ विनर को ही नहीं, 20वें नंबर पर रहने वाली टीम को भी ICC करेगा मालामाल

टी-20 विश्वकप 2024 का विनर कौन होगा? इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जीतने वाली टीम को टी-20 विश्व-विजेता का खिताब तो मिलेगा ही, साथ ही एक बड़ी प्राइज मनी भी दी जाएगी। वैसे, खास बात ये भी है कि इस साल की प्राइज मनी बीते टी-20 विश्वकप की प्राइज मनी की दोगुनी है। आईसीसी ने विश्वकप की शुरूआत से पहले ही टोटल 11.25 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि करीब 93.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। जबकि साल 2022 में ईनामी राशि करीब 46.6 करोड़ रुपयों के बराबर थी। जिसमें विनर टीम इंग्लैंड को 13.3 करोड़ ईनाम के तौर पर दिए गए थे। तो चलिए इस बार विश्वकप 2024 के विनर को, रनरअप को और किसे कितनी प्राइज मनी दी जाएगी, वो जानते हैं....

विनर टीम को मिलेंगे 20 करोड़

आज भारत बनाम साउथ अफ्रीका में जो भी विनर टीम होगी, उसे प्राइज मनी के तौर पर भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 20.4 करोड़ की रकम की जाएगी। साथ ही रनरअप यानी कि उपविजेता टीम को इससे आधी प्राइज मनी यानी 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही सेमीफाइनल से जो दो टीमें ( इंग्लैंड और अफगानिस्तान) बाहर हुई, उन्हें प्राइज मनी के तौर पर साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

हर टीम के लिए है प्रोत्साहन मनी

सेमीफाइनल की तक पहुंचने वाली 4 टीमों के साथ ही बाकी टीमों को भी स्टेज के हिसाब से प्राइज मनी दी जाएगी। जो 4 टीम सुपर-8 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाईं, उन्हें करीब 3.19 करोड़ रुपये मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को ढ़ाई करोड़ रुपये और जो टीम पॉइंट्स के आधार 13वें से 20वें स्थान पर रहीं हैं, उन्हें करीब 1.87 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी।

मैच जीतने पर 26 लाख रुपए

इसी के साथ ही ICC ने ईनामी राशि के साथ ही ये भी तय कर रखा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच जीतने पर 26 लाख रुपये अलग से मिलेंगे।

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

टीम इंडिया के वेलकम की जबरदस्त तैयारी, 'विक्ट्री परेड' से लेकर पीएम मोदी से मुलाकात तक, जानिए टीम पूरा शेडयूल  

भारतीय क्रिकेट टीम जीत के बाद वतन वापसी के लिए बारबाडोस से रवाना चुकी है। आईसीसी टुर्नामेंट फतेह कर लौट रही टीम इंडिया को लेने के लिए बीसीसीआई ने स्पेशल फ्लाइट भेजी है। खिलाड़ियों के वेलकम के लिए देशभर के फैंस की निगाहे टकटकी लगाए, वापसी का इंतजार कर रही हैं। क्या है टीम इंडिया का पूरा शेडयूल, 'विक्ट्री परेड' से लेकर पीएम मोदी से मुलाकात तक, भव्य स्वागत की हो गईं तैयारियां...

पीएम मोदी से होगी मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम इंडिया गुरुवार को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच रही है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को लाने के लिए एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान भेजा था। टीम इंडिया दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच सकती है। वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे।

मुंबई में टीम इंडिया की होगी 'विक्ट्री परेड'

भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी। यहां पर एक खुली बस में लगभग 1 किलोमीटर तक, टीम इंडिया के खिलाड़ी खुली बस में विक्ट्री परेड का हिस्सा लेंगे। यह परेड नरिमन पॉइंट से वानखेडे़ स्टेडिमय के बीच होगी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।

तय हुआ ये शेडयूल

टीम इंडिया कल यानी कि गुरूवार सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकती है। इसके बाद ब्रेकफास्ट किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ी इस मुलाकात के बाद मुंबई के लिए रवाना होंगे। यहां विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह प्राइज मनी देंगे। टीम इंडिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर भी भारी संख्या में समर्थक पहुंच सकते हैं।

By Super Admin | July 03, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला और अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा हिसाब बराबर

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्वकप में मिली हार का बदला लेते हुए, ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। एक बदला भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन अभी साल 2022 की हार का हिसाब भी बराबर करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित की अग्रेसिव पारी देखने को मिली, तो अंग्रेजी टीम और भी सहम गई है।

साल 2022 का हिसाब होगा बराबर

टीम इंडिया 27 जून को इंग्लैंड के साथ गुयाना स्टेडियम में सेमीफाइनल की जंग लड़ेगी। रोहित एंड टीम को इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करना है। वो हिसाब साल 2022 का है। जब टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत के लिए काल बनी थी। क्या अजीब इक्तेफाक है कि सेमीफाइनल का बदला सेमीफाइनल में ही पूरा होगा। पिछले वर्ल्ड कप की बात करें, तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेले गए टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

जब सेमीफाइनल में मिली थी हार

एडिलेड ओवल के साल 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की पारी खेली थी। एक बार फिर से टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से साथ आमना-सामना करेगी।

By Super Admin | June 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1