Noida: नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप के ठिकानों पर गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। दिल्ली और नोएडा की IT टीम छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम ने सुबह 5 बजे से ही यथार्थ के सभी हॉस्पिटल और 5 मालिक के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
आधा दर्जन गाड़ियों में करीब 15 इनकम टैक्स के अधिकारी नोएडा के अस्पताल में पहुँचकर कार्रवाई कर रहे है।
Noida: नोएडा में आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें दिल्ली एनसीआर के जानी मानी तीन कंपनियों में छापा पड़ा है। यह कार्रवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है। बता दें करीब 45 इनकम टैक्स अधिकारी छापेमारी में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक ये छापामारी नोएडा के सेक्टर-136 में हो रही है।
भूटानी, लॉजिक्स समेत कई बिल्डरों पर एक्शन:
जानकारी के अनुसार, भूटानी, लॉजिक्स के और भी कई बिल्डरों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार ये रेड़ नोएडा समेत एनसीआर के तमाम ठिकानो पर जांच की कार्रवाई जारी है। तीनों बिल्डरों के दफ्तर, घर और कंपनी अधिकारियों के आवास पर छापे मारे गए हैं। यह कार्रवाई आयकर की नेशनल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की अगुवाई में की जा रही है। टीम छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कब्जे में लेकर खंगाल रही है। फिलहाल इस रेड से नोएडा में हड़कंप मचा हुआ है।
New Delhi: आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। उपमुख्यमंत्री मनीष, सिसोदिया, संजय सिंह और सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब विधायक गुलाब सिंह इनकम टैक्स के रडार पर आ गए हैं। मटियाला विधानसभा से विधायक गुलाब सिंह यादव के कई ठिकानों पर रविवार की सुबह से आयकर विभाग की की टीमें छापेमारी कर रही है। टीम ने नोट गिनने के लिए मशीन भी मंगा ली है।
सुबह 3 बजे ही टीम पहुंच गई थी घर
शुरू में ये जानकारी आई थी कि ईडी की रेड है, लेकिन बाद में जानकारी मिली की इनकम टैक्स की रेड है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम सुबह 3 बजे गुलाब सिंह के द्वारका स्थित घर पर पहुंची और तब से जांच जारी है. इस बीच लगभग पौने 12 बजे के करीब नोट गिनने वाली मशीन भी मंगाई गई. इससे स्पष्ट है कि आप विधायक गुलाब सिंह यादव के द्वारका स्थित इस घर से काफी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।
गुलाब सिंह पर पार्षद टिकट के लिए पैसे मांगने का आरोप
बता दें कि गुलाब सिंह यादव पर नवंबर-दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव में अपने विधानसभा क्षेत्र से संबंधित वार्डों से निगम पार्षद का टिकट देने के बदले पैसे लेने का आरोप है। पार्षद का टिकट मांग रहे एक प्रत्याशी ने टिकट न मिलने पर चुनाव प्रचार के दौरान एक नुक्कड़ सभा में गुलाब सिंह यादव पर हमला भी कर दिया था और उनको दौड़ाते हुए उनके साथ मारपीट की थी।
केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड
बता दें कि गुलाब सिंह यादव से पहले आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के यहां भी ईडी की छापेमारी हो चुकी है. उन पर ईडी का केस भी चल रहा है। जबकि शुक्रवार को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर उनकी 10 दिन की रिमांड मांगी थी। 3 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद कोर्ट ने रात 8 बजे केजरीवाल को ईडी की 6 दिन की हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया. अब केजरीवाल को 28 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Agra: आयकर विभाग ने आगरा के तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर शनिवार को छापा मारा। व्यापारियों के दुकान, घर समेत अन्य ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीम पहुंचने से अन्य व्यापारियों में हड़कंप में म गया है। बताया जा रहा कि अभी तक छापेमारी में 60 करोड़ रुपये बरामद हए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ एमजी रोड स्थित वीके शूज, ढाकरान स्थित मंशु फुटवियर और हींग की मंडी स्थित हरमिलाप फुटवियर पर कार्यवाही शुरू की ।जूता इकाइयों के कार्यालयों व अन्य परिसरों में टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही है। आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर यह कार्रवाई आयकर विभाग कर रहा है। टीमें फाइलें और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस भी चेक कर रही हैं । आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर जूता कारोबारियों में हड़कंप मचा है । कारोबारी एक-दूसरे से ले एक्शन की जानकारीरहे हैं ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है। इसी के साथ सरकार अपने कार्यों में तेजी भी ला रही है। वहीं अगले महीने केंद्र सरकार पूरक बजट पेश करने वाली है। इसी कड़ी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार बैठकें कर रही हैं। वहीं बजट को लेकर आम जनमानस सरकार से काफी उम्मीदें लगाए बैठा है और लोगों को विश्वास है कि इस बार के बजट में उनके लिए कुछ खास जरूर होगा। वहीं इस बार के बजट में वित्त मंत्रालय मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए आयकर छूट से जुड़े विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। पीएम मोदी ने भी पिछले दिनों अपने एक संबोधन में कहा था कि मध्यमवर्ग देश के विकास का चालक है और उनकी भलाई और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। तो ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार का बजट राहत भरा होगा।
नौकरीपेशा लोगों को आयकर में छूट की उम्मीद
वहीं नौकरी-पेशा लोगों को इस बजट में मोदी सरकार से आयकर में छूट की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव कर सकती है। खबर है कि सरकार 15 से 17 लाख सालाना आय वालों के लिए आयकर की दरें कम करने पर विचार कर रही है। सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोगों को न्यू टैक्स रिजीम के तहत लाया जाए। मालूम हो कि पिछले कार्यकाल में मोदी सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम को लॉन्च किया था, सरकार न्यू टैक्स रिजीम को लोकप्रिय बनाने के लिए लगातार उसमें बदलाव कर रही है। अब अगर सालाना 15 से 17 लाख कमाने वालों के लिए न्यू टैक्स रिजीम के तहत कम टैक्स का प्रावधान किया जाता है, तो फिर इससे बड़े पैमाने पर लोगों को राहत मिलेगी। गौरतलब है कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत सरकार 7 लाख रुपये तक के सालाना इनकम पर आयकर छूट देती है। वहीं ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत 5 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। इसके बाद दोनों पर 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी लागू होता है। यानी न्यू टैक्स रिजीम के तहत सालाना 7.50 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर स्लैब में बड़े बदलावों की घोषणा की है. अब स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है। वहीं, अब तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। जबकि 3 से 7 लाख तक की कमाई पर 5 प्रतिशत, 7 से 10 लाख की आय पर 10 फीसदी, 10 से 12 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 15 फीसदी और 12 से 15 लाख के टैक्सेबल इनकम पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा। जबकि 15 लाख से ज्यादा के आय पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि चैरिटी के मामलों में दो अलग-अलग व्यवस्थाओं की जगह एक कर छूट व्यवस्था होगी। साथ ही विभिन्न भुगतान के लिए पांच फीसदी टीडीएस की जगह दो फीसदी टीडीएस की व्यवस्था होगा।
टीडीएस भरने में देरी अब अपराध नहीं होगा
म्यूच्युअल फंड्स या यूटीआई के पुनः खरीददारी पर 20 फीसदी टीडीएस को वापस ले लिया गया है। ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस को एक फीसदी से घटाकर 0.1 फीसदी कर दिया गया है। साथ ही टीडीएस भरने में देरी को अपराध भी नहीं माना जाएगा। ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स के लिए टीडीएस एक फीसदी से घटाकर 0.1 फीसदी किया गया है।
सोना-चांदी हुआ सस्ता
वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली 3 दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने की घोषणा की है। इसके साथ हीसोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% करने की घोषणा की। नवाचार, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। बुनियादी अनुसंधान और प्रोटोटाइप विकास के लिए अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान कोष की स्थापना की जाएगी। वाणिज्यिक स्तर पर निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए का वित्तपोषण पूल भी बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 4 होगा शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, '25,000 ग्रामीण बस्तियों को सभी मौसमों के अनुकूल सड़कें प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 4 का शुभारंभ किया जाएगा। बिहार में अक्सर बाढ़ आती रहती है। सरकार 11,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। असम, जो हर साल बाढ़ से जूझता है, उसे बाढ़ प्रबंधन और संबंधित परियोजनाओं के लिए सहायता मिलेगी। बाढ़ के कारण व्यापक नुकसान झेलने वाले हिमाचल प्रदेश को भी बहुपक्षीय सहायता के माध्यम से पुनर्निर्माण के लिए समर्थन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड, जिसे भूस्खलन और बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है, उसे आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
Income tax calculator: Paying your income in tax often troubles people. This is the reason why people follow many options of tax savings.
Income Tax: Under Section 139 of the Income Tax Act, if a person’s total taxable income exceeds the exemption limit before claiming deductions
As taxpayers prepare for filing their Income Tax Return (ITR) for FY 2024–25 (AY 2025–26), many individuals are asking an important question:
Filing your Income Tax Return (ITR) 2025 is now faster, easier, and more convenient than ever before. With the latest mobile app-based filing system,
BSNL’s New ₹1 Plan: Unlimited Calling and 2GB Data at Unbelievable Price – Full Details Here
August 02, 2025New Ayushman Card List Released: Check Your Name Online for All States Including UP & Bihar
August 25, 2025