Noida: हुंडई कम्पनी के वेयरहाउस में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग भयभीत हो गए. इसके बाद आग लगने की सूचना दमकल विभाग के साथ पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई.
जानकारी के अनुसार, हुंडई कंपनी के वेयरहाउस में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के दौरान वेयर हाउस में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची 6 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई तब तक वेयरहाउस में रखी एसी और टीवी समेत 88 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
नोएडा सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि संभवतः आग शार्ट सर्किट से लगी होगी. वेयरहाउस के नजदीक में मौजूद ट्रांसफार्मर में संभवतः शार्ट सर्किट हुआ होगा, इसके बाद ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगी. फिलहाल इस घटना में जनहानि नहीं हुई है. समय रहते ही वेयरहाउस में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया था.
Noida: ब्रांडेंड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेचते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सेक्टर-15, पार्ट-1, गुडगांव स्थित जाँच अधिकारी एम/एस ब्राण्ड प्रोटेक्टर्स इण्डिया प्रा.लि. के जांच अधिकारी ने थाना सेक्टर-24 नोएडा में आकर सूचना दी कि नोएडा हॉट में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे हैं.
240 पेंट और 4 नकली शर्ट बरामद
सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ नोएडा हॉट जाकर सिद्धार्थ गाखर व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों नोएडा हॉट में दुकान लगाकर पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड की 240 पेंट व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के 4 नकली शार्टस बरामद हुए हैं.
नकली कपड़ों को असली बताकर बेच रहे थे
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीटर इग्लैंण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़ों की सेल लगाकर असली कपड़ों के रूप मे बेच रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की.
Noida: थाना बिसरख पुलिस ने कैब लूट की घटना का 48 घण्टें में पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ लूटी गई कैब, दो फोन और नकदी भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों ने 13 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था.
वृंदावन जाने के लिए शातिरों ने बुक की थी कैब
पुलिस के मुताबिक, 13 अगस्त की दोपहर समय करीब 03 बजे इटैहडा गोल चक्कर थाना बिसरख क्षेत्र से दो अज्ञात युवकों द्वारा एक कैब को वृंदावन मथुरा ले जाने के लिये बुक किया. इसके बाद ड्राइवर को वृंदावन मथुरा ले जाकर यह कहकर वापस ले आये कि उन्हें वापस नोएडा ही जाना है. जो भी किराया होगा उसका भुगतान कर देंगें. इसके बाद रात्रि 9.30 बजे लगभग मथुरा सेवृं नोएडा वापस आते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर निकट परीचौक के पास से अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध असलहा व चाकू दिखाकर ड्राइवर से कैब, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान को लूटकर फरार हो गये थे. अगले दिन 14 अगस्त को थाना बिसरख पर ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
तमंचा और कारतूस भी बरामद
इसी बीच बिसरख पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा दी गई गोपनीय सूचना के आधार पर लूटी गयी कैब औरा, दो फोन, दो अन्य फोन, एक स्मार्ट वाच व एक तंमचा, एक कारतूस , एक चाकू और लूटे हुये 2500 रुपये के साथ तरुण सिंह और चन्द्रप्रकाश उर्फ चिन्टू को चिपियाना से एकमूर्ति आने वाले 6 प्रतिशत रोड पर गिरफ्तार किया गया.
ऑनलाइन पैसा भी किया था ट्रांसफर
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार थाना बिसरख के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कैब लूट की घटना की योजना बनाई गयी थी, जो अभी फरार है, उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 14239 रूपये आनलाइन अपने तीसरे साथी के खाते में ट्रांसफर किये थे जिसमें से 2500 बरामद कर लिया गया है. शेष रूपये तीसरे साथी व खाने पीने में खर्च करना बताया है.
दोनो अभियुक्त पूर्व में डिलिवरी बॉय का काम करते थे, जिनको रास्तो की सही जानकारी थी. दोनो को नौकरी छूट गयी थी और पैसों की आवश्यकता के कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. बरामद गाड़ी से आज भी किसी अन्य घटना करने की फिराक में थे.
Noida: उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशालय के निर्देशानुसार पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अंडर-17 कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
चयनित खिलाड़ी मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर की उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर-17 कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है, वह आगामी 19 नवंबर 2023 को कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल टीम गौतम बुद्ध नगर बालक वर्ग में अंडर-17 में निशांत, अंतुल, नवीन, विशाल, विपेंद्र, नीतीश, ऋषभ, भारत, देव नागर का चयन हुआ है. इसके अलावा ग्रीको रोमन टीम में गौतम बुद्ध नगर बालक वर्ग में अंडर-17 में विदेश, विपिन कुमार, लवी व वंश यादव सम्मिलित हैं.
Noida: थाना बिसरख पुलिस ने दो जाल साजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठते थे।
3.50 लाख में किया कार का सौदा
जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को पुष्पेन्द्र पुत्र अजयपाल और अमन कुमार ने मो. उमर की गाड़ी को अपनी बताकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्टाम्प पेपर तैयार कर, कूट रचना कर बतौर गिरवी रख तीन लाख पचास हजार रुपये ले लिया था। इसके बाद कार को बेंच दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जाँच कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच 18 अगस्त को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर पुष्पेन्द्र और अमन को गेलैक्सी वेगा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम बनूपुरा थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ हाल पता घुकना मोङ के पास कोतवाली सिटी गाजियाबाद है। जबकि उम्र अमन कुमार निवासी कोशिक भवन पुराना कोण्डली थाना कोण्डली पूर्वी दिल्ली है।
Noida: थाना कसारा क्षेत्र में मामूली विवाद में गोली चलाने की घटना प्रकाश में आई है। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।
थाना कासना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरसा में स्कूटी खड़ी करने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों विवाद हो गया। इसके बाद प्रदीप पुत्र ब्रजपाल के परिजन ने सतीश के परिजनों के साथ मारपीट की।
दोनो एक दूसरे के पडोसी व एक ही परिवार से सम्बन्ध रखते है। विवाद के दौरान सचिन व अंकित द्वारा फायरिंग की गयी है। जानकारी के अनुसार सचिन के पास लाइसेंसी पिस्टल है,अंकित द्वारा अवैध शस्त्र से फायरिंग की गयी है। फायरिंग से दूसरे पक्ष के रोहित पुत्र सुरेंद्र को गोली कि छर्रे लगे है।जिसे पुलिस द्वारा घायल अवस्था में यथार्थ अस्पताल भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत स्थिर है। अन्य किसी को चोट या क्षति नहीं है। फायरिंग करने वाले अंकित के भाई अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनो पक्षों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई कसाना थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल मौके पर शान्ति व्यवस्था स्थापित है।
Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा फाइनेंस हब कंपनी संचालित कर फर्जी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी सेक्टर 63 नोएडा में लोन दिलाने के सम्बन्ध में फर्जी काल सैन्टर खोलकर व एक फर्जी कम्पनी FINANCE HUB GROUP नाम से के लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी लोगों से फाईल चार्ज व लोन अप्रूवल के कमीशन के नाम पर लोन की राशि के अनुसार पैसे लेते थे।
एक साल से लोगों को चूना लगा रहे थे आरोपी
पिछले एक वर्ष से फाईनेन्स हब ग्रुप के नाम से फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर कस्टमर को दिखाकर रूपयो की ठगी कर रहे थे। ठगी गई रकम कई फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर करवाते थे। आरोपियों के कई फर्जी बैंक खातो में करीब 5,82000 , 4,60000, 4,22000 करीब चौदह लाख चौंसठ हजार रूपय मिले हैं । सेक्टर 63 थाना पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुये खातों को सीज करा दिया है। मुख्य अभियुक्त विपिन पूर्व में बिहार राज्य से जेल जा चुका है।
पुलिस ने छापा फर्जी कॉल सेंटर पर छपा मारकर विपिन कुमार, हिमांशु शर्मा पुत्र नीरज कुमार शर्मां , पंकज पुत्र आसाराम, अवनीश कुमार पुत्र बृजेश कुमार, पुनीत गौतम पुत्र ओमवीर सिंह,
अभिषेक पुत्र हरिओम सिंह को गिरफ्तार किया है।
Greater Noida: थाना ईकोटेक प्रथम क्षेत्र में पुलिस व स्वाट टीम और बदमाश में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दो बदमाश चकमा देकर हुए फरार
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की सिंहराज भाटी गैंग के सक्रिय सदस्यों से मुठभेड़ हो गई. सिंहराज भाटी गैंग के सदस्य अनिल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दो बदमाश पुलिस पर फायर करते हुये फरार हो गये. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और कार बरामद हुआ है.
गिरफ्तार बदमाश इमलियका में की थी फायरिंग
बता दें कि गिरफ्तार बदमाश अनिल सिंहराज भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है. जो इस गैंग के लिए अवैध वसूली व लोगो में भय व्याप्त करने का काम करता है. बदमाश अनिल 17 जुलाई को ग्राम इमलियाका में सुनील नागर के घर पर अपने साथियों से मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें दो व्यक्ति बाल-बाल बच गये थे. 18 अगस्त को भी ग्राम सिरसा में फायरिंग व मारपीट की गयी थी. जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था, इसके सम्बन्ध में थाना कासना पर मुकदमा दर्ज है.
25 हजार का इनाम पुलिस ने किया था घोषित
इस संबंध में थाना ईकोटेक प्रथम पर मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तार बदमाश अनिल आरोपी द्वारा दो दिन पूर्व दिल्ली में भी स्क्रेप के काम में वर्चस्व को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर औखला थाना क्षेत्र दिल्ली में भी फायरिंग की थी. अभियुक्त के विरूद्ध हत्या व हत्या का प्रयास जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश अनिल पर पहले से ही 25000 रुपये का इनाम घोषित है.
Noida: नोएडा सेक्टर 66 में एक मकान का प्लास्टर गिरने से पति-पत्नी घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
थाना फेज 3 स्थित मामूरा सेक्टर 66 के एक मकान में किराए पर रह रहे मूल रूप से बिहार के रहने वाले पति-पत्नी के ऊपर अचानक छठ का प्लास्टर भरभरा कर गिरने लगा जिसके मलबे में दबाकर दोनों घायल हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायल पति पत्नी बिहार के रहने वाले हैं
जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ है वह बहुत पुरानी है। इस बिल्डिंग में 22 कमरे हैं, जहां मजदूरी करने वाले परिवार किराए पर रहते हैं।थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मामूरा स्थित छत्रपाल के मकान का प्लास्टर गिरने लगा जिसकी चपेट में आकर बिहार के रहने वाले दिनेश और उनकी पत्नी रंजू देवी घायल हो गई। जिस मकान में हादसा हुआ यहां 22 कमरे हैं घायल दंपत्ति मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं।
Greater noida: थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है।थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने सिरसा गोलचक्कर के पास से जेवर जनपद से जिला बदर बदमाश टिंकू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के देखकर भागते हुए बदमाश की गाड़ी पेड़ से टकराई
ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा सिरसा गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी तभी एक हरियाणा नम्बर की गाडी आती दिखायी दी। जिसे रूकने का इशारा किया तो चालक ने कार को नहीं रोका, तेजी से चलाते हुए कार आगे जाकर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसके बड़ बदमाश ने गाडी से उतरकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली
इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु अस्पातल में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस तथा 01 कार होण्डा सिटी बरामद की गयी है। अभियुक्त के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास ,अपहरण, लूट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश है जो करीब पांच माह से थाना जेवर से जिलाबदर चल रहा था।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023